मापन इंस्ट्रूमेंट प्रश्न और उत्तर (Measuring Instruments MCQ In Hindi)
,
UPPCL TG–2 परीक्षा को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में मापन यंत्र से संबंधित 25 बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर (Measuring instruments mcq) दिए गए हैं। ये सभी प्रश्न राज्यों के द्वारा आयोजित किए जाने वाले विद्युत विभागों के साथ–साथ अन्य आईटीआई इलेक्ट्रिशियन तकनीकी भर्ती परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
Measurement & Instruments MCQ In Hindi |
1. ________ विक्षेपण द्वारा मीटर की शुद्धता निर्धारित की जाती है?
(A) फुल स्केल (Full Scale)
(B) हॉफ स्केल (Half Scale)
(C) फुल स्केल का 1/3
(D) फुल स्केल का 1/10
Ans: A
2. डीसी वोल्टेज नापने में अधिकतर किस वोल्टमीटर की वरीयता दी जाती है?
(A) MI टाइप
(B) PMMC टाइप
(C) इंडक्शन टाइप
(D) हॉट वायर टाइप
Ans: B
3. केल्विन ब्रिज का क्या उपयोग है?
(A) लो रेजिस्टेंस (Low resistance)
(B) लो वोल्टेज (Low voltage)
(C) लो फ्रिकवेंसी (Low frequency)
(D) लो करंट (Low current)
Ans: A
4. MI टाइप अमीटर (ammeter) में क्वायल होती है?
(A) पतले तार के कम चक्कर (Less turn of thin wire)
(B) मोटे तार के कम चक्कर (Less turn of thick wire)
(C) पतले तार के अधिक चक्कर (More turn of thin wire)
(D) मोटे तार के अधिक चक्कर (More turn of thick wire)
Ans: B
5. आदर्श वोल्टमीटर का आंतरिक प्रतिरोध कितना होता है?
(A) शून्य (Zero)
(B) कम (Low)
(C) उच्च (High)
(D) अनन्त (Infinity)
Ans: D
6. निम्न में से किस मीटर के साथ सीटी (CT) का उपयोग नहीं किया जाता है?
(A) वॉटमीटर
(B) ऊर्जा मीटर
(C) वोल्टमीटर
(D) अमीटर
Ans: C
7. 0–40 V का वोल्टमीटर पैमाना है। इसके किस भाग में त्रुटि सर्वाधिक होगी?
(A) 0–10 V
(B) 10–20 V
(C) 20–30 V
(D) 30–40 V
Ans: A
8. एक टोंग टेस्टर (Tong tester) में होता है?
(A) पोटेंशियल ट्रांसफार्मर
(B) करंट ट्रांसफार्मर
(C) पॉवर ट्रांसफार्मर
(D) डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर
Ans: B
9. PMMC और MI टाइप दोनों _______ प्रकार के यंत्र है?
(A) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक
(B) इलेक्ट्रोस्टेटिक
(C) इलेक्ट्रोडायनेमिक
(D) इलेक्ट्रो थर्मल
Ans: A
10. मापी यंत्रों को उनके प्रकार से मिलान करिए?
I. वॉटमीटर (wattmeter) A. इंटीग्रेटिंग (integrating)
II. वॉट हॉवर मीटर (watt hour meter) B. इंडिकेटिंग (indicating)
III. टेनजेन्ट गलवानोमीटर (tangent galvanometer) C. एब्सोल्यूट मीटर (absolute meter)
(A) I–A, II–B, III–C
(B) I–C, II–A, III–B
(C) I–C, II–B, III–A
(D) I–B, II–A, III–C
Ans: D
11. क्रिंपिंग त्रुटि (creeping error) किसमे होती है?
(A) वॉटमीटर
(B) ऊर्जा मीटर
(C) मल्टीमीटर
(D) फ्रीक्वेंसी मीटर
Ans: B
12. किसी परिपथ में अज्ञात वोल्टेज नापते समय प्रारंभ में वोल्टमीटर का चयन होना चाहिए?
(A) 5 V
(B) 5 KV
(C) 50 V
(D) 500 V
Ans: B
13. अमीटर में शंट का प्रतिरोध, मीटर प्रतिरोध से ________ होता है?
(A) अधिक (More than)
(B) कम (Less than)
(C) बराबर (Equal)
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans: B
14. उपकरण से गुजरने वाली विद्युत मात्रा के अनुसार केलिब्रेटेड स्केल पर विक्षेपित करने वाले टार्क को क्या कहा जाता है?
(A) ऑपरेटिंग टॉर्क
(B) स्टार्टिंग टॉर्क
(C) डैंपिंग टॉर्क
(D) डिस्ट्रैक्टिंग टॉर्क
Ans: A
15. किसी मूविंग आयरन उपकरण में कौन सी त्रुटि होती है?
(A) स्ट्रे हानि (Stray loss)
(B) हिस्ट्रेसिस हानि (Hysteresis loss)
(C) फ्रीक्वेंसी त्रुटि (Frequency error)
(D) उपर्युक्त सभी
Ans: D
16. मीटर को उनके पैमाने से मिलान करें।
I. MI टाइप (MI type) A. रैखिक स्केल (Linear scale)
II. PMMC टाइप (PMMC टाइप) B. आरैखिक स्केल (Non linear scale)
III. मोटर स्टार्टिंग करंट मीटर (Motor starting current meter) C. एक्सटेंडेड स्केल (Extended scale)
(A) I–A, II–B, III–C
(B) I–C, II–A, III–B
(C) I–C, II–B, III–A
(D) I–B, II–A, III–C
Ans: D
17. 10 K ohm प्रति वोल्ट सुग्राहिता वाले वोल्टमीटर को 10 V नापने हेतु परिपथ में लगाया गया। मीटर द्वारा परिपथ में कुल प्रतिरोध होगा?
(A) 1K Ohm
(B) 10K Ohm
(C) 100K Ohm
(D) 1000K Ohm
Ans: C
18. एक मल्टीमीटर किसे नहीं माप सकता है?
(A) करंट
(B) वोल्टेज
(C) तापमान
(D) रेजिस्टेंस
Ans: C
19. मापी यंत्र तथा उनके संयोजन का सही मिलान करें।
I. अमिटर (Ammeter) A. समानांतर (Parallel)
II. फ्रीक्वेंसी मीटर (Frequency meter) B. सीरीज–पैरलल (Series–Parallel)
III. वॉटमीटर (Wattmeter) C. सीरीज (Series)
(A) I–A, II–B, III–C
(B) I–C, II–A, III–B
(C) I–C, II–B, III–A
(D) I–B, II–A, III–C
Ans: B
20. सप्लाई का प्रकार एसी है या डीसी (ac or dc) ये ज्ञात नहीं है। तब किस मीटर का चयन नहीं करना चाहिए?
(A) MI टाइप और PMMC टाइप
(B) डायनमो मीटर टाइप और MI टाइप
(C) इंडक्शन टाइप और डायनमो मीटर टाइप
(D) PMMC टाइप और इंडक्शन टाइप
Ans: D
21. एक एमिटर में शंट कैसे संयोजित होता है?
(A) सीरीज में
(B) समानांतर में
(C) सीरीज – समानांतर में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans: B
22. एडी करंट डिस्क किस धातु की बनी होती है?
(A) आयरन
(B) सिल्वर
(C) एल्यूमिनियम
(D) कॉपर ब्रॉन्ज
Ans: C
23. _________ का विरोध करने के लिए मापी यंत्रों में नियन्त्रण टॉर्क की आवश्यकता होती है?
(A) वोल्टेज
(B) करंट
(C) डैंपिंग टॉर्क
(D) डिफ्लेक्टिंग टॉर्क
Ans: D
24. MI टाइप और PMMC टाइप मीटर देखकर कैसे पहचान जाएंगे?
(A) इंडिकेटर
(B) मापन रेंज
(C) टर्मिनल साइज
(D) स्केल का प्रकार
Ans:
25. 3 फेज संतुलित भार के लिए किस प्रकार के ऊर्जा मीटर को प्राथमिकता दी जाती है?
(A) 1 फेज 2 वायर 1 एलिमेंट
(B) 3 फेज 3 वायर 2 एलिमेंट
(C) 3 फेज 3 वायर 3 एलिमेंट
(D) 3 फेज 4 वायर 3 एलिमेंट
Ans: D
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.