निमी असाइनमेंट कैसे डाउनलोड करें (How To Download Nimi Assignment)
दोस्तों यदि आप आईटीआई सेमेस्टर एग्जाम देने वाले और निमी असाइनमेंट डाउनलोड करने के लिए सोच रहे है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद निमी असाइनमेंट क्वेश्चन बैंक (nimi assignment question bank) को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है तो चलिए जानते है निमी क्वेश्चन बैंक (nimi question bank) कैसे डाउनलोड करे।
भारत स्किल निमी असाइनमेंट (Bharat Skill Nimi Assignment)
आईटीआई कर रहे छात्रों के सेमेस्टर एग्जाम होने वाले है और एग्जाम आते ही सभी छात्र परेशान हो जाते है लास्ट समय में क्या पढ़े क्या न पढ़े तो ऐसे में एक विकल्प बचता निमी असाइनमेंट को पढ़ने का क्योंकि आईटीआई सभी ट्रेडों के सेमेस्टर एग्जाम में भारत स्किल के द्वारा बनाए गए क्वेश्चन बैंक निमी असाइनमेंट से ही प्रश्न पूछे जाते है। लेकिन बहुत से छात्र/छात्रा ऐसे होते है जो आईटीआई कर रहे होते है लेकिन उनको निमी असाइनमेंट के बारे में पता ही नही होता है की निमी असाइनमेंट क्या होता है और कहां से कैसे डाउनलोड किया जाता है, तो आज हम आप को बताएंगे कि निमी असाइनमेंट कहां से और कैसे डाउनलोड करे और आईटीआई सेमेस्टर एग्जाम में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करें।
आईटीआई निमी असाइनमेंट कैसे डाउनलोड करें (Nimi Assignment Kaise Download Karen)
भारत स्किल के द्वारा जारी निमी असाइनमेंट को डाउनलोड करने के लिए नीचे कुछ टिप्स बताए गए है जिसे फॉलो करके आप आसानी से निमी असाइनमेंट को डाउनलोड कर सकते है और अपने सेमेस्टर एग्जाम में अच्छा अंक प्राप्त कर सकते है।
1. सबसे पहले आप को गूगल में भारत स्किल (Bharat Skill) लिखना है और सर्च करना है। या फिर आप डायरेक्ट भारत स्किल की ऑफिशियल वेबसाइट https://bharatskills.gov.in लिख कर भी सर्च कर सकते हैं। आप को कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा।
2. यादि आप आईटीआई के छात्र है और आईटीआई का निमी असाइनमेंट डाउनलोड करना चाहते हैं तो CTS के विकल्प पर क्लिक करें उसके बाद आप को आईटीआई के सभी ट्रेडों का विकल्प दिख जायेगा उसके बाद आप अपने ट्रेड से सम्बन्धित विकल्प पर क्लिक करे आप को अपने ट्रेड से सम्बन्धित स्टडी मैटेरियल जैसे की निमी की ऑफिशियल बुक और निमी क्वेश्चन बैंक (nimi question bank), सेमेस्टर के अनुसार ट्रेड प्रैटिकल (semester trade pratical), या फिर आप यहां लॉगिन करके ऑनलाइन टेस्ट भी दे सकते हैं।
निमी असाइनमेंट क्यों जरूरी है?:— सवाल है की सेमेस्टर एग्जाम से पहले निमी असाइनमेंट क्वेश्चन बैंक क्यों जरूरी है? तो आप को बता दे की आईटीआई सेमेस्टर एग्जाम में लगभग सभी प्रश्न भारत स्किल के द्वारा जारी निमी क्वेश्चन बैंक से ही प्रश्न पूछे जाते है।
अगर आप भारत स्किल की निमी असाइनमेंट को अच्छे से पढ़ लेते है तो लगभग आईटीआई सेमेस्टर एग्जाम की पूरी अच्छे से तैयारी हो जाती है और आप केवल निमी असाइनमेंट पढ़ कर ही लगभग 80% से 85% मार्क्स सेमेस्टर एग्जाम में ला सकते है। इस लिए सेमेस्टर एग्जाम से पहले निमी असाइनमेंट जरूर पढ़े। आईटीआई इलेक्ट्रीशियन से संबंधित इलेक्ट्रिक टॉपिक वेबसाइट पर लगभग सभी टॉपिक पर MCQ और निमी असाइनमेंट के क्वेश्चन बैंक भी डाले गए है तो वेबसाइट पर जाकर आप वहा से भी सर्च करके पढ़ सकते है।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.