व्यवसाय अनुदेशक भर्ती परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (BTSC ITI Instructor DV)
दोस्तों बिहार अनुदेशक भर्ती परीक्षा का आईटीआई, डिग्री और डिप्लोमा सभी का स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है, और जो लोग भी दूसरे स्टेज के लिए (stage second) अर्थात डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए क्वालीफाई थे उनको स्कोर कार्ड में बता दिया गया था उसके बाद आयोग के द्वारा स्कूटनी (scrutiny) प्रक्रिया किया गया जिसमे भर्ती बोर्ड के द्वारा प्रतियोगी छात्रों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरते समय अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट जैसे की मार्कशीट, सर्टिफिकेट, अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि को चेक किया गया और किसी प्रतियोगी छात्र के डॉक्यूमेंट में कोई कमी पाए जाने पर उन्हें remark देकर उसे ठीक करने के लिए कहां गया। जैसा कि आप जानते है बिहार अनुदेशक भर्ती में आईटीआई के छात्रों का स्कूटनी हो गया है लेकिन अभी डिप्लोमा/डिग्री के छात्रों का स्कूटनी जारी नही हुआ है। आशा है की बहुत जल्द ही डिप्लोमा/डिग्री वाले छात्रों का भी स्कूटनी किया जाएगा।
BTSC ITI, Degree/Diploma DV |
आयोग के द्वारा जो भी छात्र स्कूटनी में सही पाए गए है उनका नाम भर्ती बोर्ड द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जारी किया जाएगा इस लिए आज इस आर्टिकल में हम आप को बताने वाले है कि बिहार अनुदेशक भर्ती में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आप को कौन–कौन से आवश्यक डॉक्यूमेंट साथ में ले जाने है। डिग्री/डिप्लोमा वालो छात्रों के लिए तो अभी भी बहुत समय है लेकिन आईटीआई वाले छात्र नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट को जल्द से जल्द अपने पास सुरक्षित रख ले।
बिहार अनुदेशक भर्ती आवश्यक डॉक्यूमेंट (Guideline for BTSC ITI Instructor Documents Verification)
बिहार अनुदेशक भर्ती में जो भी छात्र डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाने वाले है वे अपने साथ आयोग के द्वारा बताए गए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट को साथ में ले कर जाए।
1. मैट्रिक का अंकपत्र और सर्टिफिकेट।
2. यादि बिहार राज्य से सम्बन्ध रखते है तो निवास प्रमाण पत्र (अन्य राज्य से सम्बन्ध रखने वाले छात्र भी निवास प्रमाण पत्र साथ ले जाए)।
3. फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड या फिर वोटर कार्ड।
4. शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र और अंक पत्र जैसे आईटीआई वाले छात्र आईटीआई की मार्कशीट और सर्टिफिकेट तथा डिग्री/डिप्लोमा वाले छात्र डिग्री/डिप्लोमा की मार्कशीट और सर्टिफिकेट।
5. यादि CITS प्रमाणपत्र लगाया हो तो संबंधित ट्रेड का CITS का मार्कशीट और सर्टिफिकेट।
6. अनुभव प्रमाण पत्र (आईटीआई वाले छात्रों के लिए 3 वर्ष का, डिप्लोमा वाले छात्रों के लिए 2 वर्ष का और डिग्री वाले छात्रों के लिए 1 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र अनिवार्य है)।
7. जाति प्रमाण पत्र (यदि बिहार राज्य से संबंध रखते है तो आरक्षण का दावा करने के लिए जाति प्रमाण पत्र, आवेदन में कोटि का दावा करने वाले अभ्यर्थियों हेतु)।
8. कार्यानुभव संबंधी प्रमाण पत्र (आवेदन में संविदा पर कार्यरत होने के कार्यानुभव का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए)।
9. दिव्यांगता प्रमाण पत्र (केवल आवेदन में दिव्यांगता का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए)।
10. स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित का प्रमाण पत्र (आवेदन में स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए)।
11. ऑनलाइन आवेदन (Online form) की प्रति।
12. ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किए गए फोटो की 5 प्रति जैसा की आवेदन भरते समय अपलोड किया गया था वही फोटो।
13. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (computer based test) के एडमिट कार्ड का परीक्षा केंद्र में इंविजिलेटर (invigilator) द्वारा हस्तांतरित कैंडिडेट कॉपी (candidate copy)।
14. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का स्कोर कार्ड।
दोस्तों ऊपर बताए गए 1 से 14 तक जो भी आप डॉक्यूमेंट ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय लगाए थे उन्हें जरूर समय रहते बनवा ले क्योंकि ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट में से जो भी डॉक्यूमेंट आप ऑनलाइन आवेदन करते समय भरे होगे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान वे सभी डॉक्यूमेंट आयोग के द्वारा चेक किए जायेंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.