इंडक्टर और क्वायल पर आधारित प्रश्न (Inductor And Coil MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में इंडक्टर और क्वायल पर आधारित 20 बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर हिंदी (inductor and coil question with answer in hindi) में दिए है।
1. डीसी आपूर्ति पर क्वायल का व्यवहार कैसा होगा?
(A) ओपन सर्किट की भांति
(B) शॉर्ट सर्किट की भांति
(C) लीकेज सर्किट की भांति
(D) एसी के समान
उत्तर— B
2. दो क्वायल के बीच कपलिंग गुणांक का मान शून्य है, तो यह क्वायल है?
(A) अधिकतम इंडक्टिव कपलिंग (maximum inductive coupling)
(B) न्यूनतम इंडक्टिव कपलिंग (minimum inductive coupling)
(C) नो इंडक्टिव कपलिंग (no inductive coupling)
(D) फुल मैग्नेटिक कपल्ड (full magnetic coupled)
उत्तर— C
3. यदि L= 1 H इंडक्टेंस का कोई क्वायल 50 Hz पर 220 V के स्रोत से जुड़ा हुआ है। क्वायल की धारा ज्ञात कीजिए?
(A) 700 mA
(B) 600 mA
(C) 420 mA
(D) 300 mA
उत्तर— A
4. चार 1 mH इंडक्टर को समांतर में जोड़ा गया, दो 1 mH इंडक्टर को इनके श्रेणी में जोड़ा गया समतुल्य इंडक्टेंस कितना होगा?
(A) 2.5 mH
(B) 3.0 mH
(C) 3.75 mH
(D) 2.25 mH
उत्तर— D
5. 1/π H चोक का 50 Hz फ्रीक्वेंसी पर प्रतिघात क्या होगा?
(A) 25 Ω
(B) 50 Ω
(C) 100 Ω
(D) 628 Ω
उत्तर— C
6. शुद्ध इंडक्टर का शक्ति गुणांक क्या होता है?
(A) इकाई
(B) शून्य
(C) अनन्त
(D) उच्च
उत्तर— B
7. शुद्ध इंडक्टीव सर्किट में ______?
(A) KW= KVA
(B) KW= KVAR
(C) KVA= KVAR
(D) KW= KVA= KVAR
उत्तर— C
8. किस इंडक्टर में न्यूनतम इंडक्टेंस होगा?
(A) फैराइट कोर इंडक्टर
(B) आयरन कोर इंडक्टर
(C) एयर कोर इंडक्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
9. इंडक्टर में स्टोरेज ऊर्जा चार गुनी हो गई, इसकी धारा मान में निश्चित ही वृद्धि हुई है?
(A) आधी
(B) दो गुनी
(C) चार गुनी
(D) 1/4 गुनी
उत्तर— B
10. जब किसी भार का स्विचिंग किया जाता है, तब कांटेक्ट पर स्पार्किंग का क्या कारण है?
(A) उच्च रेजिस्टेंस
(B) उच्च कैपेसिटेंस
(C) उच्च इंडक्टेंस
(D) उच्च कंडक्टेंस
उत्तर— C
11. यदि K का मान _____ है, तब क्वायल ढीले कपलिंग (loosely coupled) कहलाते हैं?
(A) > 0.5
(B) < 0.5
(C) 1
(D) 0
उत्तर— B
12. दो क्वायल का प्रेरकत्व 4 mH तथा 9 mH है। इनके बीच कपलिंग गुणांक 0.5 है। तो म्युचुअल इंडक्टेंस की गणना कीजिए?
(A) 8 mH
(B) 3 mH
(C) 12 mH
(D) 6.5 mH
उत्तर— B
13. शुद्ध इंडक्टर (pure inductor) में होता है?
(A) करंट वोल्टेज से 90° आगे होता है (current leads the voltage by 90°)
(B) वोल्टेज करंट से 90° आगे होता है (voltage leads the current by 90°)
(C) करंट और वोल्टेज समान फेज में होते है (current & voltage are inphase)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
14. एक प्रेरण परिपथ में फ्रीक्वेंसी F से 2F तथा इंडक्टेंस L से 2L कर दिया जाए तब प्रतिघात क्या होगा?
(A) समान रहेगा (same)
(B) 2 गुना (2 times)
(C) 4 गुना (4 times)
(D) 1/4 गुना (1/4 times)
उत्तर— C
15. प्रेरकत्व के लिए माप की मूल इकाई क्या है?
(A) टेस्ला
(B) वेबर
(C) सीमेन
(D) हेनरी
उत्तर— D
16. विद्युत धारा के मान में परिवर्तनों का विरोध क्या कहलाता है?
(A) इंडक्टेंस
(B) रेजिस्टेंस
(C) रिएक्टेंस
(D) रिलक्टेंस
उत्तर— A
17. प्रतिरोध बढ़ने पर इंडकटर का समय नियतांक _____?
(A) बढ़ेगा
(B) घटेगा
(C) समान रहेगा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
18. डीसी आपूर्ति पर क्वायल का प्रेरक्तव (inductance) होगा?
(A) शून्य
(B) अनन्त
(C) अधिकतम
(D) न्यनतम
उत्तर— B
19. एक इंडक्टर वह युक्ति है, जिसमें ऊर्जा होती है?
(A) गतिज ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) इलेक्ट्रोस्टेटिक ऊर्जा
(D) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक ऊर्जा
उत्तर— D
20. एक क्वायल में 5 एम्पीयर धारा प्रवाहित होती है। 0.5 सेकंड में धारा की दिशा परिवर्तित हो जाती है, यदि इंडक्टेंस 5 H हो तब प्रेरित ईएमएफ क्या होगा?
(A) 5 V
(B) 25 V
(C) 50 V
(D) 100 V
उत्तर— D
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.