रेलवे टेक्नीशियन 2024 की तैयारी कैसे करें? (Railway Technician 2024 Preparation Guide)
रेलवे की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए रेलवे की ओर से टेक्नीशियन ग्रेड I और टेक्नीशियन ग्रेड III पदो के लिए विज्ञापन निकाला गया है जिसमे टेक्नीशियन ग्रेड I के 1092 पद और टेक्नीशियन ग्रेड III के 8052 पद शामिल है। आज इस आर्टिकल में हम आप को टेक्नीशियन की तैयारी के लिए कुछ खास टिप्स बताने वाले है जिसे फॉलो करके आप अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते है और रेलवे में जाने का अपना सपना पूरा कर सकते है। तो चलिए जानते है कौन से ऐसे टिप्स है जिसे फॉलो करके आप अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते है।
RRB टेक्नीशियन की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for RRB Technician 2024 Exam)
यदि आप रेलवे टेक्नीशियन की तैयारी कर रहे है और आप आरआरबी टेक्नीशियन 2024 में सलेक्शन लेना चाहते है तो आप हमारे द्वारा सुझाए गए टिप्स को जरूर फॉलो करे आप को निश्चित ही सफलता मिलेगी।
RRB Technician Exam Prepration Tips In Hindi |
1. सिलेबस का विश्लेषण करे: किसी भी एग्जाम में सफलता के लिए ये अहम होता है की आप को उस एग्जाम का सिलेबस पता होना चाहिए। इसलिए यदि आप आरआरबी टेक्नीशियन की तैयारी कर रहे है तो आप को इसका सिलेबस पता होना चाहिए यदि आप को आरआरबी टेक्नीशियन का सिलेबस नही पता है तो आप सिलेबस जानने की कोशिश करे और सिलेबस के अनुसार ही तैयारी करें।
यदि आप इस एग्जाम को लेकर सीरियस (serious) है तो सबसे पहले सिलेबस को अपनी कॉपी में नोट कर लें जिसके लिए आप मार्केट से 10–15 पेज की कॉपी ले सकते है या फिर किसी पन्ने या अपनी नोट बुक में नोट कर सकते है।
सिलेबस के सभी टॉपिक को नोट करने के बाद आप सिलेबस के टॉपिक को एक–एक करके पढ़े और जो भी टॉपिक आप पूरा पढ़ लिए है उसे ट्रिक करते जाए।
जैसे— मान लीजिए आप सबसे पहले बायोलॉजी का टॉपिक पढ़ रहे है। तो सबसे पहले बायोलॉजी के सभी टॉपिक को सिलेबस के अनुसार नोट कर ले फिर यदि आप उसका एक टॉपिक जैसे ही पूरा पढ़ लेते है तो कोशिश करें की उस टॉपिक के जितने भी एमसीक्यू (MCQ) बनते है उसे हल करे। जैसे यदि आप ने बायोलॉजी में कोशिका टॉपिक पढ़ लिए तो कोशिश करे की कोशिका से संबंधित जितने भी बहुविकल्पीय प्रश्न बनते है उन्हे हल करे। इसके लिए आप लुसेंट ऑब्जेक्टिव बुक, टेस्टबुक या फिर रेलवे के पिछले साल में जो भी एग्जाम हुए है उनमें पूछे हुए जो प्रश्न हो उनको हल करने की कोशिश करे और जो भी नया प्रश्न मिले या जो प्रश्न आप से नही बन पाए उन्हे एक अलग कॉपी में नोट करें और उन्हें लगातार थोड़ा–थोड़ा समय निकालकर रिवीजन करते रहे।
रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड III का विस्तृत सिलेबस जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े RRB Technician Grade III Syllabus 2024
2. कमजोर बिंदुओं पर ज्यादा ध्यान दे: अपनी कमजोरी को परखे और कोशिश करे ज्यादा से ज्यादा उसी सब्जेक्ट को समय दे जो आप का कमजोर सब्जेक्ट है। क्योंकि कमजोर सब्जेक्ट होने का अर्थ यही होता है की या तो आप उस सब्जेक्ट को बहुत कम समय देते है या फिर उस टॉपिक को पढ़ने में आप की रुचि नहीं है। ये एक आम बात है की जिस सब्जेक्ट को आप सबसे ज्यादा समय देते है वो सब्जेक्ट आप का अच्छा होता है। इसलिए अपने कमजोर पहलुओं को ध्यान में रख कर उस पर ज्यादा से ज्यादा समय दें। जो भी आप का कमजोर बिंदु है सबसे पहले उसे ही पढ़ने की कोशिश करे।
3. नियमित रूप से रिवीजन करें: RRB टेक्नीशियन परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आप को नियमित रूप से पढ़ाई करनी होगी इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण है की आप जो भी पढ़े। उसे नियमित रूप से रिवीजन करते रहे। क्योंकि भूलना एक स्वाभाविक क्रिया है और ये सबके साथ होता है इसलिए आप जो भी पढ़े उसे थोड़ा–थोड़ा करके रिवीजन भी प्रतिदिन करते रहे ताकि आप को चीजे बेहतर तरीके से याद रहें। आप की तैयारी किस लेवल पर है और उसमें कितना प्रोग्रेस हो रहा है इसकी जांच के लिए साप्ताहिक या मासिक टेस्ट देने का प्रयास करें।
4. मॉक टेस्ट देने का प्रयास करें: आप अपनी परीक्षा पैटर्न के अनुसार मॉक टेस्ट देने की कोशिश करे इससे आप की तैयारी और टाइम मैनेजमेंट दोनो का पता चलता है। इससे आप की कमियों का पता चलता है की आप के किस टॉपिक में कम मार्क्स आ रहे है या फिर किस टॉपिक को करने में ज्यादा से ज्यादा समय लग रहा है। अपनी कमियों को परखे और उसमे सुधार करने की कोशिश करे इससे आप बेहतर टाइम मैनेजमेंट भी कर पाएंगे और अपने कमजोर पहलुओं को भी सुधार सकेंगे। मॉक टेस्ट देने से आप को समय सीमा के भीतर परीक्षा पूरी करने के लिए एक उचित रणनीति बनाने का आइडिया मिल जायेगा।
5. नोट्स बनाने की कोशिश करें: यदि आप ऑनलाइन पढ़ाई करते है तो कोशिश करें शॉर्ट नोट्स बनाने का शॉर्ट नोट्स आप को क्विक रिवीजन में मदद करता है। शॉर्ट नोट्स बनाते समय ध्यान रखना चाहिए की नोट्स के पॉइंट्स को जितना शॉर्ट हो सके शॉर्ट में लिखे जिससे आप समझ सके नोट्स में बहुत ज्यादा डिटेल में लंबी लाइन के रूप में लिखने की कोशिश न करे क्योंकि ऐसा करने से जब आप अपना एक टॉपिक खत्म करेंगे तो बहुत मोटी नोट्स बन जायेगी जिसे आप को रिवीजन करने में समय भी ज्यादा लगेगा और पढ़ने का मन भी नही करेगा। नोट्स बनाते वक्त कोशिश करे नोट्स में दूर–दूर और साफ–साफ लिखे। और नोट्स को बार–बार रिवीजन करते रहे।
6. गणित, विज्ञान और रीजनिंग पर ज्यादा ध्यान दे: आरआरबी टेक्नीशियन परीक्षा में गणित और रीजनिंग के 25–25 प्रश्न है और साइंस के 40 प्रश्न है जबकि करंट अफेयर्स और जीके के 10 प्रश्न है। इसलिए कोशिश करे की सबसे पहले साइंस अच्छे से तैयार करे और गणित और रीजनिंग पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करे ताकि इनसे आप को अधिक से अधिक नम्बर मिल सके बाकी आप 10 नंबर के लिए करंट अफेयर्स पर फोकस करे बहुत विस्तृत में इतिहास, भूगोल, इकोनॉमिक्स और पाॅलिटी पढ़ने की कोशिश न करे इससे आप की तैयारी में समस्या आयेगी और जिन टॉपिक से अधिक अंक आने वाले है उनमें आप पीछे रह जायेगे।
7. प्रॉपर टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करें: अपने सिलेबस को ध्यान में रखते हुए कोशिश करे की टाइम टेबल के अनुसार ही पढ़ाई करे आप परीक्षा को ध्यान में रखते हुए समय को अपने अनुसार बाट ले की कितने समय में आप को किस टॉपिक को समाप्त करना है ताकि एग्जाम से पूर्व आप अपना पूरा सिलेबस कंप्लीट कर सके और अपनी तैयारी बेहतर बना सके।
8. सोशल मीडिया से बचे: वर्तमान समय में पढ़ाई में डिस्टर्बेंस का सबसे बड़ा कारण सोशल मीडिया है। इसलिए इससे बचने की कोशिश करें, हो सके तो आप जितने भी सोशल मीडिया यूज करते है उसे एग्जाम तक के लिए लॉगआउट कर दे। और सबकुछ भूल कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे। यदि आप यूट्यूब से पढ़ाई करते है तो कोशिश करें की आप जितने भी न्यूज चैनल या फिर कॉमेडी चैनल सब्सक्राइब किए है उन्हे unsubscribe कर दे ताकि आप की स्क्रीन पर फालतू के वीडियो न आए और आप उन्हें क्लिक करके देखने से बचे। एग्जाम तक केवल अपनी पढ़ाई से सम्बन्धित ही चैनल सब्सक्राइब करके रखे।
9. मोबाइल फोन से बचे: पढ़ाई के दौरान कोशिश करें फोन बंद करके पढ़ाई करे ताकि पढ़ाई के दौरान किसी भी तरह का कोई डिस्टर्बेंस न हो।
10. टेक्नीशियन परीक्षा के लिए कितने अंक जरूरी: आरआरबी टेक्नीशियन परीक्षा में सफलता पाने के लिए कितने अंक जरूरी है इसके बारे में कुछ नही कहां जा सकता है क्योंकि किसी भी एग्जाम का कटऑफ कई बातों पर निर्भर करता है जैसे की उम्मीदवारों की संख्या, सीटों की संख्या और परीक्षा का लेवल इत्यादि। चूंकि इस बार टेक्नीशियन की सिटे बहुत ही कम है इसलिए आप इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए 80+ अंक लाने की कोशिश करें तभी आप लगभग अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते है। आप पिछले साल का कटऑफ और सीटों की संख्या जरूर देखे और उससे आइडिया लेकर तथा हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करके अपनी तैयारी को बेहतर बनाएं।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.