आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड III पाठ्यक्रम (RRB Technician Grade III Syllabus In Hindi)
आरआरबी के द्वारा रेलवे में टेक्नीशियन ग्रेड III के 8052 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जिसके आवेदन 09/03/2024 से प्रारम्भ है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 08/04/2024 निर्धारित है। इस आर्टिकल में टेक्नीशियन ग्रेड III के पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया है।
आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड III सिलेबस (RRB Technician Grade III Syllabus)
RRB (Railway Recruitment Board) के द्वारा जारी टेक्नीशियन ग्रेड III भर्ती परीक्षा के लिए गणित, रीजनिंग, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसके लिए निम्नलिखित अंक निर्धारित है—
टेक्नीशियन ग्रेड III के पदो के लिए CBT का पैटर्न और सिलेबस:
A. परीक्षा का समय 90 मिनट का होगा जिसमे कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे।
B. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की दर से नकारात्मक अंकन (negative marking) किया जाएगा।
C. कई पारियों (shift) में आयोजित सीबीटी के अंको का सामान्यीकरण (normalization) किया जाएगा।
इस भर्ती परीक्षा में गणित, रीजनिंग, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स के जिन–जिन टॉपिक से प्रश्न पूछे जायेंगे उनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है—
गणित (Mathematics): रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड III की भर्ती परीक्षा में गणित से कुल 25 प्रश्न पूछे जायेंगे जिनमे निम्नलिखित टॉपिक शामिल हैं।
I. संख्या प्रणाली (Number system)
II. बोडमास (BODMAS)
III. दशमलव (Decimals)
IV. भिन्न (Fractions)
V. एलसीएम & एचसीएफ (LCM & HCF)
VI. अनुपात और समानुपात (Ratio and proportion)
VII. प्रतिशत (Percentage)
VIII. क्षेत्रमिति (Mensuration)
IX. समय और कार्य (Time and work)
X. समय और दूरी (Time and distance)
XI. साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and compound interest)
XII. लाभ और हानि (Profit and loss)
XIII. बीजगणित (Algebra)
XIV. ज्यामिति और त्रिकोणमिति (Geometry and trigonometry)
XV. प्राथमिक सांख्यिकी (Elementary statistics)
XVI. वर्गमूल (Square root)
XVII. आयु गणना (Age calculation)
XVIII. कैलेंडर और घड़ी (Calender and clock)
XIX. पाइप और टंकी (Pipes and cistern)
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (General Intelligence and Reasoning): आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड III की भर्ती परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से सम्बन्धित कुल 25 प्रश्न पूछे जायेंगे जिनमे निम्नलिखित टॉपिक शामिल होंगे।
I. सादृश्य (Analogies)
II. वर्णमाला और संख्या श्रृंखला (Alphabetical and number series)
III. कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and decoding)
IV. गणितीय संचालन (Mathematical operations)
V. रिश्ते (Relationship)
VI. सिलोगिज्म (Syllogism)
VII. जंबलिंग (Jumbling)
VIII. वेन आरेख (Venn diagram)
IX. डेटा व्याख्या और पर्याप्तता (Data interpretation and sufficiency)
X. निष्कर्ष और निर्णय लेना (Conclusion and decision making)
XI. सामानताएं और अन्तर (Similarities and differences)
XII. विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical reasoning)
XIII. वर्गीकरण (Classification)
XIV. दिशाएं (Direction)
XV. कथन–तर्क और धारणाएं (Statement–arguments and assumptions)
जनरल साइंस (General Science): जनरल साइंस से संबंधित कुल 40 प्रश्न पूछे जायेंगे जोकि 10th पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे।
I. इसके अंतर्गत पाठ्यक्रम में 10वीं कक्षा के स्तर के भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवन विज्ञान को शामिल किया जाएगा (The syllabus under this shall cover Physics, Chemistry and Life Science of 10th standard level)
सामान्य जागरूकता (General Awareness): जनरल अवेयरनेस के अन्तर्गत कुल 10 प्रश्न पूछे जायेंगे जोकि नीचे दिए गए टॉपिक पर आधारित होंगे।
I. करेंट अफेयर्स (Current affairs)
II. विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science and technology)
III. खेल (Sports)
IV. संस्कृति (Culture)
V. व्यक्तिगत (Personalities)
VI. अर्थशास्त्र (Economics)
VII. राजनीति और अन्य महत्व के विषय (Politics and any other subjects of importance)
RRB टेक्नीशियन एग्जाम पैटर्न (RRB Technician Exam Pattern)
आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड III के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से सीबीटी (CBT) के द्वारा परीक्षा कराई जाएगी सीबीटी में प्राप्त अंको के द्वारा भर्ती परीक्षा में आगे के चरणों के लिए उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। पात्रता के लिए न्यूनतम पास प्रतिशत UR और EWS के लिए 40%, OBC के लिए 30%, SC के लिए 30% और ST के लिए 25% है।
RRB Technician Grade III की तैयारी कैसे करें?
रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड III परीक्षा की तैयारी कैसे करें इसके लिए आप को कुछ बेसिक टिप्स इस आर्टिकल में बताएं गए तो तो अगर आप टेक्नीशियन ग्रेड III की भर्ती परीक्षा को लेकर serious तैयारी कर रहे है तो निश्चित सफलता के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़े।
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.