BSPHCL Technician Syllabus 2024
इलेक्ट्रीशियन से आईटीआई करने वाले छात्रों के लिए बिहार राज्य सरकार द्वारा बिहार बिजली विभाग में टेक्नीशियन ग्रेड III के 2000 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। जिसके आवेदन 1 अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएंगे तथा आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2024 है। इस आर्टिकल में बताया गया है की टेक्नीशियन ग्रेड III का सिलेबस क्या रहेगा।
बिहार बिजली विभाग इलेक्ट्रीशियन सिलेबस 2024
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड या बीएसपीएचसीएल (Bihar State Power Holding Company Limited or BSPHCL) के द्वारा आईटीआई इलेक्ट्रीशियन से पास छात्रों के लिए जो भर्ती निकाली गई है उसका सिलेबस निम्नलिखित है—
इस भर्ती परीक्षा में कुल 6 टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं। जो निम्न है—
1. सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
2. लॉजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning)
3. सामान्य हिन्दी (General Hindi)
4. सामान्य अग्रेंजी & कॉम्प्रिहेंशन (General English & Comprehension)
5. कंप्यूटर का सामान्य परिचय (Basic Knowledge of Computer)
6. इलेक्ट्रीशियन ट्रेड (Electrician Trade)
सामान्य ज्ञान (General Knowledge): इस भर्ती परीक्षा में सामान्य ज्ञान से संबंधित कुल 10 प्रश्न पूछे जाते है। जो निम्नलिखित टॉपिक पर आधारित होते है—
i. भारतीय इतिहास (Indian history)
ii. भारत का भूगोल (Indian geography)
iii. भारत का पॉलिटी (Indian polity)
iv. विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science & technology)
v. राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स (Current affairs national & international)
लॉजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning): लॉजिकल रीजनिंग पर आधारित कुल 10 प्रश्न पूछे जाते है इसके अन्तर्गत निम्नलिखित टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं—
i. एनालॉगीज (Analogies)
ii. सिमिलिटरीज (Similarities)
iii. प्रॉब्लम सॉल्विंग (Problem solving)
iv. रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट (Relationship Concept)
v. स्पेस विजुलाइजेशन (Space Visualization)
vi. आरिथमेटिकल नम्बर सीरीज (Arithmetical number series)
vii. आरिथमेटिकल रीजनिंग (Arithmetical reasoning)
सामान्य हिन्दी (General Hindi): सामान्य हिन्दी के अन्तर्गत नीचे दिए गए टॉपिक से प्रश्न पूछे जायेंगे सामान्य हिन्दी के कुल 10 प्रश्न पूछे जाते है—
i. ग्रामर (Grammer)
ii. वोकैबलरी (Vocabulary)
iii. कॉम्प्रिहेंशन (Comprehension)
iv. खाली स्थान भरे (Fill in the Blanks)
v. एरर डिटेक्शन (Error Detection)
vi. एंटोनिम्स (Antonyms)
vii. सिनोनिम्स (Synonyms)
viii. फ्रेसेस/मुहावरे (Phrases/Muhavare)
सामान्य अग्रेंजी & कॉम्प्रिहेंशन (General English Comprehension): सामान्य अग्रेंजी और कॉम्प्रिहेंशन पर आधारित कुल 5 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे निम्न टॉपिक के प्रश्न शामिल रहेंगे—
i. Synonyms
ii. Antonyms
iii. One word substitution
iv. Error detection
v. Idoms and phrases
vi. Passage Comprehension
कंप्यूटर का सामान्य परिचय (Basic Knowledge of Computer): बिहार टेक्नीशियन ग्रेड III भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर पर आधारित 15 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमे निम्नलिखित टॉपिक पर आधारित प्रश्न शामिल होंगे—
A. फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर (Fundamental of computer)
i. सीपीयू (CPU)
ii. मैमोरी (Memory)
iii. हार्ड डिस्क (Hard Disk)
iv. इनपुट/आउटपुट डिवाइस (Input/Output device)
v. नम्बर सिस्टम का ज्ञान (Knowledge of number system)
B. बेसिक कॉन्सेप्ट ऑफ कंप्यूटर (Basic concept of computer)
Hardware and Software
i. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer software)
ii. ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating system)
iii. कंप्यूटर लैंग्वेज(Computer language)
C. बेसिक नॉलेज ऑफ एमएस ऑफिस (Basic Knowledge of MS Office)
i. एमएस वर्ड (MS word)
ii. एमएस एक्सेल (MS excel)
iii. एमएस पॉवर प्वाइंट (MS power point)
D. बेसिक नॉलेज ऑफ इंटरनेट (Basic knowledge of internet)
i. वेब ब्राउजर (Web browser)
ii. ई–मेल (E–mail)
iii. सर्च इंजन (Search engine)
iv. वेब सर्विस (Web services)
E. बेसिक नॉलेज ऑफ कंप्यूटर नेटवर्क (Basic knowledge of computer knowledge)
i. लेन (LAN)
ii. वेन (WAN)
iii. मॉडेम (MODEM)
F. बेसिक नॉलेज ऑफ साईबर सिक्योरिटी (Basic knowledge of cyber security)
i. वायरस, मालवेयर इत्यादि (Virus, malware etc)
ii. वॉर्म (warm)
iii. इन्टरनेट सिक्योरिटी (Internet security)
iv. नेटवर्क सिक्योरिटी (Network security)
v. फायरवॉल (Firewall)
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के फाइनल वर्ष से सम्बन्धित प्रश्न (Technical paper as per final year syllabus of ITI Electrician Trade): आईटीआई ट्रेड थ्योरी से सम्बन्धित कुल 50 प्रश्न पूछे जाते है। ये सभी टॉपिक आईटीआई इलेक्ट्रीशियन अंतिम वर्ष के टॉपिक होते है। इनका विवरण नीचे दिया गया है इन्ही टॉपिक से इस भर्ती परीक्षा में प्रश्न पूछे जायेंगे—
i. एसी मशीन वाइंडिंग (AC machine winding)
ii. अल्टरनेटर (Alternator)
iii. सर्किट ब्रेकर (Circuit breaker)
iv. डीसी ड्राइव (DC drive)
v. डीसी मशीन वाइंडिंग (DC machine winding)
vi. घरेलू उपकरण (Domestic appliances)
vii. प्रतिदिप्ति (Illumination)
viii. औद्योगिक वायरिंग (Industrial wiring)
ix. मशीन कन्ट्रोल कैबिनेट/कन्ट्रोल पैनल लेआउट, असेंबली और वायरिंग (Machine control cabinet/control panel layout, assembly and wiring)
x. पाॅवर जनरेशन (Power generation)
xi. सिंगल फेज इंडक्शन मोटर (Single phase induction motor)
xii. सिंक्रोनस मोटर (Synchronous motor)
xiii. थर्मल, हाइड्रोइलेक्ट्रिक, न्यूक्लियर, नॉनकन्वेंशनल (Thermal, hydroelectric, nuclear, nonconventional)
xiv. थ्री फेज इंडक्शन मोटर (Three phase induction motor)
xv. ट्रांसफॉर्मर वाइंडिंग (Transformer winding)
xvi. इलेक्ट्रिकल पॉवर का ट्रांसमिशन (Transmission of electrical power)
xvii. वीडब्ल्यूएफ/एसी ड्राइव (VWF AC drive)
xviii. अंडरग्राउंड केबल (Underground cable)
BSPHCL Technician Grade III Negative Marking
BSPHCL टेक्नीशियन ग्रेड III भर्ती परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है। इस भर्ती परीक्षा के लिए किसी भी तरह का नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं है। अर्थात इस भर्ती परीक्षा के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नही है।
BSPHCL टेक्नीशियन ग्रेड III आवेदन की प्रक्रिया और एग्जाम Date
BSPHCL टेक्नीशियन ग्रेड III का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से 01/04/2024 से प्रारम्भ हो जायेगा तथा आवेदन की अंतिम तारीख 30/04/2024 रखी गई है।
इस भर्ती परीक्षा का एग्जाम मई/जून 2024 में होना संभावित है।
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन BSPHCL की ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in से कर सकते हैं।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.