एम्प्लीफायर एंड ऑसिलेटर के प्रश्न–उत्तर (Amplifier And Oscillator MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए एम्प्लीफायर और ऑसिलेटर से सम्बन्धित 25 प्रश्न और उत्तर (oscillator and amplifier question with answer) दिए गए है।
Amplifier & Oscillator Question With Answer |
1. कौन सी कप्लिंग फ्रीक्वेंसी रिएक्शन के लिए न्यूनतम व्यवधान उत्पन्न करती है?
(A) आरसी कप्लिंग
(B) डायरेक्ट कप्लिंग
(C) इम्पेडेंस कप्लिंग
(D) ट्रांसफॉर्मर कप्लिंग
उत्तर— B
2. क्लास B की तुलना में क्लास C एम्प्लीफायर की दक्षता _____ तथा विरूपण _____ होता है?
(A) उच्च, उच्च
(B) कम, कम
(C) कम, उच्च
(D) उच्च, कम
उत्तर— A
3. नॉन सिनिसोडियल ऑसिलेटर (non sinusoidal oscillator) में प्रयुक्त होता है?
(A) BJT
(B) SCR
(C) UJT
(D) TRIAC
उत्तर— C
4. सबसे अधिक स्थायित्व वाला ऑक्सिलेटर (oscillator) कौन सा होता है?
(A) फेज शिफ्ट ऑक्सिलेटर
(B) हार्टले ऑक्सिलेटर
(C) कॉलपिट ऑक्सिलेटर
(D) क्रिस्टल ऑक्सिलेटर
उत्तर— D
5. सर्वाधिक करंट गेन किस कंफीग्रेशन (configuration) में होती है?
(A) CC
(B) CB
(C) CE
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
6. ऑक्सिलेटर की फेज कोण की शर्त यह है कि परिपथ के चारों ओर फेज कोण _____ होना चाहिए?
(A) 0°
(B) 90°
(C) 180°
(D) 360°
उत्तर— A
7. कॉमन बेस एम्प्लीफायर (common base amplifier) का इनपुट प्रतिरोध कैसा होता है?
(A) उच्च
(B) निम्न
(C) बहुत उच्च
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
8. एक ऑसिलेटर से ग्रोविग ऑक्सिलेशन (growing oscillation) प्राप्त होगा यदि लूपेन हो?
(A) शून्य
(B) इकाई
(C) इकाई से कम
(D) इकाई से अधिक
उत्तर— D
9. किसी एम्प्लीफायर में 180° आउट फेज सिग्नल फीड हो रहा है, तब इस फीडबैक को ______ नाम से जाना जाता है?
(A) धनात्मक फीडबैक
(B) ऋणात्मक फीडबैक
(C) वोल्टेज फीडबैक
(D) करंट फीडबैक
उत्तर— B
10. एम्प्लीफायर के रूप में अधिकतर किस कंफीग्रेशन (configuration) का इस्तेमाल किया जाता है?
(A) CB
(B) CC
(C) CE
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
11. निम्नलिखित में से कौन सा किसी पावर एम्प्लीफायर का क्लास (class) नहीं है?
(A) A
(B) F
(C) C
(D) AB
उत्तर— B
12. नॉन सिनिसोडियल फ्रीक्वेंसी (non sinusoidal frequency) वाले ऑसिलेटर क्या कहलाते है?
(A) डैंपड ऑसिलेटर
(B) हार्मोनिस ऑसिलेटर
(C) रिलेक्सेशन ऑसिलेटर
(D) स्टेडी स्टेट ऑसिलेटर
उत्तर— C
13. क्लास C एम्प्लीफायर की दक्षता लगभग कितनी होती है?
(A) 20 – 35%
(B) 35 – 50%
(C) 50 – 60%
(D) 70 – 75%
उत्तर— D
14. फेस शिफ्ट ऑसिलेटर में प्रयुक्त ट्रांजिस्टर ______ प्रचलित होता है?
(A) एक्टिव क्षेत्र
(B) कट ऑफ क्षेत्र
(C) ब्रेकडाउन क्षेत्र
(D) सेचुरेशन क्षेत्र
उत्तर— A
15. सीसी एम्प्लीफायर (CC amplifier) का मुख्य अनुप्रयोग क्या है?
(A) RF एम्प्लीफायर
(B) वोल्टेज एम्प्लीफायर
(C) करंट एम्प्लीफायर
(D) इम्पेडेंस मैचिंग सर्किट
उत्तर— D
16. निम्न में से कौन सा एक इनवर्टर (inverter) है?
(A) CE
(B) CB
(C) CC
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
17. निम्न में से कौन सी अवस्था मल्टीवाइब्रेटर (multivibrator) में नहीं पाई जाती है?
(A) एस्टेबल (astable)
(B) बाई स्टेबल (bi stable)
(C) ट्राई स्टेबल (try stable)
(D) मोनो स्टेबल (mono stable)
उत्तर— C
18. निम्न में से कौन सी एम्प्लीफायर की कपलिंग से संबंधित है?
(A) क्लास A एम्प्लीफायर
(B) वोल्टेज एम्प्लीफायर
(C) डायरेक्ट एम्प्लीफायर
(D) पैरलल एम्प्लीफायर
उत्तर— C
19. एटेनुएटर (attenuator) की कार्यप्रणाली किसके ठीक विपरीत होती है?
(A) ऑसिलेटर
(B) डिवाइडर
(C) मॉड्यूलेटर
(D) एम्प्लीफायर
उत्तर— D
20. उस पॉवर एम्प्लीफायर को क्या कहते हैं जिसमें कलेक्टर धारा इनपुट के केवल धनात्मक आधे चक्र में प्रवाहित होती है?
(A) क्लास A
(B) क्लास B
(C) क्लास C
(D) क्लास AB
उत्तर— B
21. क्लास C एम्प्लीफायर में कलेक्टर करंट कब प्रवाहित होगी?
(A) आधे चक्र
(B) आधे चक्र से कम
(C) एक चक्र पूरी होने पर
(D) आधे और पूर्ण चक्र के बीच
उत्तर— B
22. एक एम्प्लीफायर में कौन सा कैपेसिटर इनपुट कैपेसिटर भी कहलाता है?
(A) बाई पास कैपेसिटर
(B) लीकेज कैपेसिटर
(C) पॉवर कैपेसिटर
(D) कपलिंग कैपेसिटर
उत्तर— D
23. उस एम्प्लीफायर को क्या कहां जाता है, जो फ्रीक्वेंसी के छोटे बैंड को एम्प्लीफाई करता है?
(A) ट्यून्ड एम्प्लीफायर
(B) ब्रॉड बैंड एम्प्लीफायर
(C) वाइस बैंड एम्प्लीफायर
(D) हाई गेन एम्प्लीफायर
उत्तर— A
24. किस प्रकार के एम्प्लीफायर में न्यूनतम विकृति (minimum distortion) होती है?
(A) क्लास A
(B) क्लास B
(C) क्लास C
(D) क्लास AB
उत्तर— A
25. एक एम्प्लीफायर को ऑसिलेटर में कैसे बदल सकते है?
(A) इंडक्टर जोड़ कर
(B) कैपेसिटर जोड़ कर
(C) ऋणात्मक फीडबैक देकर
(D) धनात्मक फीडबैक देकर
उत्तर— D
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.