UPPCL Exam प्रश्न और उत्तर (UPPCL Exam Questions With Answers)
इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित भर्ती परीक्षा UPPCL TG2 Exam के लिए 25 टेक्निकल प्रश्न और उत्तर (UPPCL Exam Questions With Answers In Hindi) दिए गए हैं।
1. लोड साइड पर प्रारूपिक वितरण तंत्र (typical distribution system) में क्या होता है?
(A) 3 वायर 440 वोल्ट
(B) 1 वायर 220 वोल्ट
(C) 1 वायर 440 वोल्ट
(D) 4 वायर 440 वोल्ट
उत्तर— D
2. 36 स्टेटर स्लॉट 4 पोल क्वायल स्पान 1 से 8 के लिए पिच फैक्टर की गणना?
(A) Cos 80°
(B) Cos 20°
(C) Cos 40°
(D) Cos 30°
उत्तर— B
3. _______ अक्सर धूल भरी हवा को समाप्त करने के लिए नियोजित (often employed) किए जाते हैं?
(A) टेबल फैन (table fan)
(B) पेडेस्टल फैन (pedestal fan)
(C) एक्जास्ट फैन (exhaust fan)
(D) इंडस्ट्रियल फैन (industrial fan)
उत्तर— C
4. एक विद्युत यांत्रिक उपकरण जिसमें एक एक्चुएटर होता है, जो कांटेक्ट के समुच्य से यांत्रिक रूप से जुड़ा होता है। यह संचालित होकर विद्युतीय परिपथ को भंग करता है अथवा स्थापित करता है क्या कहलाता है?
(A) लिमिट स्विच
(B) सर्किट ब्रेकर
(C) फोटो इलेक्ट्रिक स्विच
(D) रिले
उत्तर— A
5. किसी भी कार्य का योजना बद्ध कनेक्शन का सबसे सरल रूप है?
(A) इंस्टॉलेशन डायग्राम
(B) वायरिंग डायग्राम
(C) लेआउट डायग्राम
(D) सर्किट डायग्राम
उत्तर— D
6. V.I.R प्रकार के तार का पूरा नाम (full form of V.I.R) क्या होता है?
(A) वार्निश इंसुलेटिंग रबर (Varnished Insulating Rubber)
(B) वुल्केनाइज इंडिया रबर (Vulcanized India Rubber)
(C) वुल्केनाइज इंडक्टिंग रबर (Vulcanized Inducting Rubber)
(D) वैल्युएबल इंडिया रबर (Valuable India Rubber)
उत्तर— B
7. निम्न में से कौन सा नियंत्रण प्रणाली एसी ड्राइव के लिए अधिमान्य (preferred for ac drives) नहीं है?
(A) सप्लाई वोल्टेज कंट्रोल
(B) सप्लाई कंट्रोल कंट्रोल
(C) रोटर रेजिस्टेंस कंट्रोल
(D) फील्ड कंट्रोल
उत्तर— D
8. एक केबल पर वोल्टता प्रतिबल किस सतह पर उच्चतम होता है?
(A) कंडक्टर
(B) इनसुलेशन
(C) शीथ
(D) आर्मरिंग
उत्तर— A
9. बेलनाकार रोटर प्रकार के अल्टरनेटर किसके द्वारा संचालित होते हैं?
(A) सोलर सेल (solar cell)
(B) विंड्स मील (wind mills)
(C) स्टीम टरबाइन
(D) वॉटर टरबाइन
उत्तर— C
10. रेलवे विद्युतीकरण में 3 फेज एसी का वोल्टेज तथा फ्रीक्वेंसी कितनी होती है?
(A) 25 KV, 50 Hz
(B) 1500 V, 50 Hz
(C) 600 V, 50 Hz
(D) 3 KV–3.5 KV, 16 2/3 Hz
उत्तर— D
11. चमकदार ऊर्जा के प्रवाह (flow of luminous energy) की दर को क्या कहते हैं?
(A) प्रकाश ऊर्जा (light energy)
(B) ल्यूमिनस फ्लक्स (luminous flux)
(C) लाइट इंटेंसिटी (light intensity)
(D) ल्यूमिनस इंटेंसिटी (luminous intensity)
उत्तर— B
12. निम्न में से किसमें दो गेट टर्मिनल (two gate terminal) होते हैं?
(A) FET
(B) SCR
(C) SCS
(D) IGFET
उत्तर— C
13. ऊर्जा बैंड के शब्दावली में एक अर्धचालक को परिभाषित किया जा सकता है, इसका ______?
(A) सुचालक बैंड लगभग खाली होता है (conductor band is almost empty)
(B) संयोजी बैंड लगभग भरा हुआ होता है (valance band is almost full)
(C) संयोजी तथा सुचालक बैंड के बीच बहुत संकीर्ण ऊर्जा गैप होता है (there is a very narrow energy gap between the valance and conduction band)
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
14. वार्ड लियोनार्ड विधि सामान्यतः किस प्रकार की नियंत्रण विधि है?
(A) आर्मेचर वोल्टेज
(B) आर्मेचर रेजिस्टेंस
(C) फील्ड डाइवर्टर
(D) फील्ड
उत्तर— A
15. चल लौह उपकरण (moving iron instruments) में विचलन बलघूर्ण (deflection torque) किसके समानुपाती होता है?
(A) I
(B) 1/I
(C) I²
(D) 1/I²
उत्तर— C
16. निम्न में से किस पदार्थ में सबसे कम प्रतिरोधकता (lowest resistivity) है?
(A) कॉपर
(B) कार्बन
(C) लोहा
(D) ब्रास
उत्तर— A
17. पॉवर स्टेशन का लोड फैक्टर (power station load factor) कैसा होता है?
(A) इकाई
(B) शून्य
(C) इकाई से अधिक
(D) इकाई से कम
उत्तर— D
18. जब इंडक्शन मोटर स्टैंडस्टील स्थिति (standstill) में होता है, तो स्लिप कितना होगा?
(A) 0
(B) 1
(C) 0.5
(D) अनन्त
उत्तर— B
19. जनरेटर से ग्रिड को जोड़ने वाले ट्रांसफार्मर का प्रारूपिक वोल्टेज (typical voltage) कितना होता है?
(A) 33KV/3.3KV
(B) 11KV/132KV
(C) 66KV/132KV
(D) 132KV/66KV
उत्तर— B
20. एक संधारित्र की धारिता किससे प्रभावित नहीं होती है?
(A) सुचालक प्लेट की मोटाई
(B) सुचालक प्लेट का क्षेत्रफल
(C) प्लेट के बीच मौजूद पैरावैद्युत की प्रकृति
(D) सुचालक प्लेट पृथक्करण
उत्तर— A
21. 16 बिट में कितने निब्बल होता है?
(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) 16
उत्तर— B
22. थ्री फेज प्रेरण मोटर में एक फ्यूज उड़ जाता है। इससे मोटर को बचाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(A) डिफरेंशियल रिले
(B) दूरी रिले
(C) सिंगल फेज प्रीवेंटर
(D) रिले प्रीवेंटर
उत्तर— C
23. वितरण सबस्टेशन (distribution substation) के अधिकांश प्रकार होते है?
(A) पोल आहरित (pole mount)
(B) चल (floating)
(C) जल मग्न (submerged)
(D) आंतरिक (interior)
उत्तर— A
24. विद्युतीय उपकरणों के रखरखाव हेतु खर्च को किस मद में लिया जाता है?
(A) ऑक्सिलीयरी कॉस्ट (auxiliary cost))
(B) ऑपरेशन कॉस्ट (operation cost)
(C) डिप्रीशिएशन (depreciation factor)
(D) इन्वेसमेंट कॉस्ट (invesment cost)
उत्तर— B
25. जब ट्रांसमिशन वोल्टेज बढ़ेगा तो लाइन लॉस ______ होगा?
(A) बढ़ेगी
(B) समान रहेगी
(C) आधी हो जायेगी
(D) घटेगी
उत्तर— D
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.