अंडरग्राउंड केबल से सम्बन्धित प्रश्न और उत्तर (Underground Cable MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में अंडरग्राउंड केबल पर आधारित 25 प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं जिसमे समीपता प्रभाव, स्कीन प्रभाव, फेरेन्टी प्रभाव तथा कोरोना पर आधारित भी प्रश्न शामिल है। जोकि आप की आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित सभी भर्ती परीक्षाओं और यूपीपीसीएल टीजी2 जैसी भर्ती परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
Underground Cable Question With Answer |
1. एक केबल में ऑपरेटिंग परिस्थितियों (operating condition) में अधिकतम तनाव कहां होता है?
(A) चालक सतह पर
(B) कवच पर
(C) आर्मरिंग पर
(D) अचालक परत पर
उत्तर— A
2. एक केबल का ब्रेकडाउन वोल्टेज (breakdown voltage) किस पर निर्भर करता है?
(A) नमी की मात्रा
(B) कार्यकारी तापमान
(C) वोल्टेज अनुप्रयोग का समय
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— D
3. हानि रहित केबल (lossless cable) का विशिष्ट प्रतिबाधा सामान्यतः कितना होता है?
(A) 10–20 ओम
(B) 20–30 ओम
(C) 30–40 ओम
(D) 40–60 ओम
उत्तर— D
4. कोरोना लॉस के कारण लाइन द्वारा लिया गया धारा ______?
(A) स्क्वायर (square)
(B) साइनोसोइडल (sinusoidal)
(C) नॉन साइनोसोइडल (non sinusoidal)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
5. यदि एक ट्रांसमिशन लाइन के तापमान में वृद्धि होती है तो क्या होगा?
(A) प्रतिबल तथा लंबाई में वृद्धि
(B) प्रतिबल तथा लंबाई में कमी
(C) प्रतिबल में वृद्धि, लंबाई में कमी
(D) प्रतिबल में कमी, लंबाई में वृद्धि
उत्तर— D
6. फेरेन्टी प्रभाव का अनुभव लम्बी संचरण लाइनों पर कब किया जाता है?
(A) जब लाइन भारी लोडेड हो (when the line is heavily loaded)
(B) जब लाइन थोड़ी लोडेड हो (when the line is lightly loaded)
(C) जब लाइन फुल लोड हो (when the line is fully loaded)
(D) जब पावर फैक्टर इकाई हो (when the power factor is unity)
उत्तर— B
7. त्वचा प्रभाव किसके अनुपातिक (proportional) होता है?
(A) व्यास
(B) व्यास के घन
(C) व्यास के वर्ग
(D) व्यास के वर्गमूल
उत्तर— C
8. किस संरक्षण प्रणाली (transmission system) में स्किन प्रभाव देखा जाता है?
(A) डीसी करंट ले जाने वाली केबल में
(B) केवल एसी ट्रांसमिशन में
(C) केवल डीसी ट्रांसमिशन में
(D) एसी और डीसी ट्रांसमिशन दोनों में
उत्तर— B
9. एक केबल के निम्न भागों पर विचार कीजिए।
1. आर्मरिंग 2. कोर 3. इंसुलेशन 4. सर्विंग 5. कवचन 6. बेडिंग
केबल के केंद्र से सतह की ओर भागों का सही क्रम क्या होगा?
(A) 2, 3, 1, 5, 4, 6
(B) 2, 5, 3, 4, 1, 6
(C) 2, 3, 5, 6, 1, 4
(D) 2, 6, 3, 5, 4, 1
उत्तर— C
10. एक्सएलपीई (XLPE) केबल का कार्यकारी तापमान कितना होता है?
(A) 90°C
(B) 40°C
(C) 50°C
(D) 60°C
उत्तर— A
11. निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण या तत्व फेरेंटी प्रभाव (ferranti effect) को कम कर सकता है?
(A) रिले
(B) रिजिस्टर
(C) सर्किट ब्रेकर
(D) शंट रिएक्टर (करंट लिमिटिंग रिएक्टर)
उत्तर— D
12. समीपता प्रभाव (proximity effect) ______ में धारा प्रवाह के कारण होता है?
(A) अर्थ (earth)
(B) शीथ (sheath)
(C) पास के चालक (neighboring conductor)
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— C
13. यदि एक केबल की लंबाई दोगुनी है, तो इसकी धारिता _______ होगी?
(A) 2
(B) 1/2
(C) 1/4
(D) समान
उत्तर— A
14. स्ट्रेन इंसुलेटर में गार्ड रिंग/ग्रेडिंग रिंग क्यों प्रदान की जाती है?
(A) पॉवर फैक्टर सुधाने के लिए
(B) रेगुलेशन सुधारने के लिए
(C) लाइन लॉस कम करने के लिए
(D) निचली डिस्क का अर्थ कैपेसिटेंस कम करने के लिए
उत्तर— D
15. कंडक्टर का त्वचा प्रभाव (skin effect) कम हो जाएगा यदि _______?
(A) व्यास बढ़ता है
(B) फ्रीक्वेंसी बढ़ती है
(C) चालक की प्रतिरोधकता बढ़ती है
(D) चालक की चुम्बकशीलता बढ़ती है
उत्तर— C
16. केबल के भाग तथा उनके प्रकार्य (function) का सही मिलान किसमें है?
(A) शीथ— केबल को यांत्रिक क्षति से बचाता है
(B) इंसुलेशन— कोर को नमी से बचाता है
(C) आर्मरिंग— केबल को नमी से बचाता है
(D) बेडिंग— शीथ को आर्मरिंग से बचाता है
उत्तर— D
17. कोरोना (corona always cause) हमेशा किसका कारण बनता है?
(A) सिस्टम फाल्ट (system fault)
(B) इंसुलेशन फेलियर (insulation failure)
(C) रेडियो इंटरफेरेंस (radio interference)
(D) इनमें से कोई नहीं (none of these)
उत्तर— C
18. कोरोना की संभावना अधिकतम किसमे होती है?
(A) घरेलू वायरिंग
(B) ट्रांसमिशन लाइन
(C) डिस्ट्रीब्यूशन लाइन
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— B
19. केबल के बारे में निम्न में से कौन सा गलत सुमेलित है?
(A) इंसुलेशन— पेपर
(B) आर्मरिंग— पीवीसी
(C) कोर— एल्युमिनियम या कॉपर
(D) शीथ— लेड या लेड एलॉय
उत्तर— B
20. हाई टेंशन केबल (high tension cables) का इस्तेमाल आमतौर पर किया जाता है?
(A) 11 केवी
(B) 33 केवी
(C) 66 केवी
(D) 132 केवी
उत्तर— A
21. केबलों में दोष के स्थान का पता लगाने के लिए कौन सा परीक्षण किया जाता हैं?
(A) वार्ले (varley) लूप टेस्ट
(B) मुरे (murray) लूप टेस्ट
(C) A और B दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— C
22. फेरेन्टी प्रभाव (ferranti effect) के दौरान लाइन प्रतिरोध में वोल्टेज ड्रॉप ______?
(A) रिसीविंग एंड की वोल्टेज के इन फेज होता है (in phase with receiving end voltage)
(B) रिसीविंग एंड की वोल्टेज के लैग बिहाइंड होता है (lags behind receiving end voltage)
(C) रिसीविंग एंड की वोल्टेज से आगे होता है (leads the receiving end voltage)
(D) सेंडिंग एंड की वोल्टेज से पीछे होता है (lags the sending end voltage)
उत्तर— B
23. कोरोना की सम्भावना अधिकतम कब होती है?
(A) गर्मी में (summer)
(B) सर्दी में (winter)
(C) शुष्क मौसम में (dry weather)
(D) उमस भरे मौसम में (humid weather)
उत्तर— D
24. केबलो में दोष का स्थान आमतौर पर ______ की तुलना करके पाया जाता है?
(A) चालक का प्रतिरोध
(B) चालक का प्रेरकत्व
(C) चालक की धारिता
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— C
25. सूची 1 का सूची 2 से सही मिलान करें।
सूची 1
A. स्कीन प्रभाव
B. समीपता प्रभाव
C. फेरेंटी प्रभाव
D. सर्ज इम्पेडेंस
सूची 2
1. प्रतिरोध में वृद्धि लेकिन स्व प्रेरण में कमी
2. AC प्रतिरोध में वृद्धि
3. आवेशन धारा के कारण वोल्टेज ड्रॉप
4. लाइन इम्पेडेंस तथा शंट एडमिटेंस का वर्गमूल
(A) A2, B3, C4, D1
(B) A2, B1, C3, D4
(C) A1, B2, C3, D4
(D) A4, B3, C2, D1
उत्तर— B
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.