ट्रांजिस्टर से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Transistor MCQ Question In Hindi)
इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल टीजी–2 भर्ती परीक्षा के लिए ट्रांजिस्टर पर आधारित 25 ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर (transistor question with answer) दिए गए हैं।
1. एक ट्रांजिस्टर में कलेक्टर करंट 4.5 मिली एंपियर तथा बेस करंट 20 माइक्रो एम्पीयर है। एमीटर धारा का मान क्या होगा?
(A) 4.5 mA
(B) 4.52 mA
(C) 4.48 mA
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
2. एक ट्रांजिस्टर में बीटा का मान 250 तथा बेस करंट 20 माइक्रो एंपियर है, तो कलेक्टर धारा की गणना कीजिए?
(A) 5 A
(B) 5 mA
(C) 50 mA
(D) 500 μA
उत्तर— B
3. ट्रांजिस्टर की कलेक्टर धारा में परिवर्तन तथा एमिटर धारा में परिवर्तन का अनुपात क्या कहलाता है?
(A) करंट गेन बीटा
(B) करंट गेन गामा
(C) करंट गेन अल्फा
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— C
4. निम्न में से कौन सा कथन गलत है?
(A) BJT — 2 पीएन जंक्शन
(B) UJT — 1 पीएन जंक्शन
(C) SCR — 3 पीएन जंक्शन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— D
5. निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(A) पीएन जंक्शन — डायोड
(B) TRIAC — ट्रायोड
(C) FET — पेंट्रोड
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
6. करंट गेन अल्फा 0.98 है, तो बीटा का मान क्या होगा?
(A) 49
(B) 48
(C) 52
(D) 98
उत्तर— A
7. FET में वह टर्मिनल जिसके माध्यम से चैनल में बहुसंख्यक वाहक प्रवेश करते हैं, क्या कहलाता है?
(A) ड्रेन
(B) गेट
(C) सोर्स
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
8. निम्न में से किसमे BJT और MOSFET दोनों के गुण पाए जाते है?
(A) FET
(B) UJT
(C) SCR
(D) IGBT
उत्तर— D
9. JFET की म्युचुअल चालकता (ट्रांसकंडक्टेंस) का अनुपात है?
(A) ∆ID ÷ ∆VGS
(B) ∆IG ÷ ∆VGS
(C) ∆IG ÷ ∆VDS
(D) ∆ID ÷ ∆VDS
उत्तर— A
10. पीएनपी ट्रांजिस्टर (PNP transistor) में धारा का प्रवाह किसके कारण होता है?
(A) दाता आयन (donner ions)
(B) ग्राही आयन (accepter ions)
(C) मुक्त इलेक्ट्रॉन (free electron)
(D) होल्स (holes)
उत्तर— D
11. एक BJT में सर्वाधिक डोपिंग किसकी होती है?
(A) बेस
(B) एमिटर
(C) कलेक्टर
(D) सभी की एक समान
उत्तर— B
12. एक ट्रांजिस्टर बंद स्विच की तरह व्यवहार करता है?
(A) एक्टिव मोड
(B) कट ऑफ मोड
(C) सैचुरेशन मोड
(D) ब्रेकडाउन मोड
उत्तर— C
13. ट्रांजिस्टर में तीर का निशान विद्युत धारा प्रवाह की दिशा को संकेत करता है, यह किस पर बना होता है?
(A) बेस
(B) एमिटर
(C) कलेक्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
14. एक UJT में निम्नलिखित में से कौन सा सिरा नहीं होता है?
(A) बेस
(B) एमिटर
(C) कलेक्टर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— C
15. FET के सन्दर्भ में पिंच ऑफ क्षेत्र (pinch off area) क्या होता है?
(A) ओहमिक क्षेत्र
(B) कट ऑफ क्षेत्र
(C) ब्रेकडाउन क्षेत्र
(D) सैचुरेशन क्षेत्र
उत्तर— D
16. पीएनपी ट्रांजिस्टर (PNP transistor) में N क्षेत्र किसे कहां जाता है?
(A) बेस
(B) एमिटर
(C) कलेक्टर
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
17. ट्रांजिस्टर बायसिंग की बेस बायस विधि को ______ भी कहां जाता है?
(A) सेल्फ बायस
(B) फिक्स्ड बायस
(C) वोल्टेज डिवाइडर बेस बायस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
18. एक BJT में _____ परत और ______ जंक्शन होता है?
(A) 3 परत, 3 जंक्शन
(B) 2 परत, 2 जंक्शन
(C) 3 परत, 2 जंक्शन
(D) 2 परत, 3 जंक्शन
उत्तर— C
19. पॉवर MOSFET किस प्रकार की युक्ति होती है?
(A) वोल्टेज कन्ट्रोल डिवाइस
(B) करंट कन्ट्रोल डिवाइस
(C) वोल्टेज और करंट कन्ट्रोल डिवाइस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
20. एक BJT के बारे में कौन सा कथन सत्य है?
(A) यह बाइपोलर युक्ति है
(B) धारा नियंत्रित युक्ति है
(C) इनपुट प्रतिबाधा निम्न होती है
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
21. एक एससीआर (SCR) में ______ गेट सिरा तथा ______ पीएन जंक्शन होते है?
(A) 2, 3
(B) 1, 3
(C) 3, 3
(D) 3, 1
उत्तर— B
22. निम्नलिखित में से कौन एक धारा नियंत्रित युक्ति है?
(A) BJT
(B) JFET
(C) IGBT
(D) MOSFET
उत्तर— A
23. निम्न में से किसमे गेट सिरा (gate terminal) नहीं होता है?
(A) FET
(B) SCR
(C) DIAC
(D) TRIAC
उत्तर— C
24. एक NPN ट्रांजिस्टर का C–B जंक्शन सदैव होता है?
(A) रिवर्स
(B) फॉरवर्ड
(C) धनात्मक
(D) इंसुलेटेड
उत्तर— A
25. भौतिक रूप से देखने पर ट्रांजिस्टर का एक सिरा अन्य से पतला तथा छोटा है, यह सिरा है?
(A) बेस
(B) एमिटर
(C) कलेक्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.