ट्रांसफॉर्मर से सम्बन्धित प्रश्न और उत्तर (Transformer MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में ट्रांसफॉर्मर से सम्बन्धित 25 ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर (transformer question answer in hindi) दिए गए हैं। इससे पहले भी ट्रांसफॉर्मर के बारे में कई टॉपिक पर इस वेबसाइट पर आर्टिकल पोस्ट किए गए है तो उन्हें भी आप जरूर पढ़े और अगर ये आर्टिकल आप लोगों को अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे। तथा कमेंट करके अपना फीडबैक जरूर दे।
Transformer Question With Answer |
1. एक ट्रांसफार्मर में लौह हानि वोल्टेज के ______ रूप में परिवर्तन होते हैं?
(A) घन (cube)
(B) वर्ग (square)
(C) विपरीत (inverse)
(D) इनवर्स स्क्वायर (inverse square)
उत्तर— B
2. निम्न में से कौन सा पैरामीटर ट्रांसफार्मर की प्राइमरी तथा सेकेंडरी में एक समान नहीं होता है?
(A) वोल्ट – एम्पीयर
(B) एम्पीयर – टर्न
(C) वाटेज रेटिंग
(D) टर्न प्रति वोल्ट
उत्तर— C
3. पोटेंशियल ट्रांसफार्मर (PT) का उपयोग कहां किया जाता है?
(A) वोल्टमीटर और वाटमीटर के साथ
(B) वोल्टमीटर और अमीटर के साथ
(C) वोल्टमीटर और ऊर्जा मीटर के साथ
(D) वाटमीटर और ऊर्जा मीटर के साथ
उत्तर— A
4. वेल्डिंग ट्रांसफार्मर का पॉवर फैक्टर आमतौर पर कैसा होता है?
(A) 1
(B) 0.5
(C) उच्च
(D) बहुत कम
उत्तर— D
5. 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर 0.6 पॉवर फैक्टर पर भार को शक्ति प्रदान करता है। यदि पॉवर फैक्टर बढ़कर 0.8 हो जाता है तब उसी सप्लाई के साथ भार को कितनी अतिरिक्त शक्ति प्रदान करता है?
(A) 2000 वॉट
(B) 3000 वॉट
(C) 5000 वॉट
(D) 4000 वॉट
उत्तर— C
6. शॉर्ट सर्किट परीक्षण के दौरान लौह हानि नगण्य मान लिया जाता है क्योंकि _______?
(A) सेकेंडरी साइड धारा नगण्य है
(B) प्राइमरी पर आरोपित वोल्टेज निम्न है
(C) सेकेंडरी साइड वोल्टेज परिवर्तन नहीं
(D) पूर्ण भार धारा ट्रांसफॉर्मर को आपूर्ति नहीं
उत्तर— B
7. ट्रांसफॉर्मर में शोर मुख्य रूप से किसके कारण से होता है?
(A) कूलिंग ऑयल
(B) मैग्नेटिक फ्लक्स
(C) साइनोसोडल करंट
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— B
8. निम्न में से कौन सा गलत सुमेलित (mismatch) है?
(A) स्टेप अप ट्रांसफॉर्मर K > 1
(B) स्टेप डाउन ट्रांसफॉर्मर K < 1
(C) आइसोलेशन ट्रांसफॉर्मर K = 1
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— D
9. वितरण ट्रांसफार्मर (distribution transformer) के मामले में आंशिक भार पर ______?
(A) वोल्टेज में वृद्धि से दक्षता घटती है
(B) वोल्टेज में कमी से दक्षता घटती है
(C) वोल्टेज में वृद्धि से दक्षता बढ़ती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
10. ट्रांसफार्मर के चुम्बकन घटक धारा (magnetizing current) ज्ञात करने हेतु कौन सा टेस्ट किया जाता है?
(A) संम्पनर टेस्ट
(B) नो लोड टेस्ट
(C) शॉर्ट सर्किट टेस्ट
(D) बैक टू बैक टेस्ट
उत्तर— B
11. समान्तर में काम करने वाले दो ट्रांसफार्मर अपने-अपने हिसाब से लोड साझा करेंगे?
(A) रेटिंग
(B) दक्षता
(C) लीकेज रिएक्टेंस
(D) प्रति यूनिट इंपेडेंस
उत्तर— D
12. ऋणात्मक वोल्टेज रेगुलेशन (negative voltage regulation) सूचित करता है, कि लोड है?
(A) कैपेसिटिव (capacitive)
(B) इंडक्टीव (inductive)
(C) रेजिस्टिव (resistive)
(D) इनमें से कोई एक
उत्तर— A
13. निम्न में से कौन सा वैध सीटी अनुपात (CT ratio) नहीं है?
(A) 300 A / 1 A
(B) 500 A / 5 A
(C) 1250 A / 5 A
(D) 1000 A / 10 A
उत्तर— D
14. ट्रांसफार्मर की प्राइमरी तथा सेकेंडरी के बीच कितना प्रतिरोध होता है?
(A) 1 Ω
(B) 1 KΩ
(C) अनन्त
(D) शून्य
उत्तर— C
15. आर्क वेल्डिंग ट्रांसफार्मर मूल रूप से होते हैं?
(A) करंट ट्रांसफॉर्मर
(B) स्टेप डाउन ट्रांसफॉर्मर
(C) स्टेप अप ट्रांसफॉर्मर
(D) फ्रीक्वेंसी चेंजिंग डिवाइस
उत्तर— B
16. ट्रांसफार्मर में स्टैंपिग (stamping) किसको कम करने के लिए प्रदान किया जाता है?
(A) कॉपर लॉस
(B) हिस्टेरेसिस हानि
(C) एडी करंट हानि
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— C
17. पूर्ण भार तथा उच्चतम दक्षता पर कार्यरत ट्रांसफार्मर में लौह हानि 1000 वॉट है। आधे भार पर लौह हानि (iron loss) तथा ताम्र हानि (copper loss) का अनुपात क्या होगा?
(A) 1 : 4
(B) 4 : 1
(C) 1 : 1
(D) 1 : 2
उत्तर— B
18. एक ट्रांसफार्मर में स्टार–स्टार 6 (Yy6) संयोजन है। प्राइमरी तथा सेकेंडरी में फेज अन्तर कितना होगा?
(A) 0°
(B) 180°
(C) 30° लैगिंग
(D) 30° लीडिंग
उत्तर— B
19. वितरण ट्रांसफॉर्मर में कोर हानि (core losses) होता है?
(A) = कॉपर हानि
(B) > कॉपर हानि
(C) < कॉपर हानि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
20. धारा ट्रांसफॉर्मर (current transformer) तथा विभव ट्रांसफार्मर (potential transformer) किस ट्रांसफार्मर के प्रकार हैं?
(A) ऑटो ट्रांसफार्मर
(B) पॉवर ट्रांसफॉर्मर
(C) डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर
(D) इंस्ट्रूमेंट ट्रांसफॉर्मर
उत्तर— D
21. ऑटो ट्रांसफार्मर के प्राइमरी तथा सेकेंडरी के बीच कपलिंग (coupling) कैसा होता है?
(A) इलेक्ट्रिकली (electrically)
(B) मैग्नेटिकली (magnetically)
(C) मैग्नेटिकली के साथ–साथ इलेक्ट्रिकली
(D) मेकेनिकली
उत्तर— C
22. एक इकाई ट्रांसफॉर्मर (unit transformer) के लिए HV वोल्टेज ________ होना चाहिए?
(A) 24 KV
(B) 220 KV
(C) 100 KV
(D) 400 KV
उत्तर— A
23. निम्नलिखित में से किस ट्रांसफार्मर की द्वितीयक वाइंडिंग को हमेशा बंद रखा जाता है?
(A) ऑटो ट्रांसफार्मर
(B) करंट ट्रांसफॉर्मर
(C) पोटेंशियल ट्रांसफार्मर
(D) पॉवर ट्रांसफॉर्मर
उत्तर— B
24. धारा ट्रांसफॉर्मर (current transformer) का क्या उपयोग है?
(A) मापन के लिए केवल मीटर के साथ
(B) केवल रिले के साथ सुरक्षा के लिए
(C) मीटर और सुरक्षा दोनों के उद्देश्य से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
25. ट्रांसफार्मर डिजाइन में उच्च फ्लक्स घनत्व (higher flux density) का उपयोग _______?
(A) कॉपर हानि घटाता है
(B) लौह हानि घटाता है
(C) भार पर दक्षता बढ़ाता है
(D) प्रति केवीए (KVA) भार घटाता है
उत्तर— D
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.