थ्री फेज इंडक्शन मोटर से संबंधित प्रश्न–उत्तर (3ɸ Induction Motor MCQ In Hindi)
यूपीपीसीएल टीजी–2 भर्ती परीक्षा के लिए इस आर्टिकल में थ्री फेज इंडक्शन मोटर से संबंधित 25 सम्भावित प्रश्न और उत्तर (3ɸ induction motor question with answer) दिए गए हैं। इस वेबसाइट पर थ्री फेज इंडक्शन मोटर के लगभग सभी टॉपिक पर आर्टिकल लिखा गया है तो उन्हें भी आप सर्च करके जरूर पढ़े।
1. रोटर ब्लॉक टेस्ट (rotor block test) द्वारा कौन सी हानि ज्ञात की जाती है?
(A) कॉपर हानि
(B) घर्षण हानि
(C) हिस्टेरेसिस हानि
(D) एडी करंट हानि
उत्तर— A
2. इंडक्शन मोटर के रोटर में वोल्टेज कैसे प्राप्त होता है?
(A) स्टेटर से प्रत्यक्ष संयोजन द्वारा
(B) स्टेटर में उत्पन्न बैक ईएमएफ द्वारा
(C) रोटर के सप्लाई से प्रत्यक्ष संयोजन द्वारा
(D) स्टेटर और रोटर के ट्रांसफॉर्मेशन क्रिया द्वारा
उत्तर— D
3. शून्य भार (at no load) पर प्रेरण मोटर का पावर फैक्टर कितना होता है?
(A) शून्य
(B) इकाई
(C) 0.1–0.2 लैगिंग
(D) 0.8–0.9 लीडिंग
उत्तर— C
4. एक 6 पोल, 50 Hz 3 फेज प्रेरण मोटर 980 आरपीएम पर चल रही है। रोटर फ्रीक्वेंसी की गणना कीजिए?
(A) 2 हर्ट्ज
(B) 1 हर्ट्ज
(C) 3 हर्ट्ज
(D) 4 हर्ट्ज
उत्तर— B
5. निम्न में से कौन सा इंडक्शन मोटर के रोटर का प्रकार है?
(A) साइलेंड्रिकल टाइप और सेलिएंट टाइप
(B) केज टाइप और सेलिएंट टाइप
(C) सेलिएंट टाइप और वाउंड टाइप
(D) केज टाइप और वाउंड टाइप
उत्तर— D
6. 10 HP 3 फेज मोटर में प्रयुक्त थर्मल ओवरलोड रिले की सेटिंग रेंज कितनी होती है?
(A) 6–10 एम्पीयर
(B) 9–14 एम्पीयर
(C) 10–16 एम्पीयर
(D) 15–25 एम्पीयर
उत्तर— C
7. एक 3 फेज प्रेरण मोटर 415 वोल्ट 50 हर्ट्स सप्लाई से संयोजित है। यदि मोटर की इनपुट शक्ति 10 किलोवॉट है तथा मोटर में 4% का स्लीप है, तो रोटर कॉपर हानि की गणना कीजिए?
(A) 200 वॉट
(B) 400 वॉट
(C) 600 वॉट
(D) 800 वॉट
उत्तर— B
8. इंडक्शन मोटर के रोटर की गति ________?
(A) सिंक्रोनस गति के बराबर
(B) सिंक्रोनस गति से सदैव अधिक
(C) सिंक्रोनस गति से सदैव कम
(D) इनमें से कोई भी
उत्तर— C
9. परिवर्तित गति (variable speed) पर उच्च स्टार्टिंग टॉर्क प्राप्त करने के लिए किस प्रकार की मोटर का उपयोग किया जाता है?
(A) यूनिवर्सल मोटर
(B) परमानेंट कैपेसिटर मोटर
(C) 3 फेज स्क्विरल केज इंडक्शन मोटर
(D) 3 फेज स्लिप रिंग इंडक्शन मोटर
उत्तर— D
10. प्रेरण मोटर के रोटर बार यदि ओपन हो तब मोटर पर क्या प्रभाव होता है?
(A) शाफ्ट पर कम्पन
(B) मोटर स्टार्ट नही होगी
(C) धीमी गति से प्रचालन
(D) मोटर अत्यधिक गर्म हो जायेगी
उत्तर— B
11. प्रेरण मोटर में रोटर तथा स्टेटर के बीच चुंबकीय लॉकिंग घटना को _______ कहा जाता है तथा इसके बचाव के लिए रोटर में _______ प्रदान की जाती है?
(A) कॉगिंग, स्कीविंग (cogging, skewing)
(B) जॉगिंग, कॉगिंग (jogging, cogging)
(C) कॉगिंग, क्राउलिंग (cogging, crawling)
(D) क्राउलिंग, स्कीविंग (crawling, skewing)
उत्तर— A
12. चुम्बकन धारा का _______ मान ______पावर फैक्टर प्रदान करता है?
(A) निम्न, खराब (small, poor)
(B) निम्न, अच्छा (small, better)
(C) निम्न, अधिक (small, large)
(D) निम्न, कम (small, lower)
उत्तर— B
13. तीन फेज स्क्विरल केज इंडक्शन मोटर के स्टार्टिंग के समय रोटर फ्रीक्वेंसी का मान कितना होता है?
(A) सप्लाई फ्रीक्वेंसी के बराबर
(B) सप्लाई फ्रीक्वेंसी का दोगुना
(C) सप्लाई फ्रीक्वेंसी का आधा
(D) सप्लाई फ्रीक्वेंसी का √3
उत्तर— A
14. DOL स्टार्टर प्रचलित केज मोटर में शॉर्ट सर्किट से सुरक्षा कौन प्रदान करता है?
(A) टाइमर
(B) ओएलसी
(C) एनवीसी
(D) बैक अप फ्यूज
उत्तर— D
15. 6 पोल 50 हर्ट्ज 3 फेज इंडक्शन मोटर 980 आरपीएम पर चलती है, तो स्लिप की गणना कीजिए?
(A) 8%
(B) 6%
(C) 2%
(D) 4%
उत्तर— C
16. तीन फेज मोटर के गति नियंत्रण की कौन सी विधि में केवल दो चर गति (two variable speed) प्राप्त होती है?
(A) रोटर रिहोस्टेट कंट्रोल
(B) आरोपित फ्रीक्वेंसी परिवर्तित करके
(C) आरोपित वोल्टेज को परिवर्तित करके
(D) स्टेटर पोल की संख्या परिवर्तित करके
उत्तर— D
17. प्रेरण मोटर का रोटर प्रतिरोध 0.2 ओम तथा प्रतिघात 4 ओम है। उच्चतम टॉर्क पर स्लिप का मान क्या होगा?
(A) 2%
(B) 4%
(C) 5%
(D) 8%
उत्तर— C
18. थ्री फेज इंडक्शन मोटर के भार की प्रकृति कैसी होती हैं?
(A) बैलेंस्ड लोड, इकाई पॉवर फैक्टर
(B) बैलेंस्ड लोड, लैगिंग पॉवर फैक्टर
(C) अनबैलेंस्ड लोड, इकाई पॉवर फैक्टर
(D) अनबैलेंस्ड लोड, लैगिंग पॉवर फैक्टर
उत्तर— B
19. एसी मोटर के सर्किट में फ्यूज के अलावा थर्मल कट आउट का उपयोग करने का क्या उद्देश्य होता है?
(A) अत्यधिक लोड से सुरक्षा (protect from heavy load)
(B) उच्च वोल्टेज से सुरक्षा (protect against high voltage)
(C) लगातार ओवरलोड को अनुमति देना (allow for continuous overload)
(D) डेड शॉर्ट सर्किट के खिलाफ सुरक्षा (protect against dead short circuit)
उत्तर— A
20. निम्न में से कौन सा 3ɸ इंडक्शन मोटर से संबंधित नहीं है?
(A) हंटिंग (hunting)
(B) कॉगिंग (cogging)
(C) क्राउलिंग (crawling)
(D) स्कीइंग (skewing)
उत्तर— A
21. निम्न में से कौन सा स्टार्टर केज मोटर के लिए उपयुक्त नहीं है?
(A) DOL स्टार्टर
(B) स्टार–डेल्टा स्टार्टर
(C) रोटर रिहोस्टेट स्टार्टर
(D) ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर
उत्तर— C
22. 3ɸ इंडक्शन मोटर में यदि स्लिप शून्य हो, तब टॉर्क क्या होगा?
(A) शून्य
(B) इकाई
(C) अनन्त
(D) अधिकतम
उत्तर— A
23. सिंक्रोनस गति पर प्रचालित इंडक्शन मोटर में कौन सी हानि शून्य होगी?
(A) स्टार्टर कॉपर हानि
(B) रोटर कॉपर हानि
(C) रोटर आयरन हानि
(D) B और C दोनों
उत्तर— D
24. 3ɸ मोटर में किस गति को सिंक्रोनस गति कहा जाता है?
(A) नो लोड गति
(B) फुल लोड गति
(C) रोटेटिंग मैग्नेटिक फील्ड गति
(D) स्टेटर और रोटर के बीच सापेक्ष गति (relative speed)
उत्तर— C
25. 10 HP 3ɸ इंडक्शन मोटर के लिए बैकअप फ्यूज की रेटिंग क्या होगी?
(A) 20 एम्पीयर
(B) 35 एम्पीयर
(C) 10 एम्पीयर
(D) 15 एम्पीयर
उत्तर— B
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.