सिन्क्रोनस मोटर से संबंधित प्रश्न–उत्तर (Synchronous Motor MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पर आधारित विभिन्न तकनीकी भर्ती परीक्षाओं के लिए सिंक्रोनस मोटर पर आधारित 25 प्रश्न और उत्तर (synchronous motor question with answer) दिए गए हैं। इस वेबसाइट पर सिंक्रोनस मोटर पर आधारित लगभग सभी टॉपिक पर आर्टिकल पोस्ट किए गए है तो उन्हे भी सर्च करके आप जरूर पढ़े।
Synchronous Motor Question With Answer |
1. एक निम्न उत्तेजित सिंक्रोनस मोटर (under excited synchronous motor) में बैक ईएमएफ और आरोपित वोल्टेज में क्या संबंध होता है?
(A) Eb < V
(B) Eb > V
(C) Eb = V
(D) Eb ~ V
उत्तर— A
2. सिंक्रोनस मोटर की रोटर गति कैसी होती है?
(A) सिंक्रोनस गति से सदैव अधिक
(B) सिंक्रोनस गति से सदैव कम
(C) सिंक्रोनस गति के बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
3. सिंक्रोनस मोटर में टॉर्क कोण का अधिकतम मान कितना होता है?
(A) 45°
(B) 90°
(C) 45° से नीचे
(D) 90° से अधिक
उत्तर— B
4. सिंक्रोनस मोटर में कौन सी हानि भार के साथ परिवर्तित नहीं होती है?
(A) विन्डेज हानि (windage loss)
(B) कॉपर हानि (copper loss)
(C) हिस्टेरेसिस हानि (hysteresis loss)
(D) इनमें से कोई नहीं (none of above)
उत्तर— A
5. सामान्य उत्तेजन (normally excited) के साथ एक मोटर के भार में वृद्धि होने पर क्या होगा?
(A) अपरिवर्तित रहेगी (remain unchanged)
(B) लैगिंग की ओर बढ़ता हुआ (becomes increasing lagging)
(C) लीडिंग की ओर बढ़ता हुआ (becomes increasing leading)
(D) इनमें से कोई नहीं (none of the above)
उत्तर— B
6. सामान्यतः सिंक्रोनस मोटर कैसी होती है?
(A) सिलेंड्रिकल पोल टाइप मशीन
(B) हिस्टेरेसिस टाइप मशीन
(C) इंडक्शन टाइप मशीन
(D) सेलिएंट पोल टाइप मशीन
उत्तर— D
7. एक सिंक्रोनस मोटर में टॉर्क कोण (torque angle) होता है?
(A) घुर्णी स्टेटर फ्लक्स तथा रोटर पोल्स के बीच का कोण
(B) चुम्बकन धारा तथा बैक ईएमएफ के बीच का कोण
(C) सप्लाई वोल्टेज तथा बैक ईएमएफ के बीच का कोण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
8. एक पोनी मोटर (pony motor) में कम से कम दो पोल अधिक होने चाहिए (जिस सिंक्रोनस मोटर को स्टार्ट करना है उससे)?
(A) हां
(B) नहीं
(C) हां या नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
9. एक सिंक्रोनस मोटर में शून्य भार पर यदि आर्मेचर में उत्पन्न ईएमएफ आरोपित वोल्टेज के बराबर हो तब?
(A) उत्पन्न टॉर्क उच्चतम होता है
(B) उत्तेजन शून्य प्रतिशत कहा जाता है
(C) मोटर पूर्ण भारित माना जाता है
(D) उत्तेजन 100 प्रतिशत कहा जाता है
उत्तर— D
10. सिंक्रोनस कंडेनसर (synchronous condenser) क्या होता है?
(A) नो लोड, ओवर एक्साइटेड सिंक्रोनस मोटर
(B) नो लोड, अंडर एक्साइटेड सिंक्रोनस मोटर
(C) फुल लोड, ओवर एक्साइटेड सिंक्रोनस मोटर
(D) फुल लोड, अंडर एक्साइटेड सिंक्रोनस मोटर
उत्तर— A
11. सिंक्रोनस मोटर सेल्फ स्टार्ट (self start) क्यों नही होती है?
(A) स्लिप न होने के कारण
(B) स्टेटर उपयोग नही होता है इसलिए
(C) स्टार्टिंग वाइंडिंग उपलब्ध नहीं होती है
(D) तत्कालीन टॉर्क की दिशा आधे चक्र के बाद बदल जाती है
उत्तर— D
12. सिंक्रोनस मोटर का V कर्व _____ के बीच संबंध दर्शाता है?
(A) एक्साइटेशन करंट और बैक ईएमएफ
(B) आर्मेचर करंट और सप्लाई वोल्टेज
(C) डीसी फील्ड करंट और एसी आर्मेचर करंट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
13. सिंक्रोनस मोटर का गति रेगुलेशन (speed regulation) कितना होता है?
(A) शून्य
(B) इकाई
(C) अनन्त
(D) 1 से थोड़ा अधिक
उत्तर— A
14. प्रचालित सिंक्रोनस मोटर के पैरामीटर निम्न है।
1. गति
2. पॉवर फैक्टर
3. आर्मेचर करंट
जब मोटर की उत्तेजना परिवर्तन होता है, तो किसमे परिवर्तन होगा?
(A) केवल 1 में
(B) 2 और 3 में
(C) केवल 2
(D) 2 और 3 में
उत्तर— D
15. सिंक्रोनस मोटर में दोलन (hunting) का कारण नहीं है?
(A) वेरिएबल लोड
(B) वेरिएबल वोल्टेज
(C) वेरिएबल फ्रीक्वेंसी
(D) विन्डेज और फ्रिक्शन
उत्तर— D
16. एक सिंक्रोनस मोटर की निरंतर गति को नए निश्चित मान में बदला जा सकता है?
(A) भार परिवर्तित करके
(B) कोई दो फेज इंटरचेंज करके
(C) सप्लाई फ्रीक्वेंसी परिवर्तित करके
(D) आरोपित वोल्टेज परिवर्तित करके
उत्तर— C
17. सिंक्रोनस मोटर में परिणामी आर्मेचर वोल्टेज बैक ईएमएफ तथा वोल्टेज का _______ है?
(A) वेक्टर योग (vector sum)
(B) वेक्टर अन्तर (vector difference)
(C) अंकगणितिय योग (arithmetic sum)
(D) अंकगणितिय अन्तर (arithmetic difference)
उत्तर— B
18. सिंक्रोनस मोटर (synchronous motor) क्या है?
(A) परिवर्तनीय गति मोटर
(B) समायोजित गति मोटर
(C) स्थिर गति मोटर
(D) इनमें से कोई भी
उत्तर— C
19. सिंक्रोनस मोटर में स्टेटर बैक ईएमएफ का परिमाण किस पर निर्भर करता है?
(A) लोड
(B) गति
(C) स्टेटर एसी सप्लाई
(D) डीसी एक्साइटेशन
उत्तर— D
20. एक बिना उत्तेजित (unexcited) सिंगल फेज सिंक्रोनस मोटर होती है?
(A) यूनिवर्सल मोटर
(B) रिलक्टेंस मोटर
(C) रिपल्सन मोटर
(D) स्टेपर मोटर
उत्तर— B
21. इंडक्शन मोटर की भांति आजकल सिंक्रोनस मोटर को स्टार्ट करने की विधि आम बात है?
(A) सत्य
(B) असत्य
(C) कुछ कहां नही जा सकता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
22. थ्री फेज सिंक्रोनस मोटर के मामले में अधिकतम गति परिवर्तन कितना होता है?
(A) 10%
(B) 5%
(C) 2%
(D) 0%
उत्तर— D
23. सिंक्रोनस मोटर तथा इंडक्शन मोटर में क्या समानता होती है?
(A) दोनों की समान लोड विशेषता होती है
(B) दोनों में रोटेटिंग मैग्नेटिक फील्ड होता है
(C) दोनों की समान रोटर संरचना होती है
(D) दोनों सेल्फ स्टार्ट मोटर है
उत्तर— B
24. सिंक्रोनस मोटर की आर्मेचर धारा किसके लिए कम होती है?
(A) अंडर एक्साइटेशन
(B) ओवर एक्साइटेशन
(C) लेवल एक्साइटेशन
(D) अंडर और ओवर एक्साइटेशन दोनों
उत्तर— C
25. एक सिंक्रोनस मोटर में स्टार्टिंग टॉर्क और रनिंग टॉर्क का अनुपात कितना होता है?
(A) शून्य
(B) इकाई
(C) अनंत
(D) 0.5
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.