सिंगल फेज इंडक्शन मोटर प्रश्न और उत्तर (1ɸ Induction Motor MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल टीजी–2 भर्ती परीक्षा के लिए सिंगल फेज इंडक्शन मोटर पर आधारित 25 सम्भावित प्रश्न और उत्तर (single phase induction motor question with answer in hindi) दिए गए हैं। इस वेबसाइट पर सिंगल फेज इंडक्शन मोटर पर आधारित लगभग सभी टॉपिक जैसे की यूनिवर्सल मोटर, हिस्टेरेसिस मोटर, स्प्लिट फेज प्रेरण मोटर और कैपेसिटर मोटर के बारे में आर्टिकल लिखा गया है तो आप इन टॉपिक को सर्च करके इन सभी मोटरों के बारे में विस्तार से पढ़ सकते है।
1ɸ Induction Motor Question With Answer |
1. डबल कैपेसिटर मोटर में सेंट्रीफ्यूगल स्विच का कार्य क्या होता है?
(A) स्टार्टिंग वाइंडिंग को डिस्कनेक्ट करना
(B) रनिंग वाइंडिंग को डिस्कनेक्ट करना
(C) निम्न मान के कैपेसिटर को डिस्कनेक्ट करना
(D) उच्च मान के कैपेसिटर को डिस्कनेक्ट करना
उत्तर— D
2. वाउंड रोटर के साथ कौन सी सिंगल फेज मोटर फिट है?
(A) रिपल्सन मोटर
(B) शेडेड पोल मोटर
(C) कैपेसिटर स्टार्ट मोटर
(D) परमानेंट कैपेसिटर मोटर
उत्तर— A
3. एक सराज मोटर (schrage motor) चल सकती है?
(A) शून्य स्लिप
(B) धनात्मक स्लिप
(C) ऋणात्मक स्लिप
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
4. खिलौना में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली मोटर कौन सी है?
(A) शेडेड पोल मोटर
(B) हिस्टेरेसिस मोटर
(C) रिलक्टेंस मोटर
(D) यूनिवर्सल मोटर
उत्तर— A
5. सराज मोटर (schrage motor) को स्टार्ट करने हेतु 3 फेज की सप्लाई किससे जुड़ी होती है?
(A) स्टार्टर
(B) रोटर
(C) कम्यूटेटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
6. निम्नलिखित में से किस अनुप्रयोग में मोटर के सबसे छोटे आकार की आवश्यकता होगी?
(A) टेबल फैन
(B) डोमेस्टिक मोटर
(C) इलेक्ट्रिक घड़ी
(D) सिलाई मशीन
उत्तर— C
7. रिकॉर्ड्स प्लेयर्स और टेप रिकॉर्डर के लिए आप किस सिंगल फेज एसी मोटर का चयन करेंगे?
(A) रिपल्सन मोटर
(B) हिस्टेरेसिस मोटर
(C) कैपेसिटर स्टार्ट मोटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
8. हिस्टेरेसिस मोटर में रुकी अवस्था (stand still condition) में हिस्टेरेसिस हानि का मान कितना होता है?
(A) न्यूनतम
(B) अधिकतम
(C) बहुत ही उच्च
(D) सभी गति पर समान
उत्तर— A
9. कैपेसिटर मोटर में स्टार्टिंग वाइंडिंग की धारा कैसी होती है?
(A) वोल्टेज से पीछे होती है
(B) वोल्टेज से आगे होती है
(C) वोल्टेज के साथ होती है
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
10. स्प्लिट फेज मोटर की रनिंग वाइंडिंग में धारा 4 एम्पीयर तथा स्टार्टिंग वाइंडिंग में धारा 3 एम्पीयर है। सप्लाई से ली गई कुल धारा ज्ञात कीजिए?
(A) 2 एम्पीयर
(B) 3 एम्पीयर
(C) 4 एम्पीयर
(D) 5 एम्पीयर
उत्तर— D
11. 1400 mm स्वीप के सीलिंग फैन में मोटर की रेटिंग क्या होगी?
(A) 250–500 वॉट
(B) 100–240 वॉट
(C) 120–180 वॉट
(D) 100–600 वॉट
उत्तर— C
12. किस मोटर के रोटर पर कोई वाइंडिंग नहीं होती है?
(A) हिस्टेरेसिस मोटर
(B) रिलक्टेंस मोटर
(C) रिपल्सन मोटर
(D) शेडेड पोल मोटर
उत्तर— A
13. निम्न में से यूनिवर्सल मोटर का अनुप्रयोग कौन सा है?
(A) जेट पंप
(B) टेलीप्रिंटर
(C) कंप्रेशर
(D) फूड मिक्सर
उत्तर— D
14. सिंगल फेज इंडक्शन मोटर का शुरुआती टॉर्क कैसा होता है?
(A) कम
(B) शून्य
(C) अधिक
(D) एक समान
उत्तर— B
15. घरेलू रेफ्रिजरेटर में प्रयुक्त मोटर कौन सी होती है?
(A) डीसी सीरीज मोटर
(B) डीसी शंट मोटर
(C) हिस्टेरेसिस मोटर
(D) सिंगल फेज इंडक्शन मोटर
उत्तर— D
16. एक कैपिसिटी स्टार्ट सिंगल फेज इंडक्शन मोटर में आमतौर पर पॉवर फैक्टर कितना होता है?
(A) शून्य
(B) इकाई
(C) 0.6 लीडिंग
(D) 0.6 लैगिंग
उत्तर— D
17. निम्नलिखित में से किस मोटर का उपयोग इकाई पॉवर फैक्टर के लिए किया जा सकता है?
(A) सराज मोटर (schrage motor)
(B) हिस्टेरेसिस मोटर (hysteresis motor)
(C) स्प्लिट फेज मोटर (split phase motor)
(D) कैपेसिटर मोटर (capacitor motor)
उत्तर— A
18. हिस्टेरेसिस मोटर का रोटर ______ होता है?
(A) क्रोम स्टील का बना होता है
(B) उच्च धारण शक्ति होती है
(C) हिस्टेरेसिस हानि उच्च होती है
(D) उपर्युक्त सभी गुण
उत्तर— D
19. प्रतिकर्षण मोटर (repulsion motor) के घूमने की दिशा कैसे परिवर्तित की जा सकती है?
(A) ब्रूश के संयोजन परिवर्तित करके
(B) ब्रूश के एक्सिस (axis) बदलकर
(C) फील्ड के टर्मिनल बदलकर
(D) आर्मेचर के टर्मिनल बदलकर
उत्तर— B
20. एसी सिंगल फेज मोटर के किस प्रकार को कम्यूटेटर मोटर की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है?
(A) स्टेपर मोटर
(B) रिपल्सन मोटर
(C) शेडेड पोल मोटर
(D) परमानेंट कैपेसिटर मोटर
उत्तर— B
21. रिलक्टेंस मोटर (reluctance motor) किस पर प्रचालित हो सकती है?
(A) केवल एसी
(B) केवल डीसी
(C) एसी और डीसी दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
22. शेडेड पोल मोटर (shaded pole motor) की दक्षता लगभग कितनी होती है?
(A) 50–70%
(B) 70–80%
(C) 80–95%
(D) 5–35%
उत्तर— D
23. निम्न में से कौन सी मोटर उच्च शक्ति कारक (high power factor) पर काम करेगा?
(A) स्प्लिट फेज मोटर
(B) यूनिवर्सल मोटर
(C) कैपेसिटर रन मोटर
(D) कैपेसिटर स्टार्ट मोटर
उत्तर— C
24. यूनिवर्सल मोटर की सेंट्रीफुगल स्विच की गति नियंत्रण विधि में कैपेसिटर का कार्य क्या होता है?
(A) फेज स्प्लिटिंग करना
(B) पॉवर फैक्टर सुधारना
(C) नियत गति बनाए रखना
(D) कांटेक्ट पर स्पार्किंग कम करना
उत्तर— D
25. एक हिस्टेरेसिस मोटर में मुख्य ध्रुव (main pole) के सम्बन्ध में छायांकित ध्रुव (shaded pole) की स्थिति क्या निर्धारित करती है?
(A) मोटर के घूमने की दिशा
(B) नो लोड आरपीएम
(C) हिस्टेरेसिस हानि
(D) मोटर की गति
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.