सुरक्षा एवं स्वास्थ्य क्विज (Safety And Health MCQ Quiz In Hindi)
इस आर्टिकल में व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य पर आधारित 20 एमसीक्यू क्विज (safety quiz questions for workers in hindi) दिए गए हैं। सभी प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए इन सभी प्रश्नों को जरूर पढ़े और कॉमेंट करके बताएं की इन 20 प्रश्नों में आप को पहले से कितने प्रश्नों का उत्तर पता था।
Safety And Health Quiz |
1. एक सुरक्षा विद्युत एक लाइन आरेख का उपयोग ______ को विद्युत ऊर्जा के सभी स्रोतों के लिए किया जाना चाहिए?
(A) मोडिफाई (modify)
(B) आइडेंटिफाई (identify)
(C) कैस्टिगेट (castigate)
(D) इवेलुएट (evaluate)
उत्तर— B
2. पीपीई (PPE) का पूरा नाम क्या होता है?
(A) पर्सन परफेक्ट इक्विपमेंट (person perfect equipment)
(B) पर्सनल परफेक्ट इक्विपमेंट (personal perfect equipment)
(C) पर्सन प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (person protective equipment)
(D) पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (personal protective equipment)
उत्तर— D
3. सुरक्षात्मक चिन्ह की आकृति यदि आयताकार या वर्गाकार है, तो यह चिन्ह कौन सा होगा?
(A) सूचनात्मक
(B) निषेधात्मक
(C) आवश्यक
(D) सचेतक
उत्तर— A
4. विद्युत अग्नि के शमन हेतु प्रयुक्त अग्निशमन यंत्र कौन सा है?
(A) जल प्रकार का
(B) हेलान प्रकार का
(C) जल प्रकार का
(D) रेत प्रकार का
उत्तर— B
5. खाने के तेल (cooking oil) में लगी आग किस श्रेणी की आग होती है?
(A) E
(B) A
(C) F
(D) D
उत्तर— C
6. जल प्रकार के अग्निशामक यंत्र के बैंड का रंग कैसा होता है?
(A) लाल
(B) नीला
(C) काला
(D) पीला
उत्तर— A
7. अग्निशामक यंत्र के उपयोग का सही क्रम क्या होता है?
(A) Aim, Pull, Sweep और Squeeze
(B) Aim, Pull, Squeeze और Sweep
(C) Pull, Aim, Sweep और Squeeze
(D) Pull, Aim, Squeeze और Sweep
उत्तर— D
8. विद्युत आग लगने का निम्न में से कौन सा एक प्रमुख कारण नहीं है?
(A) ढीला कनेक्शन
(B) खराब इन्सुलेशन
(C) फ्यूज की गलत रेटिंग
(D) रिवर्स फेज सीक्वेंस
उत्तर— D
9. निम्न में से कौन सा प्राथमिक उपचार के सिद्धांत 3C में शामिल नहीं है?
(A) कॉल (call)
(B) केयर (care)
(C) क्राइ (cry)
(D) चेक (check)
उत्तर— C
10. अग्नि से ईंधन अलग करके आग बुझाना क्या कहलाता है?
(A) स्टार्विग (starving)
(B) कूलिंग (cooling)
(C) स्मुथरिंग (smothering)
(D) इनमें से कोई नहीं (none of above)
उत्तर— A
11. 5'S का कौन सा क्रम सेट इन ऑर्डर (Set In Order) होता है?
(A) 1st
(B) 2nd
(C) 3rd
(D) 4th
उत्तर— B
12. चेतावनी चिन्ह (warning sign) का बैकग्राउंड कलर कैसा होता है?
(A) लाल
(B) काला
(C) नीला
(D) पीला
उत्तर— D
13. प्राथमिक उपचार के उद्देश्य 5P में Promote Recovery (हालात सुधारने की कोशिश करें) कौन सा चरण होता है?
(A) 1st
(B) 2nd
(C) 3rd
(D) 4th
उत्तर— C
14. ओशा (OSHA) का पूरा नाम क्या है?
(A) Organization Safety And Health Association
(B) Occupational Safety And Health Administration
(C) Occupational Service For Health Association
(D) Organization For Safety And Hazards Association
उत्तर— B
15. अग्नि से ऑक्सीजन की सप्लाई काट कर आग बुझाना क्या कहलाता है?
(A) कूलिंग
(B) स्टार्टिंग
(C) स्मूथरिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
16. किसमें आग लगने पर आग बुझाने हेतु जल की बौछार प्रभावी हो सकती है?
(A) घरेलू उपकरण
(B) इलेक्ट्रिकल केबल
(C) लकड़ी, पेपर, कपड़ा
(D) गैस, एलपीजी, सीएनजी
उत्तर— C
17. OSHA को _______ वोल्टेज से ऊपर वोल्टेज परीक्षण के बाद वोल्टमीटर के परीक्षण की आवश्यकता होती है?
(A) 600 वोल्ट
(B) 277 वोल्ट
(C) 208 वोल्ट
(D) 120 वोल्ट
उत्तर— A
18. निम्न में से भौतिक हानि (physical hazard) कौन सी है?
(A) संक्षारण (corrosive)
(B) धूम्रपान (smoking)
(C) कम्पन (vibration)
(D) रेडियो एक्टिव (radio active)
उत्तर— B
19. IE नियमों (purpose of IE rule) का उद्देश्य क्या है?
(A) प्रोटेक्शन और सिक्योरिटी
(B) विद्युत फाल्ट में कमी
(C) विद्युत का अच्छा जनरेशन
(D) एडी करंट में कमी
उत्तर— A
20. निम्न में से कौन सा आवश्यक चिन्ह (mandatory sign) का उदाहरण नहीं है?
(A) हेल्मेट
(B) चश्मा
(C) सेफ्टी बेल्ट
(D) लेजर बीम
उत्तर— D
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.