प्रतिरोधक और सोल्डरिंग ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर (Resistor And Soldering MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में प्रतिरोधक और सोल्डरिंग पर आधारित 25 ऑब्जेक्टिव प्रश्न–उत्तर (resistor and soldering question with answer in hindi) दिए गए हैं। जोकि आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
1. 1 मेगा ओम (one mega ohm) किसके बराबर होता है?
(A) 1 Ω
(B) 1000 Ω
(C) 1000 KΩ
(D) 10000 KΩ
उत्तर— C
2. इलेक्ट्रॉनिक कार्य (electronic work) में प्रयुक्त सोल्डर का गलनांक कितना होता है?
(A) 183°C
(B) 164°C
(C) 171°C
(D) 400°C
उत्तर— A
3. 6 बैंड रजिस्टर में 6th बैंड क्या दर्शाता है?
(A) टॉलरेंस (tolerance)
(B) गुणक (multiplier)
(C) डिजिट मान(digit value)
(D) तापमान गुणांक (temperature coefficient)
उत्तर— D
4. रिहोस्टेट (rehostat) में प्रयुक्त तार कौन सा होता है?
(A) टंगस्टन
(B) कॉन्स्टेंटन
(C) टेंटालम
(D) नाइक्रोम
उत्तर— B
5. इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस में (electric arc furnace) प्रयुक्त इलेक्ट्रोड कौन सा है?
(A) सिल्वर
(B) कॉपर
(C) कार्बन
(D) एल्युमिनियम
उत्तर— C
6. निम्न में से कौन सा प्रतिरोधक अन्य की तुलना में उत्तम है?
(A) 22 KΩ, 1%
(B) 22 KΩ, 2%
(C) 22 KΩ, 10%
(D) 22 KΩ, 20%
उत्तर— A
7. निम्न में से कौन सा परिवर्तित प्रतिरोधक (variable resistor) का प्रकार है?
(A) रिहोस्टेट
(B) थर्मिस्टर
(C) पोटेंशियोमीटर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
8. एक डायरेक्ट आर्क फर्नेस में यदि सप्लाई सिंगल फेज एसी या डीसी हो, तब इलेक्ट्रोड की संख्या कितनी होगी?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर— B
9. पीटीसी (PTC) प्रतिरोधक कहलाते हैं?
(A) वेरिस्टर
(B) थर्मिस्टर
(C) सेंसिस्टर
(D) एलडीआर
उत्तर— C
10. एक वेरिस्टर (veristor) क्या होता है?
(A) वोल्टेज डिपेंडेंट डायोड
(B) करंट डिपेंडेंट रिजिस्टर
(C) करंट डिपेंडेंट डायोड
(D) वोल्टेज डिपेंडेंट रिजिस्टर
उत्तर— D
11. प्रतिरोधक का मान 1 ओम से 10 ओम के बीच होगा, यदि तीसरी पट्टी का रंग हो?
(A) गोल्ड (gold)
(B) सिल्वर (silver)
(C) हरा (green)
(D) ग्रे (gray)
उत्तर— A
12. 6 बैंड रजिस्टर में गुणंक घटक को कौन सा बैंड दर्शाता है?
(A) 3rd
(B) 4th
(C) 6th
(D) 5th
उत्तर— B
13. इलेक्ट्रॉनिक कार्य में प्रयुक्त सोल्डर में टीन तथा सीसे का उचित अनुपात कितना होता है?
(A) 60 : 40
(B) 40 : 60
(C) 50 : 50
(D) 70 : 30
उत्तर— A
14. तीन लाल रंगों से चिन्हित प्रतिरोध का मान क्या होगा?
(A) 2.2 Ω
(B) 2.2 KΩ
(C) 22 KΩ
(D) 220 KΩ
उत्तर— B
15. एक ऐसी विद्युतिय युक्ति जिसका इस्तेमाल प्रतिरोध घटा बढ़ाकर धारा नियंत्रित करने में किया जाता है?
(A) बैटरी
(B) अमीटर
(C) मल्टीमीटर
(D) रिहोस्टेट
उत्तर— D
16. जोड़ों (joints) पर सोल्डरिंग क्यों की जाती है?
(A) भंगुरता बढ़ाने के लिए
(B) चालकता बढ़ाने के लिए
(C) प्रतिरोधकता बढ़ाने के लिए
(D) यांत्रिक सामर्थ्य बढ़ाने के लिए
उत्तर— B
17. 1200 Ω मान को एक प्रतिरोध पर लेटर कोड विधि में कैसे लिखा जाएगा?
(A) 1K2
(B) 12K
(C) K12
(D) 1200K
उत्तर— A
18. अंक 5 हेतु कार्बन प्रतिरोध का रंग कैसा होना चाहिए?
(A) काला (black)
(B) हरा (green)
(C) पीला (yellow)
(D) वॉयलेट (violet)
उत्तर— B
19. वह पदार्थ जिसका विद्युत प्रतिरोध प्रकाश पड़ने से बदलता है, क्या कहलाता है?
(A) फोटो वोल्टाइक
(B) फोटो इलेक्ट्रिक
(C) फोटो कंडक्टिव
(D) फोटो इंडक्टिव
उत्तर— C
20. प्रतिरोधक ऊर्जा को किस रूप में व्यय करता है?
(A) ऊष्मा
(B) यांत्रिक कार्य
(C) मैग्नेटिक फील्ड
(D) इलेक्ट्रिक फील्ड
उत्तर— A
21. सोल्डिंग करने से पहले मुख्यतः ______ किया जाता है?
(A) कोटिंग
(B) ट्रैकिंग
(C) टिनिंग
(D) फ्लोटिंग
उत्तर— C
22. यदि प्रतिरोधक पर रंग क्रमशः सफेद, बैंगनी तथा काला है तो मान क्या होगा?
(A) 9.7 Ω
(B) 97 Ω
(C) 9.7 KΩ
(D) 97 KΩ
उत्तर— B
23. चांदी (silver) से लेपित कार्बन प्रतिरोध की सहनशीलता कितनी होती है?
(A) 2%
(B) 5%
(C) 20%
(D) 10%
उत्तर— D
24. सोल्डरिंग के लिए अनुशंसित संरचना (recommended configuration) क्या है?
(A) लैप ज्वाइंट (lap joint)
(B) बूट ज्वाइंट (but joint)
(C) वेव ज्वाइंट (wave joint)
(D) स्कार्फड ज्वाइंट (scarfed joint)
उत्तर— A
25. सिंगल काली पट्टी प्रतिरोधक (single black band resistor) को ______ भी कहां जाता है?
(A) इकाई ओम रजिस्टर
(B) अनन्त ओम रजिस्टर
(C) शून्य ओम रजिस्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.