पॉवर ट्रांसमीशन और डिस्ट्रीब्यूशन से संबंधित प्रश्न और उत्तर (Power Transmission And Distribution MCQ)
इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित भर्ती परीक्षाओं के लिए पॉवर ट्रांसमीशन और डिस्ट्रीब्यूशन पर आधारित 75 प्रश्न और उत्तर (power transmission and distribution system 75 question with answer) दिए गए हैं।
1. तापीय शक्ति संयंत्र में किस भाग में वाष्प से नमी दूर करके के उसे संतृप्त वाष्प (saturated vapor) बनाया जाता है?
(A) कंडेंसर
(B) सुपर हीटर
(C) एयर प्री हीटर
(D) रिजनरेटिव हीटर
उत्तर— B
2. निम्न में से कौन सा जल विद्युत केंद्र (hydroelectric power station) का भाग नहीं है?
(A) स्पिल वे (spill way)
(B) गवर्नर (governor)
(C) पेन स्टोक (pen stock)
(D) कंडेंसर (condenser)
उत्तर— D
3. सबसे उपयुक्त शक्ति गुणांक (most economical power factor) है?
(A) 0.95 लैगिंग
(B) 0.95 लीडिंग
(C) 0.5 लैगिंग
(D) 0.5 लीडिंग
उत्तर— A
4. बॉयलर के लिए पानी का अनुमेय pH मान कितना होता है?
(A) इकाई
(B) 7
(C) 7 से थोड़ा अधिक
(D) 7 से थोड़ा कम
उत्तर— C
5. निम्न में से किस संयंत्र का कार्यकाल अधिकतम होता है?
(A) डीजल संयंत्र
(B) थर्मल प्लांट
(C) जल विद्युत केंद्र
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— C
6. निम्नलिखित में से कौन सा पन बिजली संयंत्र (hydroelectric power station) का लाभ नहीं है?
(A) रनिंग कॉस्ट कम
(B) लगातार पॉवर स्रोत
(C) ईंधन की आवश्यकता नहीं
(D) कोई स्टैंडबाई (standby) चार्ज नही
उत्तर— B
7. थर्मल पावर प्लांट की तापीय क्षमता (thermal efficiency) का कितनी होती है?
(A) 15%
(B) 20%
(C) 40%
(D) 30%
उत्तर— D
8. शक्ति संयंत्र जो निश्चित तथा स्थिर भार की पूर्ति के लिए प्रयुक्त किए जाते है, क्या कहलाते है?
(A) पीक लोड प्लांट
(B) बेस लोड प्लांट
(C) निम्न शीर्ष प्लांट
(D) मीडियम लोड प्लांट
उत्तर— B
9. नाभिकीय रिएक्टर में मॉड्यूलेटर हेतु प्रयुक्त पदार्थ कौन सा है?
(A) ग्रेफाइट
(B) बेरेलियम
(C) भारी जल
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
10. पनडुब्बी (submarine) में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या होता है?
(A) बैटरी
(B) डीजल इंजन
(C) स्ट्रीम इंजन
(D) हाइड्रोलिक टरबाइन
उत्तर— A
11. बूस्टर (booster) सामान्यतः होते है?
(A) इंडक्टर
(B) कैपेसिटर
(C) ट्रांसफॉर्मर
(D) सिंक्रोनस मोटर
उत्तर— C
12. रिएक्टर में नाभिकीय गति को नियंत्रित करने हेतु प्रयुक्त कंट्रोल रॉड किसकी बनी होती है?
(A) बोरोन
(B) इंडियम
(C) गैलियम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
13. कापलान टरबाइन का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
(A) लो हेड, लो डिस्चार्ज
(B) हाई हेड, हाई डिस्चार्ज
(C) लो हेड, हाई डिस्चार्ज
(D) हाई हेड, लो डिस्चार्ज
उत्तर— C
14. थर्मल पॉवर प्लांट में अधिकांश जनरेटर किस गति पर चलते है?
(A) 3000 आरपीएम
(B) 1500 आरपीएम
(C) 1000 आरपीएम
(D) 750 आरपीएम
उत्तर— A
15. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का अपरंपरागत स्रोत (unconventional source) नहीं है?
(A) टाइडल (tidel)
(B) वायु (wind)
(C) न्यूक्लियर (nuclear)
(D) जियो थर्मल (geo thermal)
उत्तर— C
16. निम्न में से कौन सा परंपरागत स्रोत (conventional source) नहीं है?
(A) कोल (coal)
(B) ऑयल (oil)
(C) गैस (gas)
(D) विंड (wind)
उत्तर— D
17. उपभोक्ता का भार (consumer load) किसमे व्यक्त किया जाता है?
(A) KW में
(B) वोल्ट में
(C) एम्पीयर में
(D) वॉट घंटा में
उत्तर— A
18. किस संयंत्र के संचालन की लागत कम से कम होती है?
(A) गैस टरबाइन प्लांट
(B) हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्लांट
(C) न्यूक्लियर पॉवर प्लांट
(D) थर्मल पॉवर प्लांट
उत्तर— B
19. नाभिकीय शक्ति संयंत्र में प्रयुक्त ईंधन नही है?
(A) रेडियम
(B) थोरियम 232
(C) यूरेनियम 235
(D) प्लूटोनियम 239
उत्तर— A
20. सोलर सेल/फोटो वोल्टाइक सेल के बारे में कौन सा गलत कथन है?
(A) आउटपुट वोल्टेज 0.5 से 1.0V डीसी
(B) धारा घनत्व 20 से 40 mA/cm²
(C) दक्षता सामान्यतः 15%
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— D
21. निम्न में से किस विधि में पर्यावरण प्रदूषण उच्च होता है?
(A) पवन (wind)
(B) सोलर (solar)
(C) कोल (coal)
(D) जल (water)
उत्तर— C
22. निम्नलिखित में से कौन सा आमतौर पर उत्पादन वोल्टेज नहीं है?
(A) 6.6 KV
(B) 9.9 KV
(C) 11 KV
(D) 13.2 KV
उत्तर— B
23. एक भाप टरबाइन चक्र में सबसे कम दबाव कहां होता है?
(A) बॉयलर
(B) सुपर हीटर
(C) टरबाइन इनलेट
(D) कन्डेंसर
उत्तर— D
24. एक ईंधन सेल में नेगेटिव पोरस इलेक्ट्रोड ______ द्वारा आपूर्ति किया जाता है और पॉजिटिव पोरस ______ इलेक्ट्रोड द्वारा आपूर्ति किया जाता है?
(A) हाइड्रोजन, ऑक्सीजन
(B) ऑक्सीजन, हाइड्रोजन
(C) हाइड्रोजन, हाइड्रोजन
(D) ऑक्सीजन, ऑक्सीजन
उत्तर— A
25. अधिकतम डिमांड और संयोजित कुल लोड (maximum demand ÷ connected total load) का अनुपात क्या कहलाता है?
(A) लोड फैक्टर
(B) प्लांट फैक्टर
(C) डिमांड फैक्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
26. वितरण लाइन (distribution line) में प्रयुक्त इन्सुलेटर किसके बने होते हैं?
(A) पोर्सिलिन
(B) माइका
(C) फाइबर
(D) एस्बेस्टस
उत्तर— A
27. विद्युत वितरण लाइन (power distribution line) में जब पोल आरसीसी (RCC) के हो तब दो पोल के बीच स्पान कितना होना चाहिए?
(A) 60–80 मीटर
(B) 45–60 मीटर
(C) 60–120 मीटर
(D) 60–100 मीटर
उत्तर— D
28. बूस्टर का ईएमएफ, फीडर पर भार बढ़ने पर _______?
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) शून्य रहता है
(D) समान रहता है
उत्तर— A
29. ओवरहेड लाइनों में प्रयुक्त कंडक्टर होते हैं?
(A) सॉलिड (solid)
(B) स्ट्रांडेड (stranded)
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
30. समान लाइन प्रतिरोध के लिए कॉपर तार का भार तथा एल्यूमिनियम तार का भार का अनुपात होगा _____?
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 0.5
उत्तर— C
31. कौन सी वितरण प्रणाली (distribution system) दो या अधिक जेनरेटिंग स्टेशन या सब स्टेशन से ऊर्जित (energised) होती है?
(A) इंटरकनेक्टेड सिस्टम
(B) रेडियल सिस्टम
(C) रिंग सिस्टम
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— A
32. आवासीय उपभोक्ताओं को सिंगल फेज आपूर्ति का वोल्टेज होता है?
(A) 110 वोल्ट
(B) 230 वोल्ट
(C) 440 वोल्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
33. 11 केवी लाइन के लिए प्रति चरण प्रति किमी (per phase per km) इंडक्टेंस तथा कैपेसिटेंस किस क्रम में होगा?
(A) 1H, 1F
(B) 0.1H, 0.1F
(C) 1mH, 0.01F
(D) 0.01H, 0.01F
उत्तर— C
34. पोल को उसकी मूल लंबाई का _______ भाग जमीन में लगाया जाता है?
(A) 1/2
(B) 1/3
(C) 1/9
(D) 1/6
उत्तर— D
35. उस केबल कंडक्टर का नाम बताइए जो वितरक (distributor) को उपभोक्ता टर्मिनलो से जोड़ता है?
(A) सर्विस मेन्स
(B) डिस्ट्रीब्यूटर
(C) फीडर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
36. एक वितरण प्रणाली में निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु प्रमुख लागत साझा करती है?
(A) कंटक्टर
(B) इन्सुलेटर
(C) अर्थिंग सिस्टम
(D) डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर
उत्तर— D
37. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
कथन 1: सप्लाई वोल्टेज बढ़ाने से लाइन की दक्षता बढ़ती है।
कथन 2: सप्लाई वोल्टेज बढ़ाने से चालक पदार्थ के आयतन की बचत होती है।
(A) केवल कथन 1
(B) केवल कथन 2
(C) कथन 1 और कथन 2 दोनों
(D) ना ही कथन 1 ना ही कथन 2
उत्तर— C
38. एक उपभोक्ता (consumer) का संबंध होता है?
(A) प्राइमरी ट्रांसमिशन
(B) सेकेंडरी डिस्ट्रीब्यूशन
(C) प्राइमरी डिस्ट्रीब्यूशन
(D) सेकेंडरी ट्रांसमिशन
उत्तर— B
39. निम्नलिखित में से कौन सा वोल्टेज नियमन (voltage regulation) सबसे अच्छा माना जाता है?
(A) 4%
(B) 10%
(C) 20%
(D) 100%
उत्तर— A
40. आवासीय क्षेत्रों के लिए वितरक (distributors) होता है?
(A) 3 फेज, 3 वायर
(B) 3 फेज, 4 वायर
(C) 1 फेज, 2 वायर
(D) 1फेज, 4 वायर
उत्तर— B
41. विद्युत शक्ति के संचरण और वितरण (transmission and distribution) के लिए निम्नलिखित में से कौन सी सामग्री का उपयोग नही किया जाता है?
(A) कॉपर
(B) स्टील
(C) टंगस्टन
(D) एल्युमिनियम
उत्तर— C
42. निम्न में से कौन सा वितरण लाइन (distribution line) का भाग नहीं है?
(A) टावर पोल
(B) ट्रांसफार्मर
(C) इंसुलेटर
(D) डेंजर प्लेट
उत्तर— A
43. एक सब स्टेशन में निम्नलिखित उपकरण स्थापित नहीं होता है?
(A) शंट रिएक्टर
(B) एक्साएटर
(C) सीरीज कैपेसिटर
(D) वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर
उत्तर— B
44. इन्सुलेटर में ______ क्रिपेज दूरी (creepage distance) होनी चाहिए जब साफ क्षेत्र हो?
(A) 16 mm/kv
(B) 22 mm/kv
(C) 20 mm/kv
(D) 25 mm/kv
उत्तर— A
45. निम्न में से कौन सी विद्युत वितरण (electric distribution) वोल्टेज नहीं है?
(A) 11 केवी
(B) 33 केवी
(C) 6.6 केवी
(D) 440 वोल्ट
उत्तर— B
46. ACSR तार में एल्युमिनियम और स्टील कंडक्टर के बीच इन्सुलेटर होता है?
(A) माइका
(B) बिटुमिन
(C) इनमें से कोई भी
(D) इन्सुलेटर की आवश्यकता नहीं होती
उत्तर— D
47. पिन इन्सुलेटर की लहरदार संरचना (wavy structure) का उपयोग क्यों किया जाता है?
(A) यांत्रिक स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए
(B) पंचर स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए
(C) प्लैश ओवर वोल्टेज बढ़ाने के लिए
(D) थर्मल स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए
उत्तर— C
48. एक कंडक्टर दो समर्थनों (two support) के बीच शिथिलता के कारण (due to sag) किसका रूप ले लेता है?
(A) जंजीर (catenary)
(B) अंडकार (ellipse)
(C) अर्ध वृत्त (semi circle)
(D) त्रिभुज (triangle)
उत्तर— A
49. निम्न में से कौन सी लाइन विद्युत वितरण (electric distribution) में प्रयुक्त नहीं की जाती है?
(A) 3 फेज 3 वायर
(B) 3 फेज 4 वायर
(C) 1 फेज 3 वायर
(D) 1 फेज 4 वायर
उत्तर— D
50. तीन तार डीसी वितरण (dc distribution) कितने वोल्ट उपलब्ध करता है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
51. स्थिर वोल्टेज ट्रांसमिशन के लिए वोल्टेज ड्रॉप को _______ स्थापित करके क्षतिपूर्ति किया जाता है?
(A) कैपेसिटर
(B) इंडक्टर
(C) सिंक्रोनस मोटर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— C
52. शॉर्ट ट्रांसमिशन लाइन में किस कारक को नगण्य माना जाता है?
(A) कैपेसिटेंस
(B) रेजिस्टेंस
(C) इंडक्टेंस
(D) कंडक्टेंस
उत्तर— A
53. ट्रेवलिंग वेव की स्थिरता को किसके द्वारा एटेनुएटेड (attenuated) किया जाता है?
(A) लाइन का कैपेसिटेंस
(B) लाइन का रेजिस्टेंस
(C) लाइन का इंडक्टेंस
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— B
54. ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन के समीप के दो चालक तारों की कार्य प्रणाली को किसकी भांति लिया जा सकता है?
(A) इन्सुलेटर
(B) इंडिक्टर
(C) रिजिस्टर
(D) कैपेसिटर
उत्तर— D
55. ट्रांसमिशन लाइनों के साथ निम्नलिखित प्रभाव जुड़े हुए हैं।
i. कोरोना प्रभाव (corona effect)
ii. निकटता प्रभाव (proximity effect)
iii. त्वचा प्रभाव (skin effect)
निम्न में से किसकी वजह से एक कंडक्टर के प्रभावी प्रतिरोध में वृद्धि होगी?
(A) केवल i
(B) केवल i और ii
(C) केवल ii और iii
(D) i, ii और iii
उत्तर— C
56. शॉर्ट सर्किट लाइन और ओपन सर्किट लाइन के लिए प्रतिबिंब गुणांक (reflection coefficient) है?
(A) –1, 1
(B) 0, 0
(C) 1, 1
(D) 1, –1
उत्तर— A
57. ट्रांसमिशन सिस्टम में एक फीडर किसको पावर फिड करता है?
(A) सर्विस मेन्स
(B) डिस्ट्रीब्यूटर
(C) जनरेटिंग स्टेशन
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— B
58. क्षणिक विरूपण आर्क किसके कारण उत्पन्न होता है?
(A) दोष
(B) स्विचिंग सर्ज
(C) लोड परिवर्तन
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
59. स्ट्रेन टाइप इंसुलेटर (strain type insulator) का उपयोग वहां किया जाता है, जहां कंडक्टर होते है?
(A) डेड एण्ड (dead ends)
(B) इंटरमीडिएट टावर एंकर (at intermediate tower anchor)
(C) उपर्युक्त कोई एक
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— C
60. हवा के दबाव का प्रभाव अधिक प्रबल (more predominant) होता है?
(A) लाइन्स
(B) इन्सुलेटर
(C) न्यूट्रल वायर
(D) सपोर्टिंग टॉवर
उत्तर— D
61. उच्च वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन में सबसे ऊपर का कंडक्टर होता है?
(A) फेज R
(B) फेज Y
(C) फेज B
(D) अर्थ कंडक्टर
उत्तर— D
62. स्टेप अप सबस्टेशन (step up substation) संबंधित है?
(A) डिस्ट्रीब्यूटर
(B) जनरेटिंग स्टेशन
(C) कंज्यूमर लोकेशन
(D) कंसंट्रेटेड लोड
उत्तर— B
63. उच्च वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइनों के लिए कंडक्टर टावरों से निलंबित (suspended) किए जाते हैं?
(A) जमीन से निकासी (reduce clearance from ground) को कम करने के लिए
(B) हवा और बर्फ भार (reduce wind and snow load) को कम करने के लिए
(C) जमीन से निकासी (increace clearance from ground) को बढ़ाने के लिए
(D) गर्मियों के दौरान लंबाई (take care of extension in length during summer) में विस्तार का ख्याल रखना
उत्तर— C
64. एक पारेषण प्रणाली (transmission system) में हानि की उपेक्षा करते हुए, अगर वोल्टेज दोगुनी हो जाए तो उसी विद्युत पारेषण के लिए कंडक्टर सामग्री का वजन आवश्यक होगा ______?
(A) 2
(B) 4
(C) 1/2
(D) 1/4
उत्तर— D
65. निम्न में से कौन लंबी पारेषण लाइनों (long transmission line) पर इस्तेमाल होने वाला एक रिले है?
(A) म्हो रिले
(B) रिएक्टेंस रिले
(C) इम्पेडेंस रिले
(D) किसी रिले की आवश्यकता नहीं
उत्तर— A
66. ट्रांसमिशन लाइनों का सपोर्ट करने के लिए लकड़ी के खंभे का उपयोग ______ वोल्टेज के लिए किया जाता है?
(A) 11 केवी
(B) 22 केवी
(C) 66 केवी
(D) 440 वोल्ट
उत्तर— B
67. आउटडोर सब स्टेशन में तड़ित चालक (lightening arrester) को किसके पास रखा जाता है?
(A) आइसोलेटर
(B) सर्किट ब्रेकर
(C) पॉवर ट्रांसफॉर्मर
(D) करंट ट्रांसफॉर्मर
उत्तर— C
68. आवासीय भवनों से कम वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन की न्यूनतम क्षैतिज दूरी (horizontal clearance) कितनी होनी चाहिए?
(A) 3 फीट
(B) 4 फीट
(C) 8 फीट
(D) 2 फीट
उत्तर— B
69. 66 केवी लाइनों के लिए उपयोग किए जाने वाले इंसुलेटर में डिस्क की संख्या कितनी होती है?
(A) 5
(B) 3
(C) 8
(D) 9
उत्तर— A
70. निम्न में से कौन सी विद्युत संचरण वोल्टेज (power transmission voltage) है?
(A) 100 केवी
(B) 110 केवी
(C) 200 केवी
(D) 440 केवी
उत्तर— B
71. गाइ तार (guy wire) का उपयोग किया जाता है?
(A) पोल सपोर्ट के लिए
(B) सर्ज से सुरक्षा के लिए
(C) आपात कालीन अर्थ प्रदान करने के लिए
(D) कंडक्टर को शॉर्ट सर्किट से सुरक्षा के लिए
उत्तर— A
72. जमीन से 132 केवी लाइन के लिए प्रदान की जाने वाली न्यूनतम दूरी (minimum clearance) कितनी होती है?
(A) 3.2 मीटर
(B) 7.5 मीटर
(C) 6.4 मीटर
(D) 9. 4 मीटर
उत्तर— C
73. जब लाइन की विशिष्ट प्रतिबाधा, लोड प्रतिबाधा के बराबर होती है तब_____?
(A) सम्पूर्ण ऊर्जा अर्थ में चली जाती है
(B) सिस्टम बुरी तरह से प्रतिध्वनित होगा
(C) सम्पूर्ण ऊर्जा लाइन में ही समाप्त हो जाती है
(D) दी गई सम्पूर्ण ऊर्जा भार द्वारा अवशोषित की जाती है
उत्तर— D
74. लघु संचरण लाइन (short transformation line) किसकी भांति व्यवहार करती है?
(A) R–L सीरीज सर्किट
(B) R–L समान्तर सर्किट
(C) R–L–C सीरीज सर्किट
(D) R–L–C समान्तर सर्किट
उत्तर— A
75. शून्य लोड की स्थिति के तहत एक ट्रांसमिशन लाइन में करंट किसके कारण होता है?
(A) कोरोना प्रभाव
(B) स्पिनिंग रिवर्स
(C) लाइन की धारिता
(D) अर्थ की ओर बैक फ्लो
उत्तर— C
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.