इलेक्ट्रिकल वायरिंग सिस्टम प्रश्न और उत्तर (Electrical Wiring System MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इलेक्ट्रिकल वायरिंग पर आधारित 25 प्रश्न और उत्तर (electrical wiring question with answer) दिए गए हैं। सभी प्रश्नों को जरूर पढ़े और यदि आप को ये आर्टिकल अच्छा लगता है तो दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे।
1. बाह्य आग और यांत्रिक चोट (external fire and mechanical injury) से सबसे सुरक्षित वायरिंग कौन सी है?
(A) केसिंग–कैपिंग
(B) कंसील्ड वायरिंग
(C) बैटन वायरिंग
(D) क्लिट वायरिंग
उत्तर— B
2. निम्नलिखित में से कौन सी वायरिंग अस्थायी उपयोग (temporary use) के लिए की जाती है?
(A) कंसील्ड वायरिंग
(B) केसिंग–कैपिंग
(C) बैटन वायरिंग
(D) क्लिट वायरिंग
उत्तर— D
3. घरेलू उद्देश्य (domestic purpose) के लिए किस प्रकार की वायरिंग की जाती है?
(A) कनड्यूट वायरिंग
(B) बैटन वायरिंग
(C) केसिंग–कैपिंग
(D) क्लिट वायरिंग
उत्तर— A
4. बैटन वायरिंग में केबलों को स्थान पर दृढ़ता से क्लिप करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(A) टैग्स
(B) क्लैम्प
(C) लिंक क्लिप
(D) गांठ
उत्तर— C
5. निम्न में से कौन सा कनड्यूट (conduit) का प्रकार नहीं है?
(A) हार्ड कनड्यूट (hard conduit)
(B) फ्लेक्सिबल कनड्यूट (flexible conduit)
(C) पतला लेयर कनड्यूट (thin layer conduit)
(D) मोटा लेयर कनड्यूट (thick layer conduit)
उत्तर— D
6. दिए गए तरीके में से वायरिंग के उस प्रकार का चयन करें जिसमें कम से कम जोड़ हो?
(A) ट्री सिस्टम
(B) लूपिंग विधि
(C) कनेक्टर विधि
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— B
7. निम्न में से कौन सा वायरिंग प्रणाली चयन करने में प्रयुक्त मानदंड (criteria) नहीं है?
(A) कीमत (cost)
(B) सुरक्षा (protection)
(C) अपीयरेंस (appearance)
(D) सदस्यों की संख्या (no of family members)
उत्तर— D
8. पॉवर सब सर्किट में जब कॉपर का चालक हो तब साइज ______ से कम नही होना चाहिए?
(A) 1 mm²
(B) 1.5 mm²
(C) 2.0 mm²
(D) 2.5 mm²
उत्तर— B
9. पॉवर तथा कंट्रोल वायरिंग अलग-अलग रेसवे (raceway) में क्यों होते हैं?
(A) गर्मी कम करने के लिए
(B) धारा वहन क्षमता बढ़ाने के लिए
(C) इंसुलेशन प्रतिरोध बढ़ाने के लिए
(D) रेडियो व्यतिकरण कम करने के लिए
उत्तर— D
10. सप्लाई वोल्टेज 240 वोल्ट है। न्यूनतम स्वीकृत वोल्टेज (minimum acceptable value) का मान क्या होगा?
(A) 220 वोल्ट
(B) 222 वोल्ट
(C) 228 वोल्ट
(D) 232 वोल्ट
उत्तर— C
11. BIS के अनुसार डीसी तीन तार सप्लाई (3 wire supply) में पॉजिटिव, नेगेटिव तथा न्यूट्रल तार का रंग कैसा होता है?
(A) लाल, नीला और काला
(B) लाल, पीला और नीला
(C) लाल, पीला और काला
(D) लाल, काला और हरा
उत्तर— A
12. किसी स्थापना में इंसुलेशन प्रतिरोध 50 को ______ की संख्या से विभाजित करने में प्राप्त मान से कम नहीं होना चाहिए?
(A) सर्किट
(B) स्विच
(C) परिपथ बिंदुओं की संख्या
(D) सर्किट और स्विच
उत्तर— C
13. संरक्षी तार (protective wire) का रंग कैसा होता है?
(A) पीला–लाल
(B) पीला–हरा
(C) पीला–नीला
(D) पीला–काला
उत्तर— B
14. ______ वायरिंग का प्रकार है किसकी योजना मकान निर्माण से पूर्व बनानी होती है?
(A) क्लिंट वायरिंग
(B) लेड शीथ वायरिंग
(C) कंड्यूट कंसिल्ड वायरिंग
(D) कंड्यूट सर्फेस वायरिंग
उत्तर— C
15. वैद्युतिक वायरिंग में किस अधिनियम का अनुपालन किया जाना चाहिए?
(A) IE Rule 1955
(B) IE Rule 1956
(C) IE Rule 1957
(D) IE Rule 1958
उत्तर— B
16. पैनल वायरिंग सामग्री (panel wiring material) किससे बनी होती है?
(A) ग्लास
(B) मेटल
(C) रबर
(D) पीवीसी
उत्तर— D
17. सीढ़ियों की वायरिंग में किस स्विच का उपयोग किया जाता है, जब एक लैंप को तीन या अधिक स्थान से नियंत्रित करना हो?
(A) टू वे स्विच
(B) वन वे स्विच
(C) इंटरमीडिएट स्विच
(D) पुश बटन स्विच
उत्तर— C
18. वैद्युतिक वायरिंग में केबलों का चयन करते समय निम्न में से किस मापदंड पर विचार नहीं किया जाता है?
(A) कोर की संख्या
(B) अर्थिंग पॉइंट्स
(C) वोल्टेज ग्रेडिंग
(D) कंडक्टर मैटेरियल
उत्तर— B
19. पेंच का उपयोग किए बिना पैनल बोर्ड में एमसीबी, ओवरलोड रिले को माउंट करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(A) DIN रेल
(B) G चैनल
(C) ग्रोमेट
(D) पीवीसी चैनल
उत्तर— A
20. निम्न में से कौन सा डायग्राम तार तथा केबल का अनुमान लगाने के लिए बनाया जाता है?
(A) इंस्टॉलेशन डायग्राम (installation diagram)
(B) समेट्रिक डायग्राम (schematic diagram)
(C) वायरिंग डायग्राम (wiring diagram)
(D) लेआउट डायग्राम (layout diagram)
उत्तर— C
21. लाइट और फैन सब सर्किट में लोड और उपभोग बिन्दु (load and consuming points) होता है?
(A) 800 W, 10 पॉइंट्स
(B) 800 W, 8 पॉइंट्स
(C) 1000 W, 10 पॉइंट्स
(D) 1000 W, 8 पॉइंट्स
उत्तर— A
22. सतत बस बार वायरिंग (continuous bus bar wiring) के लिए किस सामग्री का उपयोग किया जाता है?
(A) स्टील
(B) ब्रॉन्ज
(C) कॉपर
(D) एल्युमिनियम
उत्तर— D
23. स्विच को फर्श तल से कितनी ऊंचाई पर लगाना चाहिए?
(A) 0.90 मीटर
(B) 1.5 मीटर
(C) 0.75 मीटर
(D) 2.25 मीटर
उत्तर— B
24. न्यूट्रल तार (neutral wire) के रंग के बारे में असत्य कौन सा है?
(A) 4 कोर केबल – काला
(B) 3 कोर फ्लेक्सिबल केबल – नीला
(C) रेसवे वायरिंग – सफेद या ग्रे
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— D
25. बेटन लगाते समय स्क्रू के मध्य दूरी किससे अधिक नहीं होनी चाहिए?
(A) 7.5 mm
(B) 7.5 cm
(C) 75 cm
(D) 75 mm
उत्तर— C
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Nice question answer 👍
ReplyDelete