डीसी सर्किट प्रश्न और उत्तर (DC Circuit MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में डीसी सर्किट पर आधारित विभिन्न टॉपिक जैसे किरचॉफ के नियम व ओम के नियम पर आधारित 25 प्रश्नोत्तर दिए गए हैं। इन सभी प्रश्नों को आप जरूर पढ़े और कमेंट करके अपना फीडबैक जरूर दे की आप को ये आर्टिकल कैसा लगा।
DC Circuit 25 Question With Answer |
1. एक परिपथ में भार (load) का उद्देश्य क्या होता है?
(A) धारा बढ़ाना
(B) धारा कम करना
(C) ऊर्जा का उपयोग करना
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— C
2. एक डीसी परिपथ में ______ भार होता है?
(A) रेजिस्टेंस
(B) इंडक्टेंस
(C) कैपेसिटेंस
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— A
3. मेश नियम में गणना करते समय सोर्स (source) के पॉजिटिव से नेगेटिव की ओर चलने पर मान को ______ लिया जाता है, तथा ईएमएफ में ______ होती है?
(A) निगेटिव, वृद्धि
(B) निगेटिव, कमी
(C) पॉजिटिव, कमी
(D) पॉजिटिव, वृद्धि
उत्तर— D
4. दो तारों का व्यास अनुपात D1 : D2 = 1 : 2 है। इनका प्रतिरोध अनुपात क्या होगा?
(A) 1 : 4
(B) 4 : 1
(C) 2 : 1
(D) 1 : 2
उत्तर— B
5. 100 वॉट का लैंप कितने घंटे में 1 यूनिट बिजली की खपत करेगा?
(A) 0.1
(B) 20
(C) 10
(D) 30
उत्तर— C
6. एक खुले परिपथ का प्रतिरोध (resistance of open circuit) ______ तथा लघु परिपथ का धारा (current of a short circuit) _____ होता है?
(A) अनन्त, अनन्त
(B) शून्य, शून्य
(C) शून्य, अनन्त
(D) अनन्त, शून्य
उत्तर— A
7. KVL तथा KCL नियम _______ क्रमशः सिद्धांत पर आधारित है?
(A) आवेश, ऊर्जा
(B) ऊर्जा, आवेश
(C) आवेश, आवेश
(D) ऊर्जा, ऊर्जा
उत्तर— B
8. किरचॉफ का द्वितीय नियम किसके बारे में है?
(A) करंट
(B) ऊर्जा
(C) पॉवर
(D) वोल्टेज
उत्तर— D
9. तीन प्रतिरोध 14.5 ओम, 25.5 ओम और 60 ओम, 200 V के साथ सीरीज में जुड़े हुए है, तो 14.5 ओम के एक्रॉस (across) वोल्टेज ड्रॉप क्या होगा?
(A) 14 वोल्ट
(B) 29 वोल्ट
(C) 10 वोल्ट
(D) 18 वोल्ट
उत्तर— B
10. ओम का नियम किस पर लागू नहीं होता है?
(A) इन्सुलेटर
(B) लो करंट
(C) एसी सर्किट
(D) हाई वोल्टेज
उत्तर— A
11. KCL नियम के अनुसार जंक्शन पर धाराओं का बीजगणितीय योग सदैव ______ होता है?
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) इकाई
(D) शून्य
उत्तर— D
12. 6 Ω, 3 Ω और 2 Ω के तीन प्रतिरोध को कैसे संयोजित करें कि कुल प्रतिरोध 7.2 Ω हो?
(A) 6 Ω और 2 Ω सीरीज में, 3 Ω समान्तर में
(B) 3 Ω और 2 Ω सीरीज में, 6 Ω समान्तर में
(C) 6 Ω और 3 Ω सीरीज में, 2 Ω समान्तर में
(D) 3 Ω और 2 Ω समान्तर में, 6 Ω सीरीज में
उत्तर— D
13. दो बिंदुओं के बीच ओपन सर्किट वोल्टेज वह विभावांतर है, जब इन बिंदुओं के बीच प्रतिबाधा ______ हो?
(A) शून्य
(B) अनन्त
(C) इकाई
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
14. ओम नियम के अनुसार एक बंद परिपथ में वोल्टेज तथा धारा का अनुपात सदैव ______ होता है?
(A) नियत
(B) इकाई
(C) शून्य
(D) परिवर्तनीय
उत्तर— A
15. तीन सामान प्रतिरोध जब श्रृंखला (series) में जुड़े होते हैं तो 10 वॉट शक्ति का विघटन (dissipate) होता है। जब समान प्रतिरोधों को समान्तर में समान क्षमता से जोड़ा जाता है, तो वह कितनी शक्ति का प्रसार (dissipate) करेगा?
(A) 33 वॉट
(B) 44 वॉट
(C) 90 वॉट
(D) 10 वॉट
उत्तर— C
16. असमान मान के तीन प्रतिरोध को किसी डीसी परिपथ में कितने प्रकार से संयोजित किया जा सकता है?
(A) 8
(B) 6
(C) 5
(D) 4
उत्तर— A
17. डीसी समान्तर सर्किट के लिए कौन सा सूत्र गलत है?
(A) GT= G1 + G2 + G3 + _____
(B) IT= I1 + I2 + I3 + _____
(C) VT= V1 + V2 + V3 + _____
(D) PT= P1 + P2 + P3 + _____
उत्तर— C
18. एक डीसी वोल्टेज में क्या स्थिर (constant) होता है?
(A) आयाम
(B) ध्रुवता
(C) आयाम और ध्रुवता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
19. एक तार में 12 Ω का प्रतिरोध है तथा यह एक वृत्त के रूप में मुड़ा हुआ है। सर्कल के किसी भी व्यास पर दो बिंदुओं के बीच प्रभावी प्रतिरोध क्या होगा?
(A) 3 Ω
(B) 6 Ω
(C) 4 Ω
(D) 8 Ω
उत्तर— A
20. 100 वॉट, 220 वोल्ट का एक लैंप 110 वोल्ट सप्लाई से संयोजित है। इसकी शक्ति व्यय किसके समान है?
(A) 12 वॉट लैंप
(B) 25 वॉट लैंप
(C) 50 वॉट लैंप
(D) 80 वॉट लैंप
उत्तर— B
21. सीरीज संयोजित दो प्रतिरोध का अनुपात R1 : R2 = 1 : 3 है। इनकी धाराओं का अनुपात क्या होगा?
(A) 1 : 3
(B) 3 : 1
(C) 1 : 1
(D) 1 : 6
उत्तर— C
22. यह निश्चित है, कि भार को दी गई सप्लाई डीसी है। तब निम्न में से किस मीटर की आवश्यकता नहीं होगी?
(A) अमीटर, वोल्टमीटर
(B) वॉटमीटर, पॉवर फैक्टर मीटर
(C) पॉवर फैक्टर मीटर, फ्रिक्वेंसी मीटर
(D) फ्रिक्वेंसी मीटर, एनर्जी मीटर
उत्तर— C
23. किरचॉफ का नियम किस पर लागू नहीं होता है?
(A) ड्यूल नेटवर्क
(B) लीनियर नेटवर्क
(C) नॉन लीनियर नेटवर्क
(D) डिस्ट्रिब्यूटेड नेटवर्क
उत्तर— D
24. ओम के नियम के लिए क्या शर्त है?
(A) नियत करंट
(B) नियत वोल्टेज
(C) नियत तापमान
(D) नियत प्रतिरोध
उत्तर— C
25. 60 वॉट, 240 वोल्ट और 40 वॉट, 240 वोल्ट के दो लैंप 240 वोल्ट सप्लाई पर संयोजित है। कुल शक्ति व्यय ज्ञात कीजिए?
(A) 24 वॉट
(B) 50 वॉट
(C) 30 वॉट
(D) 20 वॉट
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.