कंप्यूटर सिस्टम आर्किटेक्चर प्रश्न और उत्तर (Computer System Architecture MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में कंप्यूटर के टॉपिक "कंप्यूटर सिस्टम आर्किटेक्चर" (computer system architecture question with answer) से संबन्धित 105 कंप्यूटर के प्रश्न और उत्तर हिन्दी में दिए गए हैं। जोकि सभी भर्ती परीक्षाओं जिनमे कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं उनके लिए महत्वपूर्ण है।
Computer System Architecture Question With Answer |
1. कंप्यूटर में सिस्टम यूनिट _______?
(A) इनपुट और आउटपुट डिवाइस कोऑर्डिनेटर करता है
(B) एक कंटेनर है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट रखे जाते हैं
(C) डाटा कंट्रोल और मैनिपुलेट करता है
(D) आरिथमैटिक ऑपरेशन करता है
उत्तर— B
2. निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर नही है?
(A) प्रोसेसर चिप
(B) माउस
(C) प्रिंटर
(D) जावा
उत्तर— D
3. निम्नलिखित में से किसमे, सीपीयू प्रोग्राम को निष्पादित कर सकता है?
(A) सांकेतिक भाषा
(B) असेंबली भाषा
(C) बाइनरी
(D) ऑक्टेन
उत्तर— C
4. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण सूचना में परिवर्तित करता है क्या कहलाता है?
(A) आउटपुट डिवाइस
(B) इनपुट डिवाइस
(C) प्रोटेक्टर
(D) प्रोसेसर
उत्तर— D
5. सीपीयू का निष्पादन (performance of CPU) प्रायः किसमे मापा जाता है?
(A) बैंड दर
(B) MIPS
(C) MHz
(D) GB
उत्तर— B
6. रजिस्टर में नया डाटा लिखने की क्रिया _____?
(A) केवल तभी संभव है जब रजिस्टर संचालन हो या अनुदेश रजिस्टर
(B) केवल तभी संभव है जब रजिस्टर संचायक हो
(C) रजिस्टर की पहली अंतर वस्तु मिटा देती है
(D) वर्तमान अंतर वस्तु को नष्ट कर देती है
उत्तर— C
7. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग कौन सा है?
(A) एएलयू, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
(B) एएलयू, कंट्रोल यूनिट और रैम
(C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
(D) कंट्रोल यूनिट, रजिस्टर और रैम
उत्तर— A
8. कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का कार्य (function) क्या होता है?
(A) गणनाएं और प्रोसेसिंग करता है
(B) डाटा को करप्ट करता है
(C) डाटा डिलीट करता है
(D) डाटा स्टोर करता है
उत्तर— A
9. कंप्यूटर का कौन सा भाग कंप्यूटर प्रोग्राम के अनुदेशों को निष्पादित (excute) करने में सीधे सम्मिलित होता है?
(A) सेकेंडरी स्टोरेज
(B) मुख्य स्टोरेज
(C) प्रोसेसर
(D) प्रिंटर
उत्तर— C
10. सीपीयू के एएलयू (ALU) में ______ होते है?
(A) रजिस्टर
(B) रैम स्पेस
(C) बाइट स्पेस
(D) सेकेंडरी स्टोरेज स्पेस
उत्तर— A
11. सीपीयू (CPU) और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है?
(A) एएलयू
(B) कंट्रोल यूनिट
(C) मैमोरी यूनिट
(D) सेकेंडरी स्टोरेज
उत्तर— B
12. मदरबोर्ड पर सीपीयू (CPU) तथा मदरबोर्ड पर लगे दूसरे पुर्जों को कौन जोड़ता है?
(A) एएलयू (ALU)
(B) प्राइमरी मैमोरी
(C) इनपुट यूनिट
(D) सिस्टम बस
उत्तर— D
13. कंप्यूटर के डाटा का सीपीयू से परिधि यंत्रों (peripheral device) को अंतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है?
(A) बफर मैमोरी
(B) कंप्यूटर पोर्ट्स
(C) इंटरफेस
(D) मॉडेम
उत्तर— B
14. निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नही?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) प्रिंटर ड्राइवर
(C) कंट्रोल यूनिट
(D) एक्सेल
उत्तर— C
15. निम्नलिखित में से कौन हार्डवेयर नही है?
(A) असेम्बलर
(B) सीआरटी
(C) प्रिंटर
(D) चुम्बकीय टेप
उत्तर— A
16. इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किसके द्वारा किया जाता है?
(A) पेरीफेरल
(B) स्टोरेज
(C) मैमोरी
(D) सीपीयू
उत्तर— D
17. किसी कंप्यूटर में जोड़ने, तुलना करने और मिलाने के कार्य कहां होते है?
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) मैमोरी चिप
(C) सीपीयू चिप
(D) हार्ड डिस्क
उत्तर— C
18. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे _______ भी कहां जाता है?
(A) माइक्रोचिप
(B) कैलकुलेटर
(C) मक्रोप्रोसेसर
(D) मक्रोचिप
उत्तर— A
19. सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर की गतिविधियों को कॉर्डिनेट करता है, वह निम्नलिखित में से कौन है?
(A) मदरबोर्ड
(B) कंट्रोल यूनिट
(C) कोऑर्डिनेट बोर्ड
(D) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
उत्तर— B
20. कंप्यूटर में मदरबोर्ड क्या है?
(A) सीपीयू चिप
(B) सर्किट बोर्ड जिसमें पेरीफेरल डिवाइस होती है
(C) सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप लगे होते हैं
(D) कंप्यूटर के ऑन करने पर एक्सेस किया जाने वाला पहला चिप
उत्तर— C
21. निम्न में से कौन सम्पूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रित (communication control) करता है?
(A) मदरबोर्ड
(B) कोप्रोसेसर
(C) सेमीकंडक्टर
(D) अंकगणितिय तार्किक यूनिट
उत्तर— A
22. कंप्यूटर सिस्टम के लिए विस्तार क्षमता कौन प्रदान करता है?
(A) सॉकेट
(B) स्लॉट
(C) बाइट
(D) वेब
उत्तर— B
23. एक्सपेंशन कार्ड किसमें इनसर्ट किए जाते हैं?
(A) कंप्यूटर के पीछे
(B) पेरीफेरल डिवाइस
(C) स्लॉट्स
(D) सीपीयू
उत्तर— C
24. वे डिवाइसे कौन सी है, जो कंप्यूटर सिस्टम बनती है और जिन्हें आप देख या छू सकते हैं?
(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) मेनू
(D) प्रिंट
उत्तर— A
25. कंप्यूटर के प्रोसेसर की गति को निम्नलिखित में से किसमे मापा जाता है?
(A) BPS
(B) MIPS
(C) बैंड
(D) हर्टज
उत्तर— B
26. हार्डवेयर इक्विपमेंट से कंप्यूटर बना होता है?
(A) मॉनिटर, सीपीयू, कीबोर्ड, माउस, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क
(B) मॉनिटर, सीपीयू, कीबोर्ड, माउस, प्रोग्राम और नेटवर्क
(C) मॉनिटर, सीपीयू, कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर और मॉडेम
(D) मॉनिटर, सीपीयू, कीबोर्ड, माउस, एप्लीकेशन और नेटवर्क
उत्तर— A
27. एक इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस है जो डेटा को इन्फॉर्मेशन में बदलते हुए प्रोसेस करता है?
(A) स्टाइल्स
(B) कंप्यूटर
(C) प्रोसेसर
(D) केस
उत्तर— C
28. निम्नलिखित में से कौन सा एक सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का हिस्सा है?
(A) प्रिंटर
(B) माउस
(C) कीबोर्ड
(D) एएलयू
उत्तर— D
29. सूक्ष्म संधारित्र (micro capacitor) की महत्वपूर्ण यूनिट है?
(A) एएलयू
(B) नियंत्रण यूनिट
(C) रजिस्टरो का व्यूह
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
30. मदरबोर्ड कंपोनेंट्स (उपकरणों) के बीच सूचना ______ के माध्यम से ट्रैवल करता है?
(A) वेज
(B) बस
(C) CMOS
(D) फ्लैश मैमोरी
उत्तर— B
31. निम्नलिखित में से कौन हार्डवेयर नहीं है?
(A) रोम
(B) माउस
(C) विंडोज–XP
(D) कीबोर्ड
उत्तर— C
32. इनमें से कौन सा हार्डवेयर का भाग नही है?
(A) लेन
(B) कीबोर्ड
(C) मॉनिटर
(D) सेमीकंडक्टर मैमोरी
उत्तर— A
33. कंप्यूटर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) यह एक लॉजिकल मशीन है जो सूचना को प्रोसेस करती है
(B) इसमें जो भी सूचना स्टोर की गई है यह उस तक पहुंच सकता है
(C) इसमें कोई भावावेग नहीं होता इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती
(D) यह अप्रतिबंधित ढंग से अपनी सूचना तक पहुंचता है
उत्तर— A
34. कंप्यूटर में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के अन्तर्गत आते है?
(A) इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस और मैमोरी
(B) सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और पावर सप्लाई यूनिट
(C) मैमोरी, विजुअल डिस्प्ले यूनिट और प्रिंटर
(D) स्टोर, अर्थमैटिकल और लॉजिकल यूनिट तथा कंट्रोल यूनिट
उत्तर— D
35. कंप्यूटर में प्रयुक्त आईसी चिप (IC chip) होती है?
(A) क्रोमियम की
(B) सिलिकॉन की
(C) सिलिका की
(D) आयरन ऑक्साइड की
उत्तर— B
36. एक सीपीयू प्रोग्राम के निष्पादन के दौरान डेटा तक पहुंचने के लिए ______ के साथ सीधे अंतः क्रिया (interaction) करती है?
(A) रोम (ROM)
(B) रैम (RAM)
(C) हार्ड डिस्क
(D) मैग्नेटिक टेप
उत्तर— B
37. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के सन्दर्भ में सत्य नहीं है?
(A) कर्नेल सीपीयू का कोर होता है
(B) कंट्रोल यूनिट सीपीयू का एक हिस्सा है
(C) सीपीयू संग्रहित प्रोग्राम निर्देशों को निष्पादित करता है
(D) सीपीयू को माइक्रोप्रोसेसर के रूप में भी जाना जाता है
उत्तर— A
38. निम्नलिखित में से किसे प्री प्रोसेसिंग के तौर पर संदर्भित किया जाता है, जिसमें रॉ डाटा को ठीक करके, डाटा प्रोसेसिंग के अगले चरण के लिए व्यवस्थित किया जाता है?
(A) डाटा इंटरप्रिटेशन
(B) डाटा कलेक्शन
(C) डाटा इनपुट
(D) डाटा प्रिपरेशन
उत्तर— D
39. जिसके माध्यम से कंप्यूटर के सभी घटक संचार करते हैं, ऐसे एक सर्किट बोर्ड को क्या कहते हैं?
(A) ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट
(B) रैंडम एक्सेस मेमोरी
(C) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(D) मदरबोर्ड
उत्तर— D
40. MFLOPS क्या होता है?
(A) इसका उपयोग सीपीयू की स्थिति को मापन के लिए किया जाता है
(B) इसका उपयोग स्मृति पहुंच समय (मेमोरी एक्सेस टाइम) को मापने के लिए किया जाता है
(C) इसका उपयोग सीपीयू की गति को मापने के लिए किया जाता है
(D) यह एक स्मृति इकाई (मेमोरी यूनिट) है
उत्तर— C
41. सीपीयू के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(A) ALU, CPU का एक भाग है
(B) CPU डेटा और निर्देशों का प्रसंस्करण करता है
(C) CPU में रजिस्टरो का एक सेट भी होता है
(D) यह अर्थमैटिक (अंकगणितीय) ऑपरेशन करता है
उत्तर— B
42. निम्नलिखित में से कौन सी संग्रहण इकाई सीपीयू का अभिन्न अंग है?
(A) सी.डी.
(B) रजिस्टर
(C) रैंडम एक्सेस मेमोरी
(D) रीड ओनली मेमोरी
उत्तर— B
43. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सीपीयू के प्रमुख घटकों को दर्शाता है?
(A) CU, ROM, रजिस्टर
(B) ALU, CU, RAM
(C) हार्ड डिस्क, ALU, CU
(D) ALU, CU, रजिस्टर
उत्तर— D
44. एक ऐसा डिवाइस जो कंप्यूटर से जुड़ा होता है, लेकिन कोर कंप्यूटर आर्किटेक्चर का भाग नहीं होता है क्या कहलाता है?
(A) मैमोरी डिवाइस
(B) प्रोसेसिंग डिवाइस
(C) पेरीफेरल डिवाइस
(D) ऑन बोर्ड डिवाइस
उत्तर— C
45. प्रोग्राम के निर्देशों को बाइनरी में दर्शाया गया है और ______ में संग्रहित किया गया है जिसमे से वे सीपीयू द्वारा प्राप्त डिकोड और निष्पादन किए गए है?
(A) मैमोरी
(B) चिप
(C) कंट्रोल यूनिट
(D) मैमोरी और चिप
उत्तर— A
46. एक ______ दिखाता है कि कैसे परिचालन विशेषताओं को एक साथ जोड़ा जाता है, और कंप्यूटर को साकार करने में योगदान देता है?
(A) कंप्यूटर वर्किंग (computer working)
(B) कंपोनेंट डिजाइन (component design)
(C) कंप्यूटर आर्किटेक्चर (computer architecture)
(D) कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन (computer organisation)
उत्तर— D
47. ______ एक कंप्यूटर सिस्टम की वैचारिक डिजाइन और मौलिक परिचालन संरचना है?
(A) कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन (computer organisation)
(B) कंपोनेंट डिजाइन (component design)
(C) कंप्यूटर वर्किंग (computer working)
(D) कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन (computer organisation)
उत्तर— D
48. निम्नलिखित में से कौन सा BIOS का सही पूर्ण रूप है?
(A) बेसिक इनपुट ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
(C) बेसिक इनपुट आउटपुट सॉफ्टवेयर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
49. आपके सिस्टम को बूट करने के बारे में निर्देश किसमे संग्रहित किए जाते हैं?
(A) RAM
(B) CPU
(C) BIOS
(D) रजिस्टर
उत्तर— C
50. यूएसबी (USB) का पूरा नाम क्या होता है?
(A) यूनिवर्सल सीरियल बस
(B) यूनिवर्सल सीरियल ब्लूटूथ
(C) यूनिवर्सली सपोर्टेड ब्लूटूथ
(D) यूनाइटेड सपोर्ट बस
उत्तर— A
51. इनमें से क्या एक हार्डवेयर अवयव (hardware component) नहीं है?
(A) सीपीयू
(B) मैमोरी यंत्र
(C) इनपुट यंत्र
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम
उत्तर— D
52. निम्नलिखित में से कौन सा एक सीपीयू का घटक है?
(A) एएलयू और कंट्रोल यूनिट
(B) एएलयू और रिजिस्टर
(C) एएलयू और मैमोरी
(D) रैम और रोम
उत्तर— A
53. सीपीयू (CPU) का पूर्ण नाम क्या होता है?
(A) सेंट्रल परफॉर्मेंस यूनिट
(B) बड़ा प्रोसेसिंग यूनिट
(C) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(D) कॉमन प्रोसेसिंग यूनिट
उत्तर— C
54. कंप्यूटर आर्किटेक्चर में अधिकांश जटिल निर्देशों को किसमें संग्रहित किया जाता है?
(A) डायोड
(B) ट्रांजिस्टर
(C) रिजिस्टर
(D) सीएमओएस (CMOS)
उत्तर— B
55. सीआईएससी (CISC) संरचना (आर्किटेक्चर) के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सत्य नहीं है?
(A) इसके अनुदेश परिवर्तनीय लम्बाई के होते है
(B) इसमें बड़ी संख्या में अनुदेश निहित रहते है
(C) इसमें अधिक संख्या में एड्रेस विधियां होती है
(D) यह एक लोड संग्रहण (स्टोर) संरचना है
उत्तर— D
56. _______ एक सामान्य हार्डवेयर पोर्ट नही है?
(A) इथरनेट
(B) डिस्प्ले पोर्ट
(C) टीसीपी (TCP) पोर्ट
(D) एचडीएमआई (HDMI) पोर्ट
उत्तर— C
57. निम्न में से कौन सीपीयू को आंतरिक भंडारण प्रदान करता है?
(A) रैम
(B) रजिस्टर
(C) हार्ड डिस्क
(D) रजिस्टर और रैम
उत्तर— B
58. इनपुट, आउटपुट, प्रोसेसिंग और स्टोरेज की प्रक्रिया को जिस यूनिट की देखरेख में किया जाता है, उसे क्या कहा जाता है?
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) मेमोरी यूनिट
(C) आउटपुट यूनिट
(D) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
उत्तर— A
59. एक माइक्रोप्रोसेसर की घड़ी आवृत्ति किसमे मापी जाती हैं?
(A) मिनट
(B) MIPS
(C) नैनो हर्ट्ज
(D) मेगा हर्ट्ज
उत्तर— D
60. निम्नलिखित में से क्या सीपीयू का एक भाग नहीं है?
(A) इनपुट यूनिट
(B) कंट्रोल यूनिट
(C) मैमोरी यूनिट
(D) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
उत्तर— A
61. एक सीपीयू के तीन भाग होते है?
(A) एएलयू, मैमोरी और चिप
(B) एएलयू, कंट्रोल यूनिट और मैमोरी
(C) चिप, डिस्क ड्राइव और पेरीफेरल
(D) कंट्रोल यूनिट, डिस्क ड्राइव और पेरीफेरल
उत्तर— B
62. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सीपीयू मैमोरी में शामिल है?
(A) सेकेंडरी मैमोरी
(B) केवल कैश मैमोरी
(C) केवल स्क्रेच पैड मैमोरी
(D) स्क्रैच पैड मेमोरी और कैश मैमोरी
उत्तर— D
63. निम्नलिखित में से क्या उच्च गति सूक्ष्म कार्य संपादक (माइक्रोप्रोसेसर) का एक उदाहरण है?
(A) प्रिंटर
(B) की बोर्ड
(C) पेंटीयम
(D) सीडी रोम
उत्तर— C
64. बहुकार्य संपादन परिस्थिति (multitasking condition) में ______ तथा ______ के समाधान हेतु संकेत स्तंभ (सेमाफोर) का प्रयोग किया जाता है?
(A) महत्वपूर्ण अनुभाग समस्या, प्रक्रिया तुल्यकालन (प्रोसेस सिंक्रनाइजेशन)
(B) बूटिंग समस्या महत्वपूर्ण अनुभाग समस्या का समाधान
(C) सीपीयू मैमोरी सिंक्रोनाइजेशन, I/O गतिरोध (डेडलॉक) का समाधान
(D) प्रोसेस सिंक्रोनाइजेशन समस्या, कार्य अनुसूचना (शेड्यूलिंग)
उत्तर— A
65. कंप्यूटर व्यवस्थापन उन ______ इकाइयों और उनके अंतः संबंधों को संदर्भित करता है, जो वास्तुशिल्पीय विनिर्देशों को कार्यान्वित करता है?
(A) स्थिर
(B) गतिशील
(C) परिचालन
(D) मार्गदर्शन संबंधी (नेविगेशनल)
उत्तर— C
66. पीजीए (PGA) ग्राफिक्स कार्ड का पूरा नाम (full form) क्या होता है?
(A) पब्लिक गीगा ऐरे
(B) पोर्टल ग्राफिक्स ऐरे
(C) पर्सनल ग्राफिक्स ऐरे
(D) प्रोफेशनल ग्राफिक्स ऐरे
उत्तर— D
67. एएलयू और कंट्रोल यूनिट को एक साथ आमतौर पर ______ के रूप में जाना जाता है?
(A) प्रोसेसर
(B) इनपुट यूनिट
(C) आउटपुट यूनिट
(D) स्टोरेज यूनिट
उत्तर— A
68. तारों का सेट माइक्रोप्रोसेसर और मैमोरी के साथ आता है, जिसके माध्यम से डाटा फ्लो को कहा जाता है?
(A) मैमोरी
(B) डाटा बस
(C) डाटा बेस
(D) डाटा वायर
उत्तर— D
69. कंप्यूटर के सभी प्रमुख हिस्से से जुड़े एकीकृत सर्किट को क्या कहा जाता है?
(A) मदरबोर्ड
(B) मॉनिटर
(C) सीपीयू
(D) रोम
उत्तर— A
70. निम्न में से कौन सा मदरबोर्ड का भाग नहीं है?
(A) एक्सपेंशन कार्ड स्लॉट
(B) स्टोरेज कनेक्टर
(C) डीवीडी ड्राइव
(D) मैमोरी स्लॉट
उत्तर— C
71. किसके बिना सिस्टम संचालित (operate) नहीं हो सकता है?
(A) कीबोर्ड
(B) मदरबोर्ड
(C) स्पीकर
(D) माउस
उत्तर— B
72. कौन प्रोसेसर और अन्य उपकरणों के बीच कंट्रोल सिग्नल को प्राप्त करने के लिए उपयोग किया जाता है?
(A) कंट्रोल बस
(B) जोयस्टिक
(C) एलसीडी
(D) MICR
उत्तर— A
73. कंप्यूटर में बस (BUS) क्या होता है?
(A) एक डाटा आइटम इंगित करता है
(B) एक एड्रेस आइटम इंगित करता है
(C) जानकारी संचारित करने वाले फिजिकल वायर का सेट है
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम में मौजूद फाइल का एक प्रयाय बन गया है
उत्तर— B
74. यूएसबी (USB) का अर्थ क्या होता है?
(A) अल्ट्रा स्पीड बस
(B) यूनिवर्सल सर्च बाइट
(C) यूनिवर्सल सिंक्रोनस बस
(D) यूनिवर्सल सीरियल बस
उत्तर— D
75. कंप्यूटर में _______ एक मदरबोर्ड के बनावट और आकार को दिया गया शब्द है?
(A) टर्म फैक्टर
(B) फॉर्म फैक्टर
(C) सीपीयू
(D) एएलयू
उत्तर— B
76. एएलयू कंप्यूटर के _______ का एक हिस्सा है?
(A) एप्लीकेशन
(B) प्रोसेसर
(C) रोम
(D) रैम
उत्तर— B
77. कौन कंप्यूटर की मैमोरी, आरिथमेटिक लॉजिक यूनिट और इनपुट–आउटपुट डिवाइस को बताता है की किसी कार्यक्रम के इंस्ट्रक्शन को कैसे प्रतिक्रिया देना है?
(A) इनपुट डिवाइस
(B) लॉजिक यूनिट
(C) कंट्रोल यूनिट
(D) स्टोरेज यूनिट
उत्तर— C
78. मैमोरी और एएलयू के मध्य डाटा का अंतरण (transmission) कौन करता है?
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) इंटरनेट
(C) रैम
(D) रोम
उत्तर— A
79. एक कंप्यूटर में सीपीयू द्वारा सम्पादित किए जाने वाले चार कार्य क्रमशः प्राप्त करना, ________, कुशल परिवर्तन और उत्पादन परिणाम प्रदान करना है?
(A) रेगुलेट
(B) प्रदर्शन
(C) संकल्पना
(D) स्पष्ट करना
उत्तर— D
80. _____ पोर्ट डिजिटल कैमकार्ड, बाह्य हार्ड ड्राइव तथा अन्य युक्तियां जो उच्च हस्तानांतरण दरों से लाभान्वित हो सकती है, को संयोजित करने के लिए फाइलों को हस्तानांतरण करने हेतु भी प्रयुक्त होता है?
(A) फायर वायर
(B) इंफ्रारेड
(C) सीरियल
(D) सामान्तर
उत्तर— C
81. सीपीयू (CPU) में होता है?
(A) सिस्टम यूनिट तथा मैमोरी
(B) हार्ड डिस्क तथा कंट्रोल यूनिट
(C) आरिथमैटिक व लॉजिक यूनिट और रजिस्टर
(D) आरिथमैटिक व लॉजिक यूनिट, रजिस्टर और कंट्रोल यूनिट
उत्तर— D
82. कंप्यूटर चिप का दूसरा नाम क्या है?
(A) माइक्रोप्रोसेसर
(B) माइक्रो चिप
(C) मदरबोर्ड
(D) सीपीयू
उत्तर— B
83. पेंटियम शब्द (pentium word) किससे संबंधित है?
(A) माइक्रोप्रोसेसर
(B) हार्ड डिस्क
(C) डीवीडी
(D) माउस
उत्तर— A
84. निम्नलिखित में से किसमें जो भी फाइल/फोल्डर एक्सेस किया जा सकता है उसे मार्क करते हुए पूरे फाइल सिस्टम से गुजरना पड़ता है?
(A) गार्बेज कलेक्शन
(B) इंडेक्स प्वाइंटर
(C) फाइल सिस्टम
(D) स्टेक प्वाइंटर
उत्तर— A
85. निम्न में से कौन उच्च क्षमता वाला माइक्रोप्रोसेसर है?
(A) पेंटियम II
(B) पेंटियम, पेंटियम प्रो
(C) पेंटियम II और पेंटियम III
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
86. एएलयू (ALU) निम्नलिखित में से किसका भाग होता है?
(A) CU
(B) CPU
(C) मैमोरी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
87. अंकगणितीय एवं तार्किक संक्रियाएं करने वाले प्रोसेसर को क्या कहा जाता है?
(A) माइक्रोप्रोसेसर
(B) रैम
(C) एएलयू
(D) सीपीयू
उत्तर— C
88. कंप्यूटर को दिए गए आदेश (command) के क्रियान्वयन की क्षमता निम्नलिखित में से किसमे है?
(A) अंकगणितीय तर्क यूनिट
(B) प्रोसेसर सॉकेट
(C) कैश मैमोरी
(D) मुख्य मैमोरी
उत्तर— A
89. कंप्यूटर के किस भाग को तंत्रिका तंत्र (nervous system) कहां जाता है?
(A) प्रोग्राम
(B) हार्डवेयर
(C) सॉफ्टवेयर
(D) कंट्रोल यूनिट
उत्तर— D
90. निम्न में से कौन कंप्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न कमांड या कंट्रोल सिग्नल प्रसारित करता है?
(A) एड्रेस बस
(B) डेटा बस
(C) कंट्रोल बस
(D) डेटा बस और एड्रेस बस दोनों
उत्तर— C
91. निम्नलिखित में से सीपीयू (CPU) का कौन सा घटक सिस्टम को सीधे एक्जीक्यूट करने देने के लिए जिम्मेदार है?
(A) रोम
(B) रजिस्टर
(C) एएलयू
(D) कंट्रोल यूनिट
उत्तर— D
92. निम्नलिखित में से कौन सा वैध पैमाना (मात्रक) सीपीयू की गति को नहीं दर्शाता है?
(A) एमफ्लॉप
(B) बाइट
(C) हर्ट्ज
(D) मिप्स
उत्तर— B
93. एक्यूमुलेटर ______ का एक समाकलित घटक है?
(A) कैश मैमोरी
(B) हार्ड डिस्क
(C) सीपीयू
(D) रैम
उत्तर— C
94. निम्नलिखित में से कौन सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का भाग नहीं है?
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) रजिस्टर
(C) एएलयू
(D) रैम
उत्तर— D
95. इनमें से कौन सा सीपीयू (CPU) का एक अनिवार्य संघटक है?
(A) हार्ड डिस्क
(B) रजिस्टर
(C) एनआईसी
(D) रैम
उत्तर— B
96. प्रोग्राम काउंटर रजिस्टर किसका एक अनिवार्य भाग है?
(A) कैश मैमोरी का
(B) हार्ड डिस्क का
(C) रैम का
(D) सीपीयू का
उत्तर— D
97. निम्नलिखित में से किस मेमोरी में सीपीयू की सीधी पहुंच (direct access) होती है?
(A) मैग्नेटिक टेप
(B) हार्ड डिस्क
(C) डीवीडी
(D) रैम
उत्तर— D
98. निम्नलिखित में सीपीयू का कौन सा भाग एएलयू (ALU) क्रिया विधि के दौरान अस्थाई रूप से आंकड़ों का संग्रहण करता है?
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) रजिस्टर
(C) एएलयू
(D) रैम
उत्तर— B
99. प्रोग्राम काउंटर किसका भंडारण होता है?
(A) निष्पादित होने वाले अगले अनुदेश का पता
(B) प्राथमिक मैमोरी का आकार
(C) अंतिम मैमोरी ब्लॉक का पता
(D) पहले मेमोरी ब्लॉक का पता
उत्तर— A
100. 8 बिट शब्द लंबाई वाले एक माइक्रोप्रोसेसर ______ बिट डाटा को एक साथ प्रोसेस कर सकता है?
(A) 32
(B) 16
(C) 8
(D) 4
उत्तर— C
101. निम्नलिखित में से कौन कंप्यूटर रिसोर्स को मैनेज करता है?
(A) आई/ओ यूनिट
(B) कंट्रोल यूनिट
(C) एएलयू
(D) बस
उत्तर— B
102. निम्नलिखित में से कंप्यूटर का कौन सा भाग केंद्रीय नाड़ी तंत्र कहलाता है?
(A) अर्थमैटिक और लॉजिक यूनिट
(B) प्राथमिक मैमोरी
(C) कंट्रोल यूनिट
(D) रजिस्टर
उत्तर— C
103. कंप्यूटर का कौन सा हिस्सा डाटा के प्रोसेसिंग के लिए जिम्मेदार होता है?
(A) सीपीयू
(B) मैमोरी
(C) कीबोर्ड
(D) डिस्प्ले
उत्तर— A
104. सेलेरान, पेंटियम और कोर क्रम किसका प्रारूप है?
(A) कंप्यूटर रैम का
(B) कंप्यूटर प्रोसेसर का
(C) कंप्यूटर माइक्रोचिप का
(D) उपरोक्त सभी का
उत्तर— B
105. अर्थमैटिक एंड लॉजिक यूनिट (ALU)
i. गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है
ii. डाटा का संग्रह करता है
iii. तुलनाएं करता है
iv. निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) केवल i
(B) केवल ii
(C) i और ii दोनों
(D) i और iii केवल
उत्तर— D
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.