कम्प्यूटर का परिचय से संबंधित प्रश्न और उत्तर (Introduction Of Computer MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में कंप्यूटर की सामान्य जानकारी/कंप्यूटर का बेसिक परिचय से संबंधित 50 प्रश्न और उत्तर (introduction of computer question with answer) दिए गए हैं।
Introduction Of Computer MCQ In Hindi |
1. कंप्यूटर की निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता है, जो इसे बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के कोई कार्य करने में सक्षम बनाती है?
(A) कर्मठता
(B) अस्थिरता
(C) शुद्धता
(D) स्वचालन
उत्तर— D
2. कंप्यूटर की निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता है, जो इसे एक ही समय में अलग-अलग काम करने में समर्थ बनाती है?
(A) अस्थिरता
(B) शुद्धता
(C) स्वचालन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
3. यदि हम किसी कंप्यूटर सिस्टम में बार–बार एक जैसा इनपुट डालते है, तो हमे समान परिणाम मिलता है। कंप्यूटर की यह विशेषता क्या कहलाती है?
(A) गोपनीयता
(B) परिश्रमशीलता
(C) विश्वसनीयता
(D) मापनीयता
उत्तर— C
4. डिलिजेंस (diligence) नामक कंप्यूटर की विशेषता का सम्बन्ध निम्न में से किससे है?
(A) एक कंप्यूटर समान सटीकता व कुशलता के साथ भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्य कर सकता है
(B) एक कंप्यूटर समान संगतता व सटीकता के साथ कई मिलियन कार्य या गणनाए कर सकता है
(C) कंप्यूटर अधिक तेज गति से काम करता है
(D) कंप्यूटर 100% सटीकता के साथ गणनाए करता है
उत्तर— B
5. त्रुटि मुक्त गणना करने की क्षमता कंप्यूटर के किस गुण को दर्शाती है?
(A) गति (speed)
(B) सटीकता (accuracy)
(C) मापनीयता (scalability)
(D) कोई आईक्यू नहीं होने का (no IQ)
उत्तर— B
6. बिना किसी थकान या त्रुटि के लगातार काम करना कंप्यूटर की किन विशेषताओं को दर्शाता है?
(A) गति (speed)
(B) बहुविज्ञता (versatility)
(C) उद्यमशीलता (diligancy)
(D) कोई आईक्यू नहीं (no IQ)
उत्तर— C
7. विभिन्न समस्याओं को हल करने का लचीलापन, कंप्यूटर की कौन सी विशेषताओ को दर्शाता है?
(A) गति
(B) बहुविज्ञता
(C) परिशुद्धता
(D) उद्यमशीलता
उत्तर— B
8. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?
(A) चार्ल्स बैबेज
(B) विल्हेम शिकार्ड
(C) ग्रांट फ्राइड लिबनीज
(D) जोसेफ मेरी जैकवर्ड
उत्तर— A
9. कंप्यूटर में यूजर को ______ भी कहां जाता है?
(A) हार्डवेयर
(B) फर्मवेयर
(C) फ्रिवेयर
(D) ह्यूमनवेयर
उत्तर— D
10. _____ अपूर्ण तथ्यों का प्रतिनिधित्व करता है और ______ सार्थक आंकड़ों का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) डाटा, इन्फॉर्मेशन
(B) इन्फॉर्मेशन, बिट्स
(C) रिकॉर्ड्स, बाइट्स
(D) इन्फॉर्मेशन, रिपोर्टिंग
उत्तर— A
11. अधिक समझने योग्य रूप में परिवर्तित डाटा को क्या कहा जाता है?
(A) सत्ता
(B) अनुदेश
(C) भण्डारण
(D) जानकारी
उत्तर— D
12. कंप्यूटर में एक शब्द का आकार ______ होता है?
(A) हर मामले में निश्चित
(B) एक ही कंप्यूटर में भिन्न होता है
(C) एक कंप्यूटर में निश्चित है, लेकिन विभिन्न कंप्यूटरों के बीच भिन्न होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
13. डेटा प्रोसेसिंग चक्र के चरण का सही क्रम क्या है?
(A) इनपुट स्टेज > आउटपुट स्टेज > प्रोसेसिंग स्टेज > स्टोरेज स्टेज
(B) इनपुट स्टेज > प्रोसेसिंग स्टेज > स्टोरेज स्टेज > आउटपुट स्टेज
(C) प्रोसेसिंग स्टेज > इनपुट स्टेज > आउटपुट स्टेज > स्टोरेज स्टेज
(D) इनपुट स्टेज > प्रोसेसिंग स्टेज > आउटपुट स्टेज > स्टोरेज स्टेज
उत्तर— D
14. डेटा प्रोसेसिंग अपूर्ण डेटा को ______ में परिवर्तन को संदर्भित करता है?
(A) जानकारी
(B) पृथक डाटा
(C) एनालॉग डाटा
(D) बाइनरी डाटा
उत्तर— A
15. किस परिस्थिति में न्यूनतम बिजली की खपत होती है?
(A) निद्रा में
(B) हाइबरनेट
(C) कंप्यूटर बंद करने पर
(D) ऊपर सभी बिजली की समान मात्रा का उपयोग करते हैं
उत्तर— C
16. निम्नलिखित में से किस भाषा में कंप्यूटर शब्द उत्पन्न हुई है?
(A) फ्रेंच
(B) लैटिन
(C) जर्मन
(D) स्पेनिश
उत्तर— B
17. एक कंप्यूटर के कितने मुख्य भाग होते हैं?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
उत्तर— A
18. कोई व्यक्ति कंप्यूटर साक्षर कहलाता है, यदि वह सक्षम हो केवल ______?
(A) प्रोग्राम लिखने में
(B) एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बनाने में
(C) दूसरे कंप्यूटर को हैक करने में
(D) आवश्यक एप्लिकेशन को चलाने में
उत्तर— D
19. यदि आप अपने पीसी की कार्यक्षमता को बेहतर करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित में से किसे अपग्रेड करना होगा?
(A) कीबोर्ड
(B) सीपीयू
(C) मॉनीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
20. कंप्यूटर शब्दावली में MIPS का अर्थ क्या होता है?
(A) मार्जिनल इनपुट स्टोरेज
(B) मेमोरी इमेज प्रोसेसिंग स्टेट
(C) माइक्रो इन्फॉर्मेशन प्रोसेसिंग स्टेट
(D) मिलियन इंस्ट्रक्शन पर सेकेंड
उत्तर— D
21. निम्नलिखित में से कौन सा एक पर्सनल कंप्यूटर में कम्प्यूटिंग करता है?
(A) CPU
(B) RAM
(C) BIOS
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
22. कंप्यूटर की दुनिया शून्य और एक से निर्मित है। इन शून्य और एक को भंडारित करने के लिए प्रोसेसर के अन्दर क्या लगाया जाता है?
(A) मुख्य स्मृति
(B) युक्ति I/O
(C) ट्रांजिस्टर
(D) निर्देश समूह
उत्तर— C
23. कंप्यूटर कई प्रकार के डाटा मैनिपुलेट करते है और इस मैनिपुलेशन को क्या कहते हैं?
(A) बैचिंग
(B) प्रोसेसिंग
(C) अपग्रेडिंग
(D) यूटिलाइजिंग
उत्तर— B
24. कंप्यूटर में डाटा का किस रूप में भण्डारण होता है?
(A) बाइनरी
(B) डेसीमल
(C) ऑक्टल
(D) हेक्सा डेसीमल
उत्तर— A
25. एक कंप्यूटर के घटकों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
कथन 1: इनपुट यूनिट– एक इनपुट यूनिट कंप्यूटर को इनपुट देती है।
कथन 2: आउटपुट यूनिट– एक आउटपुट यूनिट कंप्यूटर से परिमाणों के रूप में उत्पन्न आउटपुट प्राप्त करती है।
कथन 3: मेमोरी यूनिट– इसके कार्यो में प्रोसेसिंग के प्रारम्भ होने से पहले इनपुट यूनिट के द्वारा दर्ज इनपुट को संग्रह करना सम्मलित है।
कथन 4: सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट– यह एक कंप्यूटर के भीतर का हार्डवेयर होता है। जो कंप्यूटर प्रोग्राम के निर्देशों को क्रियान्वित करता है।
इनमें से कौन सा कथन सही है?
(A) 1 और 2
(B) 4 और 2
(C) 1, 2 और 3
(D) 1, 2, 3 और 4
उत्तर— D
26. कंप्यूटर में कौन हार्डवेयर (hardware) है?
(A) C++
(B) विंडो (window) 7
(C) सीडी रोम (CD ROM)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
27. किसी कंप्यूटर पर कार्य करने हेतु प्रयुक्त प्रोग्राम को क्या कहते हैं?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) माउस
(C) कीबोर्ड
(D) हार्डवेयर
उत्तर— A
28. सीपीयू का कौन सा भाग प्रोग्राम के अनुदेशो के निष्पादन का चयन, निर्वचन और मॉनिटर करता है?
(A) ALU
(B) मैमोरी
(C) रजिस्टर यूनिट
(D) कंट्रोल यूनिट
उत्तर— D
29. कंप्यूटर के संदर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ होता है?
(A) ह्यूमन मस्तिष्क
(B) कंप्यूटर सर्किट
(C) कंप्यूटर प्रोग्राम
(D) फ्लॉपी डिस्क
उत्तर— C
30. निजी कंप्यूटरों की कार्य क्षमता समाप्त हो जाने पर उत्पन्न कचड़े को क्या कहते हैं?
(A) E कचरा
(B) PC कचरा
(C) भौतिक कचरा
(D) कंप्यूटर कचरा
उत्तर— A
31. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द कंप्यूटर से संबंधित नहीं है?
(A) सीपीयू
(B) मदरबोर्ड
(C) हार्डडिस्क
(D) एरिथ्रोसाइट्स
उत्तर— D
32. निम्न में से कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग कौन सा है?
(A) डिस्क
(B) सीपीयू
(C) की बोर्ड
(D) प्रिंटर
उत्तर— A
33. इनमें से कौन सा कार्य किसी कंप्यूटर के चार प्रमुख डाटा प्रोसेसिंग कार्यों में से एक नहीं है?
(A) डाटा एकत्र करना
(B) आंकड़ों अथवा सूचनाओं का भण्डार करना
(C) आंकड़ों को सूचनाओं में प्रोसेस करना
(D) आंकड़ों अथवा सूचनाओं का विश्लेषण करना
उत्तर— D
34. कंप्यूटर में पीसी (PC) शब्द का क्या अर्थ होता है?
(A) प्राइवेट कंप्यूटर
(B) पर्सनल कंप्यूटर
(C) पर्सनल कैलकुलेटर
(D) प्रोफेशनल कंप्यूटर
उत्तर— B
35. डेस्कटॉप कंप्यूटर को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) पीसी
(B) मेन फ्रेम
(C) पॉम पायलट
(D) लैपटॉप
उत्तर— A
36. किसी कंप्यूटर के सभी कंपोनेंट _____ है या तो _____ है?
(A) सीपीयू या मदर बोर्ड
(B) हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर
(C) इनपुट डिवाइस या आउटपुट डिवाइस
(D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर या सिस्टम सॉफ्टवेयर
उत्तर— B
37. कंप्यूटर पर जानकारी ______ के रूप में स्टोर की जाती है?
(A) एनालॉग डाटा
(B) मॉडेम डाटा
(C) वाट्स डाटा
(D) डिजिटल डाटा
उत्तर— D
38. कंप्यूटर प्रोसेस का मूल लक्ष्य डाटा को किसमें परिवर्तित करना होता है?
(A) ग्राफ
(B) फाइल
(C) सूचना
(D) टेबल्स
उत्तर— C
39. इन्फॉर्मेशन सिस्टम में अल्फान्यूमैरिक डाटा सामान्यतः क्या रूप लेता है?
(A) वाक्य और पैराग्राफ
(B) ग्राफिक्स और फिंगर
(C) मानव ध्वनि और अन्य ध्वनियां
(D) नम्बर और अल्फाबेटिकल कैरेक्टर
उत्तर— D
40. निम्न में से नॉन न्यूमेरिकल डाटा का उदाहरण कौन सा है?
(A) कर्मचारी का पता
(B) परीक्षा के अंक
(C) बैंक शेष
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— D
41. कंप्यूटर को प्रयोग करने का लाभ क्या है?
(A) कंप्यूटर बहुत तेज होते हैं और इनमें विशाल मात्रा में डाटा स्टोर किया जा सकता है
(B) कंप्यूटर तब भी सही आउटपुट दे देते हैं जब इनपुट गलत हो
(C) कंप्यूटर फ्लेक्सिबल होने के लिए डिजाइन किए गए हैं
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर— A
42. इन्टेल (intel) क्या होता है?
(A) एक पक्षी
(B) लड़ाकू विमान
(C) वैज्ञानिक का नाम
(D) कंप्यूटर की कंपनी
उत्तर— D
43. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है?
(A) संख्या को
(B) चिन्ह को
(C) दी गई सूचनाओं को
(D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचनाओं को
उत्तर— C
44. कंप्यूटर अपनी शक्ति कैसे प्राप्त करता है?
(A) स्मृति से
(B) शुद्धता से
(C) अपनी गति से
(D) उपरोक्त सभी से
उत्तर— D
45. कंप्यूटर के कार्य करने की गति को किसमे मापा जाता है?
(A) मेगा बाइट
(B) मेगा हर्टज
(C) 16–बीट
(D) मिली सेकेंड
उत्तर— B
46. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य कंप्यूटर द्वारा नहीं किया जा सकता है?
(A) तस्वीरे लेना
(B) गणना करना
(C) संगीत तैयार करना
(D) फिंगरप्रिंट की छाप की पहचान करना
उत्तर— A
47. कंप्यूटर के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही है।
कथन 1: आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है।
कथन 2: आंकड़ों का विश्लेषण करने में सक्षम है।
कथन 3: पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है।
कथन 4: कभी-कभी वायरस द्वारा संक्रमित हो जाता है।
(A) कथन 1 और कथन 2
(B) कथन 2 और कथन 3
(C) कथन 1, 2 और 4
(D) उपर्युक्त चारों कथन सही है
उत्तर— D
48. वह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को स्वीकार कर सकती है। डाटा प्रोसेस करती है तथा आउटपुट उत्पन्न करती है और परिणामों को भविष्य में प्रयोग के लिए स्टोर करती है, क्या कहलाती है?
(A) इनपुट
(B) कंप्यूटर
(C) हार्डवेयर
(D) सॉफ्टवेयर
उत्तर— B
49. कंप्यूटर के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) प्रक्रिया की गति बहुत ऊंची है
(B) स्मृति तथा संग्रह क्षमता अधिक है
(C) उलझनपूर्ण समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है।
(D) इसके उच्च सामान्य ज्ञान के कारण अनुपयुक्त निर्देशों की सम्पूर्ति को यह स्वयं ही सुधार सकता है
उत्तर— D
50. विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 2 दिसम्बर
(B) 5 जुलाई
(C) 2 जून
(D) 8 अगस्त
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.