सेल और बैटरी से सम्बन्धित प्रश्न–उत्तर (Cell And Battery MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में सेल और बैटरी पर आधारित 20 ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं। इससे पहले भी सेल और बैटरी से संबंधित कई टॉपिक को वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है तथा सेल और बैटरी पर न्यूमेरिकल और प्रश्न–उत्तर भी दिए गए है। यदि आप सेल और बैटरी से संबंधित और अधिक जानकारी चाहते है तो वेबसाइट के सर्च पेज पर सर्च करके जरूर पढ़े।
Cell And Battery Question With Answer |
1. बैटरी में लोकल क्रिया को रोकने के लिए केवल _____ का उपयोग इलेक्ट्रोलाइट के रूप में किया जाना चाहिए?
(A) टेप वॉटर (tap water)
(B) पम्प वॉटर (pump water)
(C) डिस्टिल्ड वॉटर (distilled water)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— C
2. बैटरी में बकलिंग दोष (buckling fault) का कारण क्या होता है?
(A) कोई चार्जिंग नहीं (no charging)
(B) अत्यधिक चार्जिंग (heavy charging)
(C) धीरे डिस्चार्जिंग (slow discharging)
(D) ट्रिकल चार्जिंग (trickle charging)
उत्तर— B
3. सेलों के संयोजन (combination of cells) सामान्यतः होते हैं?
(A) सीरीज में
(B) समान्तर में
(C) सीरीज और समान्तर दोनों में
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— C
4. इलेक्ट्रोलाइट का विशिष्ट गुरुत्व बैटरी का क्या दर्शाता है?
(A) दोष
(B) प्लेट का रंग
(C) बैटरी की साइज
(D) चार्जिंग लेवल
उत्तर— D
5. सामान्य चार्जिंग रेट के तहत चार्जिंग करंट कितना होना चाहिए?
(A) बैटरी की क्षमता का 10%
(B) बैटरी की क्षमता का 20%
(C) बैटरी की क्षमता का 25%
(D) बैटरी की क्षमता का 30%
उत्तर— A
6. 1.2 वोल्ट के 7 सेल सीरीज में संयोजित है, यदि एक सेल विपरीत ध्रुवता से संयोजित है, तो आउटपुट में प्राप्त ईएमएफ होगा?
(A) 4.8 वोल्ट
(B) 8.4 वोल्ट
(C) 6.0 वोल्ट
(D) 7.2 वोल्ट
उत्तर— C
7. सेल के इलेक्ट्रोड (cell electrodes) होते है?
(A) अच्छे चालक (good conductor)
(B) बुरे चालक (bad conductor)
(C) सेमी चालक (semi conductor)
(D) सुपर चालक (super conductor)
उत्तर— A
8. आमतौर पर इलेक्ट्रिक पॉवर स्टेशन में इस्तेमाल होने वाली स्टोरेज बैटरी कौन सी होती है?
(A) लिथियम सेल
(B) निकिल कैडमियम
(C) निकिल आयरन
(D) लेड एसिड
उत्तर— D
9. निम्नलिखित में से कौन सी बैटरी विमान (aircraft) के लिए उपयोग की जाती है?
(A) लेड एसिड
(B) निकिल आयरन
(C) शुष्क सेल
(D) सिल्वर ऑक्साइड
उत्तर— B
10. 1.5 वोल्ट, 0.6 Ω आन्तरिक प्रतिरोध वाले सेल की शॉर्ट सर्किट धारा कितनी होगी?
(A) अनन्त
(B) शून्य
(C) 2.5 एम्पीयर
(D) 1 एम्पीयर
उत्तर— C
11. शुष्क सेल के इलेक्ट्रोड किसके बने होते हैं?
(A) लेड जिंक
(B) सिल्वर जिंक
(C) कॉर्बन जिंक
(D) कॉपर जिंक
उत्तर— C
12. लेड एसिड सेल का उनकी प्लेट के संदर्भ में कौन सा विवरण नहीं हो सकता है?
(A) 19 प्लेट्स
(B) 17 प्लेट्स
(C) 41 प्लेट्स
(D) 30 प्लेट्स
उत्तर— D
13. यदि पांच 2 वोल्ट के सेल सामान्तर में जुड़े हुए है तो आउटपुट वोल्टेज कितना होगा?
(A) 2 वोल्ट
(B) 4 वोल्ट
(C) 6 वोल्ट
(D) 8 वोल्ट
उत्तर— A
14. पूर्ण आवेशित लेड एसिड बैटरी के इलेक्ट्रोलाइट का आपेक्षित घनत्व कितना होता है?
(A) 1180
(B) 1200
(C) 1250
(D) 1100
उत्तर— C
15. सीरीज सर्किट में यदि एक सेल विपरीत ध्रुवता से संयोजित हो जाए तो क्या होगा?
(A) सेल शॉर्ट हो जायेगे
(B) आउटपुट वोल्टेज कम होगी
(C) आंतरिक प्रतिरोध कम होगी
(D) आउटपुट धारा क्षमता कम होगी
उत्तर— B
16. 100 mAH की बैटरी एक खिलौने की मोटर को 24 वोल्ट सप्लाई करती है। यदि मोटर का प्रतिरोध 48 Ω है तो यह बैटरी कितने समय तक सप्लाई करेगी?
(A) 12 मिनट
(B) 15 मिनट
(C) 20 मिनट
(D) 18 मिनट
उत्तर— A
17. एक औद्योगिक बैटरी की एंपियर घंटा क्षमता ______ घंटे के निर्वहन दर (discharge rate) पर आधारित है?
(A) 12
(B) 6
(C) 8
(D) 24
उत्तर— C
18. निम्न में से कौन सा दोष प्राथमिक सेल (primary cell defect) का दोष है?
(A) पोलराइजेशन
(B) सल्फेशन
(C) बकलिंग
(D) संक्षारण
उत्तर— A
19. सेल तथा उनके वोल्टेज का निम्न में से कौन सा सही मिलान नहीं है?
(A) शुष्क सेल — 1.5 वोल्ट
(B) सोलर सेल — 2.5 वोल्ट
(C) लिथियम सेल — 3.6 वोल्ट
(D) लेड एसिड सेल — 2.2 वोल्ट
उत्तर— B
20. एक रसायनिक सेल में धारा का एक संचालन (movement) है?
(A) केवल धनात्मक आयन
(B) केवल ऋणात्मक आयन
(C) धनात्मक और ऋणात्मक आयन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.