बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स पर आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Basic Electronics Objective MCQ)
इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के टॉपिक बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स पर आधारित महत्त्वपूर्ण 25 Basic Electronics के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन एंड आंसर दिए गए है।
Basic Electronics Multiple Choice Questions |
1. एक अर्धचालक युक्ति पर BZ148 अंकित है, यह है?
(A) सिलिकॉन, पीएन डायोड
(B) सिलिकॉन, जीनर डायोड
(C) जर्मेनियम, पीएन डायोड
(D) जर्मेनियम, जीनर डायोड
उत्तर— B
2. डायोड के कार्य की तुलना किससे की जा सकती है?
(A) रिले
(B) फ्यूज
(C) स्विच
(D) क्वायल
उत्तर— C
3. निम्न में से कौन सा डायोड परिवर्तित धारिता प्रदान करता है?
(A) जीनर डायोड
(B) टनल डायोड
(C) शाटकी डायोड
(D) वैरेक्टर डायोड
उत्तर— D
4. 100 V 50 Hz एसी इनपुट से संयोजित 3 फेज फुल वेव रेक्टिफायर की रिप्पल फ्रीक्वेंसी कितनी होगी?
(A) 50 Hz
(B) 100 Hz
(C) 300 Hz
(D) 200 Hz
उत्तर— C
5. ________ डायोड का प्रयोग करके फुल वेव रेक्टिफिकेशन प्राप्त नहीं किया जा सकता है?
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 6
उत्तर— A
6. वोल्टेज रेगुलेटर के रूप में किस डायोड का उपयोग किया जाता है?
(A) एलईडी
(B) जीनर डायोड
(C) फोटो डायोड
(D) टनल डायोड
उत्तर— B
7. फिल्टर सर्किट जो फ्रीक्वेंसी के विशिष्ट मान को रोकता है, वह क्या कहलाता है?
(A) लो पास
(B) हाई पास
(C) बैंड पास
(D) बैंड स्टॉप
उत्तर— D
8. हॉफ वेव (half wave) का फॉर्म फैक्टर होता है?
(A) 1
(B) 1.11
(C) 1.57
(D) 1.15
उत्तर— C
9. एक N टाइप अर्धचालक में होल्स की संख्या, मुक्त इलेक्ट्रॉन की संख्या के _____ होती है?
(A) कम
(B) अधिक
(C) दो गुनी
(D) समान
उत्तर— A
10. बैंड पास फिल्टर (band pass filter) वह होता है जो?
(A) निम्न आवृत्ति को पास करता है (pass low frequency)
(B) उच्च आवृत्ति को पास करता है (pass high frequency)
(C) फ्रीक्वेंसी के रेंज में पास होता है (pass in range of frequency)
(D) फ्रीक्वेंसी के रेंज में ब्लॉक होता है (block in range of frequency)
उत्तर— C
11. निम्न में से कौन सा गलत (wrong) है?
(A) सिलिकॉन डायोड बैरियर पोटेंशियल 0.7 V
(B) सिलिकॉन डायोड फॉरबिडेन एनर्जी 1.12 eV
(C) जर्मेनियम डायोड फॉरबिडेन एनर्जी 0.72 eV
(D) जर्मेनियम डायोड बैरियर पोटेंशियल 0.72 V
उत्तर— D
12. पीएन डायोड (PN diode) में धारा प्रवाह का कारण क्या है?
(A) ड्रिफ्ट
(B) डिफ्यूजन
(C) रेडिएशन
(D) कन्वेक्शन
उत्तर— B
13. निम्न में से कौन सा गलत सुमेलित है?
(A) सिलिकॉन — 4 वैलैंस इलेक्ट्रॉन
(B) इंडियम — 3 वैलैंस इलेक्ट्रॉन
(C) आर्सेनिक — 5 वैलैंस इलेक्ट्रॉन
(D) बोरोन — 5 वैलैंस इलेक्ट्रॉन
उत्तर— D
14. रेक्टिफिकेशन (rectification) में प्रयुक्त डायोड कौन सा होता है?
(A) एलईडी
(B) पीएन डायोड
(C) फोटो डायोड
(D) जीनर डायोड
उत्तर— B
15. निम्न में से कौन सा हॉफ वेव रेक्टिफायर के बारे में सत्य हैं?
(A) दक्षता — 40.6%
(B) पीक फैक्टर — 2.0
(C) रिप्पल फैक्टर — 1.21
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
16. निम्न में से किसे नोच फिल्टर (notch filter) भी कहा जाता है?
(A) लो पास
(B) हाई पास
(C) बैंड स्टॉप
(D) बैंड पास
उत्तर— C
17. निम्न में से किस डायोड में कोई PN जंक्शन नही होता है?
(A) टनल डायोड
(B) शाटकी डायोड
(C) जीनर डायोड
(D) वैरेक्टर डायोड
उत्तर— B
18. रिवर्स बायस में पीएन डायोड में एक वोल्टेज से अधिक मान पर अचानक धारा बढ़ जाती है, इसका कारण क्या है?
(A) ब्रेकिंग
(B) टनलिंग
(C) जेनर ब्रेकडाउन
(D) एवलांच ब्रेकडाउन
उत्तर— D
19. बिना फिल्टर के रेक्टिफायर सर्किट की आउटपुट कैसी होती है?
(A) शुद्ध डीसी
(B) पल्सेटिंग एसी
(C) पल्सेटिंग डीसी
(D) नियत डीसी
उत्तर— C
20. निम्नलिखित में से कौन सा अर्धचालक डोपिंग से प्राप्त होता है?
(A) बोरोन
(B) पी टाइप
(C) एनटीमनी
(D) जर्मेनियम
उत्तर— B
21. सुपर कंडक्टर का फोरबिडेन ऊर्जा अन्तराल (forbidden energy gap) कितना होता है?
(A) शून्य
(B) इकाई
(C) अधिकतम
(D) बहुत उच्च
उत्तर— A
22. ब्रिज रेक्टिफायर में डायोड की PIV रेटिंग कितनी होनी चाहिए?
(A) पीक वोल्टेज
(B) 2 × पीक वोल्टेज
(C) 0.5 × पीक वोल्टेज
(D) 1.414 × पीक वोल्टेज
उत्तर— A
23. एलईडी (LED) किसका इस्तेमाल करके बनाई जाती है?
(A) कॉर्बन
(B) GaAs
(C) सिलिकॉन
(D) जर्मिनियम
उत्तर— B
24. एक एन टाइप (N type) अर्धचालक की क्या विशेषता है?
(A) विद्युतीय रूप से उदासीन
(B) बहुसंख्यक वाहक होल्स होते हैं
(C) आवेश वाहक धनावेशित होते हैं
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— A
25. पीएन डायोड (PN diode) किस प्रकार की युक्ति है?
(A) यूनिपोलर
(B) बाइपोलर
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.