अल्टरनेटर से सम्बन्धित 25 प्रश्न–उत्तर (Alternator 25 MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल टीजी–2 एग्जाम के लिए अल्टरनेटर से सम्बन्धित 25 प्रश्न और उत्तर (alternator question with answer in hindi) दिए गए है। इस वेबसाइट पर अल्टरनेटर से सम्बन्धित कई टॉपिक पर भी आर्टिकल पोस्ट किए गए है तो सर्च बॉक्स में सर्च करके उन्हे भी आप जरूर पढ़े।
Alternator MCQ Questions With Answers |
1. घूर्णी फील्ड अल्टरनेटर (rotational field alternator) में आउटपुट प्राप्त करने हेतु कितने स्लीप रिंग प्रयुक्त होंगे?
(A) 1
(B) 0
(C) 2
(D) 3
उत्तर— B
2. सेलिएंट पोल रोटर (salient pole rotor) की संरचना कैसी होती है?
(A) बड़ा व्यास, लंबाई कम
(B) बड़ा व्यास, लंबाई अधिक
(C) छोटा व्यास, लंबाई कम
(D) छोटा व्यास, लंबाई अधिक
उत्तर— A
3. लीडिंग पावर फैक्टर पर एक अल्टरनेटर में आर्मेचर फ्लक्स, रोटर फ्लक्स का _____?
(A) विकृत करता है (distort)
(B) विरोध करता है (oppose)
(C) सहयोग करता है (aids)
(D) कोई प्रभाव नहीं (no effect)
उत्तर— C
4. दो अल्टरनेटर को समान्तर में रखा जाना है, निम्नलिखित में से कौन सा कारक दोनों के लिए समान होना चाहिए?
(A) वोल्टेज
(B) फ्रीक्वेंसी
(C) फेज सीक्वेंस
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
5. उच्च क्षमता के अल्टरनेटर (high capacity alternator) सामान्यतः होते हैं?
(A) हाइड्रोजन कूलिंग
(B) वायु कूलिंग
(C) ऑयल कूलिंग
(D) SF6 कूलिंग
उत्तर— A
6. प्रतिरोधक या प्रेरणिक लोड (resistive or inductive load) की आपूर्ति करने वाले अल्टरनेटर का रेगुलेशन (regulation) है?
(A) सदैव इकाई
(B) सदैव शून्य
(C) सदैव धनात्मक
(D) सदैव ऋणात्मक
उत्तर— C
7. अल्टरनेटर में उत्तेजक (excitor) का प्रमुख कार्य क्या होता है?
(A) स्टेटर को उत्तेजित करना
(B) रोटर को उत्तेजित करना
(C) स्टेटर और स्टेटर को उत्तेजित करना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
8. 4 पोल अल्टरनेटर 50 Hz फ्रीक्वेंसी का ईएमएफ उत्पन्न करता है, इसकी गति ज्ञात कीजिए?
(A) 30 rps
(B) 20 rps
(C) 50 rps
(D) 25 rps
उत्तर— D
9. एक 6 पोल, 3 फेज और 50 Hz अल्टरनेटर में 72 स्लॉट है। यदि क्वायल पिच का मान 10 है। तो पिच फैक्टर का मान क्या होगा?
(A) Cos 30°
(B) Cos 15°
(C) Cos 10°
(D) Cos 20°
उत्तर— B
10. सिंक्रोनस इम्पेडेंस (synchronous impedance) होता है?
(A) ओपन सर्किट वोल्टेज ÷ ओपन सर्किट करंट
(B) शॉर्ट सर्किट वोल्टेज ÷ शॉर्ट सर्किट करंट
(C) ओपन सर्किट वोल्टेज ÷ शॉर्ट सर्किट करंट
(D) शॉर्ट सर्किट वोल्टेज ÷ ओपन सर्किट करंट
उत्तर— C
11. एक अल्टरनेटर में आर्मेचर प्रतिक्रिया (armature reaction) मुख्य रूप से किससे प्रभावित होती है?
(A) कुल करंट
(B) शॉर्ट सर्किट अनुपात
(C) अल्टरनेटर की गति
(D) लोड का पॉवर फैक्टर
उत्तर— D
12. एक बड़े अल्टरनेटर में डैंपर (damper) का क्या कार्य होता है?
(A) स्थायित्व बढ़ाना
(B) वोल्टेज उतार–चढ़ाव घटाना
(C) फ्रीक्वेंसी उतार–चढ़ाव घटाना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
13. अल्टरनेटर में लीडिंग पॉवर फैक्टर पर आर्मेचर प्रतिक्रिया कैसी होती है?
(A) कोई प्रभाव नहीं (no effect)
(B) मैग्नेटिइजिग (magnetising)
(C) डीमैग्नेटिइजिग (demagnetising)
(D) क्रॉस मैग्नेटिइजिग (cross magnetising)
उत्तर— B
14. एक ही पावर रेटिंग के लिए कम वोल्टेज अल्टरनेटर होगा?
(A) बहुत महंगा
(B) अधिक दक्षता
(C) आकार में बड़ा
(D) उच्च गति पर प्रचालन
उत्तर— C
15. एक अल्टरनेटर में शून्य पॉवर फैक्टर (zero power factor) विधि का उपयोग क्यों किया जाता है?
(A) दक्षता ज्ञात करने के लिए
(B) वोल्टेज रेगुलेशन ज्ञात करने के लिए
(C) आर्मेचर प्रतिक्रिया ज्ञात करने के लिए
(D) सिंक्रोनस इम्पेडेंस ज्ञात करने के लिए
उत्तर— B
16. अल्टरनेटर में पोटियर विधि (potior method) किसके लिए उपयोग की जाती है?
(A) दक्षता ज्ञात करने के लिए
(B) लोड करंट ज्ञात करने के लिए
(C) तापमान वृद्धि ज्ञात करने के लिए
(D) वोल्टेज रेगुलेशन ज्ञात करने के लिए
उत्तर— D
17. उच्च गति के अल्टरनेटर (high speed alternator) किसके द्वारा चलाए जाते हैं?
(A) गैस टरबाइन
(B) वायु टरबाइन
(C) स्ट्रीम टरबाइन
(D) हाइड्रोलिक टरबाइन
उत्तर— C
18. अल्टरनेटर में निम्नलिखित में से कौन सा क्वायल ईएमएफ साइन वेव (sine waveform) के सबसे ज्यादा करीब होगा?
(A) फुल पिच क्वायल में डिस्ट्रिब्यूटेड वाइंडिंग
(B) शॉर्ट पिच क्वायल में डिस्ट्रिब्यूटेड वाइंडिंग
(C) फुल पिच क्वायल में कंसर्टेड वाइंडिंग
(D) शॉर्ट पिच क्वायल में कंसर्टेड वाइंडिंग
उत्तर— B
19. रोटेटिंग फील्ड अल्टरनेटर (rotating field alternator) में स्लिप रिंग का उपयोग क्यों किया जाता है?
(A) स्टेटर को डीसी सप्लाई देने के लिए
(B) स्टेटर को एसी सप्लाई देने के लिए
(C) रोटर को डीसी सप्लाई देने के लिए
(D) रोटर को एसी सप्लाई देने के लिए
उत्तर— C
20. थ्री फेज अल्टरनेटर में निम्न में से कौन सा हार्मोनिक्स (harmones) उपस्थित नहीं है?
(A) 3th
(B) 5th
(C) 7th
(D) 11th
उत्तर— A
21. अल्टरनेटर की शार्ट सर्किट विशेषता वक्र कैसा होता है?
(A) लीनियर
(B) पैराबॉलिक
(C) नॉन लीनियर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
22. एक अल्टरनेटर की टर्मिनल वोल्टेज में वृद्धि कब होती है?
(A) जब लीडिंग भार को बंद किया जाए
(B) जब लैगिंग भार को बंद किया जाए
(C) जब इकाई पावर फैक्टर भार को बंद किया जाए
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
23. जब दो अल्टरनेटर समान्तर में चल रहे होते हैं, तो उनके KVAR लोड शेयर को ______ बदलकर बदल दिया जाता है?
(A) लोड
(B) वोल्टेज
(C) उत्तेजन
(D) ड्राइविंग टॉर्क
उत्तर— C
24. अल्टरनेटर में 5th हार्मोन्स को समाप्त करने हेतु कोर्डिंग एंगल (chording angle) का मान कितना होना चाहिए?
(A) 17°
(B) 27°
(C) 60°
(D) 36°
उत्तर— D
25. एक अल्टरनेटर में क्षेत्र प्रणाली (field system) का वोल्टेज आमतौर पर कितना होता है?
(A) 1 KV से अधिक
(B) 200 V से कम
(C) 400 V और 600 V के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.