एसी वाइंडिंग से संबंधित प्रश्न और उत्तर (AC Winding MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में एसी वाइंडिंग पर आधारित 20 ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर यूपीपीसीएल टीजी2 एग्जाम के लिए (ac winding questions with answers in hindi) दिए गए हैं। इन सभी प्रश्नों को आप जरूर पढ़े और अगर ये आर्टिकल आप लोगो को अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
1. यदि प्रति पोल प्रति फेज क्वयाल की संख्या पूर्णांक (integer) हो, तब वाइंडिंग क्या कहलाती हैं?
(A) बैलेंस
(B) अनबैलेंस
(C) डिस्ट्रिब्यूटेड
(D) अनडिस्ट्रिब्यूटेड
उत्तर— A
2. निम्न में से कौन सा पिच के आधार पर वाइंडिंग का प्रकार नहीं है?
(A) फुल पिच
(B) शॉर्ट पिच
(C) लॉन्ग पिच
(D) हॉफ पिच
उत्तर— D
3. एक 4 पोल एसी मशीन में कुल वैद्युतिक डिग्री (electrical degree) का मान क्या होगा?
(A) 180°
(B) 360°
(C) 720°
(D) 900°
उत्तर— C
4. 36 स्लॉट 4 पोल वाइंडिंग में पोल पिच का मान क्या होगा?
(A) 8
(B) 9
(C) 7
(D) 6
उत्तर— B
5. 4 पोल एसी मशीन में प्रति पोल यांत्रिक डिग्री (machine degree) का मान क्या होगा?
(A) 45°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 120°
उत्तर— C
6. 24 स्लॉट, 4 पोल, 3 फेज सिंगल लेयर वाइंडिंग में प्रति पोल प्रति फेज क्वायल की संख्या कितनी होगी?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर— A
7. किस प्रकार की वाइंडिंग में एक ग्रुप की क्वायल के समान लंबाई की केवल एक क्वायल तैयार की जाती है?
(A) चैन (chain) वाइंडिंग
(B) स्कैन (skein) वाइंडिंग
(C) डिस्ट्रिब्यूटेड (distributed) वाइंडिंग
(D) फ्लेट लूप नॉन ओवरलैप (flat loop non overlap winding)
उत्तर— B
8. डबल लेयर वाइंडिंग में एक स्लॉट में ______ के बराबर क्वायल होती है?
(A) 4 क्वायल
(B) 3 क्वायल
(C) 2 क्वायल
(D) 1 क्वायल
उत्तर— D
9. 36 स्लॉट और 4 पोल की मोटर में डिग्री प्रति स्लॉट ज्ञात कीजिए?
(A) 10°
(B) 20°
(C) 30°
(D) 40°
उत्तर— B
10. एसी वाइंडिंग की टेस्टिंग में प्रयुक्त आंतरिक ग्राउलर (internal growler) से कौन सी जांच नहीं की जा सकती है?
(A) ओपन क्वायल टेस्ट
(B) शॉर्ट क्वायल टेस्ट
(C) क्वायल की ध्रुवता
(D) ग्राउंड क्वायल टेस्ट
उत्तर— C
11. शॉर्ट पिच वाइंडिंग का पिच फैक्टर कितना होता है?
(A) < 1
(B) > 1
(C) 1
(D) 0
उत्तर— A
12. 130° तापमान सह सकने वाले अचालक पदार्थ कौन सा है?
(A) माइका
(B) एस्बेस्टस
(C) फाइबर ग्लास
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
13. उच्च वोल्टेज एसी मशीनों में कौन सी वाइंडिंग नहीं की जाती है?
(A) चैन वाइंडिंग (chain winding)
(B) स्केउ वाइंडिंग (skew winding)
(C) डायमंड वाइंडिंग (diamond winding)
(D) इन्वाल्यूट वाइंडिंग (involute winding)
उत्तर— A
14. 36 स्लॉट 4 पोल सिंगल लेयर वाइंडिंग में कुल क्वायल की संख्या कितनी होगी?
(A) 36
(B) 18
(C) 20
(D) 15
उत्तर— B
15. दो फेज वाइंडिंग में फेज अन्तर कितना रखा जाता है?
(A) 0°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 180°
उत्तर— C
16. निम्न में से कौन सा एसी वाइंडिंग (AC winding) का प्रकार नहीं है?
(A) स्कैन (skein) वाइंडिंग
(B) ग्रैमी (gramme) वाइंडिंग
(C) कॉन्सेंट्रिक (concentric) वाइंडिंग
(D) फ्लेट लूप नॉन ओवरलैप (flat loop non overlap winding)
उत्तर— B
17. स्टेटर कोर के स्लॉट के अंदर क्वायल के भाग को क्या कहा जाता है?
(A) एक्टिव
(B) पैसिव
(C) इनएक्टिव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
18. फुल पिच वाइंडिंग (full pitch winding) में क्वायल पिच और पोल पिच में क्या संबंध होता है?
(A) क्वायल पिच < पोल पिच
(B) क्वायल पिच > पोल पिच
(C) क्वायल पिच = पोल पिच
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
19. एसी वाइंडिंग की टेस्टिंग तथा उसके लिए प्रयुक्त विधि का मिलान कीजिए?
1. ध्रुवता परीक्षण A. दो स्क्रूड्राइवर विधि
2. शॉर्ट क्वायल परीक्षण B. ग्राउलर विधि
3. ओपन सर्किट परीक्षण C. वोल्टमीटर विधि
(A) 1–A, 2–B, 3–C
(B) 1–C, 2–B, 3–A
(C) 1–B, 2–C, 3–A
(D) 1–C, 2–A, 3–B
उत्तर— A
20. सबमर्सिबल पंप मोटर रिवाइंडिंग (submersible pump motor rewinding) में प्रयुक्त तार कौन सा होता है?
(A) स्ट्रिप/बार कंडक्टर
(B) सुपर एनामेल्ड कॉपर वायर
(C) पीवीसी इंसुलेटेड कॉपर वायर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— C
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.