डीसी ड्राइव और एसी ड्राइव में अन्तर (Difference Between DC Drive & AC Drive In Hindi)
इस आर्टिकल में डीसी ड्राइव और एसी ड्राइव में क्या-क्या अन्तर होता है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। डीसी ड्राइव और एसी ड्राइव में अन्तर क्या होता है इसकी जानकारी से पहले आप को ड्राइव क्या होता है संक्षेप में इसके बारे में बताया गया है। ड्राइव क्या होता है इसके बारे में विस्तार से हम किसी अगले आर्टिकल में डिस्कस करेंगे।
Difference Between AC Drive And DC Drive |
ड्राइव क्या होता है (What is Drive): ड्राइव विशेष प्रकार की विद्युत यांत्रिक युक्ति है, जो भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रक्रिया नियंत्रण करने के लिए भिन्न प्रकार की मशीन व मेकैनिज्म को गति नियंत्रण हेतु विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
डीसी ड्राइव (DC Drive): डीसी मोटर की गति को नियंत्रित करने के लिए जिस इलेक्ट्रिक ड्राइव का उपयोग किया जाता है उसे डीसी इलेक्ट्रिक ड्राइव कहां जाता है।
एसी ड्राइव की तुलना में एक डीसी ड्राइव में निम्नलिखित विशेषता होती है।
1. डीसी ड्राइव में पॉवर सर्किट आसान होता है, क्योंकि इसमें धनात्मक (+), ऋणात्मक (–) की पावर सर्किट होता है तथा धनात्मक (+), ऋणात्मक (–) ही कंट्रोल सर्किट होता है। अर्थात डीसी ड्राइव की संरचना आसान होती है।
2. डीसी ड्राइव को निरन्तर रख-रखाव की आवश्यकता होती है।
3. डीसी ड्राइव की तेज प्रतिक्रिया (fast response), विस्तृत गति सीमा कंट्रोल (wide speed range control) पारंपरिक (traditional) और स्टेट कंट्रोल के द्वारा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
4. डीसी ड्राइव में कम्यूटेटर प्रयोग होने के कारण मोटर बहुत महंगी तथा भारी हो जाती है।
5. डीसी ड्राइव में कम्युटेशन के कारण गति और डिजाइन रेटिंग (speed & design rating) कम होती है।
6. डीसी ड्राइव उच्च गति के कार्य (high speed work) के लिए उपयुक्त नहीं होती है।
7. डीसी ड्राइव का उपयोग डीसी मोटरों की गति नियंत्रण के लिए किया जाता है
8. डीसी ड्राइव प्रचालन के दौरान कम शोर उत्पन्न करती है।
9. डीसी ड्राइव में, ब्रश से चिंगारी (sparking) उत्पन्न होती है इसलिए इनका उपयोग गीले क्षेत्रों में नहीं किया जा सकता है।
10. डीसी ड्राइव, एसी ड्राइव की तुलना में तुलनात्मक रूप से अधिक बिजली की खपत करता है
एसी ड्राइव (AC Drive): एसी मोटर की गति को नियंत्रित करने के लिए जिस इलेक्ट्रिक ड्राइव का उपयोग किया जाता है उसे एसी इलेक्ट्रिक ड्राइव कहां जाता है।
डीसी ड्राइव की तुलना में एक एसी ड्राइव में निम्नलिखित विशेषता होती है।
1. एसी ड्राइव में पावर सर्किट और कंट्रोल सर्किट जटिल होता है क्योंकि एसी में थ्री फेज पॉवर का सर्किट अलग से होता है तथा कंट्रोल सर्किट अलग से होता है। इसलिए इसकी संरचना डीसी ड्राइव की तुलना में जटिल होती है।
2. एसी ड्राइव को कम रख-रखाव की जरूरत होती है क्योंकि इसमें सामान्यतः ब्रूश तथा स्लिप रिंग (brush & slip ring) नहीं होता है। केज टाइप मोटर प्रयोग करने से ब्रूश तथा स्लिप रिंग दोनों की जरूरत नहीं पड़ती है।
3. सॉलिड स्टेट कंट्रोल (solid state control) में गति सीमा बहुत होती है। और पारंपरिक (treditional) विधियां स्टेटड और कम होती है।
4. यह सस्ती होती है विशेषकर स्क्विरल केज मोटर (squirrel cage motor)।
5. एसी ड्राइव में स्पीड और गति सीमा डीसी ड्राइव की तुलना में ज्यादा होती है।
6. एसी ड्राइव उच्च गति कार्य (high speed work) के लिए उपयुक्त होती है।
7. एसी ड्राइव का उपयोग एसी मोटरों की गति को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।
8. एसी ड्राइव प्रचालन के दौरान अधिक शोर उत्पन्न करती है।
9. एसी ड्राइव का संचालन चिंगारी (sparking) मुक्त है इसलिए इसका उपयोग गीले क्षेत्रों में किया जा सकता है।
10. एसी ड्राइव कम बिजली की खपत करती है।
ड्राइव का उपयोग (Uses of Drive): एक ड्राइव का उपयोग निम्नलिखित स्थानों पर किया जाता है।
1. ड्राइव का उपयोग पेपर मिल, सीमेंट मिल, टेक्सटाइल मिल, शुगर मिल, स्टील मिल, इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन, पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री और इलेक्ट्रिकल व्हीकल में किया जाता है।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.