यूपीपीसीएल टीजी 2 सॉल्वड MCQ (UPPCL TG2 Solved MCQ)
इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के छात्रों के लिए यूपीपीसीएल टेक्नीशियन ग्रेड–2 भर्ती परीक्षा के लिए 25 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं। आप इन सभी प्रश्नों को जरूर पढ़े और अपना उत्तर कॉमेंट करें की इन 25 प्रश्नों में से आप को कितने प्रश्नों का उत्तर पहले से पता था।
UPPCL TG2 Solved Question With Answer |
1. यदि फ्यूज तार का व्यास D है, तो फ्यूजिंग करंट (fusing current) क्या होगा?
(A) 1/D
(B) 1/D²
(C) D½
(D) D³/²
उत्तर— D
2. जब एसी परिपथ में करंट तथा वोल्टेज के बीच फेज कोण 90° हो तो
(A) KW= 0
(B) KVA= 0
(C) KVAR= 0
(D) KW= KVA= KVAR= 0
उत्तर— A
3. क्रोनोमीटर (chronometer) किसका मापन करता है?
(A) आयतन (volume)
(B) समय (time)
(C) प्रकाश (light)
(D) तापमान (temperature)
उत्तर— B
4. स्टेटर तथा आर्मेचर के बीच न्यूनतम एयर गैप क्यों रखा जाता है?
(A) मजबूत चुम्बकीय फ्लक्स देता है
(B) अधिक वेंटिलेशन देता है
(C) हंटिंग कम करता है
(D) शोर कम करता है
उत्तर— A
5. इलेक्ट्रॉन वोल्ट (electron volt) किसकी इकाई होती है?
(A) आवेश (charge)
(B) वोल्टेज (voltage)
(C) ऊर्जा (energy)
(D) शक्ति (power)
उत्तर— C
6. शक्ति मापन की दो वॉटमीटर विधि में फेज कोण तथा मीटर रीडिंग के सम्बन्ध में कौन सा गलत है?
(A) W1= W2= 0°
(B) 60°= W1= PT, W2= 0
(C) 75°= W1= +, W2= —
(D) 90°= W1> W2
उत्तर— D
7. निम्न में से किस प्रकार की वायरिंग में पोर्सलीन से बने क्लिंट के बीच इंसुलेटेड तार होते हैं?
(A) टीआरएस (TRS) वायरिंग
(B) सीटीएस (CTS) वायरिंग
(C) पीवीसी (PVC) केसिंग–कैपिंग
(D) क्लिट (cleat) वायरिंग
उत्तर— D
8. एक ट्रांसफार्मर में 6/7 भार पर कॉपर हानि 3600 वॉट है, तो पूर्ण भार पर कॉपर हानि ज्ञात कीजिए?
(A) 4900 वॉट
(B) 5600 वॉट
(C) 4200 वॉट
(D) 5400 वॉट
उत्तर— A
9. सर्किट ब्रेकर में आर्किंग बुझाने के लिए किस मध्यम का उपयोग किया जाता है?
(A) निर्वात
(B) ऑयल
(C) हवा
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
10. ट्रिमर (trimmer) एक प्रकार का _______ होता है?
(A) वेरिएबल इंडक्टर (variable inductor)
(B) वेरिएबल रिजिस्टर (variable resistor)
(C) वेरिएबल कैपेसिटर (variable capacitor)
(D) नियत कैपेसिटर (constant capacitor)
उत्तर— C
11. एक अल्टरनेटर में किसकी जांच के लिए डार्क एंड ब्राइट लैंप (dark & bright lamp) विधि का उपयोग किया जाता है?
(A) लोड सन्तुलन
(B) सिंक्रोनाइजेशन
(C) गति नियंत्रण
(D) लोड ट्रान्सफर
उत्तर— B
12. निम्न में से कौन सा जल विद्युत संयंत्र (hydro electric plant) का भाग नही है?
(A) उत्पलावक मार्ग (spill way)
(B) सर्ज टैंक (surge tank)
(C) पेनस्टॉक (penstock)
(D) कंडेनसर (condenser)
उत्तर— D
13. निम्न में से कौन गलत सुमेलित (incorrectly matched) है?
(A) शुद्ध प्रतिरोधी सर्किट — करंट और वोल्टेज समान फेज में होते है
(B) शुद्ध इंडक्टिव सर्किट — करंट, वोल्टेज से 90° आगे होती है
(C) शुद्ध कैपेसिटिव सर्किट — वोल्टेज, करंट से 90° पीछे होती है
(D) शुद्ध कैपेसिटिव सर्किट — करंट, वोल्टेज से 90° लैग करती है
उत्तर— B
14. निम्न में से कौन सा टेस्ट डीसी मशीन में नहीं किया जाता है?
(A) स्वीन बर्न टेस्ट (swine burn test)
(B) रिटार्डेशन टेस्ट (retardation test)
(C) हॉपकिंसन टेस्ट (hopkinson test)
(D) सम्पनर टेस्ट (sumpner test)
उत्तर— D
Note: सम्पनर टेस्ट ट्रांसफॉर्मर में होता है।
15. शून्य भार (at zero load) पर इंडक्शन मोटर का पावर फैक्टर कितना होता है?
(A) शून्य
(B) इकाई
(C) 0.1 — 0.2 लैगिंग (lagging)
(D) 0.1 — 0.2 लीडिंग (leading)
उत्तर— C
16. विद्युतीय बल रेखाएं सदैव ______ से प्रारम्भ होती है और ______ पर समाप्त हो जाती है?
(A) धनात्मक, ऋणात्मक
(B) धनात्मक, दूसरी धनात्मक
(C) धनात्मक, अनन्त
(D) धनात्मक, समान धनात्मक
उत्तर— A
17. निम्न में से किसमे विक्षेपक टॉर्क (deflection torque) इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रभाव द्वारा उत्पन्न किया जाता है?
(A) वॉटमीटर
(B) एमीटर
(C) वोल्टमीटर
(D) ऊर्जा मीटर
उत्तर— C
18. डीसी जनरेटर में फील्ड पोल संतृप्त (before field pole saturation) होने से पहले आर्मेचर प्रतिक्रिया कैसी होती है?
(A) डि–मैग्नेट (de magnet)
(B) क्रॉस–मैग्नेट (cross magnet)
(C) मैग्नेटिक (magnetic)
(D) उपर्युक्त सभी (all above)
उत्तर— B
19. 5 pf की धारिता प्राप्त करने के लिए 15 pf के कैपेसिटर को ______ जोड़ा जाना चाहिए?
(A) 10 pf सीरीज में
(B) 10 pf समान्तर में
(C) 7.5 pf सीरीज में
(D) 7.5 pf समान्तर में
उत्तर— C
20. निम्न में से किसके लिए धारा रेटिंग आवश्यक नहीं है?
(A) बस बार
(B) फ्यूज
(C) सर्किट ब्रेकर
(D) आइसोलेटर
उत्तर— D
21. पूर्ण प्रकाशित सोडियम वेपर लैंप के प्रकाश का रंग कैसा होता है?
(A) पीला
(B) नीला
(C) हरा
(D) लाल
उत्तर— A
22. अल्टरनेटर की आर्मेचर प्रतिक्रिया की प्रकृति का पॉवर फैक्टर से मिलान कीजिए?
i. मैग्नेटाइजिंग a. इकाई पॉवर फैक्टर
ii. क्रॉस मैग्नेट b. लैगिंग पावर फैक्टर
iii. डी मैग्नेटाइजिंग c. लीडिंग पॉवर फैक्टर
(A) i–a, ii–b, iii–
(B) i–c, ii–b, iii–a
(C) i–c, ii–a, iii–b
(D) i–b, ii–a, iii–c
उत्तर— C
23. निम्न में से सत्य कथन कौन सा है?
कथन 1: N टाइप अर्धचालक के लिए 5 संयोजी अशुद्धि की डोपिंग की जाती है।
कथन 2: एंटीमनी तथा आर्सेनिक 5 संयोजी अशुद्धि के उदाहरण है।
(A) केवल कथन 1
(B) केवल कथन 2
(C) कथन 1 और कथन 2 दोनों
(D) कोई कथन नहीं
उत्तर— C
24. निम्न में से कौन सा प्रतिरोधक आकार में बड़ा है?
(A) 5 वॉट, 5 ओम
(B) 50 वॉट, 5 ओम
(C) 0.5 वॉट, 5 ओम
(D) 500 वॉट, 5 ओम
उत्तर— D
25. एक साइन वेव एसी की धारा का फॉर्म फैक्टर 1 है तथा औसत मान 20 है। इसका आरएमएस मान क्या होगा?
(A) 10 एम्पीयर
(B) 20 एम्पीयर
(C) 40 एम्पीयर
(D) 50 एम्पीयर
उत्तर— B
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.