यूपीपीसीएल टीजी2 ऑनलाइन टेस्ट इन हिन्दी (UPPCL TG2 Online Test In Hindi)
इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन यूपीपीसीएल टीजी2 परीक्षा के लिए आईटीआई इलेक्ट्रीशियन थ्योरी से सम्बन्धित 25 प्रश्न और उत्तर (uppcl tg2 question and answer) दिए गए हैं।
1. नाभिकीय शक्ति संयंत्रों में कौन सा ईंधन उपयोग नहीं किया जाता है?
(A) यूरेनियम–235
(B) थोरियम–232
(C) प्लूटोनियम–239
(D) रेडियम
उत्तर— D
2. अधिकतम मांग (maximum demand) तथा संयोजित पूर्ण भार (connected full load) के अनुपात को क्या कहा जाता है?
(A) भार गुणांक (load factor)
(B) मांग गुणांक (demand factor)
(C) शक्ति गुणांक (power factor)
(D) रूप गुणांक (form factor)
उत्तर— B
3. निम्नलिखित में से कौन सा एक अल्टरनेटर की विशिष्टता प्लेट्स (specifications plates) का हिस्सा नहीं है
(A) फेज (phase)
(B) केवीए (KVA)
(C) वोल्टेज (voltage)
(D) वाइंडिंग का प्रकार (type of winding)
उत्तर— D
4. कंडक्टर का सबसे किफायती क्षेत्र वह होता है जिसके लिए ट्रांसमिशन लाइन की कुल वार्षिक लागत न्यूनतम है यह कौन सा नियम बताता है?
(A) केल्विन नियम
(B) लेंज नियम
(C) ओम नियम
(D) फैराडे नियम
उत्तर— A
5. किसी ट्रांसफार्मर का ट्रांसफार्मर अनुपात (transformer ratio) किस बात पर निर्भर करता है?
(A) एक्साइटिंग करंट (exciting current)
(B) सेकेंडरी करंट (secondary current)
(C) पॉवर फैक्टर (power factor)
(D) उपर्युक्त सभी (all of these)
उत्तर— D
6. पोल और आर्मेचर कंडक्टर की दी गई संख्या के लिए एक लैप वाइंडिंग, वेव वाइंडिंग से ______ ले जायेगा?
(A) समान धारा (same current)
(B) कम धारा (low current)
(C) अधिक धारा (more current)
(D) आधा करंट (half current)
उत्तर— C
7. निम्न में से कौन सा एक सर्किट ब्रेकर का भाग नहीं है?
(A) कंजरवेटर (conservator)
(B) फिक्स एंड मूविंग कांटेक्ट (fix and moving contact)
(C) एक्सप्लोजन पॉट (explosion pot)
(D) ऑपरेटिंग मेकैनिज्म (operating mechanism)
उत्तर— A
8. ऑटोमोबाइल में हॉर्न द्वारा ध्वनि का निर्माण कैसे किया जाता है?
(A) मैग्नेटोस्ट्रिक्शन (magnetostriction)
(B) वाइब्रेटिंग डायाफ्राम (vibrating diaphragm)
(C) मूविंग क्वायल (moving coil)
(D) ऑसिलेटिंग क्वायल (oscillating coil)
उत्तर— B
9. बाइनरी संख्या 10110 के तुल्य दशमलव संख्या होगी?
(A) 22
(B) 21
(C) 24
(D) 13
उत्तर— A
10. निम्न में से कौन सी युक्ति ट्रांजिस्टर से संबंधित नहीं है?
(A) IGBT
(B) BJT
(C) GTO
(D) MOSFET
उत्तर— C
11. थ्री फेज हॉफ नियंत्रित ब्रिज रेक्टिफायर (three phase half controlled bridge rectifier) के आउटपुट वोल्टेज में रिपल आवृत्ति (ripple frequency) किस पर निर्भर करती है?
(A) सप्लाई फ्रीक्वेंसी (supply frequency)
(B) फायरिंग एंगल (firing angle)
(C) लोड रेजिस्टेंस (load resistance)
(D) लोड इंडक्टेंस (load inductance)
उत्तर— A
12. जब एक सिंक्रोनस मोटर सिंक्रोनस गति से चलती है तो डैंपर वाइंडिंग ______ का उत्पादन करती है?
(A) डैंपर टॉर्क
(B) कोई टॉर्क नही
(C) एडी करंट टॉर्क
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
13. निम्न में से किस मोटर में कोई यांत्रिक तथा चुंबकीय कंपन नहीं होता है?
(A) रिपल्शन मोटर
(B) यूनिवर्सल मोटर
(C) हिस्टेरेसिस मोटर
(D) रिलक्टेंस मोटर
उत्तर— C
14. निम्न में से कौन सा एक ट्रांसमिशन लाइन का भाग नही है?
(A) क्रॉस आर्म
(B) कंडक्टर
(C) डेंजर प्लेट
(D) ट्रांसफॉर्मर
उत्तर— D
15. SF6 गैस का पूरा नाम (full form of SF6) क्या होता है?
(A) सल्फर हेक्साफ्लोरीन
(B) सल्फर हेक्साफ्लोराइड
(C) सल्फर फ्लोराइड
(D) सल्फर डिफ्लूराइड
उत्तर— B
16. निम्न में से कौन सी रिले फीडर (feeder) में प्रयोग की जाती है?
(A) म्हो रिले
(B) बकोल्ज रिले
(C) ट्रांसले रिले
(D) मर्ज प्राइस प्रोटेक्शन
उत्तर— A
17. जब एक सिंक्रोनस मोटर पर लोड बढ़ाया जाता है तो इसकी आर्मेचर धाराओं में वृद्धि होती है बशर्ते की यह हो______?
(A) अंडर एक्साइटेड (under excited)
(B) ओवर एक्साइटेड (over excited)
(C) नॉर्मल एक्साइटेड (normal excited)
(D) उपर्युक्त सभी (all of these)
उत्तर— D
18. अल्टरनेटर का स्टेटर, रोटर _______ पर वाउंड किया जाता है?
(A) से कम पोल
(B) से अधिक पोल
(C) से समान पोल
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— C
19. निम्न में से कौन सा एक यूनिवर्सल गेट (universal gate) है?
(A) OR
(B) AND
(C) NOT
(D) NAND
उत्तर— D
20. वैद्युतिक मापन यंत्रों की मापन सीमा को किसका उपयोग करके बढ़ाया जा सकता है?
(A) सीटी और पीटी (CT & PT)
(B) शंट और मल्टीप्लायर (shunt & multiplier)
(C) A और B दोनों
(D) न ही A और न ही B
उत्तर— C
21. किसका पता लगाने के लिए फोटो डायोड का उपयोग किया जाता है?
(A) दृश्य प्रकाश (visible light)
(B) अदृश्य प्रकाश (invisible light)
(C) कोई प्रकाश नहीं (no light)
(D) A और B दोनों (A & B both)
उत्तर— D
22. एक अल्टरनेटर की एसी आर्मेचर वाइंडिंग फील्ड वाइंडिंग की अपेक्षा किस वोल्टेज पर कार्य करती है?
(A) समान वोल्टेज
(B) अधिक वोल्टेज
(C) कम वोल्टेज
(D) आधी वोल्टेज
उत्तर— B
23. भारत में उत्पन्न होने वाले वोल्टेज और आवृत्ति लगभग कितनी है?
(A) 11 KV, 50 Hz
(B) 11 KV, 60 Hz
(C) 220 KV, 60 Hz
(D) 220 KV, 50 Hz
उत्तर— A
24. वैक्यूम क्लीनर (vacuum cleaner) में कौन सी मोटर प्रयोग की जाती है?
(A) रिपल्शन मोटर
(B) यूनिवर्सल मोटर
(C) हिस्टेरेसिस मोटर
(D) रिलक्टेंस मोटर
उत्तर— B
25. फील्ड करंट के संबंध में पावर फैक्टर के परिवर्तन को क्या कहा जाता है?
(A) V कर्व
(B) एंटी V कर्व
(C) हिस्टेरेसिस कर्व
(D) सर्किल डायग्राम
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.