यूपीपीसीएस टीजी2 ऑनलाइन टेस्ट सीरीज (UPPCL TG2 Online Test Series In Hindi)
यूपीपीसीएस टीजी2 ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के अन्तर्गत इस आर्टिकल में यूपीपीसीएस टेक्नीशियन ग्रेड–2 भर्ती परीक्षा के लिए 25 प्रश्न और उत्तर हिन्दी में दिए गए हैं। सभी प्रश्नों को आप पूरा जरूर पढ़े क्योंकि ये सभी प्रश्न आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के पिछले किसी न किसी एग्जाम में पूछे गए प्रश्न होते हैं।
1. एक ही विद्युत प्रतिरोध के लिए एक समान अनुप्रस्थ काट वाले कॉपर कंडक्टर की तुलना में एल्युमिनियम कंडक्टर का वजन _______ होता है?
(A) 50%
(B) 40%
(C) 80%
(D) 60%
उत्तर— A
2. एक छत पंखे में 10 पोल है तथा यह 60 हर्ट्ज सप्लाई से संयोजित है। गति नियंत्रण के चयन पर आधी गति होगी ______?
(A) 720 आरपीएम
(B) 400 आरपीएम
(C) 360 आरपीएम
(D) 450 आरपीएम
उत्तर— C
3. अनुनाद आवृत्ति पर एक सीरीज आरएलसी सर्किट (series RLC circuit) की शुद्ध प्रतिक्रिया (net reactance) कैसी होगी?
(A) इंडक्टिव
(B) अनन्त
(C) इकाई
(D) शून्य
उत्तर— D
4. निम्न में से कौन सा परम उपकरण (absolute instruments) का उदाहरण है?
(A) वॉट घंटा मीटर (watt hour meter)
(B) टैंजेंट गैल्वानोमीटर (tangent galvanometer)
(C) वोल्टमीटर (voltmeter)
(D) अमीटर (ammeter)
उत्तर— B
5. ______ माप की सबसे छोटी इकाई है जिसे किसी उपकरण द्वारा सरलता से दर्शाया जा सकता है?
(A) सेंसिटिविटी (sensitivity)
(B) एक्यूरेसी (accuracy)
(C) रेजोल्यूशन (resolution)
(D) प्रोडक्टिविटी (productivity)
उत्तर— C
6. यदि +2q तथा –5q चार्ज वाले दो आवेशित पिंडो को संपर्क में लाया जाता है तो कुल आवेश कितना होगा?
(A) –3q
(B) +3q
(C) +2q
(D) –5q
उत्तर— A
7. कौन सी डीसी मोटर सेंट्रीफ्युगल पम्प (centrifugal pump) के अनुप्रयोग में शामिल है?
(A) सीरीज मोटर
(B) शंट मोटर
(C) कंपाउंड मोटर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— B
8. 1 मिनट में 10 एम्पीयर की धारा प्रवाहित करने वाले एक सर्किट में आवेश कितना होगा?
(A) 400 कूलाम
(B) 100 कूलाम
(C) 500 कूलाम
(D) 600 कूलाम
उत्तर— D
9. कॉपर के एक परमाणु में कितने इलेक्ट्रॉन होते है?
(A) 29
(B) 18
(C) 22
(D) 16
उत्तर— A
10. वार्ड लियोनार्ड कंट्रोल विधि (ward leonard control merhod) सामान्यतः है?
(A) आर्मेचर रेजिस्टेंस कंट्रोल
(B) आर्मेचर वोल्टेज कंट्रोल
(C) फील्ड डाइवर्टर
(D) फील्ड कंट्रोल
उत्तर— B
11. प्रेरण मोटर के किस प्रचालन को जॉगिंग प्रचालन (jogging operation) भी कहां जाता है?
(A) ब्रेकिंग (breaking)
(B) स्टार्टिंग (starting)
(C) इचिंग (inching)
(D) क्रीपिंग (creeping)
उत्तर— C
12. निम्न में से किस ट्रांसफार्मर में टरशियरी वाइंडिंग (tertiary winding) होती हैं?
(A) स्टार–डेल्टा
(B) डेल्ट–स्टार
(C) डेल्टा–डेल्टा
(D) स्टार–स्टार
उत्तर— D
13. किसी चालक में ______ की वजह से विद्युत धारा गुजरने पर ऊष्मा उत्पन्न होती है?
(A) रेजिस्टेंस
(B) रिएक्टेंस
(C) कैपेसिटेंस
(D) इंपेडेंस
उत्तर— A
14. निम्न में से कौन एक कैपेसिटर को भांति व्यवहार करता है?
(A) सीरीज कनेक्टेड रजिस्टर
(B) ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन
(C) सीरीज कनेक्टेड सेल
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— B
15. संचरण लाइन के अंतिम सिरे या ठीक कोने या नदियों को पार करते समय संचरण लाइन में किस प्रकार के इन्सुलेटर का उपयोग किया जाता है?
(A) पिन टाइप
(B) शैकल टाइप
(C) स्ट्रेन टाइप
(D) सस्पेंशन टाइप
उत्तर— C
16. डीसी मोटर का बैक ईएमएफ E तथा वोल्टेज V है। अधिकतम शक्ति के लिए कौन सा सही है?
(A) E= V
(B) E= 2 × V
(C) E= V × 2
(D) E= V ÷ 2
उत्तर— D
17. एक विद्युत स्टोव 230 V सप्लाई पर 60 मिनट में 5 MJ ऊर्जा खपत करता है तो उसकी रेटिंग कितनी है?
(A) 1389 वॉट
(B) 1772 वॉट
(C) 1823 वॉट
(D) 1500 वॉट
उत्तर— A
18. जब तीन फेज प्रेरण मोटर का रोटर सिंक्रोनस गति पर चलता है तो रोटर फ्रीक्वेंसी कितनी होगी?
(A) शून्य
(B) सप्लाई फ्रीक्वेंसी की दोगुनी
(C) सप्लाई फ्रीक्वेंसी के बराबर
(D) सप्लाई फ्रीक्वेंसी की आधी
उत्तर— A
19. निम्न में से कौन सा निश्चित मान की डीसी को परिवर्तित डीसी में बदल देता है?
(A) रेक्टिफायर
(B) इन्वर्टर
(C) चोपर
(D) साइक्लो कन्वर्टर
उत्तर— C
20. ओवरहेड प्रणाली को ______ वोल्टेज तक प्रचालन के लिए डिजाइन किया जाता है?
(A) 11 KV
(B) 400 KV
(C) 66 KV
(D) 33 KV
उत्तर— B
21. एक शाफ्ट ग्रेफाइट पदार्थ का क्षेत्रफल 5 वर्ग सेमी है। पदार्थ का धारा घनत्व 9 एम्पीयर प्रति वर्ग सेमी हो तो प्रवाहित धारा कितनी होगी?
(A) 40 एम्पीयर
(B) 42 एम्पीयर
(C) 50 एम्पीयर
(D) 45 एम्पीयर
उत्तर— D
22. स्विन बर्न टेस्ट (swine burn test) में डीसी मोटर को कैसे चलाया जाता है?
(A) फुल लोड पर
(B) हॉफ लोड पर
(C) नो लोड पर
(D) किसी भी लोड पर
उत्तर— C
23. मैगर में कंट्रोल स्प्रिंग (control spring) की संख्या कितनी होती है?
(A) 0
(B) 2
(C) 3
(D) 1
उत्तर— A
24. 3 फेज 4 वायर प्रणाली सामान्यतः कहां उपयोग की जाती है?
(A) प्राइमरी ट्रांसमिशन
(B) सेकेंडरी ट्रांसमिशन
(C) प्राइमरी डिस्ट्रीब्यूशन
(D) सेकेंडरी डिस्ट्रीब्यूशन
उत्तर— D
25. एक डेल्टा कनेक्शन ट्रांसफॉर्मर में लाइन वोल्टेज फेज वोल्टेज के कितने गुना के बराबर होती है?
(A) 3
(B) 1
(C) 2
(D) √3
उत्तर— B
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.