यूपीपीसीएल टीजी2 ऑनलाइन टेस्ट इन हिन्दी (UPPCL TG2 Online Test In Hindi)
इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल टीजी2 एग्जाम के लिए इलेक्ट्रीशियन थ्योरी का ऑब्जेक्टिव मॉक टेस्ट के रूप में दिया गया है जिसमे कुल 25 ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर (25 uppcl tg2 exam questions and answers) है। आप इन सभी प्रश्नों को जरूर पढ़े और कमेंट करके बताए की आप को इन 25 प्रश्नों में से पहले से कितने प्रश्नों का उत्तर पता था और कितने नए प्रश्न आप को सीखने को मिला।
1. डीसी मोटर के तीन पॉइंट स्टार्टर का स्टार्टिंग प्रतिरोध किसके साथ संयोजित होता है?
(A) आर्मेचर के साथ सीरीज में
(B) आर्मेचर के साथ समान्तर में
(C) फील्ड के साथ सीरीज में
(D) फील्ड के साथ समान्तर में
उत्तर— A
2. डेल्टा–स्टार में संयोजित ट्रांसफार्मर का रेशियो (ratio) 1:1 है। इसकी ______?
(A) प्राइमरी लाइन वोल्टेज सेकेंडरी से अधिक होगी
(B) सेकेंडरी लाइन वोल्टेज प्राइमरी से अधिक होगी
(C) प्राइमरी लाइन वोल्टेज सेकेंडरी के बराबर होगी
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— B
3. समान्तर में प्रचालित दो अल्टरनेटर के बीच लोड परिवर्तन किसे परिवर्तित करके किया जाता है?
(A) फेज सीक्वेंस
(B) करंट की दिशा
(C) अल्टरनेटर का फील्ड एक्साइटेशन
(D) प्राइम मूवर का ड्राइविंग टॉर्क (driving torque)
उत्तर— D
4. सभी सिंगल फेज एसी मोटर को आमतौर पर _____ संचालित करने के लिए डिजाइन किया जाता है?
(A) 220 ± 10% वोल्ट
(B) 220 ± 0% वोल्ट
(C) 220 V + 10 वोल्ट
(D) केवल 220 वोल्ट
उत्तर— A
5. एक हिस्टेरेसिस मोटर के रोटेशन की दिशा किसके द्वारा निर्धारित की जाती है?
(A) सप्लाई के सिरे परिवर्तित करके
(B) मुख्य पोल के सापेक्ष शेडेड पोल की स्थिती
(C) A और B दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
6. निम्नलिखित में से कौन सा सर्किट ब्रेकर के लिए कॉन्टैक्टर (contactor) का एक प्रकार नहीं है?
(A) इलेक्ट्रो प्रीमेटिक (electeo preumatic)
(B) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक (electromagnetic)
(C) नीमेटिक (pneumatic)
(D) निर्वात (vacuum)
उत्तर— D
7. किसका कार्य ट्रांसफार्मर टैंक में तेल के स्तर को बनाए रखना है। क्योंकि तेल खर्च या अनुबंध करता है?
(A) एक्सप्लोजन वेंट (explosion vent)
(B) ब्रीदर (breather)
(C) कंजर्वेटर (conservator)
(D) टेप चेंजर (tap changer)
उत्तर— C
8. 8 पोल डुप्लेक्स लैप वाइंडिंग (8 pole duplex lap winding) में समान्तर पथों की संख्या कितनी होगी?
(A) 14
(B) 18
(C) 16
(D) 20
उत्तर— C
9. ट्रांसफार्मर के प्राइमरी तथा सेकेंडरी में कौन सी दो चीजें (things) एक समान होती है?
(A) रेजिस्टेंस और लीकेज रिएक्टेंस (resistance and leakage reactance)
(B) एम्पीयर टर्न और वोल्ट प्रति टर्न (ampere turn and volt per turn)
(C) करंट और इंड्यूस्ड वोल्टेज (current and induced voltage)
(D) पॉवर और टर्न की संख्या (power and number of turn)
उत्तर— B
10. थ्री बिन्दु स्टार्टर में फील्ड के साथ सीरीज (series) में संयोजित NVC का उद्देश्य क्या होता है?
(A) टॉर्क सुधारने हेतु
(B) फील्ड धारा कम करने हेतु
(C) बैक ईएमएफ कम करने हेतु
(D) गति में वृद्धि रोकने हेतु
उत्तर— D
11. ELCB किसके लिए उपयोग की जाती है?
(A) ओपन सर्किट (open circuit)
(B) शॉर्ट सर्किट (short circuit)
(C) पर्सनल शॉक (personal shock)
(D) उपर्युक्त सभी (all above)
उत्तर— C
12. स्टेटर फेज वाइंडिंग के सप्लाई के दो फेज बदलकर इंडक्शन मोटर को रोकने की विधि क्या कहलाती है?
(A) प्लगिंग (plugging)
(B) स्टॉपिंग (stopping)
(C) रिटार्डिंग (retarding)
(D) कम्युटेशन (commutation)
उत्तर— A
13. एक एनालॉग मल्टीमीटर का पैमाना किसका मापन करते समय अरैखिक (non linear) होता है?
(A) करंट
(B) रेजिस्टेंस
(C) वोल्टेज
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— B
14. जब एक डीसी सीरीज मोटर एसी सप्लाई से जुड़ी होती है तो क्या होता है?
(A) अत्यधिक चिंगारी
(B) दक्षता कम होगी
(C) निम्न पावर फैक्टर पर चलेगी
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— D
15. पंच थ्रो आईजीबीटी (punch through IGBT) का समय होता है?
(A) स्लो टर्न ऑफ (slow turn OFF)
(B) स्लो टर्न ऑन (slow turn ON)
(C) फास्टर टर्न ऑफ (stable turn OFF)
(D) स्टेबल टर्न ऑन (stable turn ON)
उत्तर— C
16. घुर्णी फील्ड प्रकार के अल्टरनेटर (rotating field type alternator) का उपयोग करने से क्या लाभ होता है?
(A) फील्ड में दोष ढूंढना आसान
(B) अल्टरनेटर के साथ भार संयोजित करना आसान
(C) प्रचालन के दौरान उत्पन्न ऊष्मा का विसरण करने के लिए
(D) दो स्लिप रिंग की आवश्यकता होगी चाहे फेज की संख्या कुछ भी हो
उत्तर— D
17. स्लिप रिंग इंडक्शन मोटर का स्टार्टिंग टॉर्क रोटर परिपथ के सीरीज में क्या लगाकर बढ़ाया जाता है?
(A) कैपेसिटर
(B) रेजिस्टेंस
(C) इंडक्टर
(D) ओवरलोड रिले
उत्तर— B
18. जब विक्षेपण तथा नियंत्रण (deflecting and controlling) दोनों बल कार्य करते हैं तथा संतुलित होते हैं तब सूचक मापी यंत्र (indicating instrument) का पॉइंटर किस स्थिति में होगा?
(A) स्थिर (rest)
(B) मध्य स्थिति में
(C) उच्चतम स्थिति में
(D) 3/4 स्थिती
उत्तर— A
19. FET का इनपुट प्रतिरोध होता है?
(A) लो इनपुट इंपेडेंस (low input impedance)
(B) हाई इनपुट इंपेडेंस (high input impedance)
(C) शून्य इनपुट इंपेडेंस (zero input impedance)
(D) इनमें से कोई नहीं (none of these)
उत्तर— B
20. निम्न वोल्टेज वाले सर्किट ब्रेकर की रेटिंग ______ वोल्टेज से कम होती है?
(A) 220 V
(B) 440 V
(C) 1000 V
(D) 11 KV
उत्तर— C
21. 24 स्लॉट 4 पोल थ्री फेज सिंगल लेयर मोटर वाइंडिंग में प्रति पोल प्रति फेज क्वायल की संख्या कितनी होगी?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर— A
22. यदि दो इनपुट वेव समान आयाम की है। और CRO पर 90° का फेज अंतर लागू होता है। तो प्राप्त लिसाजॉस पैटर्न (lissajous pattern) कैसा होगा?
(A) अंडाकार आकृति (oval shape)
(B) एक ऊर्ध्वाधर रेखा (vertical line)
(C) X अक्ष पर 45° सीधी रेखा (straight line with 45° to X axis)
(D) एक वृत्त (circle)
उत्तर— A
23. विद्युत केबलों में प्रयुक्त कंडक्टर का आकार किस बात पर निर्भर करता है?
(A) इंसुलेशन का प्रकार (type of insulation used)
(B) पावर फैक्टर (power factor)
(C) ऑपरेटिंग वोल्टेज (operating voltage)
(D) ले गई करंट (current to be carried)
उत्तर— D
24. निम्न में से किसका कार्य अवशिष्ट धारा (residual current) पर आधारित होता है?
(A) ELCB
(B) MCB
(C) MCCB
(D) Relay
उत्तर— A
25. डायनमो मीटर प्रकार के यंत्र सामान्यतः किसकी तरह उपयोग किए जाते है?
(A) डीसी वोल्टमीटर
(B) डीसी अमीटर
(C) वॉटमीटर
(D) ओममीटर
उत्तर— C
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.