यूपीपीसीएल टीजी–2 मॉक टेस्ट इन हिन्दी (UPPCL TG2 Mock Test In Hindi)
इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल टीजी–2 परीक्षा के लिए 30 बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर हिन्दी में दिए है। इससे पहले भी यूपीपीसीएल एग्जाम के लिए कई आर्टिकल वेबसाइट पर पोस्ट किए गए है तो उन्हें भी आप जरूर पढ़े और अपना फीडबैक कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।
UPPCL TG–2 Question With Answer In Hindi |
1. निम्न में से कौन ऐसा है जो इनवर्टर तथा कनवर्टर दोनों के रूप में कार्य करता है?
(A) मेटल रेक्टिफायर
(B) मर्करी आर्क रेक्टिफायर
(C) सिंक्रोनस कन्वर्टर
(D) सेमीकंडक्टर डायोड
उत्तर— C
2. बड़े ट्रांसफार्मर में कॉपर हानि को कम करने के लिए किस निर्माण तकनीक (manufacturing techniques) का उपयोग किया जाता है?
(A) लैमिनेटेड कोर का उपयोग करके (use of laminated core)
(B) कोर की मोटाई को कम करके (by reducing core thickness)
(C) ग्रेन ओरिएंटेड कोर का प्रयोग करके (by using grain oriented core)
(D) कोर को स्टेप्ड के रूप में समायोजित करके (use stepped core arrangements)
उत्तर— D
3. फ्लड तथा औद्योगिक प्रकाश (flood and industrial lighting) के लिए किस प्रकार की प्रकाश व्यवस्था का उपयोग किया जाता है?
(A) प्रत्यक्ष प्रकाश व्यवस्था
(B) सेमी डायरेक्ट प्रकाश व्यवस्था
(C) अप्रत्यक्ष प्रकाश व्यवस्था
(D) सेमी अप्रत्यक्ष प्रकाश व्यवस्था
उत्तर— A
4. यूनिवर्सल मोटर की गति नियंत्रण के सेंट्रीफ्यूगल स्विच विधि में रेडियो व्यतिकरण (radio interference) को कैसे रोका जाता है?
(A) आर्मेचर के साथ कंपनसेटिंग वाइंडिंग जोड़कर
(B) सेंट्रीफ्यूगल स्विच के आर–पार कैपेसिटर जोड़कर
(C) सेंट्रीफ्यूगल स्विच के सीरीज में कैपेसिटर जोड़कर
(D) सेंट्रीफ्यूगल स्विच के साथ इंडक्टर जोड़कर
उत्तर— B
5. गुरुत्वाकर्षण नियंत्रण (gravity control) का उपयोग करने वाला उपकरण किस स्थिति में सटीक मापन देता है?
(A) किसी (any position) भी स्थिति में
(B) वर्टिकल (vertical) स्थिति में
(C) होरिजोंटल (horizontal) स्थिति में
(D) इनक्लाइंड (inclined) स्थिति में
उत्तर— B
6. केबल बिछाने की कौन सी विधि संकीर्ण क्षेत्र के लिए उपयुक्त है?
(A) बिल्डिंग के साथ (with building)
(B) रैक इन एयर (reck in air)
(C) डक्ट पाइप (duct pipe)
(D) सीधे जमीन के साथ (direct into the ground)
उत्तर— C
7. रेडियो में क्या खराबी आयेगी अगर पल्सेशन को रेक्टिफायर के इनपुट से नही हटाया गया?
(A) ट्यूनिंग गलत होगी
(B) हमिंग शोर ज्यादा होगा
(C) कोई रिस्पॉन्स नही आयेगा
(D) कोई प्रभाव नहीं होगा
उत्तर— B
8. वैद्युतिक अपघटन क्रिया में किसी पदार्थ पर 11.18 ग्राम चांदी एकत्रित होती है। प्रक्रिया में दी गई वैद्युतिक मात्रक कितनी है?
(A) 10 कूलाम
(B) 20 कूलाम
(C) 15 कूलाम
(D) 12 कूलाम
उत्तर— A
9. आर्मेचर वाइंडिंग का प्रतिरोध नापने हेतु किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(A) मैगर
(B) मल्टीमीटर
(C) ओममीटर
(D) केल्विन ब्रिज
उत्तर— D
10. प्रकाश की तीव्रता नापने के लिए किस प्रकार के प्रतिरोध (resistor) का उपयोग करते हैं?
(A) एनटीसी (NTC)
(B) वीडीआर (VDR)
(C) एलडीआर (LDR)
(D) पीटीसी (PTC)
उत्तर— C
11. कौन सा इलेक्ट्रॉनिक परिपथ बिना इनपुट के AC सिग्नल उत्पन्न करता है?
(A) एम्प्लीफायर सर्किट
(B) ऑसिलेटर सर्किट
(C) रेक्टिफायर सर्किट
(D) फिल्टर सर्किट
उत्तर— B
12. एकीकृत उपकरण (integrating instruments) का कार्य क्या है?
(A) मात्रा को प्रदर्शित करना (display the quantity)
(B) मात्रा को इंडिकेट करना (indicate the quantity)
(C) मात्रा को इकट्ठा करना (registers the quantity)
(D) मात्रा का मापन करना (measure the quantity)
उत्तर— C
13. यदि ध्रुवीकृत इलेक्ट्रोलाइट कैपेसिटर विपरीत ध्रुवता के साथ जुड़ा हुआ है तो क्या होगा?
(A) कैपेसिटर पर कोई प्रभाव नहीं होगा
(B) अत्यधिक ऊष्मा के कारण विस्फोट होता
(C) परिपथ में धारा घट जाएगी
(D) कैपेसिटर का मान बढ़ जाएगा
उत्तर— B
14. इलेक्ट्रोप्लाटिंग प्रक्रिया (electroplating process) में किस प्रकार के जनरेटर का उपयोग किया जाता है?
(A) सीरीज जनरेटर
(B) शंट जेनरेटर
(C) कम्युलेटिव कंपाउंड जेनरेटर
(D) डिफरेंशियल कंपाउंड जेनरेटर
उत्तर— B
15. ड्राइव में आउटपुट स्टेज में उपयोग होने वाला पावर इलेक्ट्रॉनिक घटक का उन्नत संस्करण (advanced version) कौन सा है?
(A) UJT
(B) FET
(C) SCR
(D) IGBT
उत्तर— D
16. केबल की अतिरिक्त धारा सुरक्षा (coarse excess current protection) के लिए धारा रेटिंग कारक क्या होता है?
(A) 0.81
(B) 1.23
(C) 1.11
(D) 0.707
उत्तर— A
17. चुंबकीय क्षेत्र के कारण मापन में कौन सी त्रुटि होती है?
(A) इनफ्यूंस एरर (influence error)
(B) डिवाइस एरर (device error)
(C) ह्यूमन एरर (human error)
(D) स्विचिंग एरर (switching error)
उत्तर— A
18. ट्रांसफॉर्मर के तेल के क्रैकल टेस्ट से किसका निर्धारण किया जाता है?
(A) अम्लता (acidity)
(B) सान्द्रता (viscosity)
(C) नमी (moisture)
(D) डाइलेक्ट्रिक स्ट्रैंथ (dielectric strength)
उत्तर— C
19. पेंच का उपयोग किए बिना पैनल बोर्ड में एमसीबी, ओवरलोड रिले या किसी कांट्रेक्टर को माउंट (mount) करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(A) पीवीसी चैनल (PVC channel)
(B) डीन रेल (din rail)
(C) ग्रोमेट (grommet)
(D) जी–चैनल (G–channel)
उत्तर— B
20. अल्टरनेटर की आर्मेचर प्रतिक्रिया की विचुंबकन प्रभाव (demagnetization effect) की भरपाई कैसे किया जाता है?
(A) अल्टरनेटर की गति घटाकर
(B) अल्टरनेटर की गति बढ़ाकर
(C) फील्ड उत्तेज़न धारा घटाकर
(D) फील्ड उत्तेज़न धारा बढ़ाकर
उत्तर— D
21. भूमिगत केबल का कौन सा भाग धात्विक कवच (metallic sheath) को चोट से बचाव करता है?
(A) सर्विंग (serving)
(B) बेडिंग (bedding)
(C) आर्मरिंग (armouring)
(D) लेड शीथ (lead sheath)
उत्तर— B
22. निम्न में से कौन सी युक्ति अनुक्रमिक नियंत्रण प्रणालियों (sequence control system) में संचालन को नियंत्रित करती है?
(A) कंट्रोल ट्रांसफॉर्मर
(B) कांटेक्टर
(C) टाइमर
(D) रिले
उत्तर— C
23. गोदाम वायरिंग में चार लैंप को नियंत्रित करने के लिए कितने टू वे स्विच की आवश्यकता होगी?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6
उत्तर— B
24. 2 पोल 50 Hz अल्टरनेटर की गति कितनी होगी?
(A) 50 rps
(B) 25 rps
(C) 30 rps
(D) 80 rps
उत्तर— A
25. तीन फेज प्रेरण मोटर का रोटर ब्लॉक टेस्ट किस प्रकार का टेस्ट होता है?
(A) ओवर लोड टेस्ट
(B) हॉफ लोड टेस्ट
(C) फुल लोड टेस्ट
(D) नो लोड टेस्ट
उत्तर— C
26. डीसी ड्राइव में B.O.P का पूर्ण रूप क्या होता है?
(A) बेसिक ऑपरेशनल पैनल (basic operational panel)
(B) ब्रिज ऑपरेशन पैनल (bridge operation panel)
(C) बेसिक ऑपरेशन प्रोग्राम (basic operation programme)
(D) ब्रिज ऑपरेटर प्रोग्राम (bridge operator programme)
उत्तर— A
27. माइक्रोवेव ओवन में प्रयुक्त मैग्नेट्रॉन ट्यूब फिलामेंट की वोल्टेज कितनी होती है?
(A) 2.5 V AC
(B) 2.0 V AC
(C) 3.0 V AC
(D) 3.2 V AC
उत्तर— D
28. बैटरी में वोल्टेज की चार्जिंग की जांच की स्थिति चेक करने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(A) उच्च दर डिस्चार्ज टेस्टर (high rate discharge tester)
(B) हाइड्रोमीटर (hydrometer)
(C) वोल्टमीटर (voltmeter)
(D) मल्टीमीटर (multimeter)
उत्तर— A
29. डीसी जनरेटर में योक तथा पोल के माध्यम से चुम्बकीय परिपथ कैसे पूरा होता है?
(A) फील्ड क्वायल
(B) आर्मेचर कोर
(C) लेमिनेटेड पोल कोर
(D) आर्मेचर वाइंडिंग कंडक्टर
उत्तर— B
30. एक आदर्श ट्रांसफार्मर की प्राइमरी वोल्टेज (E1, V1) तथा सेकेंडरी वोल्टेज (E2, V2) में क्या सम्बन्ध होता है?
(A) E1 = V1, E2 = V2
(B) E1<V1, E2<V2
(C) E1>V1, E2>V2
(D) E1= V2, E2= V1
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.