यूपीपीसीएल टीजी–2 मॉक टेस्ट इलेक्ट्रीशियन (UPPCL TG–2 Mock Test Electrician)
इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (uttar pradesh power corporation limited) के द्वारा आईटीआई इलेक्ट्रीशियन टेक्नीशियन ग्रेड–2 भर्ती परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण 35 मॉक टेस्ट को हिन्दी में बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर के रूप में दिया गया हैं। आप इन सभी प्रश्नों को एक बार जरूर पूरा पढ़े क्योंकि इसमें से कई प्रश्न ऐसे है जो आईटीआई इलेक्ट्रीशियन की विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए हैं।
UPPCL TG2 Electrician Question With Answer In Hindi |
1. स्टेटिक प्रेरित ईएमएफ (static induced emf) का उदाहरण है?
(A) 3ɸ इंडक्शन मोटर
(B) डीसी मोटर
(C) अल्टरनेटर
(D) जनरेटर
उत्तर— A
2. ऑडियो एम्प्लीफायर की सीमा (audio amplifier range) 20 Hz से _______ तक होती है?
(A) 200 KHz
(B) 20 MHz
(C) 20 KHz
(D) 200 Hz
उत्तर— C
3. सीजीएस प्रणाली (CGS system) में चुंबकीय प्रेरक बल (magneto motive force) की इकाई क्या होती है?
(A) ओरेस्टेड
(B) गिलबर्ट
(C) गौस
(D) मैक्सवेल
उत्तर— B
4. लिसाजीएस पैटर्न (lissajous pattern) की सहायता से निम्न में से किसका मापन किया जाता है?
(A) करंट
(B) प्रतिरोध
(C) वोल्टेज
(D) आवृत्ति
उत्तर— D
5. एक स्रोत का ईएमएफ E तथा आंतरिक प्रतिरोध r ओम हैं। बाह्य प्रतिरोध R के 2 Ω पर धारा 1 A तथा R के 1 Ω पर धारा 1.5 A है। स्रोत ईएमएफ का मान क्या होगा?
(A) 3 V
(B) 2 V
(C) 1.5 V
(D) 2.3 V
उत्तर— A
6. एक शॉर्ट सर्किट कैपेसिटर (short circuit capacitor) में वोल्टेज का मान कितना होता है?
(A) बहुत कम
(B) बहुत उच्च
(C) कम
(D) शून्य
उत्तर— D
7. जब एक संचरण लाइन की वोल्टेज लगभग ______ मान से अधिक हो जाती है तो इसके फलस्वरुप हवा का आयनीकरण हो जाता है?
(A) 20 KV
(B) 30 KV
(C) 22 KV
(D) 11 KV
उत्तर— B
8. निम्न में से किस मापन हेतु रियाल क्रेस्ट वोल्टमीटर (ryall crest voltmeter) का उपयोग किया जाता है?
(A) DC उच्च वोल्टेज
(B) निम्न आवृत्ति वोल्टेज
(C) AC उच्च वोल्टेज
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
9. स्टेपर मोटर के स्टेप का कोण 45° है। तो प्रति चक्र इसका रेजोल्यूशन (resolution) कितना है?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
उत्तर— D
10. किस लैंप का कलर रेंडरिंग इंडेक्स (colour rendering index) सर्वाधिक होता है?
(A) एलईडी
(B) उद्दीप्त लैंप
(C) फ्लोरोसेंट लैंप
(D) उच्च दाब सोडियम वेपर लैंप
उत्तर— B
11. सोल्डरिंग आयरन की बीट (soldering iron bit) किसकी बनी होती है?
(A) तांबा
(B) आयरन
(C) लेड
(D) निकल
उत्तर— A
12. पोशियर त्रिभुज (potior triangle) का उपयोग कहां किया जाता है?
(A) ट्रांसफॉर्मर आयरन लॉस
(B) इंडक्शन मोटर कॉपर लॉस
(C) अल्टरनेटर वोल्टेज रेगुलेशन
(D) डीसी मोटर की दक्षता
उत्तर— C
13. किस एम्प्लीफायर में इनपुट के पूर्ण चक्र (complete cycle) के बाद आउटपुट प्रवाहित होता है
(A) क्लास AB
(B) क्लास C
(C) क्लास B
(D) क्लास A
उत्तर— D
14. एक स्रोत का ईएमएफ E तथा आंतरिक प्रतिरोध r ओम है। बाह्य प्रतिरोध R के 2 Ω पर धारा 1 A तथा R के 1 Ω पर धारा 1.5 A है। शॉर्ट सर्किट धारा का मान कितना है?
(A) 4 A
(B) 2 A
(C) 3 A
(D) 6 A
उत्तर— C
15. निम्न में से कौन सा भाग केबल की नमी (moisture) से सुरक्षा करता है?
(A) मैटेलिक शीथ (metallic sheath)
(B) बेडिंग (bedding)
(C) आर्मरिंग (armouring)
(D) सर्विंग (serving)
उत्तर— A
16. घरेलू वायरिंग में भू–संपर्कन तार (ground wire) का आकार से कम नहीं होना चाहिए?
(A) 24 SWG
(B) 14 SWG
(C) 18 SWG
(D) 20 SWG
उत्तर— B
17. एक स्रोत का ईएमएफ E तथा आंतरिक प्रतिरोध r ओम है। बाह्य प्रतिरोध R के 2 Ω पर धारा 1 A तथा R के 1 Ω पर धारा 1.5 A है। स्रोत का आन्तरिक प्रतिरोध का मान कितना है?
(A) 1 Ω
(B) 2 Ω
(C) 3 Ω
(D) 4 Ω
उत्तर— A
18. किस मशीन के लिए सर्किल डायग्राम (circle diagram) नहीं बना सकते हैं?
(A) ट्रांसफार्मर
(B) इंडक्शन मोटर
(C) डीसी मोटर
(D) सिंक्रोनस मोटर
उत्तर— C
19. निम्न में से किस पदार्थ के लिए विद्युत प्रतिरोध का मान न्यूनतम होगा?
(A) सिल्वर
(B) कॉपर
(C) माइका
(D) लेड
उत्तर— A
20. A.B किसका बूलियन व्यंजक (boolean express) है?
(A) OR गेट
(B) AND गेट
(C) NOT गेट
(D) NOR गेट
उत्तर— B
21. यदि क्रॉस फील्ड जनरेटर में पोल की संख्या 4 है। तो इंटरपोल की संख्या कितनी होगी?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 8
उत्तर— D
22. JFET को _______ भी कहां जाता है?
(A) यूनी जंक्शन (uni junction)
(B) बाई जंक्शन (bi junction)
(C) यूनी पोलर (uni polar)
(D) बाई पोलर (bi polar)
उत्तर— C
23. चोपर सर्किट का कार्य क्या (function of chopper circuit) होता है?
(A) कांस्टेंट एसी टू वेरिएबल एसी (constant ac to variable ac)
(B) कांस्टेंट डीसी टू वेरिएबल डीसी (constant dc to variable dc)
(C) एसी टू डीसी (ac to dc)
(D) डीसी टू एसी (dc to ac)
उत्तर— B
24. हेलिकल क्वायल (helical coil) का उपयोग कहां किया जाता है?
(A) हाई केवीए ट्रांसफॉर्मर के लो वोल्टेज साइड में (low voltage side of high KVA transformer)
(B) हाई फ्रीक्वेंसी ट्रांसफॉर्मर (high frequency transformer)
(C) स्मॉल कैपेसिटी ट्रांसफॉर्मर के उच्च वोल्टेज साइड में (high voltage side of small capacity transformer)
(D) हाई केवीए ट्रांसफॉर्मर के हाई वोल्टेज साइड में (high voltage side of high KVA transformer)
उत्तर— A
25. निम्न में से कौन सा इलेक्ट्रिकल वायरिंग (electrical wiring) का प्रकार नहीं है?
(A) कनड्यूट वायरिंग
(B) क्लीट वायरिंग
(C) वुडन केसिंग–केपिंग
(D) ओपन वायरिंग
उत्तर— D
26. इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रकार के मीटर (electrostatic type meter) केवल होते हैं?
(A) वोल्टमीटर
(B) अमीटर
(C) वॉटमीटर
(D) फ्रिक्वेंसी मीटर
उत्तर— A
27. सुरक्षित उपयोग के लिए एक कागज से बने इंसुलेटर का अधिकतम तापमान सीमा कितना होता है?
(A) 50°C
(B) 80°C
(C) 90°C
(D) 105°C
उत्तर— C
28. सप्लाई के AC से DC परिवर्तन में किसे केवल एक मशीन (single machine) की आवश्यकता होती है?
(A) MG सेट
(B) रेक्टिफायर
(C) मेटल रेक्टिफायर
(D) रोटरी कन्वर्टर
उत्तर— D
29. समय आधारित पैमाने पर किसी विद्युत तरंग के आयाम परिवर्तन को देखने के लिए किस मापक यंत्र का उपयोग किया जाता है?
(A) CRT
(B) CRO
(C) फ्रीक्वेंसी मीटर
(D) एनर्जी मीटर
उत्तर— B
30. 10 केवीए 400V/200V सिंगल फेज ट्रांसफॉर्मर का 10% प्रतिबाधा हैं तो शॉर्ट सर्किट लाइन धारा का मान क्या होगा?
(A) 250 A
(B) 350 A
(C) 300 A
(D) 150 A
उत्तर— A
31. फेरो अनुनाद ट्रांसफार्मर को ______ भी कहा जाता है?
(A) कांस्टेंट वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर (constant voltage transformer)
(B) वेरिएबल वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर (variable voltage transformer)
(C) कांस्टेंट करंट ट्रांसफॉर्मर (constant current transformer)
(D) वेरिएबल करंट ट्रांसफॉर्मर (variable current transformer)
उत्तर— A
32. शुद्ध प्रेरणीक परिपथ (pure inductive circuit) में यदि V= Vmax sinωt हो तो?
(A) I= Imax sinωt
(B) I= Imax sinωt – π/2
(C) I= Imax sinωt + π/2
(D) I= 0
उत्तर— B
33. ध्रुवण दोष (polarization defect) किसमें होता है?
(A) निकिल कैडमियम सेल (nickel cadmium cell)
(B) ड्राई सेल (dry cell)
(C) लेड एसिड सेल (lead acid cell)
(D) वोल्टेइक सेल (voltaic cell)
उत्तर— D
34. चुंबकीय बल के पीछे फ्लक्स घनत्व के लैगिंग (lagging) को क्या कहा जाता है?
(A) हिस्टेरेसिस
(B) कॉपर लॉस
(C) कोर्सिविटी
(D) अवशिष्ट चुंबकत्व
उत्तर— A
35. निम्न में से कौन सी वोल्टेज नियंत्रित युक्ति (voltage control device) है?
(A) BJT
(B) SCR
(C) FET
(D) UJT
उत्तर— C
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.