यूपीपीसीएल टीजी–2 मॉक टेस्ट इलेक्ट्रिशियन (UPPCL TG2 Mock Test Electrician In Hindi)
इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल टेक्नीशियन ग्रेड–2 परीक्षा के लिए आईटीआई इलेक्ट्रिशियन के 25 बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर दिए गए है। आप इन सभी प्रश्नों को जरूर पढ़े और कमेंट करके बताए की आप को इन 25 प्रश्नों में से कितने प्रश्नों का उत्तर पहले से पता था।
UPPCL TG2 Mock Test Electrician In Hindi |
1. ट्रायक (TRIAC) के कंडक्शन रुकने के बाद अवांछित ट्रिगरिंग से सुरक्षा हेतु किसका उपयोग किया जाता है?
(A) स्नबर सर्किट (snubber circuit)
(B) शिमिट ट्रिगर (schmitt trigger)
(C) हिट शिंक (heat sink)
(D) अंडर वोल्टेज रिले (under voltage relay)
उत्तर— A
2. आरसी फेज शिफ्ट ऑसिलेटर (RC phase shift oscillator) के फीडबैक सर्किट में ______?
(A) प्रतिरोध और इंडक्टर
(B) इंडक्टर और कैपेसिटर
(C) प्रतिरोध और कैपेसिटर
(D) प्रतिरोध, कैपेसिटर और इंडक्टर
उत्तर— C
3. निम्न में से कौन सा स्टार्टर केज प्रेरण मोटर (cage type induction motor) को उच्चतम स्टार्टिंग टॉर्क प्रदान करता है?
(A) स्टार–डेल्टा स्टार्टर
(B) DOL स्टार्टर
(C) ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर
(D) सभी समान टॉर्क प्रदान करते है
उत्तर— B
4. डिस्चार्ज की गई एक बैटरी को 8 A पर 2 घंटे के लिए चार्ज किया जाता है। जिसके बाद इसे R ओम के प्रतिरोधक के माध्यम से डिस्चार्ज किया जाता है। अगर डिस्चार्ज की अवधि 6 घंटे है और टर्मिनल वोल्टेज 12 V पर स्थिर रहता है। R का मान ज्ञात कीजिए। बैटरी की दक्षता को 80% मान ले।
(A) 6.2 Ω
(B) 4.6 Ω
(C) 5.3 Ω
(D) 5.6 Ω
उत्तर— D
5. किसी वस्तु की डाई इलेक्ट्रिक स्ट्रैंथ (dielectric strength) की गणना कैसे की जाती है?
(A) वस्तु की मोटाई ÷ ब्रेकडाउन वोल्टेज
(B) ब्रेकडाउन वोल्टेज ÷ वस्तु की मोटाई
(C) वस्तु की मोटाई ÷ पीक वोल्टेज
(D) पीक वोल्टेज ÷ वस्तु की मोटाई
उत्तर— B
6. किस ट्रांसफार्मर की प्राइमरी तथा सेकेंडरी चुंबकीय तथा वैद्युतीय दोनों रूप से संयोजित होती है?
(A) ऑटो ट्रांसफार्मर
(B) आइसोलेशन ट्रांसफॉर्मर
(C) करंट ट्रांसफॉर्मर
(D) पॉवर ट्रांसफॉर्मर
उत्तर— A
7. पिंजरा प्रेरण मोटर (cage induction motor) के किस वर्ग का स्टार्टिंग टॉर्क सर्वाधिक होता है?
(A) E और F
(B) A और B
(C) C और D
(D) A और F
उत्तर— C
8. जब किसी क्रिस्टल पर यांत्रिक प्रतिबल तथा विकृति लगती है तो उसमें एक ईएमएफ उत्पन्न होता है इसे क्या कहा जाता है?
(A) हॉल प्रभाव
(B) इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रभाव
(C) ट्रिगर प्रभाव
(D) पीजोइलेक्ट्रिक प्रभाव
उत्तर— D
9. ट्रांसफार्मर तेल (transformer oil) का मुख्य उद्देश्य क्या होता है?
(A) कूलिंग और लुब्रिकेशन
(B) कूलिंग और इन्सुलेशन
(C) लुब्रिकेशन और इन्सुलेशन
(D) कूलिंग, लुब्रिकेशन और इन्सुलेशन
उत्तर— B
10. किस वायरिंग में प्रयुक्त सभी स्विच टू वे (two way switch) होते हैं?
(A) टनल वायरिंग
(B) कॉरिडोर वायरिंग
(C) स्टेयरकेस केस (सीढ़ी की वायरिंग)
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
11. संतुलित भार के लिए निम्न में से कौन सा सिस्टम प्रयोग किया जाता है?
(A) 3 फेज 3 वायर
(B) 3 फेज 4 वायर
(C) 1 फेज 2 वायर
(D) 2 फेज 2 वायर
उत्तर— A
12. 10 : 1 के टर्न रेशियों (turn ratio) की आदर्श ट्रांसफार्मर में 100 वॉट इनपुट शक्ति लगाया जाता है। तो आउटपुट शक्ति कितनी होगी?
(A) 300 वॉट
(B) 200 वॉट
(C) 100 वॉट
(D) 500 वॉट
उत्तर— C
13. आरसी फेज शिफ्ट ऑसिलेटर (RC phase shift oscillator) की फ्रीक्वेंसी कितनी होती है?
(A) 1 ÷ 2πRC√6
(B) 1 ÷ 2π√RC
(C) 1 ÷ 2π√RC6
(D) 1 ÷ 2πRC
उत्तर— A
14. 6 सेल 12 वोल्ट बैटरी को 24 वोल्ट डीसी आपूर्ति से 10 A की निरंतर दर पर चार्ज किया जाना है। यदि चार्जिंग की शुरुआत और अंत में सेल का ईएमएफ 1.9 V और 2.4 V है। बैटरी के साथ सीरीज में जुड़े होने के लिए प्रतिरोध का अधिकतम मान क्या होना चाहिए?
(A) 2.6 Ω
(B) 0.26 Ω
(C) 1.26 Ω
(D) 3.6 Ω
उत्तर— C
15. निम्न में से कौन सा ऑसिलेटर स्थिर फ्रीक्वेंसी (constant frequency oscillator) वाला ऑसिलेटर है?
(A) कालपिट ऑसिलेटर
(B) क्रिस्टल ऑसिलेटर
(C) आरसी फेज शिफ्ट ऑसिलेटर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— B
16. DOL स्टार्टर में प्रचालित प्रेरण मोटर की अति भार (overloading) से सुरक्षा कौन करता है?
(A) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक ओवरलोड रिले
(B) नो वोल्ट क्वायल
(C) एचआरसी फ्यूज
(D) थर्मल ओवरवोल्ट रिले
उत्तर— D
17. यदि परिपथ का पॉवर फैक्टर इकाई हो तो प्रतिघाती शक्ति _______ होती है?
(A) शून्य
(B) इकाई
(C) अनन्त
(D) 0.5
उत्तर— A
18. निम्न में से किसमे धारा रेटिंग अनावश्यक विवरण (unnecessary description) है?
(A) फ्यूज
(B) बस–बार
(C) आइसोलेटर
(D) सर्किट ब्रेकर
उत्तर— C
19. यदि प्रेरण मोटर की रोटर गति तथा सिंक्रोनस गति एक समान हो तो रोटर फ्रीक्वेंसी क्या होगी?
(A) इकाई
(B) शून्य
(C) 0.5
(D) अनन्त
उत्तर— B
20. एक एम्प्लीफायर का बिना फीडबैक वोल्टेज गेन 40 है। 0.02 के पॉजिटिव फीडबैक के साथ वोल्टेज गेन ज्ञात कीजिए?
(A) 300
(B) 250
(C) 100
(D) 200
उत्तर— D
21. किस वेव का फॉर्म फैक्टर उच्चतम (highest form factor) होता है?
(A) साइन वेव
(B) स्क्वायर वेव
(C) त्रिभुजाकार वेव
(D) हॉफ वेव रेक्टिफायर साइन वेव
उत्तर— D
22. निम्न में से कौन सी संचरण वोल्टेज (transmission voltage) नहीं है?
(A) 200 KV
(B) 400 KV
(C) 132 KV
(D) 110 KV
उत्तर— A
23. वाहन से उतारने के बाद बैटरी को दिया गया कोई आवेश क्या कहलाता हैं?
(A) स्टेप चार्ज (step charge)
(B) फ्लोट चार्ज (float charge)
(C) बेंच चार्ज (bench charge)
(D) ट्रिकल चार्ज (trickle charge)
उत्तर— C
24. आरसी फेज शिफ्ट ऑसिलेटर (RC phase shift oscillator) के इनपुट तथा आउटपुट में फेज अन्तर कितना होता है?
(A) 0°
(B) 90°
(C) 120°
(D) 180°
उत्तर— D
25. किसी संख्या प्रणाली में _____ उसमे प्रयुक्त अंको की संख्या को दर्शाता है?
(A) घतांक (power)
(B) आधार (base)
(C) वर्गमूल (square root)
(D) सहनशीलता (tolerance)
उत्तर— B
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.