यूपीपीसीएल टीजी–2 मॉक टेस्ट 2024 (UPPCL TG–2 Mock Test In Hindi 2024)
इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल टीजी–2 इलेक्ट्रीशियन के लिए 25 सम्भावित प्रश्न और उत्तर (uppcl tg–2 mock test questions with answers) दिए गए हैं। इससे पहले भी टीजी–2 भर्ती परीक्षा के लिए वेबसाइट पर कई आर्टिकल और बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी पोस्ट किया गया है। आप उन सभी आर्टिकल को भी जरूर पढ़े और अपनी यूपीपीसीएल टीजी–2 परीक्षा की तैयारी की जांच करें।
UPPCL TG–2 Mock Test Questions With Answers |
1. परमियेंएस (permeance) किसके समान (analogy) होता है?
(A) कंडक्टेंस (conductance)
(B) इंडक्टेंस (inductance)
(C) रिलक्टेंस (reluctance)
(D) रेजिस्टेंस (resistance)
उत्तर— A
2. एक फुल वेव ब्रिज रेक्टिफायर में प्रत्येक डायोड में से इनपुट सिगनल के ______ में धारा प्रवाहित होती है?
(A) पूर्ण चक्र
(B) आधे चक्र
(C) आधे चक्र से अधिक
(D) आधे चक्र से कम
उत्तर— B
3. जब किसी एसी परिपथ में KVA — KW= KVAR हो तब परिपथ का पॉवर फैक्टर कैसा होता है?
(A) इकाई
(B) शून्य
(C) 0.5 लैगिंग
(D) 0.5 लीडिंग
उत्तर— B
4. विभिन्न कुंडलियों को उनके अनुप्रयोगों से मिलान करिए?
i. डमी क्वायल a. आर्मेचर को मेकेनिकली बैलेंस
ii. शेडिंग रिंग b. फेज स्प्लिटिंग
iii. टेरिटरी क्वायल c. फ्लोटिंग नेचुरल और वोल्टेज बैलेंस
(A) i–c, ii–a, iii–b
(B) i–b, ii–c, iii–a
(C) i–a, ii–b, iii–c
(D) i–c, ii–b, iii–a
उत्तर— C
5. औसत शक्ति (average power) का सही सूत्र क्या है?
(A) P= VI sinɸ
(B) P= 0.637 × VI cosɸ
(C) P= 0.637 × sinɸ
(D) P= VI cosɸ
उत्तर— D
6. एक प्रेरण टाइप ऊर्जा मीटर में करंट क्वायल तथा प्रेशर क्वायल को कैसे जोड़ा जाता है?
(A) करंट क्वायल लोड के सीरीज में तथा प्रेशर क्वायल सप्लाई के सीरीज में
(B) करंट क्वायल लोड के समान्तर में तथा प्रेशर क्वायल सप्लाई के समान्तर में
(C) करंट क्वायल लोड के सीरीज में तथा प्रेशर क्वायल सप्लाई के समान्तर में
(D) करंट क्वायल लोड के समान्तर में तथा प्रेशर क्वायल सप्लाई के सीरीज में
उत्तर— C
7. निम्न में से द्विउत्तेजित मोटर (double excited motor) का उदाहरण है?
(A) इंडक्शन मोटर
(B) सिंक्रोनस मोटर
(C) डीसी शंट मोटर
(D) कंपाउंड मोटर
उत्तर— B
8. निम्न प्रतिरोध का शुद्ध माप किसके द्वारा किया जा सकता है?
(A) वेन ब्रिज
(B) व्हीट स्टोन ब्रिज
(C) केल्विन ब्रिज
(D) शेयरिंग ब्रिज
उत्तर— C
9. किसी भी चुंबक में चुंबकीय क्षेत्र सबसे मजबूत कहां होता है?
(A) चुंबक के मध्य में
(B) चुंबक के पोल पर
(C) चुंबक के चारों ओर
(D) चुंबक से दूर किसी बिंदु पर
उत्तर— B
10. शक्ति के अधिकतम स्थानांतरण के लिए आंतरिक प्रतिरोध का सबसे वांछित मान क्या होना चाहिए?
(A) शून्य
(B) इकाई
(C) भार प्रतिरोध से अधिक
(D) भार प्रतिरोध के बराबर
उत्तर— D
11. धुंए के कारण वायु प्रदूषण को कम करने के लिए विद्युत संयंत्रों में स्थापित उपकरण कौन सा है?
(A) इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिपिटेटर
(B) इंड्यूस्ड ड्राफ्ट फैन
(C) सुपर हीटर
(D) इकोनॉमाइजर
उत्तर— A
12. मशीनों से स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी हटाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?
(A) घर्षण हटाना
(B) मशीन को अचालक करना
(C) फ्रेमवर्क ग्राउंड करना
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— C
13. PMEN का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Permanent Magnet Earth Neutral
(B) Protective Multiple Earth Neutral
(C) Protective Mutual Earth Neutral
(D) Permanent Magnet Electrical Neutral
उत्तर— B
14. निम्न में से सत्य कथन कौन सा है?
कथन 1: त्वचा प्रभाव के कारण चालक के चारों ओर वायु ब्रेकडाउन हो जाती है।
कथन 2: स्ट्रेडेड चालकों का उपयोग करके त्वचा प्रभाव को कम किया जा सकता है।
(A) दोनों कथन सही है
(B) दोनों कथन गलत है
(C) केवल कथन 1 सही है
(D) केवल कथन 2 सही है
उत्तर— D
15. एससीआर (SCR) की कौन सी ट्रिगरिंग (triggering) सबसे अधिक भरोसेमंद होती है?
(A) फॉरवर्ड वोल्टेज ट्रिगरिंग
(B) गेट ट्रिगरिंग
(C) थर्मल ट्रिगरिंग
(D) dv/dt ट्रिगरिंग
उत्तर— B
16. बिजली तथा स्विचिंग के कारण उच्च वोल्टेज सर्ज के विरुद्ध निम्न में से कौन एक रक्षक के रूप में कार्य करता है?
(A) हॉर्न गैस
(B) थर्मल ओवरलोड रिले
(C) कंजरवेटर
(D) ट्रांसफॉर्मर ऑयल
उत्तर— A
17. साइन वेव का धनात्मक अधिकतम कब होता है?
(A) 0
(B) π
(C) π/2
(D) 2π/3
उत्तर— C
18. ट्रांजिस्टर विन्यास को उनके गुणों से मिलान कीजिए।
i. CB a. उच्च करेंट गेन
ii. CE b. उच्च पॉवर गेन
iii. CC c. उच्च वोल्टेज गेन
(A) i–a, ii–b, iii–c
(B) i–c, ii–b, iii–a
(C) i–ab, ii–c, iii–a
(D) i–b, ii–a, iii–c
उत्तर— B
19. पदार्थ मृदु होने के कारण विकृत हो जाने की वजह से SWG के इस्तेमाल से किस वायर को नहीं मापा जा सकता?
(A) एल्युमिनियम
(B) कॉपर
(C) चांदी
(D) टंगस्टन
उत्तर— A
20. सामान्तर रेजोनेंस परिपथ (parallel resonance circuit) को ____भी कहा जाता है?
(A) वोल्टेज आवर्धन (voltage magnificent)
(B) धारा आवर्धन (current magnificent)
(C) शक्ति आवर्धन (power magnificent)
(D) फ्रीक्वेंसी आवर्धन (frequency magnificent)
उत्तर— B
21. वान डी ग्राफ जनरेटर (van de graph generator) किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(A) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक
(B) इलेक्ट्रोडायनेमिक्स
(C) इलेक्ट्रोस्टैटिक
(D) इलेक्ट्रोमैकेनिकल
उत्तर— C
22. एक व्यक्ति व्यायाम करते समय एक घंटे में 1.8 × 10⁵ जूल ऊर्जा खपत करता है। इसके द्वारा उत्पादित औसत शक्ति कितनी है?
(A) 60 W
(B) 82 W
(C) 75 W
(D) 50 W
उत्तर— D
23. निम्न में से असत्य कथन कौन सा है?
कथन 1: लाइन की धारिता के कारण प्रवाहित आवेशन धारा लाइन हानियों को कम करती है।
कथन 2: लाइन की लम्बाई के साथ धारिता बढ़ती है।
(A) दोनो कथन
(B) दोनों ही नहीं
(C) केवल कथन 1
(D) केवल कथन 2
उत्तर— B
24. किरचाफ का लूप नियम किसके संरक्षण पर आधारित है?
(A) आवेश
(B) ऊर्जा
(C) आवेग
(D) संवेग
उत्तर— B
25. यदि किसी कैपेसिटर के पैरावैद्युत पदार्थ (dielectric material) को किसी चालक पदार्थ (conducting material) से प्रतिस्थापित कर दिया जाए तो क्या होगा?
(A) प्लेटों में शॉर्ट सर्किट हो जाएगा
(B) कैपेसिटर अनन्त चार्ज एकत्र कर सकता है
(C) एडी करंट के कारण अधिक गर्म होगा
(D) कैपेसिटर डिस्चार्ज जल्दी होगा
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.