यूपीपीसीएल टीजी2 एमसीक्यू (UPPCL TG2 MCQ)
इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल टीजी 2 मुख्य परीक्षा के लिए सम्भावित 25 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (uppcl tg2 mcq in hindi) दिए गए है। इन सभी प्रश्नों को आप जरूर पढ़े और कमेंट में बताए की दिए गए 25 प्रश्नों में से आप को पहले से कितने प्रश्नों का जवाब पता था।
1. अपने साथ जुड़े परिवर्तित फ्लक्स (alternating flux) के कारण ईएमएफ प्रेरित करने वाले क्वायल के गुण का नाम क्या है?
(A) रिएक्टेंस (reactance)
(B) इंडक्टेस (inductance)
(C) रेजिस्टेंस (resistance)
(D) कंडक्टेस (conductance)
उत्तर— B
2. निम्न में से कौन सा गलत सुमेलित (incorrectly matched) है?
(A) शुद्ध इंडक्टिव — शून्य पॉवर फैक्टर
(B) शुद्ध कैपेसिटिव — शून्य पॉवर फैक्टर
(C) शुद्ध रेजिस्टिव — शून्य पॉवर फैक्टर
(D) रेजोनेंस सर्किट — इकाई पॉवर फैक्टर
उत्तर— C
3. सीरीज टेस्ट लैंप से चोक की कंटिन्यूटी टेस्ट (continuity test) करते समय शॉर्ट चोक हो तब लैंप कैसा प्रकाशित होगा?
(A) फुल लाइट (full light)
(B) लो लाइट (low light)
(C) डार्क ऑफ (dark off)
(D) नो लाइट (no light)
उत्तर— A
4. डीसी मशीन में मुख्य फील्ड फ्लक्स (main field flux) की आकृति कैसी होती है? समलंब जाकर प्रबल
(A) त्रिकोणीय (triangular)
(B) समलम्बाकार (trapezoidal)
(C) परवलय (parabola)
(D) नुकीली प्रकृति (sharp nature)
उत्तर— B
5. जहां ______ फ्रीक्वेंसी की आवश्यकता होती है, वहां क्रिस्टल दोलित्र (crystal oscillator) का उपयोग किया जाता है?
(A) कम (low)
(B) उच्च (high)
(C) परिवर्तनीय (variable)
(D) नियत (constant)
उत्तर— D
6. एक इलेक्ट्रिक आयरन में ऊष्मा स्थानांतरण की किस विधि का उपयोग किया जाता है?
(A) चालन (conduction)
(B) संवहन (convection)
(C) विकिरण (radiation)
(D) इनमें से कोई एक
उत्तर— A
7. निम्न में से किस मोटर में फेज विस्थापन 60°(phase displacement) होता है?
(A) स्प्लिट फेज मोटर
(B) 2 फेज मोटर
(C) 3 फेज मोटर
(D) 6 फेज मोटर
उत्तर— D
8. चुंबकीय फ्लक्स घनत्व (magnetic flux density) तथा चुंबकीय क्षेत्र सामर्थ्य (magnetic flux strength) के बीच संबंध दर्शाने हेतु ______ बनाया जाता है?
(A) B–H कर्व
(B) V–I कर्व
(C) Q–P कर्व
(D) E–IF कर्व
उत्तर— A
9. निम्न में से कौन सी युक्ति (device) एम्प्लीफायर के विपरीत होता है?
(A) मोड्यूलेटर (modulator)
(B) एटेनुएटर (attenuator)
(C) डिवाइडर (divider)
(D) मल्टीप्लायर (multiplier)
उत्तर— B
10. प्रतिरोधक ऊर्जा (resistor dissipate energy) को किस रूप में विलुप्त करता है?
(A) चुम्बकीय (magnetic)
(B) विद्युत क्षेत्र (electric field)
(C) ऊष्मा (heat)
(D) यांत्रिक कार्य (mechanical work)
उत्तर— C
11. बैटन वायरिंग (batton wiring) के दौरान केबलों को अपने स्थान पर मजबूती से क्लिपिंग (clipping) करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(A) लिंक क्लिप (link clip)
(B) गांठ (knott)
(C) केबल टाई (cable tie)
(D) क्लैंप (clamp)
उत्तर— A
12. निम्न में से गलत कथन की पहचान कीजिए?
कथन 1: प्रेरण मोटर का सिंक्रोनस गति के सातवें भाग पर चलना कागिंग (cogging) कहलाता है।
कथन 2: हंटिंग दोष निवारण के लिए डमी क्वायल (dummy coil) का उपयोग किया जाता है।
(A) दोनों कथन सत्य है
(B) दोनों कथन असत्य है
(C) केवल कथन 1 सत्य है
(D) केवल कथन 2 सत्य है
उत्तर— B
13. निम्न में से कौन सा गलत सुमेलित (incorrectly matched) है?
(A) सप्लाई टर्मिनल – L1, L2, L3
(B) वाइंडिंग टर्मिनल – U, V, W
(C) फेज सीक्वेंस – R, Y, B
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— D
14. निम्न में से किस मोटर में नेगेटिव गति रेगुलेशन (negative speed regulation) होता है?
(A) शंट मोटर
(B) सीरीज मोटर
(C) डिफरेंशियल मोटर
(D) A और B दोनों
उत्तर— C
15. एक डीसी मशीन में 36 कुंडलियों (coils) का उपयोग किया जाता है इसके लिए कितने कम्यूटेटर सेगमेंट की आवश्यकता होगी?
(A) 18
(B) 36
(C) 72
(D) 10
उत्तर— B
16. निम्न में से कौन सी धातु का इस्तेमाल एडी करंट डिस्क (eddy current disc) में किया जाता है?
(A) आयरन
(B) फास्फोर ब्रॉन्ज
(C) एल्युमिनियम
(D) सिल्वर
उत्तर— C
17. एक कैपेसिटर 10 वोल्ट पर 0.12 कुलाम का आवेश एकत्रित करता है, तो इसकी धारिता (capacitance) क्या होगी?
(A) 0.012 फैरड
(B) 10.2 फैरड
(C) 14.4 फैरड
(D) 11.02 फैरड
उत्तर— C
18. फोटोकॉपी मशीन किस सिद्धांत (photocopy machine working principle) पर कार्य करती हैं?
(A) चुम्बकीय प्रभाव (magnetic effect)
(B) इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रभाव (electrostatic effect)
(C) उष्मीय प्रभाव (heating effect)
(D) रसायनिक प्रभाव (chemical effect)
उत्तर— B
19. आरएमएस मान (rms value) को निम्न में से किस आधार पर परिभाषित किया जाता है?
(A) उष्मीय प्रभाव (heating effect)
(B) धारा (current)
(C) वोल्टेज (voltage)
(D) चार्ज (charge)
उत्तर— A
20. परावैद्युत हानि (dielectric loss) किसके समानुपाती होती है?
(A) फ्रीक्वेंसी
(B) फ्रीक्वेंसी के वर्ग
(C) 1/फ्रीक्वेंसी
(D) 1/फ्रीक्वेंसी के वर्ग
उत्तर— A
21. एक केबल पर 7/20 अंकित है, तो इसमें कितने तार (wires) है?
(A) 20
(B) 7
(C) 27
(D) 13
उत्तर— B
22. 6 बैंड कलर कोड प्रतिरोधक में कौन सा बैंड तापमान गुणांक (temperature coefficient) को प्रदर्शित करता है?
(A) 3rd
(B) 4th
(C) 5th
(D) 6th
उत्तर— D
23. जब एक केबल की लंबाई दोगुनी हो जाती है तो इसकी धारिता पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) दोगुना हो जायेगी
(B) आधी हो जायेगी
(C) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
(D) 4 गुना हो जायेगी
उत्तर— A
24. निकिल आयरन सेल की सकारात्मक प्लेट (positive plates) किस धातु की बनी होती है?
(A) लेड पैरोक्साइड (lead peroxide)
(B) निकिल हाइड्रोक्साइड (nickel hydroxide)
(C) फेरस हाइड्रोक्साइड (ferrous hydroxide)
(D) पोटैशियम हाइड्रोक्साइड (potassium hydroxide)
उत्तर— B
25. वह तापमान जिस पर एक फेरो मैग्नेटिक पदार्थ (ferro magnetized substance) पैरा चुम्बकीय पदार्थ (para magnetized substance) बन जाता है क्या कहलाता है?
(A) क्यूरी तापमान (curie temperature)
(B) एब्सोल्यूट तापमान (absolute temperature)
(C) क्रिटिकल तापमान (critical temperature)
(D) बेस तापमान (base temperature)
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.