यूपीपीसीएल ऑनलाइन टेस्ट (UPPCL Online Test)
इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल इलेक्ट्रीशियन ग्रेड–2 भर्ती परीक्षा के लिए 25 महत्वपूर्ण सम्भावित प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं। इन सभी प्रश्नों को आप जरूर पढ़े और अपना उत्तर कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करें की दिए गए 25 प्रश्नों में से आप को पहले से कितने प्रश्नों का जवाब पता था।
UPPCL Online Test Question With Answer In Hindi |
1. अल्प समय (short time) के लिए अतिभारित होने वाले किसी भार की धारा मापन में प्रयुक्त किसी उपकरण का पैमाना कैसा होना चाहिए?
(A) रैखिक (linear)
(B) अरेखिक (non linear)
(C) वृद्धित extended)
(D) सूक्ष्म (fine)
उत्तर— C
2. निम्न में से कौन सा गलत सुमेलित (incorrectly matched) है?
(A) PMMC मीटर — केवल डीसी
(B) मूविंग आयरन — एसी और डीसी दोनों
(C) इंडक्शन टाइप — केवल एसी
(D) इलेक्ट्रोस्टेटिक टाइप — केवल एसी
उत्तर— D
3. सीरीज आरएलसी परिपथ में प्रतिरोध की वोल्टेज 80 वोल्ट तथा कैपेसिटर की वोल्टेज 140 वोल्ट है और इंडक्टर पर वोल्टेज 200 वोल्ट है तो परिपथ पर लगाया गया वोल्टेज ज्ञात कीजिए?
(A) 100 वोल्ट
(B) 420 वोल्ट
(C) 250 वोल्ट
(D) 200 वोल्ट
उत्तर— A
4. किस ट्रांजिस्टर विन्यास (transistor configuration) से प्राप्त वोल्टेज गेन सबसे अधिक होता है?
(A) CC
(B) CB
(C) CE
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
5. 1 किलोवॉट (1KW) _____ HP के बराबर होगा?
(A) 1.01 HP
(B) 1.75 HP
(C) 1.34 HP
(D) 1.50 HP
उत्तर— C
6. विद्युत वितरण तथा संचरण लाइन में अचानक लाइन वोल्टेज में वृद्धि को क्या कहा जाता है?
(A) सर्ज (surge)
(B) लाइटनिंग (lightning)
(C) आइसोलेशन (isolation)
(D) शॉर्ट सर्किट (short circuit)
उत्तर— A
7. निम्न में से गलत कथन की पहचान कीजिए?
कथन 1: डिस्क इंसुलेटर में प्रत्येक डिस्क 11 KV के लिए डिजाइन की जाती है।
कथन 2: 66 KV लाइन में लगे डिस्क इंसुलेटर में डिस्को की संख्या 5 होती है।
(A) केवल कथन 1
(B) केवल कथन 2
(C) कथन 1 और 2 दोनों
(D) ना ही कथन 1 और ना ही कथन 2
उत्तर— D
8. 415 वोल्ट एसी सप्लाई का अधिकतम मान (maximum value) कितना होगा?
(A) 829 वोल्ट
(B) 629 वोल्ट
(C) 587 वोल्ट
(D) 654 वोल्ट
उत्तर— C
9. निम्न में से कौन सा सही सुमेलित (not correctly matched) नहीं है?
(A) इंडिकेटिंग इंस्ट्रूमेंट — KWH मीटर
(B) इंटीग्रेटिंग — वॉट घंटा मीटर
(C) एब्सोल्यूट इंस्ट्रुमेंट — टैंजेंट गैल्वानोमीटर
(D) डिजिटल मीटर — एलईडी डिस्प्ले
उत्तर— A
10. कैपेसिटर की लेटर कोडिंग 373 J में अक्षर J किसे संकेत करता है?
(A) कैपेसिटर का प्रकार
(B) टॉलरेंस
(C) वोल्टेज रेटिंग
(D) तापमान गुणांक
उत्तर— B
11. सेलेनियम किस प्रकार का अर्धचालक (semiconductor) होता है?
(A) इंट्रिंसिक (intrinsic)
(B) एक्सट्रिंसिक (extrinsic)
(C) P टाइप
(D) N टाइप
उत्तर— A
12. निम्न में से कौन सा ऊर्जा का परंपरागत स्रोत (conventional source) नहीं है?
(A) गैस (gas)
(B) कोल (coal)
(C) डीजल (diesel)
(D) हवा (air)
उत्तर— D
13. निम्न में से गलत कथन की पहचान कीजिए?
कथन 1: ट्रायक त्रिदिशीय युक्ति (TRIAC tri directional) है।
कथन 2: एससीआर अर्द्ध नियंत्रक स्विच (SCR semi controller) है।
(A) केवल कथन 1
(B) केवल कथन 2
(C) कथन 1 और कथन 2 दोनों
(D) ना ही कथन 1 और ना ही कथन 2
उत्तर— A
14. लॉजिक गेट के दो इनपुट 0 तथा 1 है। निम्न में से कौन सा कथन सही होगा?
(A) AND गेट आउटपुट = 0
(B) OR गेट आउटपुट = 1
(C) NOR गेट आउटपुट = 0
(D) NAND गेट आउटपुट = 1
(E) उपर्युक्त सभी
उत्तर— E
15. कॉमन एमिटर विन्यास (common emitter configuration) में इनपुट व आउटपुट में फेज अंतर कितना होता है?
(A) 0°
(B) 90°
(C) 180°
(D) 360°
उत्तर— C
16. ट्रांसफार्मर के चुंबकीय फ्लक्स प्रवाह पथ में होना चाहिए?
(A) लो रेजिस्टेंस (low resistance)
(B) हाई रेजिस्टेंस (high resistance)
(C) लो रिलक्टेंस (low reluctance)
(D) हाई रिलक्टेंस (high reluctance)
उत्तर— C
17. स्टेटिक बिजली (static electricity) किसके कारण उत्पन्न होती है?
(A) घर्षण
(B) आवाज
(C) ऊष्मा
(D) प्रकाश
उत्तर— A
18. एक परिपथ में 2 V तथा 120 C का आवेश 2 मिनट तक प्रवाहित होता है। निम्न में से असत्य कौन सा है?
(A) प्रतिरोध — 2 Ω
(B) करंट — 1 A
(C) शक्ति — 2 W
(D) ऊर्जा — 4 J
उत्तर— D
19. बीजेटी के सिरों (BJT terminals) के बारें में निम्न में से कौन सा गलत सुमेलित है?
(A) बेस — कम डोपिंग (lightly dopped)
(B) एमिटर — उच्च डोपिंग (highly dopped)
(C) कलेक्टर — मध्यम डोपिंग (moderately dopped)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— D
20. ट्रांसफॉर्मर में लौह कोर उपयोग करने का क्या उद्देश्य होता है?
(A) वाइंडिंग को आधार प्रदान करना
(B) हिस्टेरेसिस हानि कम करना
(C) एडी करंट हानि कम करना
(D) चुम्बकीय क्षेत्र का प्रतिष्ठम्भ (reluctance) कम करना
उत्तर— D
21. किसी क्रिस्टल पर यांत्रिक प्रतिबल तथा विकृति लगने पर एक ईएमएफ उत्पन्न होता है यह प्रभाव क्या कहलाता है?
(A) हाल प्रभाव
(B) इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रभाव
(C) पीजोइलेक्ट्रिक प्रभाव
(D) ट्रिगर प्रभाव
उत्तर— C
22. मुक्त इलेक्ट्रॉन _______ के अस्तित्व में (exist in) रहते है?
(A) 1st बैंड
(B) 4th बैंड
(C) वैलेंस बैंड (valance band)
(D) चालन बैंड (conduction band)
उत्तर— D
23. फॉरबिडेन ऊर्जा का मान ______ के मामले में सर्वाधिक होता है?
(A) अचालक (insulator)
(B) सेमी मेटल (semi metal)
(C) मेटल (metal)
(D) अर्धचालक (semiconductor)
उत्तर— A
24. शुद्ध इंडक्टिव परिपथ (pure inductive circuit) में होता है?
(A) KW = KVA
(B) KW = KVAR
(C) KVA = KVAR
(D) KW = KVAR = KVA
उत्तर— C
25. यदि बेस करंट 0.9 mA हो तथा कलेक्टर करंट 20 mA हो तो एमिटर करंट की गणना कीजिए?
(A) 10.5 mA
(B) 20.9 mA
(C) 11.5 mA
(D) 12.6 mA
उत्तर— B
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.