यूपीपीसीएल ऑनलाइन टेस्ट इन हिन्दी (UPPCL Online Test In Hindi)
इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल टीजी2 एग्जाम के लिए ऑनलाइन 25 बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर (25 uppcl tg2 online questions with answers) दिए गए हैं। इससे पहले भी यूपीपीसीएल एग्जाम के टेस्ट के रूप में कई आर्टिकल वेबसाइट पर पोस्ट किए गए हैं। तो उन्हें भी आप जरूर पढ़े।
UPPCL TG2 Exam Online Test In Hindi |
1. निम्न में से किस आधार वाली संख्या प्रणाली में 123 एक वैध संख्या (valid number) नहीं है?
(A) आधार 16
(B) आधार 10
(C) आधार 8
(D) आधार 2
उत्तर— D
2. निम्नलिखित सर्किट ब्रेकरों में से किसमें सबसे कम वोल्टेज रेंज (lowest voltage range) है?
(A) एयर ब्रेक सर्किट ब्रेकर
(B) एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर
(C) आयल सर्किट ब्रेकर
(D) SF6 सर्किट ब्रेकर
उत्तर— A
3. निम्नलिखित में से कौन एक ऑटोमोबाइल बैटरी के लिए प्रमुख भार का वहन करता है?
(A) पार्किंग लाइट
(B) ब्रेक लाइट
(C) सेल्फ स्टार्टर
(D) स्पार्क प्लग
उत्तर— C
4. निम्न में से किस युक्ति में दो गेट टर्मिनल (two gate terminal) होते है?
(A) FET
(B) SCS
(C) GTO
(D) IGFET
उत्तर— B
5. एक डीसी कंपाउंड मोटर में क्षेत्र नियामक (field regulator) क्यों प्रदान किया जाता है?
(A) फ्लक्स नियंत्रित करने के लिए
(B) आर्मेचर धारा को नियंत्रित करने के लिए
(C) फील्ड को आंशिक विचुंबकन करने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
6. निम्न में से किसमे कार्बन इलेक्ट्रोड का उपयोग नही होता है?
(A) ड्राई सेल
(B) जीएलएस (GLS) लैंप
(C) सिनेमा प्रोजेक्टर
(D) इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेंस
उत्तर— B
7. डायक (DIAC) में कितने पीएन जंक्शन (PN junction) होते हैं?
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3
उत्तर— C
8. 5 सीरीज प्रतिरोधक की एक माला 6 V से संयोजित है। R3 को छोड़कर सभी पर वोल्टेज शून्य है। तो R3 में वोल्टेज कितना होगा?
(A) 1 V
(B) 0 V
(C) 6 V
(D) 1.2 V
उत्तर— C
9. निम्न में से कौन सा गेट इन्वर्टर (inverter) कहलाता है?
(A) NOT गेट
(B) OR गेट
(C) AND गेट
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— A
10. निम्न में से किस इंडक्टर में न्यूनतम एडी करंट (least eddy current) होगा?
(A) एयर कोर इंडक्टर
(B) आयरन कोर इंडक्टर
(C) लैमिनेटेड आयरन कोर इंडक्टर
(D) पाउडर्ड आयरन कोर इंडक्टर
उत्तर— A
11. कॉन्स्टेंटन (constantan) किसकी मिश्रधातु होती है?
(A) सिल्वर और टीन
(B) कॉपर और टंगस्टन
(C) सिल्वर और टंगस्टन
(D) कॉपर और निकील
उत्तर— D
12. सल्फेशन दोष का परिणाम यह होता है की इससे सेल का आंतरिक प्रतिरोध ______?
(A) घट जाता है
(B) बढ़ जाता है
(C) वही रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
13. एक रिले के लिए प्रचालन राशि (actuating quantity) क्या होती है?
(A) आवृत्ति (frequency)
(B) परिमाण (magnitude)
(C) फेज कोण (phase angle)
(D) उपर्युक्त सभी (all above)
उत्तर— D
14. 1200/5 निम्न में से किसका विवरण हो सकता है?
(A) CT
(B) PT
(C) फ्यूज
(D) बस–बार
उत्तर— A
15. निम्न में से किस युक्ति में गेट सिरा (gate terminal) नहीं होता है?
(A) SCR
(B) FET
(C) DIAC
(D) TRIAC
उत्तर— C
16. निम्न में से किसमे कोई PN जंक्शन नही होता है?
(A) UJT
(B) जेनर डायोड
(C) शाटकी डायोड
(D) फोटो डायोड
उत्तर— C
17. जब JFET धारा को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं है तो इस बिंदु को क्या कहा जाता है?
(A) ब्रेकडाउन क्षेत्र (breakdown region)
(B) डिप्लेशन क्षेत्र (depletion region)
(C) सैचुरेशन क्षेत्र (saturation region)
(D) पिंच ऑफ क्षेत्र (pinch off region)
उत्तर— A
18. निम्न में से कौन सा एक कठोर सोल्डर (hard solder) का प्रकार है?
(A) टीन–लेड
(B) टीन–लेड–सिल्वर
(C) कॉपर–जिंक
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— C
19. परिपथ घटक का कौन सा एलिमेंट धारा के परिवर्तनों का विरोध करता है?
(A) धारिता
(B) प्रेरकत्व
(C) प्रतिरोध
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— B
20. एक क्वायल का पावर फैक्टर ज्ञात कीजिए जिसका प्रतिरोध 24 ओम है। तथा यह 240 वोल्ट, 50 हर्ट्स पर 5 एम्पीयर धारा लेता है।
(A) 0.8
(B) 0.4
(C) 0.6
(D) 0.5
उत्तर— D
21. जब सीरीज आरएलसी परिपथ रिजोनेंट (resonant) हो जाता है। तब निम्न में से कौन सा घटित होगा?
(A) XL = XC
(B) VL = VC
(C) IL = IC
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— D
22. निम्न में से किसका तापगुणांक (temperature co-efficient) शून्य होता है?
(A) एल्युमिनियम
(B) कार्बन
(C) मैग्नीन
(D) पोर्सलिन
उत्तर— C
23. निम्न में से किस प्रकार के तांबे में सबसे अच्छी चालकता (conductivity) होती है?
(A) इंडक्शन हार्डेनेड कॉपर (induction hardened copper)
(B) शुद्ध एनीलेड कॉपर (pure annealed copper)
(C) हार्ड ड्रॉन कॉपर (hard drawn copper)
(D) सिलिकॉन कोटेड कॉपर (silicon cotted copper)
उत्तर— B
24. थ्री फेज शक्ति मापन में दोनों वॉटमीटर एक समान रीडिंग देते हैं तो परिपथ का पावर फैक्टर क्या होगा?
(A) शून्य
(B) अनन्त
(C) इकाई
(D) 0.5
उत्तर— C
25. निम्न में से कौन सा संधारित्र ध्रुवित (polarized capacitor) है?
(A) पेपर कैपेसिटर
(B) माइका कैपेसिटर
(C) सेरेमिक कैपेसिटर
(D) इलेक्ट्रोलाइट कैपेसिटर
उत्तर— D
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.