यूपीपीसीएल इलेक्ट्रिशियन मॉक टेस्ट (UPPCL Electrician Mock Test)
इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के छात्रों के लिए यूपीपीसीएल एग्जाम के लिए मॉक टेस्ट के रूप में इलेक्ट्रीशियन थ्योरी से सम्बन्धित ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर दिए गए है। जिसमे कुल 25 प्रश्न और उत्तर (uppcl electrician mock test questions with answers) है। आप इन सभी प्रश्नों को पूरा जरूर पढ़े और अपना फीडबैक भी हमे कॉमेंट करें।
UPPCL Electrician Mock Test Question With Answer In Hindi |
1. 1 वोल्ट (1 volt) किसके बराबर होता है?
(A) 1 जूल
(B) 1 कूलाम
(C) 1 कूलाम/जूल
(D) 1 जूल/कूलाम
उत्तर— D
2. एक गतिमान आवेश उत्पन्न _____ करता है?
(A) केवल वैद्युतिक क्षेत्र
(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
(C) वैद्युतिक क्षेत्र और चुम्बकीय क्षेत्र दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
3. 6 पोल की प्रेरण मोटर को एक अल्टरनेटर द्वारा सप्लाई की जा रही है। यदि अल्टरनेटर 4 पोल और 1200 आरपीएम का हो तो मोटर की सिंक्रोनस गति ज्ञात कीजिए?
(A) 800 आरपीएम
(B) 750 आरपीएम
(C) 600 आरपीएम
(D) 500 आरपीएम
उत्तर— A
4. निम्न में से कौन सी युक्ति एक सुरक्षा युक्ति (protection device) की भांति उपयोग नहीं की जाती है?
(A) ELCB
(B) फ्यूज
(C) सर्किट ब्रेकर
(D) अर्थ टेस्टर
उत्तर— D
5. 100 वोल्ट AC Input से संयोजित फुल वेव रेक्टिफायर डायोड की PIV रेटिंग क्या होगी?
(A) 100 वोल्ट
(B) 300 वोल्ट
(C) 150 वोल्ट
(D) 200 वोल्ट
उत्तर— B
6. यदि फुल वेव रेक्टिफायर से आउटपुट में 50 वोल्ट डीसी प्राप्त होती है। तो इसका इनपुट AC क्या होगा?
(A) 10 वोल्ट
(B) 50 वोल्ट
(C) 56 वोल्ट
(D) 40 वोल्ट
उत्तर— C
7. 3000 mAH की एक लेड एसिड बैटरी भार को 10 एम्पीयर धारा सप्लाई करती है। यह बैटरी कितने समय बाद डिस्चार्ज होगी?
(A) 18 मिनट
(B) 12 मिनट
(C) 10 मिनट
(D) 15 मिनट
उत्तर— A
8. ट्रांजिस्टर में अल्फा (α) का मान 0.9 है। इसकी बीटा (β) ज्ञात कीजिए?
(A) 5
(B) 4
(C) 9
(D) 6
उत्तर— C
9. जब बाह्य परिपथ का प्रतिरोध सेलों के आंतरिक प्रतिरोध से अधिक हो तब सेलो को कैसे संयोजित करना चाहिए?
(A) सीरीज
(B) समान्तर
(C) मिश्रित ग्रुपिंग
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— B
10. एक 100 वॉट 220 वोल्ट का लैंप 110 वोल्ट सप्लाई पर संयोजित है। यह निम्न में से किसके समान है?
(A) 50 वॉट लैंप
(B) 40 वॉट लैंप
(C) 30 वॉट लैंप
(D) 25 वॉट लैंप
उत्तर— D
11. तापमान बढ़ने पर किसका प्रतिरोध घटता है?
(A) कॉपर
(B) नाइक्रोम
(C) जर्मेनियम
(D) ब्रास
उत्तर— C
12. KW और KVA का अनुपात (KW ÷ KVA) क्या कहलाता है?
(A) पॉवर फैक्टर
(B) डिमांड फैक्टर
(C) लोड फैक्टर
(D) फॉर्म फैक्टर
उत्तर— A
13. कॉमन एमीटर विन्यास को ______ भी कहां जाता है?
(A) ग्राउडेड बेस
(B) ग्राउडेड एमिटर
(C) ग्राउडेड कलेक्टर
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
14. डीसी मोटर का बैक ईएमएफ किसके व्युत्क्रमानुपाती होता है?
(A) चालकों की संख्या
(B) फील्ड फ्लक्स
(C) पोल की संख्या
(D) समान्तर पथों की संख्या
उत्तर— D
15. एक वितरण ट्रांसफार्मर (distribution transformer) को इस प्रकार डिजाइन किया जाता है कि उसकी अधिकतम दक्षता भार पर अधिकतम हों?
(A) हॉफ लोड
(B) फुल लोड
(C) 75% लोड
(D) कोई लोड नही
उत्तर— A
16. निम्न में से किसी परिपथ का पावर फैक्टर शून्य है?
(A) डीसी सर्किट
(B) शुद्ध प्रतिरोधी सर्किट
(C) शुद्ध कैपेसिटिव सर्किट
(D) रेजोनेंस सर्किट
उत्तर— C
17. FET की ड्रेन करंट (drain current) तथा गेट स्रोत (gate source) वोल्टेज के अनुपात को क्या कहां जाता है?
(A) ड्रेन प्रतिरोध (drain resistance)
(B) अन्योन्य चालकता (mutual conductance)
(C) स्रोत प्रतिबाधा (source impedance)
(D) अन्योन्य प्रतिबाधा (mutual impedance)
उत्तर— B
18. एक अल्टरनेटर में क्वायल अंतराल 5/6 है। वैद्युतिक डिग्री (electrical degree) में यह मान कितना होगा?
(A) 30°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 150°
उत्तर— D
19. यदि दो चालकों के व्यास D1 : D2= 1 : 2 है। तो इनके प्रतिरोध का अनुपात क्या होगा?
(A) 1 : 4
(B) 4 : 1
(C) 1 : 2
(D) 2 : 1
उत्तर— B
20. ट्रांजिस्टर विन्यास में एचएफई पैरामीटर (hfe parameter) क्या कहलाता है?
(A) करंट गेन
(B) वोल्टेज गेन
(C) पॉवर गेन
(D) इंपेडेंस गेन
उत्तर— A
21. स्टार संयोजन में लाइन वोल्टेज 400 V है। इसकी फेज वोल्टेज ज्ञात किजिए?
(A) 400 × 1.414
(B) 400 × 0.707
(C) 400 × 0.577
(D) 400 × √3
उत्तर— C
22. भार के किस कोण पर सिंक्रोनस मोटर से अधिकतम शक्ति प्राप्त होती है?
(A) 90°
(B) 30°
(C) 60°
(D) 120°
उत्तर— A
23. E= Vmax Sinωt और I= Imax Sinωt दोनों राशियों के बीच फेज अन्तर कितना है?
(A) 90°
(B) 0°
(C) 60°
(D) 30°
उत्तर— B
24. निम्न में से किसमे आन्तरिक शक्ति स्रोत (internal power source) है?
(A) ओम मीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) एमीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
25. ऑयल सर्किट ब्रेकर में चिंगारी को बुझाने के लिए अनुप्रयुक्त किया गया माध्यम कौन सा है?
(A) हवा
(B) तेल
(C) शून्य (वैक्यूम)
(D) संपीडित वायु
उत्तर— B
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.