ट्रांसफॉर्मर से संबंधित न्यूमेरिकल प्रश्न और उत्तर (Transformer Numerical MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में ट्रांसफॉर्मर से संबंधित 21 बहुविकल्पीय न्यूमेरिकल प्रश्न और उत्तर (transformer numerical question and answer) दिए गए हैं। आप इन सभी प्रश्नों को जरूर हल करें क्योंकि ट्रांसफॉर्मर आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सिलेबस में बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है और अक्सर इससे प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में देखने को मिलते है इसलिए सभी प्रश्नों को हल करें और अपने उत्तर का मिलान करें।
Transformer Numerical Questions With Answers In Hindi |
1. थ्री फेज लाइन में 1200A/5A की CT संयोजित है तथा सेकेंडरी की साइड में संयोजित अमीटर 2 एम्पीयर की रीडिंग देता है तो लाइन करंट की गणना कीजिए?
(A) 400 एम्पीयर
(B) 500 एम्पीयर
(C) 600 एम्पीयर
(D) 480 एम्पीयर
उत्तर— D
2. एक ट्रांसफार्मर से भार हटा लेने पर वोल्टेज 600 V से 640 V हो जाता है। तो वोल्टेज रेगुलेशन का मान क्या होगा?
(A) 6.66 %
(B) 4.25 %
(C) 5.25 %
(D) 3.25 %
उत्तर— A
3. 10 KVA, 3ɸ ट्रांसफार्मर 400V/200V है। इसकी सेकेंडरी धारा ज्ञात कीजिए?
(A) 30 एम्पीयर
(B) 25 एम्पीयर
(C) 28 एम्पीयर
(D) 20 एम्पीयर
उत्तर— C
4. एक ट्रांसफार्मर में 20% ओवरलोड पर लौह हानि 300 वॉट तथा कॉपर हानि 600 वॉट है। अधिकतम दक्षता के लिए ट्रांसफार्मर पर भार कितना होना चाहिए?
(A) 60 %
(B) 84 %
(C) 30 %
(D) 50 %
उत्तर— B
5. पूर्ण भार पर एक ट्रांसफार्मर में लौह हानि 400 वॉट तथा कॉपर हानि 1600 वॉट है। ट्रांसफार्मर की क्षमता 50 KVA है। 0.8 पावर फैक्टर पर ट्रांसफार्मर की दक्षता कितनी है?
(A) 91 %
(B) 98 %
(C) 93 %
(D) 95 %
उत्तर— C
6. एक ट्रांसफार्मर का फुल लोड कॉपर लॉस 1500 वॉट है। 3/5 लोड पर कॉपर लॉस क्या होगा?
(A) 900 वॉट
(B) 600 वॉट
(C) 740 वॉट
(D) 540 वॉट
उत्तर— D
7. ट्रांसफॉर्मर में टर्न प्रति वोल्ट का मान 5 है। इसकी प्राइमरी तथा सेकेंडरी टर्न ज्ञात कीजिए? यदि V1= 50V और V2= 80V हो।
(A) 250, 200
(B) 250, 400
(C) 200, 250
(D) 300, 200
उत्तर— B
8. V–V बैंक में 30 KVA क्षमता के दो ट्रांसफार्मर है। एक 3ɸ 60 KVA बैलेंस लोड को सप्लाई करते समय कितने प्रतिशत की ओवरलोडिंग होगी?
(A) 20 %
(B) 10 %
(C) 33 %
(D) 16 %
उत्तर— D
9. ट्रांसफार्मर में 1/K का मान 2 है। सेकेंडरी साइड में वोल्टेज 200 V है। इनपुट वोल्टेज का मान क्या होगा?
(A) 200
(B) 300
(C) 400
(D) 500
उत्तर— C
10. पूर्ण भार तथा उच्चतम दक्षता पर कार्यरत एक ट्रांसफार्मर में लौह हानि 1000 वॉट है। इस समय ट्रांसफार्मर में कुल हानि का मान कितना होगा?
(A) 2000 वॉट
(B) 3000 वॉट
(C) 1000 वॉट
(D) 4000 वॉट
उत्तर— A
11. एक ट्रांसफार्मर 0.8 लैगिंग पावर फैक्टर पर भार को 80 KW शक्ति प्रदान करता है। इसकी KVA रेटिंग ज्ञात कीजिए?
(A) 150 KVA
(B) 100 KVA
(C) 200 KVA
(D) 300 KVA
उत्तर— B
12. 10 KVA सिंगल फेज ट्रांसफार्मर 400V/200V है। इसकी सेकेंडरी धारा ज्ञात कीजिए?
(A) 20 एम्पीयर
(B) 25 एम्पीयर
(C) 50 एम्पीयर
(D) 40 एम्पीयर
उत्तर— C
13. एक ट्रांसफार्मर की HV साइड डेल्टा में तथा LV साइड स्टार में संयोजित है। निम्न में से कौन सा सही फेज विस्थापन को संकेत करता है?
(A) डेल्टा स्टार 1 या डेल्टा स्टार 11
(B) डेल्टा स्टार 0 या डेल्टा स्टार 6
(C) डेल्टा स्टार 1
(D) डेल्टा स्टार 11
उत्तर— A
14. पूर्ण भार पर एक ट्रांसफार्मर में लौह हानि 400 वॉट तथा कॉपर हानि 1600 वॉट है। ट्रांसफार्मर की क्षमता 50 KVA है। 0.8 पॉवर फैक्टर तथा आधे भार पर ट्रांसफार्मर की दक्षता कितनी होगी?
(A) 91 %
(B) 93 %
(C) 95 %
(D) 98 %
उत्तर— D
15. एक ट्रांसफार्मर का फुल लोड कॉपर लॉस 1600 वॉट है। आधे लोड पर कॉपर लॉस क्या होगा?
(A) 200 वॉट
(B) 400 वॉट
(C) 600 वॉट
(D) 500 वॉट
उत्तर— B
16. 600 KVA के ट्रांसफार्मर में 400 KW का आयरन लॉस और 500 KW का कॉपर लॉस होता है। अधिकतम दक्षता के लिए इसकी KVA रेटिंग द्वारा दी गई है?
(A) 537 KVA
(B) 555 KVA
(C) 585 KVA
(D) 600 KVA
उत्तर— A
17. पूर्ण भार तथा उच्चतम दक्षता पर कार्यरत एक ट्रांसफार्मर में लौह हानि 1000 वॉट है। आधे भार पर कॉपर हानि का मान कितना होगा?
(A) 300 वॉट
(B) 250 वॉट
(C) 500 वॉट
(D) 400 वॉट
उत्तर— B
18. एक ट्रांसफार्मर का रेशियो 2 है। प्राइमरी वाइंडिंग में 100 टर्न है। तब सेकेंडरी वाइंडिंग में कितने टर्न हो सकते हैं?
(A) 300
(B) 100
(C) 200
(D) 400
उत्तर— C
19. एक 7 : 2 स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर की सेकेंडरी एक 3 : 1 स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर की प्राइमरी से संयोजित है। दोनों ट्रांसफार्मर की कुल स्टेप डाउन रेटिंग कितनी है?
(A) 21 : 2
(B) 11 : 3
(C) 17 : 6
(D) 10 : 3
उत्तर— A
20. पूर्ण भार तथा उच्चतम दक्षता पर कार्यरत एक ट्रांसफार्मर में लौह हानि 1000 वॉट है। आधे भार पर कुल हानि का मान कितना होगा?
(A) 1500 वॉट
(B) 1100 वॉट
(C) 1400 वॉट
(D) 1250 वॉट
उत्तर— D
21. पूर्ण भार पर एक ट्रांसफार्मर में लौह हानि 400 वॉट तथा कॉपर हानि 1600 वॉट है। ट्रांसफार्मर की क्षमता 50 KVA है। तो 0.8 पावर फैक्टर पर ट्रांसफार्मर की आउटपुट कितनी होगी?
(A) 20 KW
(B) 30 KW
(C) 40 KW
(D) 50 KW
उत्तर— C
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.