व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रश्न और उत्तर (Occupational Safety And Health MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य पर आधारित 43 प्रश्न और उत्तर (occupational safety and health question and answer in hindi) दिए गए हैं। आईटीआई इलेक्ट्रीशियन पाठ्यक्रम के अन्तर्गत ये बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है और इस टॉपिक से लगभग सभी भर्ती परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए इन सभी प्रश्नों को ध्यान से जरूर पढ़े।
Safety And Health Question With Answer In Hindi |
1. NFPA कोड चार्ट के अनुसार खतरों को कितने श्रेणियां में विभाजित किया गया है?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
उत्तर— B
2. सुरक्षा का कौन सा प्रकार व्यावसायिक सुरक्षा (occupational safety) का प्रकार नहीं है?
(A) मशीन सुरक्षा (machine safety)
(B) शरीर सुरक्षा (body safety)
(C) कार्य सुरक्षा (work safety)
(D) रोड सुरक्षा (road safety)
उत्तर— D
3. घरेलू बिजली वायरिंग पर काम करते समय कौन सा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण आवश्यक नहीं है?
(A) इंसुलेटेड शूज (insulated shoes)
(B) ग्लोव्स (gloves)
(C) डार्क गॉगल्स (dark goggles)
(D) इंसुलेटेड टूल्स (insulated tools)
उत्तर— C
4. वेट केमिकल फायर एक्सटिंग्विशर (wet chemical fire extinguisher) पर किस रंग का बैंड होता है?
(A) पीला रंग
(B) काला रंग
(C) नीला रंग
(D) क्रीम कलर
उत्तर— A
5. NEMA का पूरा नाम (full form) क्या होता है?
(A) नेशनल इंजीनियरिंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन
(B) नेशनल इलेक्ट्रिकल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन
(C) नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
6. निम्न में से कौन प्राथमिक उपचार के सिद्धांत में शामिल नहीं है?
(A) चेक (check)
(B) केयर (care)
(C) काल (call)
(D) क्राई (cry)
उत्तर— D
7. आवश्यक चिन्ह (mandatory signs) से क्या आशय है?
(A) कार्य न करने की सलाह
(B) कार्य करना चाहिए, इसकी सलाह देता है
(C) सुरक्षा सामग्री की जानकारी देता है
(D) खतरे के प्रति सचेत करता है
उत्तर— B
8. क्लास A आग में कौन–कौन से पदार्थ होते है?
(A) लकड़ी, कपड़ा, पेपर
(B) ज्वलनशील द्रव
(C) धातु
(D) विद्युत उपकरण
उत्तर— A
9. कृत्रिम श्वसन की लोकप्रिय विधि कौन सी है?
(A) सिल्वेस्टर विधि
(B) मुंह से मुंह विधि
(C) मुंह से नाक विधि
(D) शैफर विधि
उत्तर— C
10. निषेधात्मक चिन्ह (prohibited signs) की आकृति कैसी होती है?
(A) सर्कुलर (circular)
(B) ट्रायंगुलर (triangular)
(C) रेक्टेंगुलर (rectangular)
(D) स्क्वायर (square)
उत्तर— A
11. अग्निशामक यंत्र का प्रकार जिसे सबसे अधिक श्रेणियों की आग बुझाने में उपयोग किया जा सकता है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड प्रकार के
(B) ड्राई पाउडर प्रकार के
(C) हेलान प्रकार के
(D) झाग प्रकार के
उत्तर— B
12. हेलान प्रकार के अग्निशामक यंत्र में कौन सी गैस होती है?
(A) ब्रोमो क्लोरो डीफ्लूरो मीथेन
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) क्लोरीन
(D) मीथेन
उत्तर— A
13. निम्न में से कौन प्राथिमक उपचार के उद्देश्य में शामिल नहीं है?
(A) प्रिजर्व लाइफ (preserve life)
(B) प्रीवेंट फर्दर इंजरी (prevent further injury)
(C) प्रमोट रिकवरी (promote recovery)
(D) प्रिवेंट योरसेल्फ (prevent yourself)
उत्तर— D
14. एनएफपीए डायमंड चार्ट (NFPA Diamond Chart) के अनुसार कौन सा खतरे का प्रकार नहीं है?
(A) इंस्टेबिलिटी/रिएक्टिविटी हजार्ड (instability/reactivity hazards)
(B) फायर हजार्ड (fire hazards)
(C) हेल्थ हजार्ड (health hazards)
(D) इलेक्ट्रिकल हजार्ड (electrical hazards)
उत्तर— D
15. प्राथमिक उपचार में ABC से क्या आशय होता है?
(A) एयरवे, ब्रेथिंग, सर्कुलेशन (airway, breathing, circulation)
(B) आल ब्रेथिंग चेक (all breathing check)
(C) एक्सीडेंट बाई चांस (accident by chance)
(D) एयरवे, ब्रेथिंग, केयर (airway, breathing, care)
उत्तर— A
16. निम्न में से कौन सा आवश्यक चिन्ह (mandatory signs) का उदाहरण नहीं है?
(A) हेलमेट
(B) सेफ्टी बेल्ट
(C) फर्स्ट एड किट
(D) हैंड ग्लव्स
उत्तर— C
17. आईएसओ (ISO) का पूरा नाम (full form of ISO) क्या होता है?
(A) इंडियन स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन
(B) इंडियन स्टैंडर्ड इंस्टीट्यूट
(C) इंटरनेशनल स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन
(D) इंटरनल स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन
उत्तर— C
18. वैद्युतिक आग किसके द्वारा बुझाई जा सकती है?
(A) हेलान अग्निशामक यंत्र द्वारा
(B) ड्राई पाउडर अग्निशामक यंत्र द्वारा
(C) कार्बन डाई आक्साइड अग्निशामक यंत्र द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी के द्वारा
उत्तर— D
19. निम्न में से कौन सा एक मानक (standard) का प्रकार नहीं है?
(A) फंडामेंटल स्टैंडर्ड (fundamental standard)
(B) स्पेसिफिकेशन स्टैंडर्ड (specification standard)
(C) ऑर्गेनाइजेशन स्टैंडर्ड (organization standard)
(D) स्पेशल स्टैंडर्ड (special standard)
उत्तर— D
20. प्राथमिक उपचार का सिद्धांत (principle of first aid) क्या है?
(A) 3P
(B) 3C
(C) 3D
(D) 3S
उत्तर— B
21. लाल रंग का बैंड वाला अग्निशामक यंत्र होता है?
(A) वॉटर टाइप
(B) झाग टाइप
(C) ड्राई पाउडर टाइप
(D) कार्बन डाइऑक्साइड टाइप
उत्तर— A
22. निम्न में से कौन सा मानकीकरण संस्था (standardization organization) भारत की है?
(A) ISO
(B) BIS
(C) ASI
(D) OSHA
उत्तर— B
23. विद्युत तारों और उपकरणों की सुरक्षित स्थापना के लिए कौन सा मानक है?
(A) NFPA
(B) OSHA
(C) NEC
(D) NFPA और NEC
उत्तर— D
24. निम्न में से कौन सा 5S की श्रेणी में नहीं आता है?
(A) साइन (shine)
(B) शॉर्ट (short)
(C) सेफ्टी (safety)
(D) स्टैंडरडाइज (standardize)
उत्तर— C
25. सकारात्मक चिन्ह (mandatory signs) का रंग कैसा होता है?
(A) पीला
(B) नीला
(C) नीला
(D) सफेद
उत्तर— D
26. प्राथमिक उपचार का उद्देश्य (aim of first aid) है?
(A) 3P
(B) 3C
(C) 3D
(D) 3S
उत्तर— A
27. लेजर बीम किसका उदाहरण है?
(A) प्रोहिबिटेड साइन (prohibited sign)
(B) पॉजिटिव साइन (positive sign)
(C) इनफॉर्मेटिव साइन (informative sign)
(D) वार्निंग साइन (warning sign)
उत्तर— D
28. जब पीड़ित के पीठ पर घाव हो तब _______ विधि का उपयोग करना चाहिए?
(A) सिल्वेस्टर विधि
(B) शैफर विधि
(C) मुंह से मुंह विधि
(D) मुंह से नाक विधि
उत्तर— B
29. किस तापमान पर हवा, द्रव बन जाती है?
(A) –183°C
(B) 183°C
(C) –177°C
(D) 177°C
उत्तर— A
30. द्रव में लगी आग को कैसे बुझाया जा सकता है?
(A) झाग प्रकार के अग्निशामक द्वारा
(B) सुखा पाउडर प्रकार के अग्निशामक द्वारा
(C) गीला रसायन प्रकार के अग्निशामक द्वारा
(D) जल दाब प्रकार के अग्निशामक द्वारा
उत्तर— A
31. ड्राई फ्रायर और खाने के तेल (dry fryer and cooking oil) में लगी आग किस श्रेणी की आग है?
(A) क्लास D
(B) क्लास E
(B) क्लास C
(D) क्लास F
उत्तर— D
32. NFPA कोड चार्ट में स्वास्थ्य खतरों को किस रंग से प्रदर्शित किया गया है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) सफेद
उत्तर— C
33. सचेतक चिन्ह (warning sign) का बैकग्राउंड का रंग कैसा होता है?
(A) काला
(B) पीला
(C) नीला
(D) हरा
उत्तर— B
34. गीला रसायन (wet chemical) अग्निशामक यंत्र का उपयोग ______ आग बुझाने के लिए किया जाता है?
(A) क्लास D
(B) क्लास E
(C) क्लास C
(D) क्लास F
उत्तर— D
35. कॉम्प्रेसड एयर (compressed) में ऑक्सीजन की कितनी मात्रा होती है?
(A) 21%
(B) 79%
(C) 99%
(D) 92%
उत्तर— C
36. इसका उपयोग श्वसन रोग के उपचार में श्वास को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है?
(A) कार्बोजेन (carbogen)
(B) कार्बन डाइऑक्साइड (carbon dioxide)
(C) ऑक्सीजन (oxygen)
(D) नाइट्रोजन (nitrogen)
उत्तर— A
37. मानकीकरण का वह प्रकार जो किसी कंपनी के कार्यों और संबंधों के साथ–साथ गुणवत्ता प्रबंधन और रखरखाव मूल्य विश्लेषण या सिस्टम प्रबंधन आदि जैसे तत्वो का वर्णन करता है?
(A) फंडामेंटल स्टैंडर्ड (fundamental standard)
(B) स्पेसिफिकेशन स्टैंडर्ड (specification standard)
(C) आर्गेनाइजेशन स्टैंडर्ड (organization standard)
(D) टेस्ट और एनालिसिस स्टैंडर्ड (test and analysis standard)
उत्तर— C
38. 5'S का सम्बन्ध किससे है?
(A) फर्स्ट एड (first aid)
(B) हाउस कीपिंग (house keeping)
(C) सेफ्टी प्रिकॉशन (safety precautions)
(D) टर्म एंड कंडीशन (term and condition)
उत्तर— B
39. NFPA कोड चार्ट में किस खतरे को लाल रंग से प्रदर्शित किया गया है?
(A) हेल्थ हजार्ड (health hazards)
(B) रिएक्टिविटी हजार्ड (reactivity hazards)
(C) स्पेसिफिक हजार्ड (specific hazards)
(D) फायर हजार्ड (fire hazards)
उत्तर— D
40. हवा में आक्सीजन की मात्रा कितनी होती है?
(A) 21%
(B) 79%
(C) 19%
(D) 14%
उत्तर— A
41. प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध में सीपीआर (CPR) क्या है?
(A) कार्डियो पल्मोनरी रिस्ससिटेशन (cardiopulmonary resuscitation)
(B) केयर पर्सनल रेजिडेंट (care personal resident)
(C) कार्डियो पल्मोनरी रेजिडेंट (cardiopulmonary resident)
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
42. वैद्युतिक सन्दर्भ में OSHA का पूरा नाम (full form of OSHA) क्या होता है?
(A) occupational safety and health association
(B) organization of standard health association
(C) occupational selection for health arrangements
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
43. घाव भरने के लिए प्राथमिक उपचार पेटी में ______ ट्यूब होनी चाहिए?
(A) सोफ्रामाइसिन (soframycine)
(B) पेनिसिलिन (penicillin)
(C) बिटाडिन (betadine)
(D) फेयर एंड लवली (fair and lovely)
उत्तर— C
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.