आरएलसी सर्किट न्यूमेरिकल प्रश्न और उत्तर (RLC Circuit Numerical MCQ In Hindi)
आरएलसी सर्किट पर आधारित इस आर्टिकल में 25 न्यूमेरिकल बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर (RLC circuit numerical questions answers) दिए गए हैं। जोकि आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूपीपीसीएल टीजी–2, सेल, डीआरडीओ, पीजीसीआईएल जूनियर टेक्नीशियन इत्यादि भर्ती परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। आप इन सभी प्रश्नों को हल करें और अपने उत्तर का मिलान जरूर करें।
RLC Circuit Numerical Questions With Answers |
1. आरएलसी सर्किट (RLC circuit) में से जब केवल इंडक्टर से हटाया गया तो फेज अन्तर 60° था। जब केवल कैपेसिटर को हटाया गया तब भी फेज अन्तर 60° था। जब तीनों R, L और C परिपथ में हो तब पॉवर फैक्टर क्या होगा?
(A) 0.5 लीडिंग
(B) इकाई
(C) शून्य
(D) 0.5 लैगिंग
उत्तर— B
2. यदि आरएल सीरीज सर्किट (RL series circuit) में सप्लाई वोल्टेज 250 V है तथा प्रतिरोध पर वोल्टेज ड्रॉप 150 V है तो इंडक्टर पर वोल्टेज ड्रॉप कितना होगा?
(A) 100 V
(B) 150 V
(C) 300 V
(D) 200 V
उत्तर— D
3. यदि Z1= 10 ∠60° तथा Z2= 5 ∠15° हो तो Z1Z2 का मान क्या होगा?
(A) 15 ∠75°
(B) 15 ∠45°
(C) 50 ∠45°
(D) 50 ∠75°
उत्तर— D
4. छत पंखे की मोटर 0.5 किलो वाट की है। 250 V सप्लाई पर 0.8 पावर फैक्टर के साथ इसकी धारा क्या होगी?
(A) 2 A
(B) 2.5 A
(C) 2.3 A
(D) 2.2 A
उत्तर— B
5. सीरीज परिपथ में 3 + j4 है। वोल्टेज तथा धारा के बीच फेज अन्तर ज्ञात कीजिए?
(A) 50°
(B) 51°
(C) 53°
(D) 52°
उत्तर— C
6. सीरीज रिजोनेंस परिपथ (series resonance circuit) में एलसी (LC) का मान 100 है। इसकी रिजोनेंस फ्रीक्वेंसी क्या होगी?
(A) 1/20π
(B) 1/100
(C) 1/100π
(D) 1/10π
उत्तर— A
7. आरएलसी सीरीज सर्किट (RLC series circuit) में R 5 ओम, कैपेसिटिव रिएक्टेंस (Xc) 26 ओम तथा इंडक्टिव रिएक्टेंस (XL) 14 ओम है तो परिपथ की प्रतिबाधा (impedance) कितनी होगी?
(A) 12 ओम
(B) 14 ओम
(C) 20 ओम
(D) 13 ओम
उत्तर— D
8. AC परिपथ में आभासी शक्ति (virtual power) 2500 VA तथा वास्तविक शक्ति (actual power) 1500 वॉट है। प्रतिघाती शक्ति (reactive power) की गणना कीजिए?
(A) 5 KVAR
(B) 2 KVAR
(C) 3 KVAR
(D) 4 KVAR
उत्तर— B
9. एक अप्रतिरोधी प्रेरित्र (non resistive inductor) तथा एक अप्रेरणिक प्रतिरोध (non inductive resistance) सीरीज में है तो परिपथ का पावर फैक्टर क्या होगा?
(A) 0.707
(B) 0.5
(C) 0.45
(D) 0.866
उत्तर— A
10. 3 ओम का प्रतिरोध तथा 4 ओम का प्रेरणिक प्रतिघात (inductive reactance) 250 वोल्ट सप्लाई पर सीरीज में संयोजित है। प्रतिरोध की वोल्टेज ज्ञात कीजिए?
(A) 200 V
(B) 120 V
(C) 150 V
(D) 250 V
उत्तर— C
11. RC समान्तर परिपथ में प्रतिरोध 15 ओम तथा धरीतीय प्रतिघात 20 ओम है तो परिपथ का पावर फैक्टर ज्ञात कीजिए?
(A) 0.6
(B) 0.8
(C) 0.5
(D) 0.2
उत्तर— B
12. समीकरण Z= 8 + j6 से प्रतिबाधा की गणना कीजिए?
(A) 10 ∠36.87°
(B) 10 ∠–36.87°
(C) 14 ∠36.87°
(D) 14 ∠–36.87°
उत्तर— A
13. RLC सीरीज सर्किट में प्रतिरोध 6 ओम तथा प्रेरणिक प्रतिघात (inductive reactance) 18 ओम और धारीतीय प्रतिघात (capacitive reactance) 10 ओम है। तो परिपथ का पावर फैक्टर ज्ञात कीजिए?
(A) 0.6 लीडिंग
(B) 0.6 लैगिंग
(C) 0.8 लीडिंग
(D) 0.8 लैगिंग
उत्तर— B
14. एक सीरीज संयोजित RL परिपथ में प्रतिरोध 3 Ω तथा इंडक्टिव रिएक्टेंस (XL) 4 Ω है तो परिपथ की एडमिटेंस (admittance) ज्ञात कीजिए?
(A) 5.0 म्हो
(B) 2.0 म्हो
(C) 0.5 म्हो
(D) 0.2 म्हो
उत्तर— D
15. एक इंडक्टर 240 वोल्ट सप्लाई पर 5 एम्पीयर धारा लेता है। यदि 0.8 लैगिंग पावर फैक्टर हो तो इसका प्रतिरोध ज्ञात कीजिए?
(A) 48.2 Ω
(B) 38.4 Ω
(C) 34.5 Ω
(D) 45.3 Ω
उत्तर— B
16. यदि सीरीज आरएलसी सर्किट में प्रत्येक घटक पर 220 वोल्ट है तो सप्लाई वोल्टेज का मान क्या होगा?
(A) 220 V
(B) 240 V
(C) 260 V
(D) 280 V
उत्तर— A
17. यदि सीरीज परिपथ में L= 50 हेनरी तथा C= 25 फैरड और प्रतिरोध 10 ओम हो तो Q की गणना कीजिए?
(A) 0.1732
(B) 0.141
(C) 1.414
(D) 1.732
उत्तर— B
18. यदि RL समान्तर परिपथ में प्रतिरोध में से प्रभावित धारा 6 एम्पीयर तथा कुल धारा 10 एम्पीयर हो तो इंडक्टर में से प्रवाहित धारा ज्ञात कीजिए?
(A) 2 एम्पीयर
(B) 4 एम्पीयर
(C) 6 एम्पीयर
(D) 8 एम्पीयर
उत्तर— D
19. यदि 3 Ω का प्रतिरोध तथा 4 Ω का प्रेरणिक प्रतिघात (inductive reactance) 250 वोल्ट सप्लाई पर सीरीज में संयोजित हो तो परिपथ की धारा ज्ञात कीजिए?
(A) 10 एम्पीयर
(B) 20 एम्पीयर
(C) 50 एम्पीयर
(D) 40 एम्पीयर
उत्तर— C
20. यदि RL सीरीज सर्किट में प्रतिरोध 20 Ω तथा प्रतिबाधा 25 Ω हो तो प्रतिघात (reactance) की गणना कीजिए?
(A) 15 Ω
(B) 20Ω
(C) 25 Ω
(D) 30 Ω
उत्तर— A
21. 250 V 50 Hz सिंगल फेज AC परिपथ में 10 A धारा तथा फेज अन्तर 60° हो तो शक्ति ज्ञात कीजिए?
(A) 1000 वॉट
(B) 1300 वॉट
(C) 1250 वॉट
(D) 1750 वॉट
उत्तर— C
22. RC समान्तर परिपथ में प्रतिरोध 15 Ω तथा धारितीय प्रतिघात (capacitive reactance) 20 Ω है तो इंपेडेंस (impedance) की गणना कीजिए?
(A) 18 Ω
(B) 12 Ω
(C) 20 Ω
(D) 16 Ω
उत्तर— B
23. RC सीरीज सर्किट में 50 V, 50 Hz सप्लाई है यदि परिपथ की धारा 2A तथा शक्ति खपत 80 वॉट हो तो प्रतिरोध की गणना कीजिए?
(A) 25 Ω
(B) 30 Ω
(C) 15 Ω
(D) 20 Ω
उत्तर— D
24. यदि RL सीरीज सर्किट में प्रतिरोध 3 ओम तथा प्रतिघात 4 ओम है तो परिपथ का पावर फैक्टर ज्ञात कीजिए?
(A) 0.6
(B) 0.4
(C) 0.5
(D) 0.2
उत्तर— A
25. RLC परिपथ की हॉफ पॉवर फ्रीक्वेंसी (half power frequency) 60 Hz तथा 40 Hz है। यदि अनुनाद आवृत्ति (resonance frequency) 50 Hz हो तो परिपथ की सेलेक्टिविटी/बैंडविथ (selectivity) ज्ञात कीजिए?
(A) 4.6
(B) 6.3
(C) 2.5
(D) 0.2
उत्तर— C
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.