प्रतिरोध से संबंधित प्रश्न और उत्तर (Resistor Question And Answer In Hindi)
इस आर्टिकल में प्रतिरोधक से संबन्धित महत्वपूर्ण 36 प्रश्न और उत्तर (resistor mcq in hindi) दिए गए हैं। जिसमे LDR, VDR, Resistance Color Coding इत्यादि से संबंधित प्रश्न शामिल है।
Resistance Question With Answer In Hindi |
1. निम्न में से किसे वैरिस्टर (varistors) भी कहा जाता है?
(A) वोल्टेज डिपेंडेंट रेजिस्टर (voltage dependent resistor)
(B) लाइट डिपेंडेंट रेजिस्टर (light dependent resistor)
(C) पॉजिटिव टेंपरेचर कॉफिशिएंट रजिस्टर (positive temperature coefficient resistor)
(D) नेगेटिव टेंपरेचर कॉफिशिएंट रजिस्टर (negative temperature coefficient resistor)
उत्तर— A
2. एक रजिस्टर (resistor) पर लाल, काला और लाल रंग अंकित है। प्रतिरोध का मान क्या होगा?
(A) 400 ओम
(B) 200 ओम
(C) 20 ओम
(D) 2000 ओम
उत्तर— D
3. प्रतिरोधक (resistor) एक प्रकार की युक्ति है?
(A) एक पक्षीय (unilateral)
(B) द्विपक्षीय (bilateral)
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
4. चांदी की सहनशीलता (tolerance) कितनी होती है?
(A) 20%
(B) 5%
(C) 10%
(D) 2%
उत्तर— C
5. निम्न में से कौन सा एक रैखिक प्रतिरोध (linear resistor) है?
(A) वायर वाउन्ड प्रतिरोध
(B) थर्मिस्टर
(C) एलडीआर (LDR)
(D) वीडीआर (VDR)
उत्तर— A
6. एक विभव मापी में प्रतिरोध को न्यूनतम किस मान तक सेट किया जा सकता है?
(A) 0 ओम
(B) 1 ओम
(C) 10 ओम
(D) 1K ओम
उत्तर— A
7. प्रतिरोध के भौतिक आकार को कैसे निर्धारित किया जाता है?
(A) करंट वैल्यू द्वारा (current value)
(B) वोल्टेज वैल्यू द्वारा (voltage value)
(C) पावर वैल्यू द्वारा (power value)
(D) रेजिस्टेंस वैल्यू द्वारा (resistance value)
उत्तर— C
8. निम्न में से कौन सा एक नियत मान का प्रतिरोध है?
(A) पोटेंशियोमीटर
(B) रियोस्टेट
(C) ट्रिमर रिजिस्टर
(D) कार्बन फिल्म प्रतिरोध
उत्तर— D
9. निम्न में से किस प्रकार के प्रतिरोध अधिक वाटेज क्षमता में बनाए जाते हैं?
(A) कार्बन कंपोजिशन प्रतिरोध
(B) वायर वाउन्ड प्रतिरोध
(C) कार्बन फिल्म प्रतिरोध
(D) मेटल फिल्म प्रतिरोध
उत्तर— B
10. कलर कोड लाल, हरा, नारंगी और सिल्वर वाले प्रतिरोधक का न्यूनतम प्रतिरोध मान क्या होगा?
(A) 25000 ओम
(B) 22500 ओम
(C) 23500 ओम
(D) 21500 ओम
उत्तर— B
11. कार्बन फिल्म प्रतिरोधक _____ क्षमता में बनाए जाते हैं?
(A) 1Ω – 10 MΩ
(B) 1Ω – 100 KΩ
(C) 1Ω – 22 MΩ
(D) 1Ω – 100 MΩ
उत्तर— A
12. कलर कोड भूरा, काला, काला और भूरा वाले प्रतिरोध के मान में कितने ओम का परिवर्तन हो सकता है?
(A) 100 ओम
(B) 1 ओम
(C) 10 ओम
(D) 0.1 ओम
उत्तर— D
13. ट्रिमर विभवमापी (trimmer potentiometer) एक प्रकार है?
(A) फिक्स्ड रिजिस्टर (fixed resistor)
(B) वैरिएबल रिजिस्टर (variable resistor)
(C) वेरिएबल कैपेसिटर (variable capacitor)
(D) फिक्स्ड कैपेसिटर (fixed capacitor)
उत्तर— B
14. निम्न में से कौन सा प्रतिरोधक अधिक उत्तम है?
(A) 1KΩ, 10% टोलरेंस
(B) 1KΩ, 5% टोलरेंस
(C) 1KΩ, 2% टोलरेंस
(D) 1KΩ, 20% टोलरेंस
उत्तर— C
15. उच्च वोल्टेज रोटरी प्रकार रिहोस्टेट जिसका उपयोग AC मुख्य सप्लाई वोल्टेज को परिवर्तित करने के लिए उपयोग किया जाता है, क्या कहलाता है?
(A) वेरिएक (variac)
(B) ऑटो ट्रांसफार्मर (auto transformer)
(C) बूस्टर (booster)
(D) टेप चेंजर (tap changer)
उत्तर— A
16. एक प्रतिरोध पर लेटर कोड विधि में M1M1W अंकित है, इसका मान क्या होगा?
(A) 1MΩ, 10% टॉलरेंस, 1W
(B) 1.1MΩ, 10% टॉलरेंस, 1W
(C) 1MΩ, 20% टॉलरेंस, 1W
(D) 1.1MΩ, 20% टॉलरेंस, 1W
उत्तर— C
17. कलर कोड ब्राउन (brown), ब्लैक (black) और ब्लैक (black) प्रतिरोधक का मान क्या होगा?
(A) 100 ओम
(B) 1000 ओम
(C) 10000 ओम
(D) 10 ओम
उत्तर— D
18. एनटीसी (NTC) प्रतिरोध क्या कहलाते हैं?
(A) सेंसिस्टर
(B) थर्मिस्टर
(C) वैरिस्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
19. निम्न में से किस आधार पर एक प्रतिरोधक को वर्गीकृत नहीं किया जाता है?
(A) नॉमिनल वैल्यू (nominal value) Ω, KΩ, MΩ
(B) पॉवर रेटिंग (power rating) W, KW
(C) वोल्टेज रेटिंग (voltage rating) V, KV
(D) प्रतिरोधक के प्रकार (types of resistor)
उत्तर— C
20. एक प्रतिरोध पर M11 अंकित है। इसका मान क्या होगा?
(A) 110 KΩ
(B) 11 MΩ
(C) 110 MΩ
(D) 1100 KΩ
उत्तर— A
21. निम्न में से कौन सा PTC नहीं है?
(A) कॉपर
(B) एल्युमिनियम
(C) नाइक्रोम
(D) कार्बन
उत्तर— D
22. 1200 ओम मान को एक लेटर कोड में कैसे अंकित किया जाएगा?
(A) K1200
(B) 1200K
(C) 1K2
(D) 12K
उत्तर— C
23. प्रतिरोधक के रंगों के बैंड में यदि 3rd बैंड चांदी का हो तब प्रतिरोध मान _____?
(A) 1 ओम से कम होगी
(B) 10 ओम से कम होगी
(C) 100 ओम से कम होगी
(D) 1 ओम से 10 ओम के बीच होगी
उत्तर— A
24. धारा मान को सीमित करने में प्रयुक्त युक्ति जिसे वैद्युतिक तथा इलेक्ट्रॉनिक दोनों में समान रूप से उपयोग किया जाता है क्या कहलाता है?
(A) प्रतिरोधक
(B) कैपेसिटर
(C) इंडक्टर
(D) कंडक्टर
उत्तर— A
25. वायर वांउड प्रतिरोधक बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है?
(A) निकल क्रोमियम एलॉय (नाइक्रोम)
(B) कॉपर निकल मैंगनीज एलॉय (मैग्निन)
(C) टंगस्टन
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
26. प्रतिरोधक के नॉमिनल मान (nominal value) में 5% सहनशीलता है इसका 4th बैंड होगा?
(A) सिल्वर (silver)
(B) गोल्डन (golden)
(C) वॉयलेट (violet)
(D) ग्रे (gray)
उत्तर— B
27. परिवर्तित प्रतिरोधक (विभावमापी) में कितने सिरे होते हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर— C
28. 5000 ओम प्रतिरोध की 3rd बैंड का रंग कैसा होगा?
(A) लाल (red)
(B) ऑरेंज (orange)
(C) हरा (green)
(D) पीला (yellow)
उत्तर— A
29. निम्न में से किसमें ताप बढ़ने पर प्रतिरोध बढ़ता है?
(A) LDR
(B) VDR
(C) NTC
(D) PTC
उत्तर— D
30. कलर कोड violet, black, red और golden का प्रतिरोधक मान होगा?
(A) 6650 ओम – 7350 ओम
(B) 6300 ओम – 7700 ओम
(C) 6750 ओम – 7250 ओम
(D) 6550 ओम – 7550 ओम
उत्तर— A
31. प्रकाश तीव्रता नापने हेतु प्रयुक्त प्रतिरोध क्या कहलाते हैं?
(A) PTC
(B) VDR
(C) LDR
(D) NTC
उत्तर— C
32. PTC संबंधित धातुओं का प्रतिरोध ताप के साथ _____?
(A) रैखिक बढ़ता है
(B) चर घतांकी बढ़ता है
(C) रैखिक घटता है
(D) चर घतांकी घटता है
उत्तर— A
33. प्रतिरोध किस प्रकार की युक्ति है?
(A) पैसिव (passive)
(B) एक्टिव (active)
(C) एक दिशीय (unidirectional)
(D) सेमी कंट्रोल (semi control)
उत्तर— A
34. हरे रंग के लिए एक प्रतिरोधक मान का 2nd अंक होगा?
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 8
उत्तर— C
35. लेटर कोड प्रणाली में एक प्रतिरोधक पर J लिखा है इसकी सहनशीलता होगी?
(A) 15%
(B) 5%
(C) 10%
(D) 20%
उत्तर— B
36. निम्न में से कौन सा प्रतिरोधक आकार में सबसे छोटा होगा?
(A) 1KΩ – 1W
(B) 1KΩ – 10W
(C) 1KΩ – 100W
(D) 1KΩ – 1KW
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.