पॉली फेज सिस्टम से संबंधित न्यूमेरिकल प्रश्न और उत्तर (Poly Phase System Numerical MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में पॉली फेज सिस्टम पर आधारित 21 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर (poly phase system question and answer) दिए गए हैं। आप इन सभी प्रश्नों को हल करें और अपने उत्तर का मिलान करें।
Poly Phase System Numerical Questions With Answers |
1. डेल्टा में जुड़े अल्टरनेटर का चरण वोल्टेज (phase voltage) 231 वोल्ट है। तो लाइन वोल्टेज का मान क्या होगा?
(A) 200 V
(B) 231 V
(C) 400 V
(D) 300 V
उत्तर— B
2. तीन फेज संतुलित भार का पॉवर फैक्टर 0.4 है। दो वॉटमीटर विधि से शक्ति मापन करते समय कौन सा रीडिंग संभव है?
(A) 5 KW, 5 KW
(B) 5 KW, 0KW
(C) 10 KW, –2KW
(D) 5KW, 2KW
उत्तर— C
3. स्टार संयोजित लोड से जुड़े एक संतुलित 3 फेज 3 वायर सिस्टम को देखते हुए जिसके लिए लाइन वोल्टेज 220 वोल्ट है। और प्रति फेज प्रतिबाधा (6 + j8) Ω है। तो प्रति फेज द्वारा अवशोषित शक्ति का मान क्या होगा?
(A) 1060 W
(B) 1561 W
(C) 1262 W
(D) 1200 W
उत्तर— A
4. 3 फेज 415 वोल्ट संतुलित भार की शक्ति नापने हेतु एक वॉटमीटर उपयोग किया गया है। मीटर 2.5 KW रीडिंग देता है। तो भार की कुल शक्ति खपत क्या होगी?
(A) 2.2 KW
(B) 4.3 KW
(C) 5.5 KW
(D) 7.5 KW
उत्तर— D
5. यदि फेज क्रम RYB में R 0° पर है तो फेज Y की स्थिति क्या होगी?
(A) 0°
(B) 120°
(C) –120°
(D) –240°
उत्तर— C
6. तीन 100 Ω के गैर प्रेरणिक प्रतिरोध (non inductive resistance) एक 400 वोल्ट 50 Hz के 3 फेज के मेन्स सप्लाई से स्टार में जुड़ी हैं। यदि प्रतिरोध में से एक खुला परिपथ किया जाता है तो मेन्स (mains) से ली गई कुल शक्ति का मान क्या होगा?
(A) 400 W
(B) 800 W
(C) 600 W
(D) 500 W
उत्तर— B
7. डेल्टा संयोजन में जब दो प्रतिरोध संयोजित है तो मेन्स (mains) से कुल शक्ति खपत 3200 वॉट है। यदि तीनों प्रतिरोध परिपथ में हो तो शक्ति खपत क्या होगी? जबकि सभी प्रतिरोध समान मान के है।
(A) 4800 W
(B) 5000 W
(C) 4200 W
(D) 4400 W
उत्तर— A
8. 3 फेज डेल्टा से जुड़े लोड के प्रत्येक फेज में एक प्रतिबाधा Z= 20 Ω 60° है। यदि लाइन वोल्टेज 440 V है। तो प्रत्येक फेज द्वारा उपभोग की जाने वाली शक्ति की गणना कीजिए?
(A) 4210 W
(B) 4840 W
(C) 6062 W
(D) 4030 W
उत्तर— B
9. शक्ति मापन की दो वॉटमीटर विधि में रीडिंग 45 किलोवॉट तथा –5 किलोवॉट है तो कुल शक्ति खपत कितनी होगी?
(A) 20 W
(B) 45 W
(C) 40 W
(D) 50 W
उत्तर— C
10. यदि स्टार में अल्टरनेटर का फेज वोल्टेज 231 V है तो लाइन वोल्टेज का मान क्या होगा?
(A) 100 V
(B) 200 V
(C) 300 V
(D) 400 V
उत्तर— D
11. एक संतुलित 3 फेज 400 V सर्किट में लाइन धारा 100 A है। यदि पॉवर फैक्टर इकाई है तो प्रत्येक वॉटमीटर की रीडिंग क्या होगी? यदि पॉवर को दो वॉटमीटर विधि से मापा जाता है।
(A) 45 KW
(B) 35 KW
(C) 25 KW
(D) 55 KW
उत्तर— B
12. 3 समान मान के स्टार संयोजित इंडक्टर 5.57 KW की शक्ति 0.8 पॉवर फैक्टर पर लेते है। जब 415 V के पार जुड़े है तो प्रति फेज प्रतिबाधा ज्ञात कीजिए?
(A) 24 Ω
(B) 30 Ω
(C) 50 Ω
(D) 45 Ω
उत्तर— A
13. 3 फेज 415 वोल्ट सप्लाई पर स्टार संयोजित भार 3 किलोवाट शक्ति खपत करता है। जब इसे डेल्टा में परिवर्तित किया जाता है। तब प्रति फेज शक्ति खपत ज्ञात कीजिए?
(A) 5 KW
(B) 7 KW
(C) 3 KW
(D) 9 KW
उत्तर— C
14. फेज क्रम RYB में R 0° पर है तो 120° घूर्णन के बाद फेज Y की स्थिति क्या होगी?
(A) –120°
(B) 0°
(C) 120°
(D) –240°
उत्तर— B
15. एक स्टार संयोजित अल्टरनेटर एक डेल्टा संयोजित लोड को आपूर्ति करता है। यदि भार प्रति फेज प्रतिबाधा 10 ओम है और लाइन वोल्टेज 220 वोल्ट है तो फेज करंट का निर्धारण करें?
(A) 23 A
(B) 41 A
(C) 24 A
(D) 44 A
उत्तर— A
16. संतुलित थ्री फेज स्टार संयोजन में प्रति फेज प्रतिबाधा 3 Ω है। इसके समतुल्य डेल्टा संयोजन में प्रति फेज प्रतिबाधा का मान क्या होगा?
(A) 3 Ω
(B) 6 Ω
(C) 9 Ω
(D) 8 Ω
उत्तर— C
17. एक संतुलित स्टार संयोजित लोड (8 + j6) Ω प्रति फेज एक संतुलित 3 फेज 400 V आपूर्ति से जुड़ा हुआ है तो लाइन करंट की गणना कीजिए?
(A) 18.3 A
(B) 25.2 A
(C) 20.8 A
(D) 23.1 A
उत्तर— D
18. 3 फेज 415 V, 50 Hz पर 3 HP मोटर को जब स्टार में चलाया जाता है। तो लाइन धारा 3 A है। जब इसे डेल्टा में चलाया जाएगा तब लाइन धारा क्या होगी?
(A) 9 A
(B) 3 A
(C) 2√3 A
(D) 8 A
उत्तर— A
19. 3 फेज 415 V सप्लाई पर स्टार संयोजित भार 3 KW शक्ति खपत करता है। जब इसे समतुल्य डेल्टा में परिवर्तित किया जाता है तब कुल शक्ति खपत कितनी होगी?
(A) 9 KW
(B) 8 KW
(C) 3 KW
(D) 2 KW
उत्तर— C
20. एक संतुलित स्टार संयोजित लोड (8 + j6) Ω प्रति फेज एक संतुलित 3 फेज 400 V आपूर्ति से जुड़ा हुआ है तो शक्ति की गणना कीजिए?
(A) 11400 W
(B) 12800 W
(C) 10500 W
(D) 13200 W
उत्तर— B
21. स्टार संयोजित अल्टरनेटर फुल लोड पर 10 A, 400 V तथा 0.8 पॉवर फैक्टर पर डेल्टा संयोजित मोटर को शक्ति प्रदान करता है। जनरेटर तथा मोटर की फेज धारा क्या होगी?
(A) 10 A, 10 ÷ √3 A
(B) 10 A, 10√3 A
(C) 10√3 A, 10 A
(D) 10 ÷ √3A, 3 A
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.