मापक यंत्र पर आधारित न्यूमेरिकल प्रश्न और उत्तर (Measuring Instruments Numerical MCQ In Hindi)
मापक यंत्र पर आधारित इस आर्टिकल में 20 न्यूमेरिकल बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर (measuring instruments numerical questions & answer) दिए है। आप इन सभी प्रश्नों को हल करें और अपने उत्तर का मिलान करें।
Measuring Instruments Numerical Questions With Answers |
1. एक वोल्टमीटर के पैमाने का विभाजन 50 है। तथा यह 100 वोल्ट माप सकता है। प्रत्येक विभाजन के 1/2 भाग को पढ़ा जा सकता है। वोल्टमीटर का रेजोल्यूशन (resolution) कितना होगा?
(A) 1.5 V
(B) 2 V
(C) 0.5 V
(D) 1 V
उत्तर— D
2. एक सप्लाई में साइन वेव का अधिकतम मान 10 एम्पीयर है। इस परिपथ में संयोजित अमीटर का पाठ्यांक क्या होगा?
(A) 10 A
(B) 7.07 A
(C) 20 A
(D) 14.41 A
उत्तर— B
3. 2.70 V के एक वोल्टेज को 0—5 वोल्ट के स्केल रेंज वाले एक इंस्ट्रूमेंट द्वारा मापा जा रहा है। यदि इंस्ट्रूमेंट 2.65 वोल्ट पढ़ता है। तो माप में निरपेक्ष त्रुटि (absolute error) का मान कितना होगा?
(A) 0.05 V
(B) 0.25 V
(C) 0.50 V
(D) 0.01 V
उत्तर— A
4. 5 वोल्ट को मापने के लिए यदि कोई 0—100 वोल्ट रेंज के वोल्टमीटर का चयन करता है। जो प्लस ±1% के साथ सटीक माप कर सकता है। तो इस माप में कितनी त्रुटि हो सकती है?
(A) ±1.5%
(B) ±2.5%
(C) ±7.5%
(D) ±20%
उत्तर— D
5. एक वोल्टमीटर 20 वोल्ट पर पूर्ण विक्षेप (full deflection) देता है। यदि इसका प्रतिरोध 20 ओम है तो इस मीटर के सीरीज में 40 ओम का प्रतिरोध संयोजित करने पर यंत्र की नई रेंज क्या होगी?
(A) 20 V
(B) 40 V
(C) 60 V
(D) 80 V
उत्तर— C
6. यदि 100KΩ/V और 150KΩ/V की सुग्राहीता वाले दो 300V पूर्ण पैमाने (full scale) पर वोल्टमीटर V1 और V2 500V को मापने के लिए सीरीज में जुड़े हुए है तो?
(A) V1= 300V और V2= 200V
(B) V1= 200V और V2= 300V
(C) V1= 0V और V2= 0V
(D) V1= 250V और V2= 250V
उत्तर— B
7. एक ऊर्जा मीटर में 10% धनात्मक त्रुटि है। मीटर 1 महीने में 60 kwh की रीडिंग देता है। वास्तविक ऊर्जा (actual energy) की गणना कीजिए?
(A) 54
(B) 50
(C) 66
(D) 70
उत्तर— A
8. वोल्टमीटर की सुग्राहिता 10 kΩ/Volt है। इसे 10 वोल्ट मापने हेतु प्रयोग करने पर प्रतिरोध का मान क्या होगा?
(A) 70 KΩ
(B) 60 KΩ
(C) 50 KΩ
(D) 100 KΩ
उत्तर— D
9. 240V पर अंशाकित एक एम्पीयर घंटा (AH) मीटर 220V पर प्रयुक्त किया जाता है। एक दिए गए समय में 650 यूनिट उपयोग दर्शाता है। वास्तविक ऊर्जा की गणना कीजिए?
(A) 670 KWH
(B) 596 KWH
(C) 709 KWH
(D) 630 KWH
उत्तर— B
10. एक अमीटर का आंतरिक प्रतिरोध 20 ओम है। 5 ओम का शंट प्रतिरोध संयोजित करने पर मापी जाने वाली धारा 10 एम्पीयर है। शंट प्रतिरोध में से प्रवाहित धारा ज्ञात कीजिए?
(A) 5 A
(B) 6 A
(C) 2 A
(D) 8 A
उत्तर— D
11. एक ऊर्जा मीटर में ±1.5% की त्रुटि है। यदि 1 महीने की ऊर्जा खपत 1200 KWH है तो मीटर कितने यूनिट कम या अधिक दर्शा सकता है?
(A) 18 KWH
(B) 16 KWH
(C) 14 KWH
(D) 12 KWH
उत्तर— A
12. एक अमीटर का आंतरिक प्रतिरोध 10 ओम है। यह 100 mA (मिली एम्पीयर) मापन करता है। वोल्टेज का वह मान क्या होगा जिसका यह मापन कर सकता है?
(A) 10 mV
(B) 1 KV
(C) 1 V
(D) 5 mV
उत्तर— C
13. थ्री फेज परिपथ में वॉटमीटर के साथ 20:1 की CT तथा 100:1 की PT संयोजित है। यदि मीटर का पाठ्यांक 400 वॉट है तो वास्तविक शक्ति (actual power) व्यय की गणना कीजिए?
(A) 8 MW
(B) 0.8 MW
(C) 80 MW
(D) 0.08 MW
उत्तर— B
14. 0—150 वोल्ट वोल्टमीटर में पूर्ण पैमाने (full scale) पर 1% पढ़ने की सटीकता है। यंत्र द्वारा मापी गई वोल्टेज 75 वोल्ट है। तो सीमित त्रुटि (limiting error) का मान क्या होगा?
(A) 2%
(B) 4%
(C) 6%
(D) 8%
उत्तर— A
15. एक वोल्टमीटर का आंतरिक प्रतिरोध 100 ओम है। यह 100 वोल्ट मापन करता है। इससे 250 वोल्ट मापन करने हेतु मीटर के सीरीज में लगने वाले प्रतिरोध की गणना कीजिए?
(A) 250 ओम
(B) 200 ओम
(C) 150 ओम
(D) 100 ओम
उत्तर— C
16. एक अमीटर का आंतरिक प्रतिरोध 20 ओम है। यह 5 mA (मिली एम्पीयर) पर पूर्ण विक्षेप (full deflection) देता है। 1A धारा मापने हेतु लगने वाले शंट प्रतिरोध की गणना कीजिए?
(A) 20/299
(B) 20/99
(C) 20/9
(D) 20/199
उत्तर— D
17. एक गैल्वेनोमीटर में 30 ओम का प्रतिरोध है और पूर्ण पैमाने पर विक्षेप देने के लिए 2 mA के धारा की आवश्यकता होती है। गैल्वेनोमीटर को एमीटर में 0.3 एम्पीयर की रेंज में बदलने के लिए आवश्यक प्रतिरोध क्या होगा?
(A) 3 ओम
(B) 0.2 ओम
(C) 2 ओम
(D) 0.5 ओम
उत्तर— A
18. वोल्टमीटर की सुग्राहिता 10 KΩ/V है। इसे 10 वोल्ट नापने हेतु प्रयोग करने पर मीटर में प्रवाहित धारा कितनी होगी?
(A) 10 mA
(B) 0.01 mA
(C) 1 mA
(D) 0.1 mA
उत्तर— D
19. एक अमीटर का आंतरिक प्रतिरोध 20 ओम है। यह 5 मिली एंपियर पर पूर्ण विक्षेप देता है। 5 ओम का शंट प्रतिरोध संयोजित करने पर मापी जाने वाली धारा का मान क्या होगा?
(A) 5 mA
(B) 25 mA
(C) 1 mA
(D) 20 mA
उत्तर— B
20. एक गैल्वेनोमीटर का प्रतिरोध 50 ओम है। यह 0.1 एम्पीयर पर पूर्ण विक्षेप देता है। इससे 50 वोल्ट रेंज प्राप्त करने के लिए सीरीज प्रतिरोधक का मान क्या होगा?
(A) 430 Ω
(B) 440 Ω
(C) 450 Ω
(D) 460 Ω
उत्तर— C
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.