चुम्बक पर आधारित न्यूमेरिकल प्रश्न और उत्तर (Magnet 20 Numerical MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में हमने चुम्बक पर आधारित 20 न्यूमेरिकल प्रश्न और उत्तर (magnet numerical questions & answer) दिए है। सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए इन सभी प्रश्नों को आप जरूर हल करें और अपने उत्तर का मिलान जरूर करें।
Magnet Numerical Questions With Answer |
1. 240V सप्लाई से संयोजित 100 टर्न की क्वायल का प्रतिरोध 20Ω है। इसके द्वारा उत्पन्न चुम्बक वाहक बल का मान क्या होगा?
(A) 600 AT
(B) 300 AT
(C) 200 AT
(D) 1200 AT
उत्तर— D
2. 4 टर्न की क्वायल में 8V प्रेरित हो तो धारा परिवर्तन की दर कितनी होगी?
(A) 2 एम्पीयर/सेकेंड
(B) 0.02 एम्पीयर/सेकेंड
(C) 20 एम्पीयर/सेकेंड
(D) 0.2 एम्पीयर/सेकेंड
उत्तर— A
3. 80 टर्न वाली क्वायल का प्रतिरोध 2Ω है इससे 2400 AT एमएमएफ (mmf) उत्पन्न करने हेतु आवश्यक वोल्टेज का मान क्या होगा?
(A) 80 V
(B) 30 V
(C) 60 V
(D) 40 V
उत्तर— C
4. एक 0.5 मीटर लम्बे चालक में से 40 एम्पीयर धारा प्रवाहित हो रही है। इसे 0.8 टेस्ला के चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत (perpendicular) रखा गया है। तो चालक पर लगने वाले बल की गणना कीजिए?
(A) 16 N
(B) 8 N
(C) 6 N
(D) 32 N
उत्तर— A
5. 2000 AT/M चुम्बकीय क्षेत्र सामर्थ्य वाली क्वायल में कुल 100 टर्न है कोर की कुल लंबाई 200 सेमी है तो क्वायल को दी गई धारा का मान क्या होगा?
(A) 4 एम्पीयर
(B) 40 एम्पीयर
(C) 0.4 एम्पीयर
(D) 400 एम्पीयर
उत्तर— B
6. एक क्वायल में 250 टर्न है यदि फ्लक्स परिवर्तन की दर 0.2 है तो प्रेरित ईएमएफ की गणना कीजिए?
(A) 5 V
(B) 100 V
(C) 50 V
(D) 125 V
उत्तर— C
7. सोलेनाइड लौह कोर का एरिया 40 वर्ग सेमी है। यदि फ्लक्स घनत्व 0.4 टेस्ला है तो कोर में उत्पन्न फ्लक्स का मान क्या होगा?
(A) 16 mwb (मिली वेबर)
(B) 160 mwb (मिली वेबर)
(C) 1.6 mwb (मिली वेबर)
(D) 0.16 mwb (मिली वेबर)
उत्तर— B
8. 0.8 mH इंडक्टेंस कि क्वायल में प्रवाहित 2 A धारा की दिशा 0.4 सेकेंड में रिवर्स हो जाती है। प्रेरित ईएमएफ का मान क्या होगा?
(A) 8 mV
(B) 0.8 mV
(C) 0.08 mV
(D) 80 mV
उत्तर— A
9. 20 टेस्ला के चुंबकीय क्षेत्र में रखें 2 मीटर लंबे चालक में प्रेरित ईएमएफ ज्ञात कीजिए। यदि चालक व चुंबकीय क्षेत्र के बीच कोण 30° हो तथा वेग 5 मीटर प्रति सेकंड हो?
(A) 150 V
(B) 50 V
(C) 100 V
(D) 200 V
उत्तर— C
10. 1 मीटर लम्बे कोर पर प्रति सेमी 5 टर्न है। 2 एम्पीयर धारा देने पर क्वायल में उत्पन्न mmf क्या होगा?
(A) 10000 AT
(B) 1000 AT
(C) 100 AT
(D) 10 AT
उत्तर— B
11. 5 वर्ग मीटर लौह कोर में 0.12 mwb फ्लक्स उत्पन्न होता है। कोर का फ्लक्स घनत्व ज्ञात कीजिए?
(A) 24 माइक्रो टेस्ला
(B) 240 माइक्रो टेस्ला
(C) 2.4 माइक्रो टेस्ला
(D) 0.24 माइक्रो टेस्ला
उत्तर— A
12. 100 टर्न की एक क्वायल को 72 V देने पर 680 AT उत्पन्न करती है। क्वायल का प्रतिरोध कितना होगा?
(A) 18 ओम
(B) 6 ओम
(C) 24 ओम
(D) 12 ओम
उत्तर— D
13. 4 मीटर लम्बे सोलेनॉइड में 1500 टर्न है जब इसे 2 एम्पीयर धारा दी जाती है तो चुंबकीय क्षेत्र समर्थ (magnetic field strength) का मान क्या होगा?
(A) 1500 एम्पीयर–टर्न/मीटर
(B) 750 एम्पीयर–टर्न/मीटर
(C) 550 एम्पीयर–टर्न/मीटर
(D) 3000 एम्पीयर–टर्न/मीटर
उत्तर— B
14. एक लौह कोर का क्रॉस सेक्शन एरिया 200 वर्ग सेमी है। तथा इसमें उत्पन्न फ्लक्स 4 वेबर है। कोर का फ्लक्स घनत्व (flux density) क्या होगा?
(A) 200 टेस्ला
(B) 20 टेस्ला
(C) 2 टेस्ला
(D) 2000 टेस्ला
उत्तर— A
15. एक लम्बे धारावाही चालक में 10 सेमी दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र 100 गौस है। यदि दूरी 5 सेमी हो तब चुम्बकीय क्षेत्र (magnetic field) का मान क्या होगा?
(A) 25 गौस
(B) 200 गौस
(C) 50 गौस
(D) 400 गौस
उत्तर— B
16. एक चुंबकीय परिपथ के क्वायल में 5 एम्पीयर धारा प्रवाहित करने पर 20 वेबर का फ्लक्स उत्पन्न होता है। यदि इसका रिलेक्टेंस (reluctance) दो गुना कर दे तो उतना ही फ्लक्स उत्पन्न करने के लिए आवश्यक धारा का मान क्या होगा?
(A) 10 एम्पीयर
(B) 5 एम्पीयर
(C) 20 एम्पीयर
(D) 2.5 एम्पीयर
उत्तर— D
17. 0.02 एम्पीयर/सेकेंड परिवर्तन की दर से एक क्वायल 20 वोल्ट उत्पन्न करती है। इसमें टर्न की संख्या कितनी है?
(A) 1000 टर्न
(B) 100 टर्न
(C) 10 टर्न
(D) 5 टर्न
उत्तर— A
18. 20 टेस्ला के चुंबकीय क्षेत्र में रखे 2 मीटर लम्बे धारावाहिक चालक में 5 एम्पीयर धारा प्रवाहित हो रही है। यदि चालक व चुंबकीय क्षेत्र के बीच कोण 30° हो तो चालक पर लगने वाला बल क्या होगा?
(A) 200 न्यूटन
(B) 10 न्यूटन
(C) 100 न्यूटन
(D) 20 न्यूटन
उत्तर— C
19. यदि प्रतिष्टम्भ (reluctance) 1.25 एम्पीयर–टर्न/वेबर है तथा फ्लक्स 200 वेबर है। तो mmf का मान क्या होगा?
(A) 250 एम्पीयर–टर्न
(B) 500 एम्पीयर–टर्न
(C) 125 एम्पीयर–टर्न
(D) 275 एम्पीयर–टर्न
उत्तर— A
20. किसी भी चुम्बक में चुम्बकीय क्षेत्र सबसे मजबूत कहां होता है?
(A) चुम्बक के मध्य में
(B) चुम्बक के पोल पर
(C) चुम्बक के चारों ओर
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.