आईटीआई इलेक्ट्रीशियन थ्योरी 25 प्रश्न और उत्तर (ITI Electrician Theory 25 MCQ)
इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पर आधारित 25 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए है। इन सभी प्रश्नों को आप जरूर पढ़े और चेक करें की इन 25 प्रश्नों में से आप को कितने प्रश्नों का सही जवाब पहले से पता था। अपना स्कोर कॉमेंट बॉक्स में जरूर कॉमेंट करें।
ITI Electrician Theory MCQ With Answers In Hindi |
1. केबल की आंतरिक ग्रेडिंग (intersheath grading) क्या प्रदान करता है?
(A) शून्य विभव प्रवणता (zero potential gradient)
(B) तीव्र विभव प्रवणता (random potential gradient)
(C) एक समान विभव प्रवणता (uniform potential gradient)
(D) अरेखिक विभव प्रवणता (un uniform potential gradient)
उत्तर— C
2. निम्नलिखित में से किसमे यूनिवर्सल मोटर (universal motor) का उपयोग नही किया जाता है?
(A) मिक्सर ग्राइंडर
(B) ड्रिल मशीन
(C) सेविंग मशीन
(D) रिकॉर्डिंग इंस्ट्रूमेंट
उत्तर— D
3. निम्न में से कौन सा गलत सुमेलित (incorrectly matched) है?
(A) पायरोमीटरर — उच्च तापमान
(B) टैकोमीटर — मोटर की गति
(C) हाइग्रोमीटर — इलेक्ट्रोलाइट का स्पेसिफिक ग्रेविटी
(D) फिलर गेज — एयर गैप
उत्तर— C
4. _____ तथा ______ के सामूहिक रूप को स्ट्रे हानियों (stray losses) के रूप में जाना जाता है?
(A) मैग्नेटिक, मैकेनिकल (magnetic mechanical)
(B) आयरन, कॉपर (iron, copper)
(C) फ्रिक्शन, विंडेज (friction, windage)
(D) हिस्टेरेसिस, एडी करंट (hysteresis, eddy current)
उत्तर— A
5. सिंगल फेज या थ्री फेज में न्यूट्रल तार का रंग कैसा होता है?
(A) लाल
(B) काला
(C) नीला
(D) हरा
उत्तर— B
6. निम्नलिखित में से कौन सा प्रभाव विद्युत वितरण लाइन (power distribution line) में उत्पन्न होने की संभावना नहीं होती है?
(A) स्किन प्रभाव (skin effect)
(B) फेरेंटी प्रभाव (ferranti effect)
(C) कोरोना प्रभाव (corona effect)
(D) समीपता प्रभाव (proximity effect)
उत्तर— C
7. ______ को छोड़कर सभी मोटर डीसी पर उपयोग किए जा सकते है?
(A) PMMC मीटर
(B) इंडक्शन मीटर
(C) MI टाइप मीटर
(D) डायनामोमीटर टाइप
उत्तर— B
8. करंट तथा वोल्टेज के बीच किस फेज अन्तर का मान आरएमएस मान के बराबर होता है?
(A) 0°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 90°
उत्तर— B
9. वर्ग A एम्प्लीफायर की तुलना में वर्ग B एम्प्लीफायर की दक्षता ______ तथा विरूपण ______ होता है?
(A) कम, कम
(B) कम, उच्च
(C) उच्च, कम
(D) उच्च, उच्च
उत्तर— D
10. एक 0—1 mA वाला एक मिली अमीटर में 100 विभाजन है। उस अमीटर का विभेदन (resolution) ज्ञात कीजिए?
(A) 1 mA
(B) 1 micro ampere
(C) 0.1 mA
(D) 0.01 mA
उत्तर— D
11. निम्न में से किसमें धारिता प्रभाव नगण्य (negligible capacitance effect) है?
(A) लॉन्ग ट्रांसमिशन लाइन
(B) मीडियम ट्रांसमिशन लाइन
(C) शॉर्ट ट्रांसमिशन लाइन
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— C
12. 1.1 V, 0.2 ओम आन्तरिक प्रतिरोध वाले 5 सेल सीरीज में संयोजित है। भार प्रतिरोध के किस मान पर भार को अधिकतम शक्ति प्राप्त होगी?
(A) 1.0 ओम
(B) 0.5 ओम
(C) 0.2 ओम
(D) 2.0 ओम
उत्तर— A
13. स्प्लिट फेज प्रेरण मोटर की स्टार्टिंग वाइंडिंग _______ तथा रनिंग वाइंडिंग ______ होती है?
(A) लो रेजिस्टेंस, लो रिएक्टेंस (low resistance, low reactance)
(B) हाई रेजिस्टेंस, हाई रिएक्टेंस (high resistance, high reactance)
(C) लो रेजिस्टेंस, हाई रिएक्टेंस (low resistance, high reactance)
(D) हाई रेजिस्टेंस, लो रिएक्टेंस (high resistance, low reactance)
उत्तर— B
14. एचबीसी (HBC) फ्यूज स्टार्टिंग सर्ज तथा ओवरलोड (starting surge & overload) के बीच ______ कर सकते है?
(A) भेद (difference)
(B) भेद नहीं (not difference)
(C) कभी भेद करते है, कभी नहीं (sometimes distinguish, sometime not)
(D) भार पर निर्भर करते हुए भेद (difference depending on load)
उत्तर— A
15. श्रेणी क्रम में कुछ प्रतिरोध स्थिर वोल्टेज स्रोत से संयोजित है। उनमें से एक प्रतिरोधक शॉर्ट हो जाता है तो शेष प्रतिरोधक में से प्रवाहित धारा ______?
(A) शून्य हो जाती है
(B) बढ़ जाती है
(C) समान रहती है
(D) कम हो जाती है
उत्तर— B
16. सिलिकॉन डायोड का फॉरवर्ड बैरियर पोटेंशियल (forward barrier potential) _____ तथा फॉरबिडन ऊर्जा गैप (forbidden energy gap) ______ होता है?
(A) 0.7 V, 0.72 eV
(B) 0.3 V, 0.72 eV
(C) 0.7 V, 1.12 eV
(D) 0.3 V, 1.12 eV
उत्तर— C
17. मोटर की घूर्णन दिशा परिवर्तन के बारे में कौन सा गलत है?
(A) कैपेसिटर मोटर — by interchanging either running or starting winding terminal
(B) रिपल्शन मोटर — by changing the brush connection
(C) शेडेड पोल मोटर — can't change
(D) डीसी मोटर — by changing armature or field terminals
उत्तर— B
18. शक्ति गुणांक 0.6 के साथ 100 V सप्लाई से जुड़ी एक सिंगल फेज मशीन 10 KW उपभोग करती है। इसकी KVA रेटिंग ज्ञात कीजिए?
(A) 16.66 KVA
(B) 12.66 KVA
(C) 10.55 KVA
(D) 09.18 KVA
उत्तर— A
19. शुद्ध इंडक्टिव परिपथ (pure inductive circuit) में करंट–वोल्टेज के बीच फेज अन्तर कितना होता है?
(A) π
(B) 0°
(C) 2π/3
(D) π/2
उत्तर— D
20. एक प्रतिरोध तथा एक कैपेसिटर AC सप्लाई के सामान्तर में संयोजित है। उस समय प्रतिरोध से प्रवाहित होने वाली धारा, सप्लाई धारा के ______ होगी?
(A) विपरित कला में (anti phase)
(B) पश्चगामी (lagging)
(C) समान कला में (inphase)
(D) अग्रगामी (leading)
उत्तर— B
21. शुद्ध कैपेसिटिव परिपथ में KW होगा ______?
(A) शून्य
(B) इकाई
(C) KVA के बराबर
(D) KVAR के बराबर
उत्तर— A
22. निम्न में से कौन सा मान अन्य से भिन्न होता है?
(A) आइडियल डायोड फॉरवर्ड रेजिस्टेंस (ideal diode forward resistance)
(B) क्लोज स्विच रेजिस्टेंस (close switch resistance)
(C) ओपन सर्किट करंट (open circuit current)
(D) आइडियल वोल्टमीटर रेजिस्टेंस (ideal voltmeter resistance)
उत्तर— D
23. इलेक्ट्रोलाइट का स्तर प्लेटों से 1 सेमी ऊपर उठाने के लिए लेड एसिड सेल में आसूत जल मिलाने की प्रक्रिया को क्या कहां जाता है?
(A) डोपिंग (dopping)
(B) बैटरी के चेकिंग (checking of battery)
(C) टॉपिंग अप (topping up)
(D) ट्रिकल चार्ज (trickle charge)
उत्तर— C
24. 4 पोल 50 हर्ट्ज़ इंडक्शन मोटर 1440 आरपीएम पर चल रही है। इसकी रोटर ईएमएफ की फ्रिक्वेंसी ज्ञात कीजिए?
(A) 4 हर्ट्स
(B) 2 हर्ट्स
(C) 6 हर्ट्स
(D) 8 हर्ट्स
उत्तर— B
25. एक अमीटर का आन्तरिक प्रतिरोध 5 ओम है। 500 mA पर पूर्ण विक्षेप (full deflection) देता है। इससे 1 A धारा मापने हेतु आवश्यक शंट प्रतिरोध की गणना कीजिए?
(A) 5 Ω
(B) 8 Ω
(C) 6 Ω
(D) 9 Ω
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.