आईटीआई इलेक्ट्रीशियन बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स MCQ (Basic Electronics FET, Transistor, MOSFET, SCR MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित प्रतियोगी परीक्षाओं और आईटीआई सेमेस्टर परीक्षा के लिए बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स पर आधारित टॉपिक FET, MOSFET, Transistor, SCR, UJT, DIAC, TRIAC से सम्बन्धित 50 प्रश्न और उत्तर (basic electronics question and answer in hindi) दिए गए हैं।
1. डायक (DIAC) में तीनों परतों की डोपिंग कैसी होती है?
(A) समान
(B) आसमान
(B) निश्चित नहीं होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
2. बीजेटी (BJT) की किस परत में सबसे अधिक डोपिंग होती है?
(A) कलक्टर
(B) बेस
(C) एमीटर
(D) सभी में समान डोपिंग
उत्तर— C
3. सामान्य प्रचालन में एक एससीआर (SCR) का एनोड इसके कैथोड के सापेक्ष ______ होता है?
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) शून्य विभव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
4. यदि बेस करंट का मान 2mA तथा बीटा का मान 100 हो तो कलक्टर धारा की गणना कीजिए?
(A) 150mA
(B) 100mA
(C) 50mA
(D) 200mA
उत्तर— D
5. यदि FET की गेट स्रोत वोल्टेज शून्य हो तब ड्रेन करंट का मान क्या होगा?
(A) न्यूनतम
(B) अधिकतम
(C) शून्य
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
6. एक ट्रायक (TRIAC) दो एससीआर (SCR) के तुल्य है?
(A) समांतर में
(B) श्रेणी क्रम में
(C) विपरीत समांतर में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
7. निम्न में से किसमें गेट सिरा नहीं होती होता है?
(A) एससीआर (SCR)
(B) एफईटी (FET)
(C) यूजेटी (UJT)
(D) ट्रायक (TRIAC)
उत्तर— C
8. UJT सामान्यतः किसकी तरह उपयोग किया जाता है?
(A) वोल्टेज रेगुलेटर
(B) दोलित्र
(C) करंट रेगुलेटर
(D) फिल्टर
उत्तर— B
9. ट्रांजिस्टर के एमिटर धारा में 200mA के परिवर्तन से कलेक्टर धारा 950mA से 1 A हो जाती है। करंट गेन अल्फा का मान क्या होगा?
(A) 0.25
(B) 0.5
(C) 0.8
(D) 0.4
उत्तर— A
10. एक कॉमन बेस कनेक्शन में बेस करंट 0.04mA तथा कलेक्टर करंट 0.96mA है। करंट गेन अल्फा का मान क्या होगा?
(A) 0.92
(B) 0.96
(C) 1
(D) 0.04
उत्तर— B
11. कौन सा परिपथ प्रचालन बिंदु को सर्वश्रेष्ठ स्थिरता प्रदान करता है?
(A) बेस बॉयस
(B) कलेक्टर फीडबैक बॉयस
(C) वोल्टेज डिवाइडर बॉयस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
12. कॉमन बेस विन्यास (common base configuration) का इनपुट प्रतिरोध ______ तथा आउटपुट प्रतिरोध ______ होता है?
(A) बहुत कम, बहुत अधिक
(B) बहुत अधिक, बहुत कम
(C) कम, उच्च
(D) उच्च, कम
उत्तर— A
13. UJT के दोनों बेस सिरों के मध्य प्रतिरोध का मान कितना होता है?
(A) 0K ओम – 5K ओम
(B) 2K ओम – 4K ओम
(C) 8K ओम – 12K ओम
(D) 5K ओम – 10K ओम
उत्तर— D
14. एक बीजेटी (BJT) में सबसे अधिक धारा होती है?
(A) कलेक्टर करंट
(B) एमिटर करंट
(C) बेस करंट
(D) सभी समान
उत्तर— B
15. एफईटी (FET) किस प्रकार की युक्ति है?
(A) बिना अर्धचालक
(B) बाइपोलर अर्धचालक
(C) अचालक
(D) यूनीपोलर अर्धचालक
उत्तर— D
16. एससीआर (SCR) एक ______ युक्ति है?
(A) धारा चालित, एक दिशीय
(B) धारा चालित, द्विदिशीय
(C) वोल्टता चालित, एक दिशीय
(D) वोल्टता चालित, द्विदिशीय
उत्तर— A
17. MOSFET का वास्तविक नाम IGFET हैं क्योंकि इसका गेट होता है?
(A) बायस (bias)
(B) विद्युतरोधी (insulated)
(C) खुला (open)
(D) प्रेरण (inductive)
उत्तर— B
18. FET ______ के समान होता है?
(A) डायोड
(B) ट्रायोड
(C) टेट्रोड
(D) पेट्रोड
उत्तर— D
19. थॉयरिस्टर परिवार में शामिल ______ युक्ति है?
(A) SCR, TRIAC
(B) SCR, DIAC
(C) TRIAC, DIAC
(D) SCR, UJT
उत्तर— A
20. निम्न में से किसे एमिटर फॉलोअर (emitter follower) भी कहा जाता है?
(A) कॉमन बेस
(B) कॉमन कलेक्टर
(C) कॉमन एमिटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
21. कॉमन एमिटर विन्यास (common emitter configuration) में एक ट्रांजिस्टर के इनपुट तथा आउटपुट वोल्टेज का फेज अंतर कितना होता है?
(A) 120°
(B) 360°
(C) 180°
(D) 90°
उत्तर— C
22. कॉमन बेस विन्यास की धारा लब्धी (current gain) _____ होती है?
(A) इकाई से अधिक
(B) इकाई से कम
(C) इकाई
(D) शून्य
उत्तर— B
23. जब एक BJT संतृप्त अवस्था (saturation condition) में हो तब_____?
(A) दोनो जंक्शन फॉरवर्ड में होते है
(B) दोनो जंक्शन रिवर्स में होते है
(C) EB जंक्शन फॉरवर्ड में, CB जंक्शन रिवर्स में
(D) EB जंक्शन रिवर्स में, CB जंक्शन फॉरवर्ड में
उत्तर— A
24. किस विन्यास (configuration) की धारा लब्धि (current gain) तथा किस विन्यास की वोल्टेज लब्धि (voltage gain) क्रमशः सर्वाधिक होती है?
(A) CB, CC
(B) CC, CB
(C) CE, CC
(D) CE, CB
उत्तर— B
25. एक कॉमन बेस विन्यास की इनपुट वोल्टेज 2mV है। तथा इसकी वोल्टेज गेन 100 है। तो आउटपुट वोल्टेज क्या होगी?
(A) 300mV
(B) 150mV
(C) 200mV
(D) 100mV
उत्तर— C
26. ट्रांजिस्टर के उचित प्रचालन हेतु इसके संग्राहक (collector) में होना चाहिए?
(A) उचित फॉरवर्ड बायस
(B) उचित रिवर्स बायस
(C) बहुत छोटा आकार
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
27. NPN ट्रांजिस्टर में अल्पसंख्यक वाहक (minority carrier) है?
(A) स्वीकारक आयन (acceptor ions)
(B) दाता आयन (donner ions)
(C) मुक्त इलेक्ट्रॉन (free electron)
(D) होल (hole)
उत्तर— D
28. सामान्य बायसिंग (normal biasing) में BJT के उत्सर्जक संधि (emitter junction) का प्रतिरोध कैसा होता है?
(A) बहुत उच्च
(B) उच्च
(C) कम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
29. जेएफईटी (JFET) के संचालन में शमिल है?
(A) बहुसंख्यक वाहक का प्रवाह (flow of majority carrier)
(B) अल्पसंख्यक वाहक का प्रवाह (flow of minority carrier)
(C) पुनर्मिलन (recombination)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
30. TRIAC किस प्रकार की युक्ति होती है?
(A) एक दिशीय
(B) द्विदिशीय
(C) एक दिशीय या द्विदिशीय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
31. यदि करंट गेन अल्फा का मान 0.96 हो तो बीटा का मान क्या होगा?
(A) 24
(B) 26
(C) 23
(D) 34
उत्तर— A
32. एक एससीआर (SCR) का नियंत्रण तत्व (control element) होता है?
(A) एनोड
(B) कैथोड
(C) गेट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
33. ट्रांजिस्टर संरचना में बीटा किसकी धारा गेन है?
(A) CE
(B) CB
(C) CC
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
34. प्रचालन बिंदु (operation point) को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) कट ऑफ बिंदु (cut off point)
(B) शांत बिंदु (quiescent point)
(C) संतृप्त बिंदु (saturation point)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
35. निम्न में से कौन सा सिरा UJT का नहीं होता है?
(A) कलेक्टर
(B) एमिटर
(C) बेस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
36. NPN ट्रांजिस्टर के बेस क्षेत्र में उपयोग की जाने वाली सामान्य अशुद्धि कौन सी है?
(A) सिलिकॉन
(B) जर्मेनियम
(C) बोरोन
(D) एंटीमनी
उत्तर— C
37. बीजेटी (BJT) में अवक्षय परत (depletion layer) कितनी होती है?
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 2
उत्तर— D
38. एक आधुनिक पावर अर्धचालक युक्ति जो BJT तथा MOSFET विशेषता से जुड़ी होती है?
(A) GTO
(B) IGBT
(C) FET
(D) MCT
उत्तर— B
39. एक p चैनल FET में धारा प्रवाह की दिशा होगी?
(A) ड्रेन से सोर्स की ओर (drain to source)
(B) सोर्स से ड्रेन की ओर (source to drain)
(C) सोर्स से गेट की ओर (source to gate)
(D) ड्रेन से गेट की ओर (drain to gate)
उत्तर— B
40. निम्न में कौन सी एक धारा नियंत्रक युक्ति (current controlled device) है?
(A) MOSFET
(B) BJT
(C) JFET
(D) IGBT
उत्तर— B
41. BJT में भौतिक रूप (in size) से कौन सा सिरा बड़ा होता है?
(A) कलेक्टर
(B) बेस
(C) एमीटर
(D) सभी समान साइज के
उत्तर— A
42. FET का इनपुट प्रतिबाधा BJT की तुलना में_____?
(A) कम होता है (low)
(B) उच्च होता है (high)
(C) बहुत कम होता है (very low)
(D) बहुत उच्च होता है (very high)
उत्तर— B
43. FET के सिरों के नाम होते हैं?
(A) गेट, ड्रेन, सोर्स
(B) एमीटर, कलेक्टर, बेस
(C) एनोड, कैथोड, गेट
(D) एमीटर, बेस1, बेस2
उत्तर— A
44. ट्रांजिस्टर विन्यास का वह प्रकार जो सर्वाधिक उपयोग किया जाता है?
(A) कॉमन कलेक्टर
(B) कॉमन बेस
(C) कॉमन एमीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
45. BJT किस प्रकार की युक्ति है?
(A) 2 टर्मिनल, 2 जंक्शन
(B) 3 टर्मिनल, 3 जंक्शन
(C) 3 टर्मिनल, 2 जंक्शन
(D) 2 टर्मिनल, 3 जंक्शन
उत्तर— C
46. एनपीएन (NPN) ट्रांजिस्टर में धारा प्रवाह की दशा कैसी होती है?
(A) एमीटर से कलेक्टर की ओर (emitter to collector)
(B) कलेक्टर से एमीटर की ओर (collector to emitter)
(C) एमीटर से बेस की ओर (emitter to base)
(D) कलेक्टर से बेस की ओर (collector to base)
उत्तर— B
47. FET में ड्रेन करंट तथा गेट वोल्टेज का अनुपात क्या कहलाता है?
(A) रजिस्टर (resistance)
(B) ट्रांसकंडक्टेंस (transconductance)
(C) करंट गेन (current gain)
(D) ट्रांस इंपेडेंस (trans impedance)
उत्तर— B
48. FET एक नियंत्रक युक्ति है?
(A) वोल्टेज
(B) धारा
(C) इंपेडेंस
(D) रेजिस्टेंस
उत्तर— A
49. SCR एक ______ परत तथा ______ जंक्शन वाली युक्ति होती है?
(A) 4, 4
(B) 2, 3
(C) 4, 3
(D) 3, 4
उत्तर— C
50. डायक (DIAC) ______ परत तथा ______ जंक्शन वाली युक्ति है?
(A) 3, 3
(B) 3, 2
(C) 2, 3
(D) 2, 2
उत्तर— B
Note: यदि आप को DIAC और TRIAC का पूरा नाम (Full Form) पता है तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.