आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित 50 MCQ (ITI Electrician 50 MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित विभिन्न टॉपिक से सम्बंधित 50 बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं। ये सभी प्रश्न आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सेमेस्टर परीक्षा और अन्य भर्ती परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
1. दो प्रतिरोध श्रेणी क्रम में ठीक वैसे ही होते हैं जैसे?
(A) दो कैपेसिटर सामान्तर में होते हैं
(B) दो प्रतिरोध सामान्तर में होते हैं
(C) दो इंडक्टर सामान्तर में होते हैं
(D) दो कैपेसिटर श्रेणी क्रम में होते हैं
उत्तर— A
2. निम्न में से कौन सा क्रॉस फील्ड डीसी मशीन की श्रेणी में नहीं आता है?
(A) मेटाडाइन
(B) रोजेनबर्ग
(C) एम्प्लीडाइन
(D) शंट
उत्तर— D
3. बीजेटी (BJT) की इनपुट तथा आउटपुट प्रतिबाधा होती है?
(A) निम्न, निम्न
(B) उच्च, उच्च
(C) निम्न, उच्च
(D) उच्च, निम्न
उत्तर— C
4. क्वायल की ऊर्जा _____ पर निर्भर करती है, जबकि कैपेसिटर की ऊर्जा ______ पर निर्भर करती हैं?
(A) धारा, वोल्टेज
(B) वोल्टेज, धारा
(C) धारा, धारा
(D) वोल्टेज, वोल्टेज
उत्तर— A
5. एकमात्र रिले है जो केवल ट्रांसफार्मर में उपयोग की जाती है?
(A) ओवर करंट रिले
(B) अर्थ फाल्ट रिले
(C) अंडर वोल्टेज रिले
(D) बकोल्ज रिले
उत्तर— D
6. निम्न में से कौन सी युक्ति सुरक्षा युक्ति नहीं है?
(A) फ्यूज
(B) बस बार
(C) रिले
(D) सर्किट ब्रेकर
उत्तर— B
7. तीन इनपुट वाले AND गेट से अधिकतम कितने आउटपुट प्राप्त कर सकते हैं?
(A) 7
(B) 4
(C) 12
(D) 8
उत्तर— D
8. निम्न में से कौन सा केवल वोल्टमीटर ही हो सकता है?
(A) डायनमोमीटर
(B) मूविंग आयरन
(C) इलेक्ट्रोस्टेटिक
(D) पीएमएमसी
उत्तर— C
9. एक मापी यंत्र की कंट्रोल स्प्रिंग में किस प्रकार की ऊर्जा होती है?
(A) पोटेंशियल ऊर्जा
(B) गतिज ऊर्जा
(C) इलेक्ट्रोस्टेटिक ऊर्जा
(D) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक ऊर्जा
उत्तर— A
10. 5KHz फ्रीक्वेंसी की एक साइन वेव निम्न में से किस साइन वेव से अधिक दर पर परिवर्तित होती है?
(A) 2KHz
(B) 8KHz
(C) 15KHz
(D) 5MHz
उत्तर— A
11. कांस्टेंटन किसकी मिश्र धातु है?
(A) निकिल तथा क्रोमियम
(B) तांबा तथा निकिल
(C) निकिल तथा कोबाल्ट
(D) तांबा तथा टंगस्टन
उत्तर— B
12. डेल्टा संयोजन में लाइन वोल्टता, फेज वोल्टता का ______ होता है?
(A) 0.707
(B) 0.577
(C) 1
(D) 1.732
उत्तर— C
13. आरसी (R–C) समान्तर परिपथ में कुल परिपथ धारा 10A तथा प्रतिरोध में से धारा 8A प्रवाहित होती है कैपेसिटर में से प्रवाहित धारा क्या होगी?
(A) 6A
(B) 8A
(C) 10A
(D) 2A
उत्तर— A
14. सुपरकंडक्टर (अतिचालक) में ऊर्जा अंतराल होता है?
(A) अनन्त
(B) 5eV
(C) 1eV
(D) शून्य
उत्तर— D
15. घर्षण तथा वायु हानियां किस प्रकार की हानियां होती है?
(A) यांत्रिक हानियां
(B) कोर हानियां
(C) ताम्र हानियां
(D) ओह्मीय हानियां
उत्तर— A
16. शंट जेनरेटर भार को 240 वोल्ट पर 10A धारा आपूर्ति करता है। यदि फील्ड प्रतिरोध 120 ओम तथा आर्मेचर का प्रतिरोध 0.2 ओम है तो आर्मेचर धारा कितनी होगी?
(A) 15A
(B) 8A
(C) 10A
(D) 12A
उत्तर— D
17. यदि ट्रांजिस्टर में अल्फा का मान 0.96 है तो बीटा का मान क्या होगा?
(A) 24
(B) 26
(C) 46
(D) 44
उत्तर— A
18. प्रेरण मोटर के रोटर में प्रेरित ईएमएफ 120 चक्र प्रति मिनट में पूरा करता है। यदि सप्लाई की फ्रीक्वेंसी 50Hz हो तब स्लिप का मान क्या होगा?
(A) 5%
(B) 2%
(C) 4%
(D) 3%
उत्तर— C
19. भिन्न-भिन्न मान के 3 प्रतिरोध को डीसी परिपथ में कुल कितने प्रकार से संयोजित किया जा सकता है?
(A) 4
(B) 8
(C) 6
(D) 12
उत्तर— B
20. 1 मैक्सवेल ______ के बराबर होता है?
(A) 10–⁸ वेबर
(B) 10–¹⁰ वेबर
(C) 10⁸ वेबर
(D) 10¹⁰ वेबर
उत्तर— A
21. प्रतिरोध का वह प्रकार जिसमें उसका मान वोल्टेज से प्रभावित होता है उसे कहा जाता है?
(A) सेंसिस्टर
(B) थर्मिस्टर
(C) वैरिस्टर
(D) एलडीआर
उत्तर— C
22. थ्री फेज सप्लाई सिस्टम में फेज क्रम RBY है। इस समय फेज R 0° है। तो 120° घूर्णन के बाद फेज B कहां होगा?
(A) 0° पर
(B) 120° पर
(C) –120° पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
23. 4 पोल का अल्टरनेटर 50Hz आवृत्ति पर ईएमएफ उत्पन्न करता है। इसकी गति क्या होगी?
(A) 250 rps
(B) 30 rps
(C) 25 rps
(D) 3000 rps
उत्तर— C
24. एसी सर्किट ब्रेकर में उत्पन्न आर्क वोल्टेज सदैव _____?
(A) आर्क धारा के इन फेज होता है
(B) आर्क धारा से 90° लीड करता है
(C) आर्क धारा से 90° लैग करता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
25. दोष युक्त स्थिति में जब सर्किट ब्रेकर प्रचालित हो जाता है तो उसके बाद परिपथ में उसकी प्रतिबाधा होती है?
(A) शून्य
(B) अनन्त
(C) बहुत कम
(D) अधिक
उत्तर— B
26. डीसी ट्रांसमिशन लाइन का वह प्रकार जिसमें दो या दो से अधिक चालक समान ध्रुवता के होते हैं। (सामान्यतः नेगेटिव चालक) वह है?
(A) मोनोपोलर HVDC लाइन
(B) बाईपोलर HVDC लाइन
(C) होमोपोलर HVDC लाइन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
27. निम्न में से किसके लिए धारा रेटिंग आवश्यक नहीं है?
(A) फ्यूज
(B) सर्किट ब्रेकर
(C) बस–बार
(D) आइसोलेटर
उत्तर— D
28. काप्लान टरबाइन ______ प्रवाह टरबाइन है?
(A) अक्षीय
(B) त्रिज्यीय
(C) स्पर्शीय
(D) विकर्णीय
उत्तर— A
29. तापमान की वह सीमा जिस पर एक फेरो चुम्बकीय पदार्थ, पैरा चुम्बकीय पदार्थ बन जाता है क्या कहलाता है?
(A) क्रांतिक तापमान
(B) पिक ताप
(C) क्यूरी तापमान
(D) अवमंदक तापमान
उत्तर— C
30. धारा का आरएमएस मान क्या होगा यदि साइन वेव में E= 100sinωt हो?
(A) 70A
(B) 141A
(C) 80A
(D) 90A
उत्तर— A
31. निम्न में से किसमें वर्ग के समानुपाती संबंध नहीं है?
(A) प्रेरण मोटर टॉर्क तथा सप्लाई वोल्टेज
(B) डीसी सीरीज मोटर टॉर्क तथा आर्मेचर धारा
(C) उत्पन्न ऊष्मा तथा विद्युत धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— D
32. बीजेटी (BJT) एक _____ युक्ति है इसमें _____ जंक्शन तथा _____ सिरे होते है?
(A) बाइपोलर, 2, 3
(B) यूनिपोलर, 2, 3
(C) बाइपोलर, 3, 2
(D) यूनिपोलर, 3, 2
उत्तर— A
33. CT तथा PT का उपयोग तब किया जाता है जब मापी _______?
(A) पीएमएससी हो
(B) मूविंग आयरन हो
(C) डायनमोमीटर हो
(D) प्रेरण टाइप हो
उत्तर— D
34. डीसी आर्मेचर में यदि लैप वाइंडिंग हो तब प्रेरित ईएमएफ के लिए फार्मूला क्या होगा?
(A) E= ɸ.Z.N ÷ 60
(B) E= ɸ.Z.N.P ÷ 60
(C) E= ɸ.Z.N ÷ 120
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
35. केबल को यांत्रिक चोट से बचाव के लिए परत चढ़ाई जाती है?
(A) आर्मरिंग
(B) बेडिंग
(C) सर्विंग
(D) धात्विक कवच
उत्तर— A
36. निम्न में से किसका मान 1.11 (लगभग) नहीं है?
(A) साइन वेव का फॉर्म फैक्टर
(B) एचआरसी फ्यूज का फ्यूजिंग फैक्टर
(C) सिलिकॉन का फोरबिडेन एनर्जी
(D) त्रिभुजाकार वेव का फॉर्म फैक्टर
उत्तर— D
37. निम्न में से वायु द्वारा शितलित ट्रांसफार्मर का भाग नहीं है?
(A) कंजरवेटर
(B) ब्रीदर
(C) बकोल्ज रिले
(D) सभी
उत्तर— D
38. एक 24 वोल्ट की बैटरी 1.2 ओम भार को सप्लाई करती है। बैटरी 15 मिनट में डिस्चार्ज हो जाती है बैटरी की क्षमता कितनी है?
(A) 300mAH
(B) 400mAH
(C) 5000mAH
(D) 600mAH
उत्तर— C
39. साइन वेव का समय अन्तराल क्या होगा यदि उसकी कोणीय आवृत्ति 200π है?
(A) 1/200 sec
(B) 1/100 sec
(C) 1/50 sec
(D) 1/25 sec
उत्तर— B
40. कैपेसिटेंस का विलोमानुपाती होता है?
(A) इलास्टेन्स
(B) कंडक्टेंस
(C) इंडक्टेंस
(D) रिएक्टेंस
उत्तर— A
41. डीसी परिपथ में जब श्रेणी क्रम में अनेक प्रतिरोध जोड़े जाते हैं तब ?
(A) चालकता कम हो जाती है
(B) चालकता बढ़ जाती है
(C) चालकता संयोजन से प्रभावित नहीं होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
42. 6 पोल एसी मशीन (ac machine) में यांत्रिक डिग्री 4° है तो वैद्युतिक में यह मान कितना होगा?
(A) 8°
(B) 1°
(C) 12°
(D) 16°
उत्तर— C
43. संख्या पद्धति ऑक्टल में उच्चतम अंक होता है?
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 2
उत्तर— A
44. एक कार्बन प्रतिरोध रंग क्रमशः लाल, हरा और सिल्वर है। इसका ओमिक मान कितना होगा?
(A) 25 ओम
(B) 2.5 ओम
(C) 0.25 ओम
(D) 0.025 ओम
उत्तर— C
45. त्रिभुजाकार वेव में आरएमएस मान कितना होता है?
(A) अधिकतम ÷ √2
(B) अधिकतम ÷ √3
(C) √2 ÷ अधिकतम
(D) √3 ÷ अधिकतम
उत्तर— B
46. निम्न में से कौन सा एक डिस्चार्ज लैंप किस श्रेणी में आता है?
(A) फ्लोरोसेंट लैंप
(B) एलईडी
(C) आर्क लैंप
(D) उद्दीप्त लैंप
उत्तर— A
47. 24 स्लॉट 4 पोल मोटर में डिग्री प्रति स्लॉट का मान क्या होगा?
(A) 20°
(B) 30°
(C) 40°
(D) 10°
उत्तर— B
48. ट्रांसफार्मर में शून्य भार धारा के लिए सक्रिय धारा का कार्य क्या है?
(A) शून्य भार हानियां वहन करना
(B) कोर में फ्लक्स उत्पन्न करना
(C) ट्रांसफार्मर की दक्षता बढ़ाना
(D) कोर लीकेज फ्लक्स को कम करना
उत्तर— A
49. जब ट्रांसफार्मर की दक्षता उच्चतम होती है तब____?
(A) लौह हानियां – ताम्र हानियां= 0
(B) लौह हानियां – ताम्र हानियां= 1
(C) लौह हानियां ÷ ताम्र हानियां= 0
(D) लौह हानियां × ताम्र हानियां= 0
उत्तर— A
50. रेयाल क्रेस्ट एक वोल्टमीटर का प्रकार है जिसका उपयोग किया जाता है?
(A) निम्न एसी वोल्टेज मापन में
(B) उच्च एसी वोल्टेज मापन में
(C) उच्च डीसी वोल्टेज मापन में
(D) निम्न डीसी वोल्टेज मापन में
उत्तर— B
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.