आईटीआई इलेक्ट्रीशियन बहुविकल्पीय 30 प्रश्न और उत्तर (ITI Electrician 30 MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से संबंधित महत्वपूर्ण विभिन्न टॉपिक से 30 बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर (iti electrician 30 question with answer in hindi) दिए गए है।
ITI Electrician 30 Question With Answer In Hindi |
1. गैल्वेनोमीटर में किस प्रकार की डैंपिंग (damping) होती है?
(A) वायु घर्षण अवमन्दक (air friction damping)
(B) द्रव घर्षण अवमन्दक (fluid friction damping)
(C) स्प्रिंग कुंडली अवमन्दक (spring coil damping)
(D) भंवर धारा अवमन्दक (eddy current damping)
उत्तर— D
2. किस प्रकार की वाइंडिंग में क्वायल एक दूसरे के साथ ओवरलैप (overlap) करती है?
(A) स्किन वाइंडिंग (skein winding)
(B) स्कीव वाइंडिंग (skew winding)
(C) चैन वाइंडिंग (chain winding)
(D) बास्केट वाइंडिंग (basket winding)
उत्तर— C
3. अर्ध तरंग दिष्टकारी (half wave rectifier) की दक्षता कितनी होती है
(A) 40.6 %
(B) 81.2 %
(C) 45.2 %
(D) 50.2 %
उत्तर— A
4. इंसुलेशन सामग्री (insulating material class) के कितने वर्ग हैं?
(A) 8
(B) 7
(C) 6
(D) 5
उत्तर— B
5. टारॉइड (toroid) क्या होता है?
(A) तार का पाश (loop of wire)
(B) सीधा तार (straight wire)
(C) तार की कुंडलित कुंडली (coiled coil of wire)
(D) तार की कुंडली (coil of wire)
उत्तर— C
6. एक दोलनदर्शी (oscilloscope) संकेत करता है?
(A) आरएमएस मान
(B) पीक टू पीक मान
(C) आरएमएस का डीसी मान
(D) औसत मान
उत्तर— B
7. 30 वोल्ट पैमाने की रेंज में वोल्टमीटर का पाठ्यांक 40 वोल्ट है। लेकिन मीटर चयनकर्ता स्विच 30 वोल्ट पर है तो वोल्टेज की गणना कीजिए?
(A) 8 V
(B) 6 V
(C) 5 V
(D) 4 V
उत्तर— D
8. ट्रांसफॉर्मर में निम्न में से कौन सी हानि शून्य हैं, यहां तक की पूर्ण भार हो?
(A) कोर हानि
(B) घर्षण हानि
(C) भंवर धारा हानि
(D) शैथिल्य हानि
उत्तर— B
9. पिन विद्युत रोधक (pin insulator) सामान्यतः _____ से अधिक वोल्टता पर उपयोग नही किए जाते हैं?
(A) 11 KV
(B) 22 KV
(C) 33 KV
(D) 66 KV
उत्तर— C
10. किसी उद्दीप्त लैंप (incandescent lamp) का पावर फैक्टर होता है
(A) इकाई
(B) शून्य
(C) लैगिंग
(D) लीडिंग
उत्तर— A
11. किसी पूर्णतया आवेशित सीसा अम्ल बैटरी का विशिष्ट गुरुत्व (specific gravity) कितना होता है?
(A) 2280
(B) 1580
(C) 1280
(D) 1800
उत्तर— C
12. किसी शक्ति वायरिंग (power wiring) में तांबा चालक का आकार _____ से कम नहीं होना चाहिए?
(A) 1.5 mm²
(B) 2.0 mm²
(C) 1.0 mm²
(D) 2.5 mm²
उत्तर— A
13. डीसी शंट मोटर (dc shunt motor) में यदि फील्ड का प्रतिरोध बढ़ जाता है। तो मोटर की गति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) बढ़ेगी
(B) घटेगी
(C) अप्रभावित रहेगी
(D) भारी उत्तर चढ़ाव होगा
उत्तर— A
14. 3 फेज 4 वायर प्रणाली का उपयोग सामान्यतः कहां किया जाता है?
(A) सेकेंडरी ट्रांसमिशन
(B) प्राइमरी ट्रांसमिशन
(C) प्राइमरी डिस्ट्रीब्यूशन
(D) सेकेंडरी डिस्ट्रीब्यूशन
उत्तर— D
15. बैक पिच शब्द सामान्यतः ______ के संदर्भ में उपयोग किया जाता है?
(A) एसी मोटर वाइंडिंग
(B) अल्टरनेटर वाइंडिंग
(C) डीसी आर्मेचर वाइंडिंग
(D) डीसी मोटर स्टार्टर वाइंडिंग
उत्तर— C
16. वेल्डिंग जनरेटर (welding generator) में सामान्यतः होता है?
(A) वेव वाइंडिंग
(B) लैप वाइंडिंग
(C) डेल्टा वाइंडिंग
(D) डुप्लेक्स वेव वाइंडिंग
उत्तर— B
17. अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर (ELCB) _____ को भी कहा जाता है?
(A) मिनिएचर सर्किट ब्रेकर (miniature circuit breaker)
(B) माउल्डेड केस सर्किट ब्रेकर (moulded case circuit breaker)
(C) रेसिडुअल करंट सर्किट ब्रेकर (residual current circuit breaker)
(D) मिनिएचर केस सर्किट ब्रेकर (miniature case circuit breaker)
उत्तर— C
18. फुल पिच वाइंडिंग (full pitch winding) में _____ होता है?
(A) क्वायल पिच = पोल पिच
(B) क्वायल पिच < पोल पिच
(C) क्वायल पिच > पोल पिच
(D) क्वायल पिच = बैक पिच
उत्तर— A
19. नियोन साइन ट्यूब (neon sign tube) की अधिकतम लंबाई कितनी हो सकती है?
(A) 7 मीटर
(B) 8 मीटर
(C) 5 मीटर
(D) 9 मीटर
उत्तर— C
20. निम्न में से किस मापी का पैमाना रैखिक (linear scale) होता है?
(A) मूविंग आयरन मीटर
(B) मूविंग क्वायल मीटर
(C) हॉट वायर मीटर
(D) थर्मोकपल मीटर
उत्तर— B
21. एम्पीयर (ampere) किस प्रकार की इकाई होती है?
(A) पूरक इकाई (supplementary unit)
(B) व्युत्पन्न इकाई (derived unit)
(C) आधार इकाई (base unit)
(D) आवेश मापने की इकाई (unit used to measure charge)
उत्तर— B
22. VVVF ड्राइव से क्या आशय है?
(A) Variable Voltage Various Frequency Drive
(B) Various Voltage Variable Frequency Drive
(C) Variable Voltage Variable Frequency Drive
(D) Various Voltage Various Frequency Drive
उत्तर— C
23. किसी सीसा अम्ल सेल (lead acid cell) में प्रति सेल निगेटिव प्लेट की संख्या कितनी होती है?
(A) धन प्लेट से 1 अधिक
(B) धन प्लेट से 1 कम
(C) धन प्लेट पर निर्भर नहीं
(D) धन प्लेट के समान
उत्तर— A
24. अधिक धाराओं को शामिल करने के लिए इंडक्शन वॉटमीटर के साथ संयोजन में उपयोग किया जाता है?
(A) विभव ट्रांसफॉर्मर (potential transformer)
(B) धारा ट्रांसफॉर्मर (current transformer)
(C) शक्ति ट्रांसफॉर्मर (power transformer)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of these)
उत्तर— B
25. वितरण फीडर (distribution feeder) में वोल्टेज को विनियमित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण सबसे अधिक किफायती होगा?
(A) सिंक्रोनस कंडेंसर
(B) स्टेटिक कंडेंसर
(C) टेप चेंजर ट्रांसफार्मर
(D) बूस्टर ट्रांसफॉर्मर
उत्तर— D
26. एक 1200 मीटर तार में 60 Ω का प्रतिरोध है। 240 मीटर में प्रतिरोध कितना होगा?
(A) 10 Ω
(B) 12 Ω
(C) 20 Ω
(D) 15 Ω
उत्तर— B
27. वैद्युतिक अपघटन से संबंधित फैराडे के प्रथम नियम को _____ के रूप में व्यक्त किया जा सकता है?
(A) M= Z.i
(B) M= i.t
(C) M= Z.Q
(D) M= Q.t
उत्तर— C
28. गहरी छड़ पिंजरा रोटर (deep baar cage rotar) में खांचे का आकार कितना होता है?
(A) 12 : 1
(B) 1 : 12
(C) 1 : 15
(D) 1 : 25
उत्तर— A
29. एल्युमिनियम चालकों में स्टील कोर क्यों उपलब्ध करवाई जाती है?
(A) स्कीन प्रभाव की क्षतिपूर्ति के लिए
(B) समीपता प्रभाव कम करने के लिए
(C) लाइन की प्रेरकत्व कम करने के लिए
(D) तनन सामर्थ्य बढाने हेतु
उत्तर— D
30. स्वचालित तारा–त्रिकोण प्रवर्तक (automatic star delta startor) में कितने संपर्कित (contactor) होते है?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 6
उत्तर— B
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.